समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

31 अगस्त 2021

👉🏻कासगंज: पुलिस विभाग एवं पुलिस कल्याण संघ ने जिला कासगंज से जितेंद्र राजपूत पुत्र श्री विजय राजपूत कासगंज को पुलिस विभाग एवं पुलिस कल्याण संघ द्वारा जिला अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया। 
इनके द्वारा दिए जा रहे योगदान को देखते हुए ही महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संगठन के संस्थापक श्री नन्दकिशोर पटवा जी ने सौंपी है। और संगठन पिछले 4 वर्षों से पुलिस के हित में लड़ाई लड़ रहा है। पुलिस विभाग एवं पुलिस कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने बधाई देते हुए कामना की है कि नवनियुक्त जिला अध्यक्ष जी अपने कार्यों से संगठन को और ऊंचाइयों तक ले जायेंगे।

👉🏻कासगंज : निर्झर के संस्थापक सुकवि जय मुरारी सक्सेना की 20 वीं "पुण्यतिथि" पर आयोजित हुई भव्य काव्य- संध्या"निर्झर के जनक 'अजेय' रहे !! "
30 अगस्त "निर्झर", साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में  निर्झर के संस्थापक सुकवि स्व0 जय मुरारी लाल सक्सेना 'अजेय' की "20 वीं पुण्यतिथि" के अवसर पर "सक्सेना कुटीर" साहब वाला पेच, में एक भव्य काव्य संध्या, आयोजित  की गयी, जिसकी अध्यक्षता निर्झर के संरक्षक डा० अखिलेश चन्द्र ने की, वहीं मुख्य अतिथि के रूप में निर्झर के प्रबंध- निदेशक डा० सुरेन्द्र गुप्ता, विशिष्ट अतिथि डा0 वीरेन्द्र कुमार सिंह तथा मधुर पुंढीर की गरिमामयी उपस्थिति रही! कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के पूजा - अर्चन के साथ ही सुकवि "अजेय" के चित्र पर तिलक कर, माल्यार्पण किया गया , उपस्थित कवियों तथा परिवारजनों ने भी सुकवि "अजेय" के चित्र पर पुष्प अर्पित किए तत्पश्चात दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ , सर्वप्रथम डॉ० सुरेन्द्र गुप्ता की भावपूर्ण वाणी वंदना " माँ शारदे संवेदना के सिन्धु का वर दीजिये" के साथ 'काव्य- संगोष्ठी का विधिवत् शुभारम्भ हुआ, तत्पश्चात अध्यक्षीय उद्बोधन में डा० अखिलेश चन्द्र गौड़ ने संस्थापक सुकवि 'अजेय' को समर्पित आत्मीय पंक्तियाँ पढीं *"जय- जय लाल वाग्देवी के, नगला भीमसेन के वासी, दुनियाँ में जड़ हो या चेतन,कौन यहाँ पर है अविनाशी, श्रद्धा- भाव विनत हैं हम-सब, करते हैं शुचि सादर वंदन , तन से गार्हस्थ्य की सेवा,तुम मन से सच्चे सन्यासी" जिन्हें सभी ने बहुत सराहा| तत्पश्चात नवोदित कवि वरुण परमार ने बहुत सामयिक रचना प्रस्तुत की- " है दैत्य करोना द्वार खड़ा, यह देख सभी अब मौन हैं " तत्पश्चात वरिष्ठ गीतकार होरी लाल व्यास ने पढा़ - " है यकीं व्यास गुलशन महक जायेगा, कारवां अब बहारों का चलने को है " हास्य कवि निर्मल सक्सेना ने पढा़ - "मुझसे लड़ना नहीं आता है, इलेक्शन बिल्कुल, दिल की संसद में सनम मुझको मनोनीत करो " संस्थाध्यक्ष डा० राम प्रकाश 'पथिक' ने पढा़ - साहित्य सृजन ही ध्येय रहे, बस काव्यसुधा ही पेय रहे, जय बोलो लाल मुरारी की, निर्झर के जनक अजेय रहे "डॉ० पथिक की प्रस्तुति को लोगों ने तालियाँ बजाकर खूब सराहना की | डॉ० अखिलेश चन्द्र गौड़ ने एक हृदय स्पर्शी गीत पढा़ -" मिले कवि की कविता को मान, साधना का सच्चा सम्मान " इसी क्रम में डा० शिव शंकर मैथिल ने पढा़ -" कुछ लोग यहाँ पर ऐसे हैं, व्यवहार की बातें करते हैं " कार्यक्रम के संयोजक- संचालक अखिलेश सक्सेना ने दोहों की विशिष्ट प्रस्तुति में पढा़ - " सफल जिंदगी हो तभी, परमारथ हों काज, दुनियां भर में जांच लो यही अनोखा राज " देवेन्द्र प्रकाश शर्मा "भ्रमर" ने भी दोहे पढ़ते हुए कहा- " धुन मुरली की जब सुनी, हुआ मगन ब्रजधाम, चलीं गोपियाँ छोड़ कर, अपने- अपने काम" दिनेश उपाध्याय 'जीवन' ने भी बहुत भावभीनी रचना पढी! मध्य-रात्रि तक  चली इस भव्य काव्य- संध्या में आदर्श सक्सेना एड०, नवीन सक्सेना, गौरव चौहान, दीपक सक्सेना (प्रिंसिपल), अमित सक्सेना, आलोक सक्सेना, अतुल सक्सेना, आदि की सराहनीय उपस्थिति रही !


 👉🏻उदयपुर : मदर फादर फाउंडेशन प्रदेश स्तर की बैठक मेवाड़ की पावन धरा पर ।
    30 अगस्त  को मदर फादर फाउंडेशन राजस्थान उदयपुर जिला अध्यक्ष आकाश सिंह सिसोदिया ने बताया की जन्माष्टमी के पावन पर्व पर फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप मेघवाल की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय का एक दिवसीय बैठक का आयोजन खारोल कॉलोनी उदयपुर मैं किया गया ! 
    बैठक में मुख्य अतिथि मदर फादर फाउंडेशन के राष्ट्रीय सलाहकार अशोक यादव, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सचिव अजय, चौहान उपस्थित रहे ! बैठक के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सलाहकार अशोक यादव ने फाउंडेशन की विभिन्न गतिविधियों एवं किए जा रहे कार्यों पर विचार व्यक्त करते हुए बताया कि हमें आज की युवा पीढ़ी एवं माता पिता के बीच में जो अंतर आया है उसको आपसी सामंजस्य से किस तरह दूर किया जाए पर विचार व्यक्त करते हुए स्वरोजगार एवं सरकार की योजनाओं के बारे में अवगत कराया ! बैठक के विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सचिव अजय चौहान ने भी अपने उद्बोधन में बताया कि फाउंडेशन के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प, नशा मुक्त भारत जागरूक कार्यक्रम, शिक्षा कार्यक्रम, महिलाओं का सम्मान, बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ,  महिला सशक्तिकरण, आदि विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए । बैठक के वयोवृद्ध पिता तुल्य प्रदेश सलाहकार जगन्नाथ परमार ने समाज में फैली कुरीतियों पर कुठाराघात करते हुए बताया कि आज हमें बालक बालिकाओं को अच्छी शिक्षा देनी चाहिए साथ ही बताया कि सामाजिक कार्यों में यदि आज के युवाओं की भूमिका रहती है तो उनमें संस्कारों का विकास अपने एक पौधे की तरह अपने आप हो जाएगा !
 फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप मेघवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने उद्बोधन में बताया कि हमें आज की युवा पीढ़ी जो माता-पिता से विमुख होकर घूमती है जो नशे की प्रवृत्ति की ओर अग्रसर हो रही हैं जिससे स्वयं एवं घर का विनाश हो रहा है ऐसे युवाओं को जागरूक करने का प्रयास करना, परिवार जोड़ने का कार्य करना, संयुक्त परिवार एवं समाज में रहने से ही संस्कारों का उद्भव होता है !  
उक्त बैठक में विश्वव्यापी कोरोना महामारी में अपनी जान की परवाह किए बगैर सेवाएं देने वाले महेंद्र मेघवाल राज्य कोषाध्यक्ष, आकाश सिंह सिसोदिया जिला अध्यक्ष उदयपुर, जितेंद्र परमार महामंत्री को अतिथियों के द्वारा मोमेंटो एवं ऊपरना ओड़ा कर सम्मानित किया गया! बैठक में उदयपुर के अति सूक्ष्म कलाकार चंद्र प्रकाश चित्तौड़ा भी उपस्थित रहे बैठक के अंत में उदयपुर जिला अध्यक्ष आकाश सिंह सिसोदिया ने सभी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया!
   रिपोर्ट लक्ष्मण गौरण

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन