समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

17 मार्च 2022


➡लखनऊ- MLC चुनाव में नामांकन की तारीख बदली, यूपी में 35 सीटों पर होना है MLC चुनाव, 29 सीटों पर अब 21 मार्च तक होगा नामांकन, पहले 19 मार्च नामांकन की आखिरी तारीख थी। 

➡लखनऊ- यूपी BSP में मायावती ने किया बड़ा बदलाव, वेस्ट BSP संगठन प्रभारी शमसुद्दीन राईनी को हटाया, दलित-मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में हार के कारण फैसला, होली के बाद मायावती कर सकती है बड़ा बदलाव।


➡गोरखपुर- GDA सभागार में GDA वीसी ने की बैठक, जलजमाव वाले क्षेत्रों के निस्तारण के लिए बैठक, नगर निगम, PWD,जल निगम के अधिकारी रहे मौजूद, बरसात से पहले सभी तैयारी पूरी कर ले-कमिश्नर, मोहल्लों में जल जमाव नहीं होना चाहिए-कमिश्नर।


➡कानपुर- चौकी इंचार्ज जाजमऊ सुखराम रावत का कारनामा, चकेरी में प्रेमी जोड़े को 4 दिनों से बंद कर रखा है, पैसों के लालच में 4 दिनों से बंद कर रखा है, प्रयागराज से प्रेमी जोड़े को बरामद किया था, बालिग होने के बाद भी नहीं कराया 164 का बयान, शादी के लिए दोनों पक्षों को नहीं है कोई आपत्ति।


➡मेरठ- 29 अवैध डेयरी संचालकों के खिलाफ केस दर्ज, डेयरी संचालक नाले में बहा रहे पशुओं का गोबर, समरसेबल लगाकर बहाया जा रहा है गोबर, नौचंदी के शास्त्रीनगर इलाके में अवैध डेरियां, हजारों टन गोबर से इलाके की नालियां चोक, नगर आयुक्त ने नौचंदी थाने में लिखाया केस।


➡प्रयागराज- यूपी लोक सेवा आयोग से बड़ी खबर, PCS परीक्षा 2022 की विज्ञप्ति की जारी, 16 मार्च से ऑनलाइन आवेदन हुआ शुरू, परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल, PCS के लगभग 250 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी, परीक्षा नियंत्रक अरविंद विश्व ने जारी की विज्ञप्ति। 


➡कौशाम्बी- डीएम-एसपी ने शराब की दुकानों को किया चेक, त्योहारों को देखते हुए दुकानों को किया चेक, दुकानदारों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए, होली पर्व के दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी, मंझनपुर की शराब दुकानों को चेक किया गया। 


➡औरैया- भाजपा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एक और केस, पूर्व जिपं. अध्यक्ष दीपू सिंह पर एक और मुकदमा, जिला प्रशासन ने दीपू सिंह पर दर्ज कराया केस, सरकारी भूमि पर होटल बनाने के मामले में केस,  सदर कोतवाली में दर्ज हुए मुकदमें। 


➡फर्रुखाबाद- दबंगों ने लाठी-डंडों, ईट पत्थरों स किया हमला, मारपीट से महिला सहित परिवार के 3 लोग घायल, घायलों ने दबंगों के खिलाफ थाने में दी तहरीर, पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, फर्रुखाबाद के नाला सिम्त सुमाल का मामला।


➡बरेली- अनियंत्रित तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, रोड के किनारे खंती में गिरी कार, उड़े परखच्चे, 4 लोग बुरी तरह घायल, 2 की हालत गंभीर, घायलों को निजी अस्पताल में कराया भर्ती, बहेड़ी थाना क्षेत्र के मडनपुर शुमाली की घटना।   


➡आगरा- डीएम के आदेश पर हुई बड़ी कार्रवाई, सिटी मजिस्ट्रेट,नगर निगम की टीम ने की कार्रवाई, अवैध अतिक्रम को किया गया ध्वस्त, पार्किंग की जगह पर था माफियाओं का कब्जा, हरिपर्वत थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर का मामला। 


➡ललितपुर- खनन कारोबारी ने वन रक्षक पर किया हमला, अवैध खनन रोकने पर गुंडागर्दी उतरा कारोबारी, गुंडे कारोबारी पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज, खनन अधिकारी के संरक्षण हो रहा अवैध खनन, तालबेहट के कडेसराकलां वन रेंज का मामला। 


➡संभल- मुखबिर सूचना पर जुआ के अडडे पर छापा, मौके से 11 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 14 हजार रुपए और ताश की गड्डी बरामद, जुआरियों के खिलाफ पुलिस कर रही केस दर्ज, बहजोई कोतवाली के शयौराजपुर का मामला। 


➡रामपुर- पत्नी ने पति और ससुर पर दर्ज कराया केस, दोनों पर गर्भपात कराने का लगाया आरोप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, गर्भपात कराने वाली महिला अस्पताल में भर्ती, नगर कोतवाली पुलिस जांच में जुटी।   


➡अलीगढ़- नशीला पदार्थ खिलाकर बलात्कार का मामला, पुलिस ने मामले में मुकदमा किया दर्ज, पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ़्तार, महुआखेड़ा इलाके के भरतुआ का मामला। 


➡प्रयागराज- प्रयागराज में युवक की निर्मम हत्या, युवक की धारदार हथियार से हत्या, कार सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम, ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, करछना थाना क्षेत्र के बीरपुर का मामला। 


➡फर्रुखाबाद- दबंगों ने केबिल लाइनमैन को जमकर पीटा, दबंगों ने लाइनमैन को सीढ़ी से नीचे गिराया, मारपीट कर लाइनमैन की केबल और टूलबॉक्स छीना, फर्रुखाबाद कोतवाली क्षेत्र के खटकपुरा का मामला।


➡बदायूं- दो बाइकों की टक्कर में पिता की मौत, बच्चा घायल, घायल बच्चे को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, उझानी कछला पैट्रोल पंप के पास हादसा।


➡अमेठी- गुंगवाछ गांव में खूनी संघर्ष में 4 की मौत मामला, मान-मनौव्वल के बाद हुआ अंतिम संस्कार, एक साथ चारों शवों का हुआ अंतिम संस्कार, पुलिस के मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार।


➡अलीगढ़- होली के त्योहार को लेकर FDA की कार्रवाई, पनीर निर्माणशाला में की छापेमार कार्रवाई, हजारों रुपए की कीमत का सिंथेटिक पनीर नष्ट, थाना पिसावा इलाके के डेटा खुर्द में कार्रवाई। 


➡कन्नौज- घर में संदिग्ध अवस्था में बेहोश मिली लड़की, गांव के युवकों को पर पीटने,गला दबाने का आरोप, घायल लड़की को इलाज के लिए लखनऊ किया रेफर, इंदरगढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली है पीड़ित लड़की।


➡गाजियाबाद- 21वीं मंजिल से गिरकर व्यक्ति की हुई मौत, निर्माणाधीन बिल्डिंग में व्यक्ति से मिलने आया था, इंदिरापुरम पुलिस मामले की जांच में जुटी, वसुंधरा सेक्टर 14 में निर्माणाधीन इमारत की घटना।


➡अलीगढ़- बिजली विभाग की कैश वैन को लूटने का प्रयास, वैन में 4 सेंटर का करीब 20 लाख रुपया था मौजूद, ड्राइवर की सूझबूझ से वैन लूटने से बची, थाना रोरावर इलाके के खैर बाईपास की घटना।


➡आगरा- ट्रैक्टर ट्रॉलियों से जमकर हो रहा अवैध खनन खनन, माफिया कर रहे है मिट्टी का अवैध खनन, अवैध खनन करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत गांव सवोरा का मामला।   


➡बस्ती- जिला अस्पताल में नवजात को किया जिंदा दफन, बेरहम मां ने अपने बच्चे को मरने के लिए छोड़ा, आवाज सुनकर महिला ने बचाई नवजात की जान, पुलिस ने बच्चे को अस्पताल में कराया एडमिट।


➡कानपुर देहात- प्रॉपर्टी डीलर की गला रेतकर निर्मम हत्या, घर के बाहर मिला अधेड़ का शव, सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, डेरापुर थाने के गांव मुगीशापुर की घटना।


➡दिल्ली- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने की बैठक, देश में कोरोना के हालात पर उच्च स्तरीय बैठक की, बैठक में कोरोना की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की, चीन समेत कई देशों में कोरोना केस बढ़े-मंडाविया, कोरोना पर जागरूकता बढ़ाने को जरुरत-मंडाविया।

 

➡दिल्ली- कांग्रेस ने 5 राज्यों में ऑब्जर्वर नियुक्त किए, उत्तर प्रदेश में जितेंद्र सिंह को ऑब्जर्वर बनाया, गोवा में रजनी पटेल कांग्रेस ऑब्जर्वर बनीं, उत्तराखंड में अविनाश पांडेय कांग्रेस ऑब्जर्वर, पंजाब में अजय माकन कांग्रेस के ऑब्जर्वर, मणिपुर में जयराम रमेश कांग्रेस के ऑब्जर्वर। 


➡दिल्ली- यूपी सरकार को लेकर BJP मुख्यालय में बैठक, बीजेपी मुख्यालय से सीएम योगी हुए रवाना, डिप्टी CM दिनेश शर्मा, स्वतंत्रदेव सिंह मौजूद, BJP अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने ली बैठक, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बैठक में रहे मौजूद। 


Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022