समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

03 मार्च 2022

➡यूपी- यूपी चुनाव में 6वें चरण का मतदान जारी, 10 जिलों की 57 सीटों पर मतदान जारी, 10 जिलों में सुबह 11 बजे तक 21.79% वोटिंग, गोरखपुर में 11 बजे तक 21.81% मतदान, महराजगंज में 11 बजे तक 21.12% मतदान, बस्ती में 11 बजे तक 23.33%  मतदान, अंबेडकरनगर में 11 बजे तक 23.10% मतदान, बलिया में 11 बजे तक 21.87% मतदान हुआ, बलरामपुर में 11 बजे तक 18.98% मतदान, देवरिया में 11 बजे तक 19.58% मतदान, कुशीनगर में 11 बजे तक 23.24% मतदान, संतकबीरनगर में 11 बजे तक 20.83% मतदान, सिद्धार्थनगर में 11 बजे तक 23.82% मतदान।


➡लखनऊ- ग्रामीणों ने पकड़ा सरकारी राशन से लदा ट्रैक्टर, गरीबों का राशन बाजारों में खपाने की थी तैयारी, गोदाम प्रभारी की शह पर किया जा रहा था गबन, पुलिस ने ट्रैक्टर कब्जे में लेकर शुरू की कार्रवाई, लखनऊ के बीकेटी थाना क्षेत्र का है मामला। 


➡वाराणसी- अखिलेश यादव के साथ विपक्ष के बड़े नेता हैं, लोगों के साथ आने से और उत्साह है- रामगोपाल, 7वें चरण के लिए बड़ी रैली हो रही- रामगोपाल, योगी के खिलाफ अखिलेश के पक्ष में वोट पड़ रहे, गोरखपुर की सारी सीटें सपा जीत रही- रामगोपाल, कुशीनगर,आसपास की सीटें जीत रहे– रामगोपाल, अधिकारी को निष्पक्ष रहना चाहिए– रामगोपाल, बाबा विश्वनाथ बीजेपी को हरा रहे हैं- रामगोपाल, 10 मार्च को बीजेपी के होश उड़ जाएंगे- रामगोपाल।


➡बलिया- निषाद और सुभासपा कार्यकर्ताओं में हुई झड़प, निषाद पार्टी प्रत्याशी केतकी सिंह असेगा पहुंचीं, झड़प की जानकारी होने पर पहुंचीं केतकी सिंह, असेगा गांव में सुभासपा कार्यकर्ताओं को धमकाया, हमारे कार्यकर्ताओं को धमकाया जा रहा था-केतकी, महिला जानकर मेरे ऊपर भी हमला किया- केतकी।


➡वाराणसी- शिवपाल यादव ने बीजेपी पर बोला हमला, बीजेपी को इस प्रदेश से हटाना है- शिवपाल, गठबंधन का CM बनना तय हो गया- शिवपाल, अखिलेश CM बनेंगे तभी विकास होगा- शिवपाल, विकास के साथ-साथ सौहार्द भी रहेगा– शिवपाल, मैं यूपी दौरे पर निकला तब एक ही मांग थी-शिवपाल, यूपी में मांग थी कि चाचा-भतीजा एक हों- शिवपाल, अब हम एक हो गए हैं,साथ हो गए हैं- शिवपाल।  


➡गाजियाबाद- PNB बैंक के लॉकर से करोड़ों की ज्वैलरी चोरी, 1 करोड़ से ज्यादा का गोल्ड बैंक लॉकर से चोरी, बैंक कर्मचारियों की सांठगांठ से ज्वैलरी चोरी, करोड़ों की ज्वैलरी चोरी होने से मचा हड़कंप, गाजियाबाद के नेहरू नगर में है पीएनबी ब्रांच, नेहरु नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। 


➡महोबा- मूंगफली व्यापारी से 7.93 लाख रुपये की लूट, DCM सवार व्यापारी से 4 बदमाशों ने की लूटपाट, बोलेरो सवार सशस्त्र बदमाश लूटपाट कर फरार, मूंगफली बेचकर MP के नौगांव जा रहा था व्यापारी, श्रीनगर थाने के NHAI- 86 बस स्टैंड की घटना।


➡उन्नाव- आप MLA अखिलेश त्रिपाठी की गाड़ी पलटी, एक्सप्रेस वे पर आप विधायक की गाड़ी पलटी, कार सवार विधायक गंभीर रूप से घायल, आप विधायक समेत पांच अन्य भी घायल, बेहटा मुजावर के ढोलौवा गांव के हुआ हादसा।


➡बलिया- बैरिया के लालगंज चौकी इंचार्ज पर आरोप, समाजवादी पार्टी ने लगाया गंभीर आरोप, बूथ संख्या 181, 182 पर धमकाने के आरोप, BJP के पक्ष में वोट करने का दबाव– सपा, चौकी इंचार्ज मतदाताओं पर बना रहे दबाव-सपा। 


➡वाराणसी- सपा-आरएलडी की संयुक्त जनसभा आज, 7वें चरण में सपा-आरएलडी ने झोंकी ताकत, अखिलेश यादव-जयंत चौधरी की संयुक्त रैली, बंगाल सीएम ममता बनर्जी भी होंगी शामिल, शिवपाल यादव, ओपी राजभर भी रहेंगे मौजूद।


➡सिद्धार्थनगर- माता प्रसाद पांडेय ने मतदान किया, मतदान के बाद बोले माता प्रसाद पांडेय, लोगों को रोजगार मिलना चाहिए- पांडेय, मतदाता सूची से नाम काटे गए हैं- पांडेय, मुस्लिम,यादव के वोट काटे गए हैं– पांडेय।


➡मथुरा- दो पक्षों के विवाद में व्यक्ति की हत्या, विवाद में गोली लगने से व्यक्ति की मौत, दो पक्षों की महिलाओं में हुआ था विवाद, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मग्गोर्रा थाने के गांव नगला अमला की घटना। 


➡फर्रुखाबाद- जिला अस्पताल में मरीजों को नहीं मिल रहा स्ट्रेचर, अस्पताल के कर्मचारी सुधारने का नहीं ले रहे नाम, तीमारदारों ने ऊपर-नीचे दौड़ाने का लगाया आरोप, जिला अस्पताल लोहिया आवास विकास का मामला। 


➡ग्रेटर नोएडा- पत्थर के सिर कुचलकर युवक की हत्या, रेलवे ट्रैक पर अज्ञात युवक का शव मिला, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मृतक युवक की पहचान में जुटी पुलिस, दादरी थाने के रूपबास गांव का मामला। 


➡बस्ती- वोटर लिस्ट से सैकड़ों लोगों के नाम कटे, 200 से अधिक ग्रामीण वोटिंग से वंचित, बीएलओ पर धांधली का लगाया आरोप, महादेवा के पचीसा ग्रामसभा का मामला। 


➡वाराणसी- प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव का बयान, बीजेपी को इस प्रदेश से हटाना है-शिवपाल, यूपी के सीएम अखिलेश यादव बनेंगे-शिवपाल, प्रदेश का विकास होगा,सौहार्द होगा-शिवपाल।


➡रामपुर- निजी अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का लगाया आरोप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सिविल लाइंस पुलिस मामले की करेगी जांच। 


➡बलरामपुर- समाजवादी पार्टी का BJP कार्यकर्ताओं पर आरोप, गैंसड़ी में मतदाताओं को धमका रहे BJP कार्यकर्ता, बूथ संख्या 401 पर मतदाताओं को धमकाने का आरोप। 


➡कुशीनगर- तमकुहीराज के पिपराघाट में वोटिंग का बहिष्कार, रणजीत टोला में मतदाताओं ने किया बहिष्कार, बूथ संख्या 320,321,322 पर नहीं पहुंचे मतदाता, पक्के पुल की मांग को लेकर वोटिंग का बहिष्कार। 


➡बलिया- फेफना के करची परुआ,मिल्कनवा में मतदान बहिष्कार, बूथ संख्या 150,151 और 153 पर मतदान बहिष्कार, मौके पर पहुंचे अफसर ग्रामीणों को मनाने में जुटे, रेलवे क्रॉसिंग की मांग कर रहे हैं ग्रामीण। 


➡इटावा- अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप, व्यक्ति की हत्या की जताई जा रही आशंका, पुलिस,फॉरेंसिक टीम मौके पर पड़ताल में जुटी, इकदिल थाने की भर्थना रोड की घटना।  


➡बदायूं- बदायूं में युवक की गोली मारकर हत्या, खेत की रखवाली को आए युवक की हत्या, युवक की हत्या से इलाके में सनसनी, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, उघैती थाना क्षेत्र के रियोनाई का मामला। 


➡हरदोई- कटरा बिल्हौर हाइवे पर युवक का मिला शव, सड़क के किनारे गड्ढे में शव मिलने से हड़कंप, हरपालपुर थाने के लमकन गांव में मिला शव। 


➡यूपी- यूपी चुनाव के छठे चरण का मतदान कल, मुख्यमंत्री योगी गोरखपुर में करेंगे मतदान, प्राथमिक विद्यालय गोरखनाथ में करेंगे वोटिंग, एसपी शाही पथरदेवा देवरिया में करेंगे वोटिंग, पंकज चौधरी धनेवा महराजगंज में डालेंगे वोट, जयप्रताप सिंह नरकटह बांसी में करेंगे वोटिंग, हरीश द्विवेदी कटया बस्ती में करेंगे मतदान, उपेंद्र तिवारी बलिया सदर में करेंगे मतदान, जेपी निषाद लक्ष्मीपुर देवरिया में करेंगे वोट, सतीश द्विवेदी सिद्धार्थनगर में करेंगे मतदान, आनंद स्वरुप बलिया सदर में करेंगे मतदान, त्रयंबक नाथ त्रिपाठी खलीलाबाद में करेंगे वोट।

➡लखनऊ- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का कल का कार्यक्रम, दोपहर 12 बजे रामलीला मैदान सोनभद्र में जनसभा, दोपहर 2 बजे सकलडीहा चंदौली में करेंगी जनसभा, दोपहर 3.30 बजे PNI कॉलेज वाराणसी कैंट में रैली, शाम 5 बजे  रोहनिया वाराणसी में डोर-टू-डोर जनसंपर्क।


➡लखनऊ- गृह मंत्री अमित शाह का यूपी दौरा कल, दोपहर 12.30 बजे गोहना मऊ करेंगे जनसभा, दोपहर 2 बजे लालगंज आजमगढ़ में जनसभा।


➡लखनऊ- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यूपी दौरा कल, दोपहर 12.40 बजे जौनपुर में करेंगे जनसभा।


➡कानपुर- चेन लूटकर भाग रहे दो लुटेरे पब्लिक ने पकड़ा, लुटेरों ने पब्लिक से बचने के लिए झोंकी फायर, युवक की चेन लूटकर भाग रहे थे लुटेरे, 2 लुटेरों को पकड़ा,एक लुटेरा मौके से फरार, एक लुटेरे की पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा, लुटेरों के पास से दो तमंचे भी किए बरामद, गोविंदनगर के गुजैनी जे-ब्लॉक इलाके का मामला। 


➡वाराणसी- बंगाल सीएम ममता बनर्जी दशाश्वमेघ घाट पहुंचीं, घाट की सीढ़ियों पर बैठकर देखी मां गंगा की आरती, BJP कार्यकर्ता और सपा कार्यकर्ता दिखे आमने-सामने, BJP कार्यकर्ताओं ने लगाए मोदी-मोदी के नारे लगाए, सपा कार्यकर्ता ने भी लगाए जय अखिलेश के नारे, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थिति को संभाला। 


➡बदायूं- SSI को गोली मारने का आरोपी सिपाही बर्खास्त, छुट्टी के विवाद में मारी थी सिपाही ललित ने गोली, हमले में एसएसआई रामौतार हुए थे गंभीर घायल, गोली मारकर खुद पर भी झोंका था फायर, शासन के निर्देश पर बर्खास्तगी की कार्रवाई, उझानी परिसर में हुआ था पूरा घटनाक्रम।


➡बागपत- 10 मार्च की काउंटिंग से पहले राकेश टिकैत का ऐलान, 9 मार्च को काउंटिंग स्थल पर ट्रैक्टर से डेरा डाले जनता, मतगणना में गड़बड़ी की राकेश टिकैत ने जताई आशंका, बीजेपी यूक्रेन रुस युद्ध में भी वोट तलाश रही है- टिकैत, ऑपरेशन गंगा का नाम पर वोट की तलाश- राकेश टिकैत, बागपत के बड़ौत में आए थे भाकियू नेता राकेश टिकैत।


➡गोरखपुर- सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता से की अपील, सुरक्षा,विकास,सुशासन के लिए करें मतदान- सीएम, चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है- सीएम योगी, महापर्व में आप सबकी सहभागिता अनिवार्य है-CM, आपका वोट देश की प्रगति को नई दिशा देगा-CM।


➡अमेठी- चुनावी रंजिश को लेकर दबंगों ने किया हमला, एक ही परिवार के दो भाइयों के साथ की मारपीट, मारपीट में दोनों भाई को आई गंभीर चोट, जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर, संग्रामपुर के राजापुर कोहरा गांव का मामला। 


➡बदायूं- बहन की हत्या मामले में दोनों भाई गिरफ्तार, अलापुर थाना पुलिस ने दोनों भाइयों को पकड़ा, मोअज्जिम,मुजीब के खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा, लव मैरिज के चलते हुई थी विवाहिता की हत्या, अलापुर थाना क्षेत्र के गौरामई गांव का मामला।


➡अलीगढ़- डिलीवरी के दौरान महिला की मौत पर हंगामा, अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का लगा आरोप, बिना बताए महिला का ऑपरेशन करने का आरोप, महिला की मौत के बाद हॉस्पिटल स्टाफ फरार, रोरावर थाने के हाकिम हॉस्पिटल का मामला।


➡प्रतापगढ़- युवती से दुष्कर्म की वारदात, खेत में मजदूरी के लिए आई थी युवती, शिकायत करने पर युवती को जान को धमकी, कंधई थाने के अमरहा गांव का मामला।


➡कुशीनगर- स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे की गिरफ्तारी, अशोक मौर्य की दुदही से हुई गिरफ्तारी, मतदाता सूची देने गए थे अशोक मौर्य, कल हुए पथराव के मामले में गिरफ्तारी, विशुनपुरा पुलिस ने दुदही से किया अरेस्ट। 


➡उन्नाव- एक्सप्रेस-वे के किनारे मिला लापता बाइक सवार का शव, बंथरा थाने के सहिजनपुर का रहने वाला था युवक, बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में मिला युवक का शव। 


➡चंदौली- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल करेंगे जनसभा, भाजपा प्रत्याशी वोट करने के लिए करेंगे अपील, नेशनल हाईवे 2 नवीन कृषि मंडी के पास जनसभा।


➡दिल्ली- यूक्रेन में छात्रों लिए नई एडवाइजरी जारी किया, भारतीय दूतावास ने नई एडवाइजरी जारी किया, खरकीव में फसें भारतीय छात्रों को लेकर एडवाइजरी, खरकीव से तुरंत पैदल निकले भारतीय छात्र, खरकीव से रात 9.30 तक निकले भारतीय छात्र, बस रेल और गाड़ी नहीं मिली तो पैदल ही निकले।


➡लखनऊ- यूपी चुनाव के छठे चरण का कल होगा मतदान, 10 जिलों की 57 सीट पर कल होगी वोटिंग-EC, कल सुबह 7 से शाम 6 तक होगी वोटिंग- EC, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के निर्देश-EC, 57 सीटों पर 2.15 करोड़ मतदाता वोट करेंगे-EC, छठे चरण में 676 प्रत्याशी चुनावी मैदान में-EC, 676 में 66 महिला प्रत्याशी चुनाव लड़ रही है-EC


➡गाजीपुर- गाजीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा, 5 चरणों में बीजेपी परचम लहरा चुकी है-PM, यूपी में बीजेपी की सरकार बनना तय- पीएम, रिकॉर्ड जीत के लिए आपका वोट जरूरी- पीएम, घोर परिवारवादियों को करारा जवाब मिलेगा-PM, परिवारवादियों ने दशकों तक विकास रोके रखा-PM, गाजीपुर की धरती का संबंध मां गंगा से है-PM, पहले इसकी पहचान माफियाओं से होती थी-PM, आपको वोट देकर सजा देनी है- पीएम मोदी, शहीदों की धरती गाजीपुर को मेरा नमन- पीएम, हम देशहित को हमेशा ऊपर रखते हैं- पीएम, विपक्ष में माफियाओं के हित में काम किया, आज गरीब परिवारों का कल्याण हो रहा-PM, परिवारवादियों ने गरीबों का दर्द नहीं समझा-PM, घोर परिवारवादियों ने बस्तियां जलाई थी- पीएम, कोरोना काल में दिन,रात काम किया- पीएम, फ्री इलाज के साथ मुफ्त वैक्सीन दे रहे-पीएम, डबल इंजन की सरकार में 2 बार मुफ्त राशन, घोर परिवारवादियों ने समाज को बांटा-पीएम। 


➡सोनभद्र- रॉबर्ट्सगंज में पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा,ये चुनाव जनता खुद ही लड़ रही है– पीएम,अवसरवादी समाज के टुकड़े चाहते हैं- पीएम,यूपी के लोग ऐसा होने नहीं देंगे– PM मोदी,यूक्रेन में फंसे नागरिकों को वापस लाए- पीएम,ऑपरेशन गंगा अभियान हमने चलाया– पीएम,यूपी में विकास के लिए BJP को वोट करें- PM,बीजेपी की बड़ी जीत होने वाली है- पीएम मोदी,देश को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बना रहे- पीएम,कुछ लोग सेना पर सवाल उठाते हैं- पीएम मोदी,ये लोग सेना के पराक्रम पर सवाल करते हैं-पीएम,ये लोग सरकार के टीके का विरोध करते हैं- PM।


➡चंदौली- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जनसभा, 5 चरणों में SP-BSP का सूपड़ा साफ– अमित शाह, 5 चरणों में जनता बीजेपी को जिता रही- अमित शाह, BJP को 300 सीट पार ले जाने का काम करें- शाह, मुख्तार, आजम खां सब कहां हैं बताओ- अमित शाह, गुंडई करने वाले जेल भेज दिए गए हैं- अमित शाह, इन्हें जेल में रखना है तो कमल को जिताओ- शाह, योगी जी ने कानून व्यवस्था को ठीक किया- शाह, इस बार कमल की फिर सरकार बना दो- अमित शाह, किसान को बिजली बिल नहीं देना होगा- अमित शाह, BJP सरकार में गांव-गांव बिजली आ रही- अमित शाह। 


➡जौनपुर- बदलापुर में अखिलेश यादव की जनसभा,बदलापुर ने परिवर्तन का मन बना लिया- अखिलेश,लोगों का उत्साह बता रहा कि परिवर्तन होगा- अखिलेश,लोगों ने वोट से बदला लेने का मन बना लिया- अखिलेश,7वें चरण में BJP का खाता नहीं खुलेगा– अखिलेश,BJP की गाड़ियों से झंडे उतर गए हैं- अखिलेश यादव,नेताओं ने घरों से झंडे उतार दिए हैं- अखिलेश यादव,अब बीजेपी का खाता नहीं खुलने वाला है- अखिलेश,BJP के सभी नेता यूपी में आ गए हैं- अखिलेश यादव,BJP वालों से ज्यादा झूठ कोई नहीं बोल सकता- अखिलेश,दुनिया की सबसे झूठी पार्टी बीजेपी है– अखिलेश यादव।


➡हापुड़- पुलिस ने 6 शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार, मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 6 लुटेरों को दबोचा, गिरफ्तार 2 लुटेरों पर था 25-25 हजार का इनाम, जेवरात और घटना में प्रयुक्त तमंचे,बाइक बरामद, मेडिकल स्टोर संचालक से लूट का हुआ अनावरण, पुलिस टीम को 25 हजार इनाम देने की घोषणा, थाना देहात पुलिस व SOG टीम ने की गिरफ्तारी। 


➡उन्नाव- लूट की घटना को अंजाम दिए बदमाश अरेस्ट, भाग रहे बदमाशों को पुलिस ने पीछा कर पकड़ा, पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों से कार सहित लूट का सामान बरामद,उन्नाव के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे का मामला।


➡गाजियाबाद- दिव्यांश बिल्डर के एमडी के घर छापेमारी, चंद्रजीत पाठक के आवास पर आईटी की रेड, चंद्रजीत पाठक के IRS सोसाइटी आवास पर छापा, गाजियाबाद के अभय खंड में इनकम टैक्स रेड, सुबह 5 बजे से चंद्रजीत पाठक के यहां छापेमारी। 


➡अम्बेडकरनगर- युवती का शव मिलने से इलाके में हड़कंप, दुप्पटे से गला कसकर हत्या की आशंका, गांव के बाहर खेत में मिला युवती का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, महरुआ थानाक्षेत्र के लोकनाथपुर की घटना। 


➡बस्ती-  5 साल की मासूम से युवक ने किया दुष्कर्म, गांव के युवक ने घर ले जाकर किया दुष्कर्म, हालत नाजुक अस्पताल में कराई गई भर्ती, आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार,  परशुरामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला। 


➡ग्रेटर नोएडा- 6 खनन माफियाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अवैध खनन कर मिट्टी चोरी कर रहे थे माफिया, जेसीबी, दो डंपर ट्रैक्टर ट्रॉली और दो कार बरामद, रबूपुरा थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार। 


➡मुजफ्फरनगर- 8 दबंगों ने छात्र को जमकर पीटा, डंडों,लात घूसों से जमकर की पिटाई, पुलिस ने 4 दबंगों को किया अरेस्ट, पिटाई की वारदात सीसीटीवी में कैद, सिविल लाइन के जनकपुरी का मामला। 


➡हरदोई- आवश्यक वस्तु निगम की गोदाम में चोरी, राशन के साथ मिलने बाले रिफाइंड के गत्ते चोरी, तालाबंद गोदाम से लगभग 250 पैकेट रिफाइंड गायब, हरपालपुर सरकारी गोदाम का मामला। 


➡कानपुर देहात- पुलिस ने 4 लुटेरों को किया गिरफ्तार, आरोपियों से 2 तमंचा,कारतूस,कार बरामद, लुटेरों ने अलग-अलग जगहों पर की थी लूट, अकबरपुर और भोगनीपुर इलाके का मामला।


➡अलीगढ़- प्रेमी ने प्रेमिका की बेटी को छत से फेंका,मासूम बच्ची की मौके पर दर्दनाक मौत,पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया अरेस्ट,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,क्वार्सी थाना के नगला मल्लाह की घटना।


➡प्रतापगढ़- दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे,बाइक से टक्कर होने पर हुआ बवाल,युवकों ने महिलाओं को दौड़ाकर पीटा,मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,महेशगंज थाना के हीरागंज बाजार का मामला।


➡दिल्ली- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया, केंद्र सरकार से राहुल गांधी ने पूछा सवाल,कितने छात्रों को बचाकर ला चुके हैं?- राहुल,कितने अभी भी यूक्रेन में फंसे हैं?- राहुल,हर क्षेत्र के लिए विस्तृत निकास प्लान क्या?,परिवारों को स्पष्ट रणनीति बताना जिम्मेदारी।


➡दिल्ली- संसद की विदेश मामलों की कंसलटेटिव कमेटी की बैठक,कल बैठक में यूक्रेन का मुद्दा उठाएंगे विपक्ष के सांसद,इस बैठक में राहुल गांधी भी हो सकते हैं शामिल।



Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022