समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

16 मार्च 2022

✴️कासगंज : शून्य से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं : जिलाधिकारी ।
-पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए किया जन जागरूकता रैली का आयोजन
जनपद में 20 मार्च रविवार को सुबह आठ बजे से पल्स पोलियो बूथ पर शून्य से 5 वर्ष  तक के तीन लाख आठ हजार 029  बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। रविवार होने की बजह से पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए 16 मार्च बुधवार को 11 बजे नगर पालिका से पल्स पोलियो जन जागरूकता रैली का  आयोजन किया गया। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने झंडी दिखाकर नगरपालिका से पल्स पोलियो जन जागरूकता रैली को रवाना किया। 
हाथ में पोलियो का संदेश लिखा झंडा बैनर लेकर दर्जनों आशा और स्वास्थ्य कर्मियों व बच्चों ने जनपद का भ्रमण किया और लोगों को पल्स पोलियो अभियान की जानकारी दी।  जनपदवासियों से अपील की गई , कि वे शून्य से पांच साल तक के बच्चों  को अनिवार्य रूप से नजदीकी पल्स पोलियो बूथ पर लाएं और पोलियो की खुराक पिलवाएं। आम जन को बताया गया कि 20 मार्च रविवार सुबह 8 बजे से 4 बजे तक सभी पल्स पोलियो बूथों पर बच्चों को पोलियो  खुराक  पिलाई जाएगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार, ने कहा देश में पोलियो का उन्मूलन हो चुका है। लेकिन फिर से पोलियो वायरस पनप ना सके इसलिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से 0-5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है | 2011 के बाद से हमारे देश में पोलियो का कोई भी रोगी नहीं मिला है। हमारा देश पोलियो मुक्त है। इसलिए अपने बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह ने बताया कि पोलियो अभियान पिछले साल 30 जनवरी से शुरु किया  था, कोविड की बजह से लंबे  समय के बाद पोलियो अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विदेशों में पोलियो के केस निकल रहे हैं। वे सभी अविभावको से अपील करते हैं, कि भारत को पोलियो मुक्त रखने के लिए शून्य से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं।
इस अभियान की सभी जरूरी बातें :
-शून्य से पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक बूथ पर ही पिलाएं । 
-पोलियो ड्रॉप्स की दो बूंदे 0 से से 5बर्ष तक की उम्र के सभी बच्चों को पिलाई जाएगी।
-जनपद मे पल्स पोलियो अभियान के तहत स्वास्थ्यकर्मी छूटे हुए बच्चों को घर घर जाकर पोलिया की खुराक देंगे।
-पोलियो रविवार या वो रविवार जिस दिन पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत होती है, 
-पल्स पोलियो अभियान में कोरोना वायरस प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। इसमें हैंड सैनिटाइज करना, मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार व ज़िला प्रतिरक्षण अधिकारी  (डीआईओ)  डॉ. अंजुश सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवनींद्र कुमार, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अविनाश कुमार, अर्वन हेल्थ कोऑर्डिनेटर मुहम्मद यूसुफ, सामुदायिक चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आकाश सिंह,बीपीएम सुनील कुमार,यूएनडीपी कोल्ड चेन मैनेजर हसरत अली,  यूनिसेफ डीएमसी अनुराग दीक्षित व बीएमसी मुहम्मद जावेद, अमित कुमार, भानु प्रताप, आईओ उमा शंकर, तनवीर खान मौजूद थे।

➡लखनऊ- चुनाव नतीजों पर यूपी कांग्रेस ने की समीक्षा बैठक,मंगलवार को चुनाव परिणाम पर समीक्षा बैठक हुई,प्रियंका गांधी के नेतृत्व में समीक्षा बैठक की गई,चुनाव नतीजे, पार्टी के प्रदर्शन पर विस्तृत चर्चा हुई,भविष्य की रणनीति को लेकर भी विस्तृत चर्चा की,प्रियंका गांधी, वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी रहे मौजूद,‘कांग्रेस पार्टी को संगठन में ज़रूरी बदलाव करने होंगे’,‘तुरंत लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुटना होगा’, ‘लोकसभा चुनावों की रणनीति अभी से तैयार करनी होगी’।

➡लखनऊ- सपा ने MLC प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की,बाराबंकी से राजेश यादव सपा के प्रत्याशी,जौनपुर से मनोज कुमार सपा के प्रत्याशी,खीरी से अनुराग वर्मा सपा MLC प्रत्याशी,इलाहाबाद से वासुदेव यादव सपा के प्रत्याशी,मथुरा-एटा-मैनपुरी से उदयवीर सिंह सपा प्रत्याशी,बहराइच से अमर यादव सपा MLC प्रत्याशी,वाराणसी से उमेश कुमार सपा के प्रत्याशी,पीलीभीत-शाहजहांपुर से अमित यादव सपा प्रत्याशी,प्रतापगढ़ से विजय बहादुर यादव MLC प्रत्याशी,आगरा-फिरोजाबाद से दिलीप सिंह यादव प्रत्याशी।

➡लखनऊ- चिकचिक हत्याकांड के आरोपी के घर की कुर्की,हरविंदर सिंह जुगनू वालिया के घर की कुर्की,आलमबाग थाना पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की।

➡वाराणसी- बृजेश सिंह और पत्नी अन्नपूर्णा सिंह ने किया नामांकन,दोनों प्रत्याशियों ने  MLC  पद के लिए  किया नामांकन,10-10 प्रस्तावकों के साथ दोनों प्रत्याशियों ने नामांकन किया,बृजेश सिंह और अन्नपूर्णा सिंह ने निर्दलीय नामांकन किया,कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों प्रत्याशियों ने किया नामांकन।

➡अमेठी- जमीन विवाद 4 लोगों की मौत का मामला,नामजद आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग,आरोपी प्रधान को बर्खास्त की करने की मांग की,मृतक आश्रित पीड़ितों को 2-2 करोड़ मुआवजे की मांग,मामले की जांच करने के लिए मजिस्ट्रेट जांच,अमेठी कोतवाली क्षेत्र में राजापुर गुगवांछ का मामला।

➡कानपुर- बेरहम टीचर ने छात्र को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, टीचर सचिन दिवाकर ने डंडों से जमकर पीटा, पीड़ित परिजनों ने टीचर के खिलाफ कराया केस, पुलिस ने घायल छात्र को मेडिकल के लिए भेजा, चौबेपुर के सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल का मामला। 

➡श्रावस्ती- अवैध आरा मशीन पर प्रशासन ने की कार्ऱवाई, अवैध मशीन को उखाड़कर वन कार्यालय लाया गया, आरोपित मशीन संचालक फौजदार पांडेय फरार, आरोपित पर भारतीय वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज, इकौना थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमगढ़ा का मामला। 

➡अमरोहा- तीन दिन पहले महिला की हुई हत्या का मामला,पति ने ही पत्नी को उतारा था मौत के घाट,साली से प्रेम प्रसंग के चलते की थी पत्नी की हत्या,सिर कुंचकर पत्नी को था उतारा मौत के घाट,पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार,आदमपुर थाना पुलिस ने किया खुलासा।

➡अलीगढ़- नशीला पदार्थ खिलाकर महिला से बलात्कार,वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर बलात्कार करता रहा,आरोपी ने पति के पास भेजे अश्लील फोटो-वीडियो,पुलिस पर फैसले के दबाव बनाने का लगाया आरोप,थाना महुआखेड़ा इलाके के भरतुआ का मामला।

➡मुरादाबाद- जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला,मामले में अजहर खान ने किया सरेंडर,अपने वकील के साथ कोर्ट में किया सरेंडर,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं अजहर,मुरादाबाद की एसीएम फोर कोर्ट में किया सरेंडर।

➡प्रयागराज- 16 हजार की नकली करेंसी के साथ युवक गिरफ्तार,पुलिस ने सिविल लाइंस बस अड्डे से किया गिरफ्तार,घर पर प्रिंटिंग मशीन लगाकर छापे थे नकली नोट,करछना थाना क्षेत्र के सेमरी गांव का निवासी है आऱोपी।

➡बदायूं- भीषण सड़क हादसे में 4 की दर्दनाक मौत, रोडवेज बस और कार में भीषण टक्कर, हादसे में 4 मजदूरों की मौत, 6 घायल, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मुजरिया के मटकुली के पास बड़ा हादसा। 

➡सीतापुर- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान,द कश्मीर फाइल्स को लेकर दिया बयान,द कश्मीर फाइल्स को लेकर दिया बड़ा बयान,लखीमपुर फाइल्स भी बननी चाहिए-अखिलेश यादव।

➡प्रयागराज- जीआरपी ने चरस के साथ युवक को किया गिरफ्तार,जीआरपी ने पवन एक्प्रेस से आऱोपी को किया अरेस्ट,आऱोपी के पास से 4.5 किलो चरस बरामद,प्रयागराज जीआरपी ने आऱोपी युवक पर की कार्रवाई।

➡लखीमपुर- तिकुनिया इलाके में हिंसा का मामला,आऱोपियों की ओर दाखिल हुआ वकालतनामा,30 मार्च को मामले में अगली सुनवाई।

➡दिल्ली- सोनिया गांधी के साथ सांसदों की बैठक खत्म,सोनिया गांधी ने पंजाब सांसदों के साथ बैठक की,सोनिया गांधी ने सभी सांसदों से रिपोर्ट तलब की,संसदीय क्षेत्र में आने वाले विधानसभा की रिपोर्ट मांगी,हार पर सोनिया गांधी ने सांसदों से रिपोर्ट मांगी है।

➡दिल्ली- सोनिया गांधी ने फेसबुक पर लगाए गंभीर आरोप,लोकसभा में सोनिया गांधी ने लगाए आरोप,फ़ेसबुक पर BJP के पक्ष में काम करने का आरोप,सोनिया गांधी ने मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला दिया।

➡दिल्ली- इस्तीफे के बाद अजय कुमार लल्लू का बयान,नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए दिया इस्तीफा-लल्लू,पार्टी यूपी में मजबूती के साथ लड़ी-अजय लल्लू,‘प्रियंका गांधी समेत सभी नेताओं का साथ रहा’ ,2024 की तैयारी करनी है पार्टी के साथ हूं-लल्लू।

➡दिल्ली- गृह मंत्री से मिली द कश्मीरी फाइल्स की स्टारकास्ट,स्टारकास्ट,डायरेक्टर ने अमित शाह से की मुलाकात,अमित शाह से मुलाकात कर फ़िल्म के बारे जानकारी दी।

➡पंजाब- पंजाब में भगवंत मान का शपथ ग्रहण समारोह,मुख्यमंत्री पद की शपथ ले रहे भगवंत मान,पंजाब के CM पद की शपथ ले रहे भगवंत मान,राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित दिला रहे शपथ,शहीद भगत सिंह के गांव में शपथ ले रहे मान,खटकड़कलां गांव में शपथ ग्रहण समारोह,पंजाब के 25वें मुख्यमंत्री बने भगवंत मान,AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल समारोह में मौजूद,मनीष सिसोदिया,संजय सिंह,राघव चड्ढा भी मौजूद,खटकड़कलां गांव मेरे लिए नया नहीं है- मान,पंजाब में विकास का बहुत काम करना है- मान,विरोधियों की निंदा नहीं सिर्फ विकास करेंगे-मान,किसानों के हालात ठीक करेंगे- भगवंत मान,पंजाब का माहौल ठीक करना है- भगवंत मान,पंजाब में बेरोजगारी को दूर करेंगे- भगवंत मान,केजरीवाल का बहुत धन्यवाद- भगवंत मान,जनता ने हमें भयमुक्त होकर चुना है-भगवंत मान।

➡छत्तीसगढ़- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कश्मीरी फाइल्स फिल्म देखेंगे,भूपेश बघेल पक्ष-विपक्ष के सभी नेताओं के साथ देखेंगे मूवी,आज रात 8 बजे सभी विधायको के साथ देखेंगे फ़िल्म,छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर दी जानकारी।

➡दिल्ली- लखीमपुर खीरी कांड से जुड़ी खबर, आशीष मिश्रा की जमानत को चुनौती देने का मामला, सुप्रीम कोर्ट में याचिका पर नोटिस जारी किया, सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को जारी किया नोटिस, मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा,यूपी सरकार को नोटिस, सुप्रीम कोर्ट ने गवाहों को सुरक्षा देने का आदेश दिया, गवाह पर हुए हमले को लेकर सुप्रीम ने दिया आदेश, गवाह पर हमला मामले में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करें-SC, यूपी सरकार से स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा, सुप्रीम कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 24 मार्च को होगी।

➡दिल्ली- बैठक से पहले डॉ दिनेश शर्मा का बयान, MLC चुनाव, मंत्रिमंडल पर चर्चा होगी-शर्मा, पार्टी की बैठक एक सतत प्रक्रिया है- शर्मा, जनता ने बीजेपी का मन पढ़ा है- दिनेश शर्मा, बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है-शर्मा, ‘बीजेपी की जीत,विपक्ष की हार,यही सत्य है’, कांग्रेस ने हार का रिकॉर्ड बनाया- दिनेश शर्मा, ‘कांग्रेस के 387 उम्मीदवारों की जमानत जब्त’, बीजेपी जीत के बाद भी मंथन करती है-शर्मा, हमारे पास सबल नेतृत्वकर्ता- दिनेश शर्मा, BJP में ‘मैं’ नहीं चलता,‘हम’ चलता है-शर्मा, ‘BJP नेता पार्टी की जीत में अपनी जीत देखता है’, ‘शपथ ग्रहण समारोह केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा’ 

➡दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट ने OROP मामले पर दी सरकार को राहत, SC ने केंद्र की पेंशन को लेकर बनाई गई नीति पर मुहर लगाई,पूर्व सैनिकों के लिए केंद्र की OROP पॉलिसी को सही माना, सुप्रीम कोर्ट ने कहा उसे जारी रखने में कोई समस्या नहीं है , 1 जुलाई 2019 से पेंशन फिर से तय की जाएगी- कोर्ट, 5 साल बाद संशोधित की जाएगी- सुप्रीम कोर्ट, 3 माह के भीतर बकाया भुगतान करना होगा- सुप्रीम कोर्ट.

➡दिल्ली- स्कूलों में समान ड्रेस कोड लागू करने की मांग, छात्रों-स्कूल स्टाफ के लिए समान ड्रेस कोड की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई से इनकार किया, जल्द सुनवाई की क्या जरूरत है- सुप्रीम कोर्ट, होली की छुट्टी के बाद देखेंगे- सुप्रीम कोर्ट, देशभर के स्कूलों में समान ड्रेस कोड की मांग की।

➡दिल्ली- नवजोत सिंह सिद्धू ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया, पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से सिद्धू का इस्तीफा, चुनाव में मिली हार के बाद सिद्धू ने दिया इस्तीफा।

➡दिल्ली- उत्तराखंड के बीजेपी नेता प्रेमचंद्र अग्रवाल का बयान, मैं भी मुख्यमंत्री दौड़ में शामिल- प्रेमचंद्र अग्रवाल, अंतिम फैसला पार्टी आलाकमान लेगा- अग्रवाल, आलाकमान का फैसला सर्वमान्य होगा- प्रेमचंद्र।

➡पंजाब- आज सीएम पद की शपथ लेंगे भगवंत मान, शहीद भगत सिंह के गांव में शपथ लेंगे मान, खटकड़कलां गांव में शपथ ग्रहण समारोह, राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित शपथ दिलाएंगे, पंजाब के 25वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे, 12.30 बजे शपथ ग्रहण करेंगे भगवंत मान, AAP संयोजक और CM केजरीवाल होंगे शामिल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी होंगे शामिल, संजय सिंह और राघव चड्ढा भी रहेंगे मौजूद।

➡लखनऊ- राज्य सरकार ने होली पर 2 दिन का अवकाश घोषित किया, 18 और 19 मार्च को सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे, सामान्य प्रशासन ने होली छुट्टी के आदेश जारी किए

➡लखनऊ- अफसरों की गाड़ियां चेक करना अब पड़ रहा भारी, सपा कार्यकर्ताओं पर धड़ाधड़ मुकदमे दर्ज हो रहे, मतगणना से पहले अफसरों की गाड़ियां चेक की थी, हापुड़ में 36, सहारनपुर में 15 सपाइयों पर FIR, बस्ती में 100 सपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज, गोरखपुर में 100, बलिया में 29 सपाइयों पर FIR, वाराणसी में 640, आगरा में 85 सपाइयों पर FIR, अब प्रदेशभर में सपा कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज।

➡लखनऊ- होली पर सभी क्षेत्रों को निर्बाध बिजली होगी आपूर्ति , शेड्यूल के मुताबिक निर्बाध बिजली होगी आपूर्ति, पॉवर कार्पोरेशन प्रबंधन ने दिशा निर्देश जारी किए, गर्मियों की तैयारियों को तेज करने के निर्देश जारी, प्रबंध निदेशकों को प्रभावी मानीटरिंग करने के निर्देश, पॉवर कॉपोरेशन के अध्यक्ष ने बिजली कंपनियों को जारी किए निर्देश।

➡लखनऊ- किसान पथ पर भीषण सड़क हादसा, कार और डंपर वाहन की भीषण भिड़ंत, कार सवार 3 लोगों की मौके पर मौत, कुशीनगर के रहने वाले थे तीनों लोग, मौके से डंपर चालक फरार हुआ, शुशांत गोल्फ सिटी के किसान पथ की घटना।

➡लखनऊ- राज्य सरकार ने होली पर 2 दिन का अवकाश घोषित किया, 18 और 19 मार्च को सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे, सामान्य प्रशासन ने होली छुट्टी के आदेश जारी किए।

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट, भगवंत मान को बधाई-शुभकामनाएं-अखिलेश, शपथ समारोह के लिए अनंत बधाई -अखिलेश, पंजाब में तरक़्क़ी,नये नज़रिये की फसल लहलहाएगी।

➡आगरा - अपर मुख्य सचिव के सीएचसी दौरे के बाद कार्रवाई, सीएचसी अधीक्षक डॉ धर्मेश श्रीवास्तव को हटाया गया, अवैध क्लीनिक के संचालन पर लगाई थी फटकार, सीएचसी के नजदीक अवैध अस्पताल को कराया सीज, डॉ उपेंद्र को बनाया गया शमशाबाद सीएचसी प्रभारी, शमशाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला।

➡कन्नौज- संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, परिजनों ने मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया, आरोपी ससुराली जन मौके से हुए फरार, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, तिर्वा कोतवाली के अहेर गांव का मामला।

➡बहराइच- अपना दल के नवनिर्वाचित विधायक पर हमला, विधायक राम निवास वर्मा की गाड़ी पर पथराव, हमलावरों ने कार की ड्राइवर साइड पर किया पथराव, बाल बाल बचे ड्राइवर समेत नवनिर्वाचित विधायक
मटेरा थाना इलाके की घटना।

➡बुलंदशहर- सलेमपुर थाने पर महिलाओं का हंगामा, पुलिस पर लगाया अभद्रता का आरोप, दलित युवती कोर्ट मैरिज कर पहुंची थी थाने, परिजनों ने थाने में पहुंचकर किया हंगामा, बुलंदशहर के थाना सलेमपुर का मामला।

➡ग्रेटर नोएडा- वेव मेगा सिटी के बैंक खाते होंगे सीज, वेव मेगा सिटी के ऑफिस को सीज करने के आदेश, 16 करोड़ के बकाए को लेकर बिल्डर पर कार्रवाई
जिला प्रशासन के आदेश पर हुई बड़ी कार्रवाई

➡आगरा- गांजे के साथ 2 अभियुक्तों को पुलिस ने पकड़ा, दोनों से एक किलो गांजा हुआ बरामद, पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया, थाना न्यू आगरा पुलिस को मिली सफलता।

➡हापुड़- SDM की गाड़ी को रोकने का मामला, 6 नामजद और 30 अज्ञात लोगों पर केस, थाना देहात पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा।

➡बुलंदशहर- स्याना हिंसा के मुख्य आरोपी पर राष्ट्रदोह का मुकदमा, मामले में 36 अन्य आरोपियों पर राष्ट्रदोह का केस, स्याना हिंसा का मुख्य आरोपी है योगेश राज, कोर्ट ने राष्ट्रदोह का मुकदमा चलाने का दिया आदेश।

➡गाजियाबाद- ट्रक की टक्कर से सिपाही की  दर्दनाक मौत, पीआरवी पर तैनात सिपाही को ट्रक ने रौंदा, हादसे में दूसरा सिपाही गंभीर रूप से घायल, मुरादनगर थाना के दुहाई के पास का मामला।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022