समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

23 मार्च 2024



➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी.
➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी.

➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़.

➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आज सुनवाई,जमानत नहीं मिली तो होली जेल में ही मनेगी,आज के बाद सोमवार तक कोर्ट की छुट्टी रहेगी,एल्विश यादव पर लगी NDPS एक्ट की धाराएं.

➡कानपुर- तेज़ रफ़्तार बस ने साइकिल सवार छात्रों को मारी टक्कर,साइकिल सवार 3 छात्रों की दर्दनाक मौत,टक्कर मारते हुए रजवाहे में घुसी रोडवेज बस,सवारियों से भरी बस घाटमपुर से कानपुर जा रही थी,हादसे के बाद बस चालक हुआ फ़रार,घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा के पास की घटना.

➡संभल- डीपीआरओ ने किया सचिव को निलंबित,3 माह से निलंबन का आदेश दबाए बैठे थे डीपीआरओ,सरकारी कार्यों में भी बरती गईं थी लापरवाही,मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आने पर किया निलंबित,रजपुरा विकासखंड से संबंधित था मामला.
➡औरैया- तेज रफ्तार स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलटी,हादसे में लगभग दो दर्जन यात्री हुए घायल,बस में लगभग 60 श्रद्धालु थे मौजूद,सभी को सहार सीएचसी के लिए रेफर किया गया,मौके पर सीओ सहित भारी पुलिस बल मौजूद,दिबियापुर थाना क्षेत्र के नुनारी मोड़ पर पलटी बस.

➡ललितपुर- बेख़ौफ़ दबंगों की खुलेआम दबंगई आई सामने,चाय बेचने बाले पिता-पुत्र और मां की पिटाई,आधा दर्जन से ज्यादा गुंडों ने की पिटाई,मौके पर मौजूद भीड़ भी बर्बरता का नहीं कर पाई विरोध,जिला महिला अस्पताल के सामने चला गुंडों का तांडव,सदर कोतवाली के सिविल लाइन क्षेत्र का मामला.

➡मुरादाबाद- हाईटेंशन लाइन में धमाके से 4 घरों में लगी आग,हाईटेंशन लाइन में अचानक फाल्ट के बाद तेज धमाका,धमाका होने से लोगों में मची भगदड़,धमाके और आग का वीडियो वायरल,फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू,तेज़ धमाके में कुछ लोगों के घायल होने की सूचना,मझौला इलाके के मीना नगर का मामला.

➡मेरठ- यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक का मामला,गुरुग्राम के रिसॉर्ट का मालिक सतीश धनकड़ अरेस्ट,UPSTF मेरठ टीम ने की आरोपी सतीश की गिरफ्तारी,गुरुग्राम के नेचर वैली रिसॉर्ट में पढ़वाया गया था पेपर,10 बीघा के मैदान में हजारों अभ्यर्थियों को पढ़वाया पेपर,STF के नोटिस को सतीश ने हवा में उड़ाकर झूठ बोला,कंकरखेड़ा की हवालात में रखा गया है आरोपी सतीश धनकड़.

➡मथुरा- एसओजी टीम और कोतवाली पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़,मुठभेड़ के दौरान बदमाश जाहुल मेव के पैर में लगी गोली,बदमाश पर आगरा से 10 हजार का इनाम है घोषित,मथुरा से 25 हजार का इनाम है घोषित,विभिन्न राज्यों से ट्रैक्टर चोरी की वारदात करता था,1 तमंचा,5 कारतूस और 1 बाइक हुई बरामद.

➡हापुड़- आबकारी पुलिस कच्ची शराब की भट्ठियों को रोकने में नाकाम,जंगल में धधक रही कच्ची शराब की भट्टियां,पुलिस ने जंगल में पकड़ी कच्ची शराब की 2 भट्टियां,शराब बनाने वाले 2 आरोपियों को भी पुलिस ने दबोचा,120 लीटर कच्ची शराब 800 लीटर लहन बरामद,गढ़ कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई.

➡कुशीनगर- संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में मिला महिला का शव,अर्धनग्न अवस्था में पोखरे के तट पर मिला शव,क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिला महिला का शव,शव के पास पड़े थे शराब और सॉफ्ट ड्रिंक के कुछ रैपर,रेप कर हत्या कर देने की जताई जा रही आशंका,फोरेंसिक टीम की मदद से जांच में जुटी पुलिस,तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के बसडीला पांडेय की घटना.

➡बरेली- दो छात्रों ने काटा एटीएम, पुलिस ने किया गिरफ्तार,सायरन बजने पर पुलिस ने दोनों को पकड़ा,पुलिस ने भाग रहे दोनों युवाओं को घेराबन्दी कर पकड़ा,यूट्यूब से ली एटीएम काटने की जानकारी,नशा, त्योहारों के खर्चे पूरे करने के लिए काटा एटीएम,सायरन बजने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना,पकड़े गए आरोपियो में 1 बीबीए का छात्र, दूसरा 8वीं पास,कैंट थाना क्षेत्र के सदर बाजार की घटना.

➡मेरठ- एक-दो दिन में होगी बीजेपी प्रत्याशी की घोषणा,राजेश दीवान को प्रत्याशी बनाने को लेकर मुहिम,पंजाबी समाज ने शहर भर में पोस्टर वार शुरू किया,पंजाबियों को लोकसभा टिकट देने के लिए दबाव,कई पंजाबी सम्मेलनों में भी शुरू किया है अभियान,मेरठ के शिक्षा उद्यमी राजेश दीवान के पक्ष में मुहिम.

➡देहरादून- प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक कार्यक्रम की रणनीति,बीजेपी लाभार्थी संपर्क अभियान के आयोजन में लगी,1 लाख से अधिक जगह पर लाभार्थी संपर्क अभियान,प्रत्येक विधानसभा में 100 नुक्कड़ सभा होंगी,ऐसे में 70 विधानसभा में 7000 नुक्कड़ सभा होंगी,देहरादून, हल्द्वानी, हरिद्वार में बड़े कार्यक्रम किए जाएंगे,11729 बूथों पर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दे दी गई,6 अप्रैल को पार्टी स्थापना दिवस पर आयोजन होगा,हर कार्यकर्ता अपने घर पर भाजप का झंडा लगाएंगे,14 अप्रैल अंबेडकर जयंती तक अलग-अलग आयोजन.

➡देहरादून- BSP ने उत्तराखंड में उतारे हैं तीन प्रत्याशी,गढ़वाल सीट से धीर सिंह बिष्ट BSP प्रत्याशी,टिहरी से नेमचंद छुरियाल बीएसपी प्रत्याशी,अल्मोड़ा सीट पर नारायण राम बसपा प्रत्याशी,हरिद्वार से भावना पांडे हो सकती हैं प्रत्याशी,आज भावना पांडे बीएसपी पार्टी ज्वाइन करेंगी.

➡दिल्ली- शराब नीति घोटाला मामले में अबतक 16 गिरफ्तारी हुई,अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह, मनीष सिसोदिया की अरेस्टिंग,के कविता, विजय नायर, अभिषेक बोइनपल्ली की अरेस्टिंग,समीर महेंद्रू, पी सरथ चंद्रा, बिनोय बाबू की हो चुकी अरेस्टिंग,अमित अरोड़ा, गौतम मल्होत्रा, राघव मंगुटा की हुई गिरफ्तारी,राजेश जोशी, अमन ढाल, अरूण पिल्लई पहले से ही गिरफ्तार,दिनेश अरोड़ा की भी मामले में की जा चुकी है गिरफ्तारी.

➡दिल्ली- दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी का बयान,पहली बार सिटिंग सीएम अरेस्ट किए गए- आतिशी,राष्ट्रीय पार्टी के मुखिया की अरेस्टिंग हुई- आतिशी,केजरीवाल की गिरफ्तारी बीजेपी की साजिश- आतिशी,2 साल से जांच चल रही सबूत नहीं मिला- आतिशी,दिख रहा है कि बीजेपी कितना डरी है – आतिशी,झूठे केस में AAP नेता अरेस्ट किए जा रहे- आतिशी,अरविंद केजरीवाल एक नेता नहीं विचार हैं – आतिशी.

➡दिल्ली- मंत्री आतिशी ने एक्स पर पोस्ट किया,पहली बार सिटिंग सीएम की गिरफ्तारी- आतिशी,केजरीवाल के पास जेड सिक्योरिटी कवर- आतिशी,अब वो केंद्र सरकार की ED की कस्टडी में हैं- आतिशी,हमें उनके सेफ्टी  और सिक्योरिटी की चिंता है- आतिशी.

➡दिल्ली- दिल्ली में ITO मेट्रो स्टेशन बंद किया गया,दिल्ली पुलिस की सलाह पर मेट्रो स्टेशन बंद,शाम 6 बजे तक ITO मेट्रो स्टेशन बंद रहेगा,AAP के प्रदर्शन के चलते दिल्ली पुलिस अलर्ट.







| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022