Posts

Showing posts from September, 2021

समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

01 अक्टूबर 2021

Image
➡दिल्ली- आप सांसद संजय सिंह ने किया ट्वीट, यूपी में आम आदमी सुरक्षित नहीं है- संजय, यूपी डरा है,सहमा है- संजय सिंह, ठोको नीति ने रक्षक को भक्षक बना दिया- संजय, कारोबारी मनीष गुप्ता के पिता से मुलाकात हुई, मामले की CBI जांच हो,दोषियों को सजा मिले-संजय। ➡लखनऊ यूपी में PCS अफसरों के तबादले, जुगाड़ वाले - PCS तबादला लिस्ट में शामिल, सूर्यकांत त्रिपाठी अपर नगर आयुक्त कानपुर नगर निगम, संतोष कुमार उपनिदेशक मंडी परिषद यूपी बने, चंदन पटेल डिप्टी डायरेक्टर मंडी परिषद बने, विजेता सिटी मजिस्ट्रेट उन्नाव बनीं। ➡लखनऊ- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की पीसी आज, सपा कार्यालय में पीसी करेंगे अखिलेश यादव, आज 12.30 बजे सपा कार्यालय में पीसी। ➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ आज करेंगे पुस्तक का विमोचन, 'सावरकर-एक भूले-बिसरे अतीत की गूंज' का विमोचन, विक्रम सम्पत की पुस्तक का विमोचन करेंगे सीएम। ➡अम्बेडकरनगर- यातायात प्रभारी ने ऑटो चालक को पीटा, बीच सड़क चालक को डंडों,हाथों से पीटा, पिटाई की पूरी घटना CCTV में हुई कैद, यातायात प्रभारी शिवदीपक सिंह ने की पिटाई, अवैध वसूली का यातायात प्रभारी पर आरोप, जिला मुख्यालय...

30 सितम्बर 2021

Image
➡ दिल्ली- निचली अदालतों,हाईकोर्ट परिसर में सुरक्षा मामला, दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने कोर्ट में कहा, सुरक्षा पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत- चीफ जस्टिस, अदालतों में CCTV लगाने की जरूरत है- चीफ जस्टिस, इंट्री-एग्जिट गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाने की जरूरत।  ➡लखनऊ- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से जुड़ी खबर, अब सोमवार से शुक्रवार लखनऊ में रहेंगी प्रियंका, 10 अक्टूबर को वाराणसी में रैली करेंगी प्रियंका, कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा 17 अक्टूबर से शुरू होगी,  4 अलग-अलग जगहों से बस निकाली जाएगी, नवंबर में बड़ी रैली लखनऊ में आयोजित होगी, लखनऊ रैली में कांग्रेस के बड़े नेता शामिल होंगे।  ➡लखनऊ- लालबाग के करीम होटल में सड़ा मटन परोसा जा रहा, ग्राहकों को सड़ा मटन खिला रहा करीम रेस्टोरेंट, ग्राहकों को बासी,बदबूदार मटन परोस रहा रेस्टोरेंट, पूर्व MLA फरहत हसन करीम रेस्टोरेंट के मालिक, कैसरबाग रोड पर लोकभवन के पीछे है रेस्टोरेंट, हाईफाई रेस्टोरेंट के नाम पर सड़ा खाना खिलाया, लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहा करीम रेस्टोरेंट।  ➡लखनऊ- कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा का बयान- ...

29 सितम्बर 2021

➡लखनऊ- बिजली विभाग में घटिया मीटर सप्लाई का खेल, गाजियाबाद की मार्डन ट्रांसफार्मर कंपनी का मीटर घटिया, पश्चिमांचल निगम में 5 लाख मीटर का टेंडर निकला है, दागी मार्डन ट्रांसफार्मर टेंडर हथियाने की फिराक में, जिसे ब्लैकलिस्ट होना था वह टेंडर डाल रहा है, मध्यांचल,पूर्वांचल में टेंडर से बाहर किया गया था, पश्चिमांचल के निदेशक वाणिज्य पर संरक्षण का आरोप, मार्डन कंपनी के मीटर टेस्टिंग में फेल हो गए थे, रीडिंग जंप,डिस्प्ले बंद,रिवर्स रीडिंग की शिकायत थी, आगरा स्टोर XEN मिलीभगत में निलंबित हुए थे, बिजली राजस्व को करोड़ों का चूना लगा रहा घटिया मीटर, मार्डन ट्रांसफार्मर को ब्लैकलिस्ट किए जाने की मांग।  ➡लखनऊ- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का बयान- सरकार,भाजपा जनता को तबाह कर रही-अखिलेश, तबाह करने में कोई कसर नही छोड़ना चाहती सरकार, उसकी नीतियां खुलकर पूजी घराने के पोषण कर रहीं, राष्ट्रीय सम्पत्तियों को चंद पुंजिपतियो को सौंपा-अखिलेश, अब किसान व्यापारी को उनका बंधक बना रहे- अखिलेश, जनता को महगाई-भ्रष्टाचार के दलदल में धकेल रहे-अखिलेश, बीजेपी ने किसानों को धोखा देने में कमाल कर दिया-अखिलेश, खाद की बोर...

28 सितम्बर 2021

👉 कासगंज : महिला कल्याण विभाग सभी ब्लाक में आयोजित करेगा शिविर -निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना व मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत किया जाएगा लाभान्वित । -अधिक जानकारी के लिए जिला प्रोबेशन कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर के  कक्ष संख्या - 42 में या मोबाइल नम्बर- 7518024068 पर  कर सकते हैं संपर्क ।  28 सितम्बर 2021- महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ हर पात्र तक पहुंचाने के लिए सभी विकास खंड (ब्लाक) में विशेष शिविर आयोजित किये जायेंगे । इस बारे में जिलाधिकारी सी.पी. सिंह ने जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं | इन योजनाओं में प्रमुख रूप से शामिल हैं – पति की मृत्य के बाद मिलने वाली  निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा  योजना-सामान्य, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना,- कोविड -19,  मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना | जिला प्रोबेशन अधिकारी ओम प्रकाश यादव ने बताया कि 6 अक्टूबर से 17 नवंबर  तक सभी विकास खण्ड में शिविर लगाए जाएंगे । इसके तहत छह  अक्टूबर को अमापुर विकास खण्ड, 13 अक्टूबर को सहावर, 20अक्टूबर को सिढ़पुरा, 27...

26 सितम्बर 2021

Image
➡दिल्ली- संयुक्त किसान मोर्चे का कल 'भारत बंद', कृषि कानूनों के विरोध में होगा 'भारत बंद', दिल्ली सरकार ने 'भारत बंद' का समर्थन किया है, दिल्ली पुलिस इस आयोजन को लेकर अलर्ट। ➡दिल्ली- गृहमंत्री अमित शाह की बैठक आज, शनक्सल समस्या पर आज अहम बैठक, माओवाद प्रभावित इलाकों की स्थिति की समीक्षा करेंगे, 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, झारखंड, ओडिशा, बिहार, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, केरल के मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया गया है। ➡लखनऊ- यूपी में 8 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर, विजय प्रकाश एडीजी फायर सर्विस बनाए गए, अमिताभ यश एडीजी एसटीएफ बनाए गए, नवनीत सिकेरा एडीजी भवन एवं कल्याण पुलिस मुख्यालय, विनय कुमार यादव आईजी अभियोजन लखनऊ, हीरा लाल आईजी आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन लखनऊ, शिव शंकर सिंह आईजी पीटीसी मुरादाबाद बनाए गए, रवि शंकर छवि DIG 1090,महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, प्रतिभा अंबेडकर डीआईजी तकनीकी सेवाएं लखनऊ। ➡लखनऊ- शराब के नशे हुई नोकझोक में चाकूबाजी, चाकू लगने से युवक गंभीर रूप से घायल, दिव्यांश पैलेस गेस्ट ...

25 सितम्बर 2021

Image
👉 आज हर ब्लाक कार्यालय पर लगेगा गरीब कल्याण मेला राशनकार्ड में संशोधन, फीडिंग या नये राशन कार्ड हेतु कर सकते हैं आवेदन कासगंज: गरीब कल्याण दिवस के अवसर पर आज शनिवार 25 सितम्बर 2021 को प्रत्येक विकास खण्ड कार्यालय पर गरीब कल्याण मेला आयोजित किया जायेगा। जिसमें खाद्य एवं रसद विभाग के स्टाल लगाये जायगे। उक्त जानकारी देते हुये जिला पूर्ति अधिकारी कमल नयन सिंह ने बताया कि ऐसे राशनकार्ड धारक, जिन्हें अपने राशन कार्ड में किसी प्रकार का संशोधन अथवा आधार कार्ड फीड कराना है वे सम्बन्धित विकास खण्ड में आज शनिवार को इस मेले में उपस्थित होकर राशन कार्ड में संशोधन अथवा आधार कार्ड फीड करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त ऐसे व्यक्ति/परिवार जो पात्र होने के बाद भी राशन कार्ड की सुविधा से वंचित हैं, इस गरीब कल्याण मेले में अनिवार्य अभिलेखों-समस्त सदस्यों के आधारकार्ड, आय प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की छाया प्रति एवं मुखिया का फोटो के साथ राशन कार्ड हेतु आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र का प्रारूप मेले में लगे स्टाल से प्राप्त किया जा सकता है। ➡लखनऊ- विहिप नेता त्रिलोकी पांडेय का अस्पताल में हुआ निधन, कल शाम 7.30 बज...

24 सितम्बर 2021

Image
✴️ एटा : एसएसपी एटा ने थाना राजा का रामपुर में भोजनालय का किया शुभारंभ एटा के थाना राजा का रामपुर में नवीन भोजनालय का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा उदय शंकर सिंह ने फीता काट कर शुभारंभ किया और नवीन भोजनालय का निरीक्षण किया वही एसएसपी एटा ने भोजनालय बनवाने में कड़ी मेहनत से कार्य करने पर कॉन्स्टेबल अहिवरन सिंह को माला पहना कर सम्मानित किया।  वही भोजनालय के शुभारंभ के मौके एसएसपी एटा का व्यापार मंडल राजा का रामपुर की तरफ राजेश मिश्र एवं अन्य प्रबुद्ध वर्ग के लोगो ने एसएसपी एटा उदय शंकर सिंह, सीओ अलीगंज राघवेंद्र सिंह राठौर, एसडीएम अलीगंज एसपी वर्मा, एसएसपी पीआरओ इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष राजा का रामपुर को अंग वस्त्र पहना कर सम्मानित किया।  वही एसएसपी एटा उदय शंकर सिंह ने सभी नगर वासियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा व्यक्ति की मंशा केवल सोचने से पूरी नही होती है मेहनत और लगन किया हुआ हर कार्य पूरा होता। इसलिये जो भी कार्य करो वह मेहनत और लगन के साथ करो हर हालत में सफलता प्राप्त होगी। वही भोजनालय के शुभारंभ के अवसर पर सर्किल अलीगंज समस्त थानो के थानाध्यक्ष एवं नगर...

21 सितम्बर 2021

Image
✴️ उदयपुर : बामसेफ भारत मुक्ति मोर्चा एवं समस्त सहयोगी संगठन का 11 जिलो उदयपुर सम्भाग के 6 जिले, कोटा सम्भाग के जिले व जिला सिरोही का एक दिवसीय उदयपुर जोन स्तरीय कैडर विज्ञान समिति भवन, अशोक नगर उदयपुर में प्रशिक्षक मान्यवर मघाराम हाथला प्रदेश अध्यक्ष बामसेफ राजस्थान ने मूलनिवासी समाज को प्रशिक्षित किया । संचालन विरेन्द्र अहारी बामसेफ जोन प्रभारी ने किया । डाक्टर जितेन्द्र बारोलिया  बामसेफ जोन प्रभारी, बाबूलाल घावरी प्रदेश कार्याध्यक्ष राष्ट्रीय अत्याचार निवारण फोर्स, इन्जिनियर रमेश चन्द्र जाटव कार्यवाहक अध्यक्ष इण्डियन इन्जिनियर प्रोफेशनल एसोसिएशन राजस्थान, सुरेश जी नोगीया, सुखदेव पारगी बामसेफ जिला उपाध्यक्ष, भगवती लाल सालवी, अर्जुन सोनवाल जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय अत्याचार निवारण फोर्स आदी उपस्थित रहे । स्वागत उद्बोधन हरिलाल मेघवाल बामसेफ जिलाध्यक्ष उदयपुर ने किया व धन्यवाद मनोज भाटी महासचिव बामसेफ उदयपुर ने दिया । रिपोर्ट लक्ष्मण गोरण ➡दिल्ली- पीएम नरेंद्र मोदी आज अमेरिका के लिए रवाना होंगे, संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र में भाग लेंगे, पीएम मोदी कई देशों के नेताओं से मुलाकात ...

20 सितम्बर 2021

Image
✴️ कासगंज : देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्म दिवस के अवसर पर सेवा एवं समर्पण अभियान के तहत भाजपा जिला कार्यालय पर महिला मोर्चा के द्वारा एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया।  सम्मान समारोह की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष  केपी सिंह सोलंकी ने की। मुख्यातिथि प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा दीक्षा माहेश्वरी रहीं। कार्यक्रम महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सांत्वना पराशर के नेतृत्व में हुआ। इस दौरान 71 महिला कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्री सोलंकी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस सेवा सप्ताह के रूप में प्रत्येक बूथ पर प्रत्येक मंडल पर पूरे जिले में मनाया जा रहा है। इसी के तहत सोमवार को भाजपा जिला कार्यालय पर 71 महिलाओं का सम्मानित किया गया। इन महिलाओं ने कोरोना काल में जनता की हर संभव मदद की थी। सम्मान में उन्हें पटका पहनाकर व माल्यार्पण कर किया। समारोह में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ब्रज क्षेत्र मनीषा गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा मिथिलेश वर्मा, प्रियंका सोलंकी, अनीता उपाध्याय, नम्रता त्रिवेदी मौजूद रहे। ✴️कासगंज : देश के यशश्...