समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

11 अगस्त 2021

👉अखिल भारतीय प्रधान संगठन की बैठक संपन्न
कासगंज : अखिल भारतीय प्रधान संगठन जनपद कासगंज की एक बैठक पंचायत भवन नदरई पर संपन्न हुई।जिसमें मुख्य अतिथि अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ बी के राजपूत रहे।विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला मंत्री रामनिवास राजपूत रहे। बैठक में कासगंज ब्लॉक के सभी ग्राम प्रधानो की आम सहमति से रणजीत सिंह प्रधान तिलसई खुर्द को अखिल भारतीय प्रधान संगठन कासगंज का ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया।जिन्हें जिला अध्यक्ष द्वारा  मनोनयन पत्र भी सौंपा गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने कहा संगठन को अधिक से अधिक मजबूत बनाएं बा संगठन को जल्द से जल्द गठन हेतु निर्देशित किया। नवनिर्वाचित कासगंज ब्लॉक अध्यक्ष रणजीत सिंह प्रधान ने कहा संगठन के जिला अध्यक्ष डॉ वीके सिंह राजपूत जी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे वह पूरी लगन से निभाकर संगठन को मजबूत बनाएंगे। इस मौके पर सभी प्रधान गण मौजूद रहे बैठक का संचालन रणवीर सिंह ने किया
 बैठक में मुख्य रूप से खुशीराम प्रधान, संजय प्रधान, योगेश प्रधान,अमित प्रधानहरिओम प्रधान, भूपेंद्र प्रधान, धीरज प्रधान, गजराज सिंह प्रधान,बंदना प्रधान, देवेंद्र प्रधान, महेश चंद्र प्रधान, सत्यवीर सिंह प्रधान, जसवंत सिंह प्रधान,रानू प्रधान, मोहर सिंह, देवेंद्र प्रधान, इंद्रपाल प्रधान,इंद्रपाल प्रधान, मौजूद रहे ।

👉 उदयपुर : कुलपति जी ने दिए MB ग्राउंड को सुचारु रुप से चालू करने के आदेेश।
सहवृत पार्षद रविन्द्र पाल सिंह "कप्पू" एवम आयुष अरोड़ा के नेतृत्व में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति अमेरिका सिंह जी को ज्ञापन देकर निवेदन किया गया था की  M.B. ग्राउंड जो की बच्चों से लेकर बड़ों के लिए व्यायाम एवम् घूमने (walk) का एक अहम स्थान है और यह Immunity Boost करने का भी अहम स्त्रोत हैं, जो लॉकडाउन के चलते करीबन 18 महीनों से बन्द पड़ा था, को शीघ्र ही खोला जाएं।
इस निवेदन को तुरन्त स्वीकार कर के ग्राउंड को सुचारु रुप से चालू करने के आदेेश दिए गए। आज ग्राउड का दरवाजा बंद था | उसे खुलवाया गया तथा लोगों का ग्राउंड आना जाना शुरू करवाया |आज बहुत कम संख्या में लोग ग्राउन्ड पर पहुंचे लेकिन धीरे धीरे इसकी संख्या में बढोत्तरी होगी | कप्पू ने बताया कि ग्राउण्ड की रोनक ही खिलाड़ियों से ही है खाली ग्राउण्ड अच्छे नहीं लगते | सुबह ग्राउण्ड आने वाले लोगों में डा. हरि सिंह पंकज चपलोत मनोहर सिंह गुडिया  नारायण डांगी डा. विक्रम सिंह  सहित कई लोग उपस्थित थे |
अतः सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति आदरणीय अमेरिका सिंह जी का बहुत बहुत धन्यवाद एवम् स्पोर्टस बोर्ड सेक्रेटरी गिरिराज सिंह जी का भी बहुत बहुत धन्यवाद।
.....रविंद्र पाल सिंह कप्पू ...सहवृत पार्षद
👉 जयपुर : गुलाबी नगरी जयपुर में एशिया की सबसे बड़ी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मानसरोवर  मैं शिप्रा पथ मेन रोड पर नवनिर्मित एवं नव विकसित मोक्ष धाम में  नगर वासियों के सहयोग से आज दिनांक 11 अगस्त 2021 को वृक्षारोपण किया कार्यक्रम आयोजित किया गया। 
जिसमें क्षेत्र के पार्षद एडवोकेट शक्ति प्रकाश यादव द्वारा विभिन्न प्रकार के पौधों का वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न किया गया तथा इसमें क्षेत्र के सर्व गणमान्य व्यक्ति तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं  मैं इस पार्क नगरी को एक सुंदर नगरी के रूप में विकसित करने के लिए भाग लिया जिनमें सर्व श्री आरआर मित्तल ,केएस यादव पूर्व क्षेत्रीय निदेशक भारत सरकार, एडवोकेट आजाद माथुर एवं उदय सिंह शेखावत, प्रहलाद शर्मा, सौभाग्य शर्मा, लक्ष्मीकांत जी ,अजीत शिवराज ,सुनील कुमार, आर एस वर्मा, अनिल जयसवाल, प्रभु लाल ,अशोक वासुदेव, उमाशंकर जी ,प्रदीप शर्मा, राहुल यादव ,नाथूलाल ,रमेश चंद ,भगवान सहाय ,निर्मल शर्मा ,गौरव सिंह, दशरथ शर्मा ,कृष्ण चौधरी आदि अनेक क्षेत्र निवासियों ने भाग लेकर अधिक से अधिक सावन के महीने में वृक्षारोपण करने का तथा उनके संरक्षण एवं लालन पोषण की भी जिम्मेवारी ली इस अवसर पर क्षेत्र पार्षद ने बताया श्री अशोक लाहोटी क्षेत्रीय विधायक  द्वारा मानसरोवर कॉलोनी को और अधिक सुंदर बनाने के लिए छायादार फूल दार तथा फल वाले पौधों को अधिक से अधिक उपलब्ध करवाए  ! इस अवसर पर श्री के एस यादव ने कोरोना कॉल के संदर्भ में मनुष्य के जीवन के लिए अदृश्य ऑक्सीजन का महत्व बताया तथा हम अधिक से अधिक पेड़ पौधे और हरियाली लाकर ही अपने आने वाली पीढ़ियों के जीवन के भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं ज्ञात रहे कि अब यह मानसरोवर क्षेत्र में वृक्षारोपण एक जन आंदोलन का रूप ले चुका हैं आज के इस कार्यक्रम में यह भी निर्णय लिया गया कि शीघ्र ही मोक्ष धाम के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा तथा आगामी कार्यक्रमों की मोक्ष धाम को विकसित करने के लिए योजना बनाई जाएगी ।
- रिपोर्ट लक्ष्मण गौरण

✒️कोरोना एलर्ट:भारत में कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों का आंकड़ा 140 दिनों में सबसे कम, 24 घंटों में मिले 38,353 नए संक्रमित
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कोरोना से जुड़े आंकड़े जारी किए गए। इसके मुताबिक देश में सक्रिय मामलों का ग्राफ पिछले 140 दिनों में सबसे कम रिपोर्ट किया गया। मंत्रालय ने बताया कि 3,86,351 सक्रिय मामले दर्ज हुए हैं और 24 घंटे में कोरोना वायरस के 38,353 नए मामले सामने आए। वहीं इस दौरान 497 संक्रमितों की मौत हो गई।कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की दर बढ़कर 97.45 फीसद हो गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने आज बताया, 'भारत में मंगलवार तक कुल 48,50,56,507 सैंपलों के कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं। इसमें से 17,77,962 सैंपल की टेस्टिंग केवल कल की गई।' मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक देश में कोविड वैक्सीनेशन का आंकड़ा 51,85,17,148 हो गया है। इसमें से 37,76,765 से अधिक खुराकें मंगलवार को दी गई।

✒️ *उत्तर प्रदेश में अब हर शनिवार लगेगी कोरोना वैक्सीन की सिर्फ दूसरी डोज, रजिस्ट्रेशन नहीं है तो भी मिलेगी सुविधा*
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए टीके की दोनों डोज लगाकर सुरक्षा चक्र मजबूत करने में सरकार जुटी हुई है। उत्तर प्रदेश में वैक्सीन की पहली डोज लगवाने के बाद दूसरी डोज लगवाने में देरी न हो, इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। अब हर शनिवार को सभी टीकाकरण केंद्रों पर सिर्फ वैक्सीन की दूसरी डोज ही लगाई जाएगी।टीकाकरण केंद्रों पर सुबह नौ से 11 बजे तक टीके की दूसरी डोज लगवाने के लिए आनलाइन पंजीकरण करवाने वाले लोगों के लिए समय आरक्षित किया गया है। फिर इसके बाद आनलाइन रजिस्ट्रेशन न कराने वालों को प्रथम आगत प्रथम स्वागत के आधार पर वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी। सोमवार से लेकर शुक्रवार तक कोई भी व्यक्ति वैक्सीन की पहली और दूसरी, कोई भी डोज लगवा सकेगा।

✒️ अलीगढ़ सहित आंगनबाड़ी भर्ती के लिए अभी तक 33 जिलों में जारी नहीं विज्ञापन, 15 सितंबर तक का समय
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग में आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए समन्वित बाल विकास योजना के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के करीब 53000 रिक्त पदों पर आंगनबाड़ी भर्ती 2021 प्रक्रिया शुरू की है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस भर्ती प्रक्रिया को 15 सितंबर तक पूरा करने के निर्देश दिया है। प्रदेश में 33 जिले ऐसे हैं, जहां अभी तक भर्ती विज्ञापन ही जारी नहीं हुए हैं। इन जिलों में तत्काल विज्ञापन निकालने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन 42 जिलों में भर्ती प्रक्रिया अगस्त में ही पूरी करने के लिए कहा गया है, जहां विज्ञापन जारी हो चुके हैं।प्रमुख सचिव बाल विकास एवं पुष्टाहार वी हेकाली झिमोमी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 33 जिलों अलीगढ़, अमरोहा, औरैया, बहराइच, बरेली, बस्ती, भदोही, बलरामपुर, देवरिया, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, गौतमबुद्धनगर, गोरखपुर, हरदोई, जालौन, कानपुर देहात, कासगंज, कौशांबी, लखीमपुर खीरी, महराजगंज, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, संतकबीरनगर, शाहजहांपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, उन्नाव व बुलंदशहर में तत्काल विज्ञापन जारी कर 15 सितंबर तक चयन प्रक्रिया पूरी कर ली जाए।

✒️पिंक सिटी जयपुर की तर्ज पर एक ही रंग में रंगेंगे महानगर के भवन
पिंक सिटी जयपुर की तर्ज पर महानगर के मुख्य मार्गों से सटे भवन एक ही रंग में नजर आएंगे।एक भी जर्जर भवन नहीं दिखाई देगा।शासन ने महायोजना 2031 के क्रियान्वयन से पूर्व अनुरक्षण एवं मरम्मत उपविधि 2021 लागू करने के आदेश दिए हैं।अलीगढ़ विकास प्राधिकरण को क्रियान्वयन की जिम्मेदारी दी गई है।अलीगढ़ के सुनियोजित विकास के लिए महायोजना 2031 के कवायद चल रही है।अधिशासी अभियंता डीएस भदौरिया भदौरिया ने बताया कि योजना में प्राधिकरण मुख्य मार्गों में बने भवनों के स्वामियों को रंग सुझाएगा।इसके बाद भवन स्वामी को खुद अपने स्तर से मरम्मत एवं रंगाई पुताई का काम कराना होगा।अगर भवन स्वामी घर के बाहर के हिस्से को नियमों के तहत मरम्मत नहीं करता है तो फिर विकास प्राधिकरण यह काम कराएगा।इसके एवज में सभी भवन स्वामियों से वसूली की जाएगी।प्रदेश सरकार की तरफ से इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है।अब अलीगढ़ विकास प्राधिकरण इस आदेश को बोर्ड की बैठक में स्वीकृति देगा।इसके बाद शहर में काम शुरू होगा।

✒️कोरोना टीकाकरण प्रमाण पत्र बनवा लें,नहीं तो होगी परेशानी
अगर आपके पास टीकाकरण प्रमाण-पत्र नहीं हो तो कदम-कदम पर परेशान होना पड़ सकता है। अपने देश के साथ ही विदेश यात्रा पर जाने वालों से प्रमाण-पत्र मांगा जाने लगा है। मुम्बई में अब लोकल ट्रेन का पास भी उन्हीं लोगों को जारी होगा, जिन्होंने दोनों टीके लगवा लीं है। जनपद के बाहर ही नहीं, अंदर भी इस प्रमाण-पत्र की जरूरत पड़ सकती है। ऐसे में सरकार ने प्रमाण-पत्र प्राप्ति की प्रक्रिया आसान कर दी है। लेकिन, इसके लिए दोनों टीकों का लगवाना बहुत जरूरी है। इसलिए टीका लगवाकर प्रमाण-पत्र अपने पास सुरक्षित रख लें।कोविड-19 टीकाकरण का प्रमाण-पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरकार ने अब बेहद आसान बना दिया है । अब यह सर्टिफिकेट रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर पाया जा सकता है । इसके लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने व्हाट्सएप नंबर - 9013151515 जारी किया है। जिस पर संदेश भेजकर टीकाकरण का प्रमाण-पत्र ही नहीं, बल्कि कोविड-19 से जुड़ी अन्य जानकारियां भी प्राप्त की जा सकती हैं ।

✒️ भारत में कोविशील्ड और कोवैक्सीन की मिक्स डोज की स्टडी को मिली मंजूरी, कोरोना पर होगा दोहरा वार
भारत में कोरोना महामारी के बीच टीकाकरण अभियान तेजी से जारी है। इस बीच देश में टीकाकरण को लेकर एक और अच्छी खबर आ रही है। सरकार की ओर से देश में कोविशील्ड और कोवैक्सीन की मिक्स डोज की स्टडी के लिए डीसीजीआई डीसीजीआई ने मंजूरी दे दी है। भारत के औषधि महानियंत्रक ने कोवैक्सीन और कोविशील्ड की मिक्स डोज पर एक अध्ययन करने की अनुमति दी है।माना जा रहा है कि कोवशील्ड और कोवेक्सीन की मिक्स डोज कोरोना वायरस पर अधिक असरदार साबित होगी। पिछले दिनों इसको लेकर मंजूरी की अनुमति मांगी गई थी।

✒️ व्हाट्सएप के माध्यम से मांगी रिश्वत,संदेश पहुंचा अफसर के पास
व्हाट्सएप के माध्यम से वसूली की कोशिश में कमिश्नर कार्यालय में तैनात बाबू नप गया।अपर आयुक्त ने तत्काल प्रभाव से उसे उसके मूल विभाग जिला ग्राम्य विभाग वापस भेज दिया है।मूल रूप से जिला ग्राम्य विकास अभिकरण का बाबू नीलमणि लंबे समय से मंडलायुक्त कार्यालय से संबद्ध चल रहा था और यहां कनिष्ठ सहायक के रूप में काम कर रहा था।आरोप है कि गत दिवस उसने अपने वाट्सएप से किसी को मैसेज भेजा और किसी काम के एवज में 20 हजार रुपये की मांग की।बताया जाता है कि यह मैसेज गलती से किसी उच्चाधिकारी के पास पहुंच गया।उन्होंने तत्काल कमिश्नरी संपर्क कर जानकारी दी।सूचना मिलते ही अपर आयुक्त ने बाबू की संबद्धता समाप्त करते हुए उसे तत्काल प्रभाव से उसके मूल विभाग परियोजना निदेशक डीआरडीए कार्यालय में रिपोर्ट करने के आदेश जारी कर दिए।हालांकि अपर आयुक्त कंचन सरन ने इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।उन्होंने कहा कि अभी मामला विचाराधीन है और अगले 24 घंटे में इसका खुलासा कर दिया जाएगा।

✒️अलीगढ़ मंडल व आगरा में शीघ्र ही आठ नए निजी विश्वविद्यालय होंगे स्थापित
आगरा व अलीगढ़ मंडल में शीघ्र ही आठ नए निजी विश्वविद्यालय स्थापित होंगे।आगरा, फीरोजाबाद, मथुरा और अलीगढ़ में दो - दो विश्वविद्यालयों की स्थापना होगी।प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है।शिकोहाबाद में प्रस्तावित निजी विश्वविद्यालय खुल चुका है।निजी विश्वविद्यालय खुलने से जहां शिक्षा और सुविधा को लेकर प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी,वहीं महंगी शिक्षा भी परेशानी का सबब बनेगी।पिछले कुछ सालों में मंडल के जिलों में खुले निजी विश्वविद्यालयों में छात्रों की संख्या में इजाफा हो रहा है।निजी विश्वविद्यालयों में बेहतरीन शिक्षा और सुविधा के साथ नियमित सत्र संचालन होता है।बिना समय खराब किए अंकतालिका व डिग्री मिल जाती हैं। कुछ साल पहले तक जो विद्यार्थी दिल्ली या अन्य राज्यों के विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेते थे, वे अब अपने घर पर रहकर ही स्तरीय शिक्षा ले रहे हैं।

✒️ लोकतंत्र सेनानियों का होगा सत्यापन
लोकतंत्र सेनानियों का सत्यापन होगा।अगर, किसी सेनानी के खिलाफ आपराधिक मुकदमे में नामजद होने की रिपोर्ट सामने आई तो उसको सरकार द्वारा दिए जा रहे सभी लाभों को छीन लिया जाएगा।उप्र शासन के सचिव सूर्य कुमार की ओर से प्रदेशभर के लिए यह आदेश जारी किया है।तीन दिन के भीतर जिला प्रशासन से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है।जिले में 100 लोकतंत्र सेनानी है।प्रत्येक को 20 हजार रुपये माह सम्मान राशि के तौर पर पेंशन मिलती है।इसके अलावा यूपी रोडवेज की बसों में आना - जाना फ्री होता है।प्रदेश सरकार के सरकारी अस्पतालों में इलाज फ्री में मिलता है।अब शासन ने आदेश जारी किया है कि लोकतंत्र सेनानियों का सत्यापन किया जाए।किसी के खिलाफ भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं तो उसको लोकतंत्र सेनानी का दिया दर्जा वापस लिया जाए।शासन की ओर से भेजा गया आदेश जिलाधिकारी को प्राप्त हो गया है।उन्होंने एंडीएम सिटी को सत्यापन के लिए नामित किया है।

✒️हाईकोर्ट ने बेसिक शिक्षा अधिकारी अलीगढ़ को अवमानना नोटिस किया जारी
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बेसिक शिक्षा अधिकारी अलीगढ़ को अवमानना का नोटिस जारी किया है।उनको आदेश के पालन का एक और अवसर देते अनुपालन रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने चेतावनी दी है कि आदेश का अनुपालन न होने पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।मुमताज बेगम की अवमानना याचिका पर न्यायमूर्ति अजीत कुमार ने सुनवाई की। याची का कहना था कि हाईकोर्ट ने 15 दिसंबर 2020 के आदेश का अनुपालन करने के लिए बीएसए को कई बार प्रत्यावेदन दिया गया मगर उन्होंने अनुपालन नहीं किया जिस पर अवमानना याचिका दाखिल की गई है। कोर्ट ने बीएसए को आदेश के अनुपालन का एक और अवसर दिया है।

✒️ वैश्य समाज को एकजुट करने के लिये निकलेगी रथ यात्रा: डॉ. सुमंत गुप्ता
अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुमंत गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज राजनीति के क्षेत्र में आगे आयें और बढ चढकर हिस्सा लें। उन्होंने कहा कि जल्द ही रथ यात्रा निकाली जायेगी जो वैश्य समाज को एकजुट करने का काम करेगी।आने वाले चुनावों में जो भी पार्टी वैश्य समाज के लोगों को टिकट देगी उसका भरपूर समर्थन किया जायेगा।अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष कविता रस्तोगी के आवास में पत्रकारों से बातचीत करते हुये डा. सुमंत गुप्ता ने कहा कि जीएसटी पंजीकृत व्यापारियों को सिर्फ दुर्घटना में ही नहीं बल्कि कोरोना जैसी बीमारी की चपेट में आने पर भी सहायता राशि दी जाये।इसके साथ ही वैश्य समाज को आर्थिक आधार पर आरक्षण की सुविधा दी जानी चाहिये।इस मौके पर आयाह- शाह विधायक विकास गुप्ता,परिषद के राष्ट्रीय महासचिव विनोद गुप्ता,जिलाध्यक्ष मनीष गुप्ता,युवा जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शरण सिंपल,महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष कविता रस्तोगी,नरेंद्र गुप्ता,संजीव गुप्ता,अरूण जायसवाल,विनय गुप्ता फौजी,बाबू रामस्वरूप गुप्ताआदि मौजूद रहे।

✒️ फर्जी वैक्सीनेशन के मामले में एएनएम निहा खान की तलाश जारी
फर्जी वैक्सीनेशन के मामले में आरोपी एएनएम निहा खान की पुलिस ने तलाश जारी है।जमालपुर स्वास्थ्य केंद्र में निरीक्षण के दौरान कुछ सिरिंज ऐसी मिलीं थीं , जिनमें वैक्सीन भरी हुई थी और हब कटा था । इससे स्पष्ट हुआ कि लाभार्थियों को टीके से वंचित रखा गया । संविदा एएनएम निहा खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने तलाश शुरू कर दी । पुलिस कासगंज, एटा, प्रयागराज, लखनई मे दबिश चुकी है। सूत्रों के मुताबिक , निहा अलीगढ़ में रह रही है और सरेंडर करने की फिराक में है। इंस्पेक्टर ने बताया कि निहा की तलाश की जा रही है।

✒️जहरीली शराब कांड के तीन आरोपियों की जमानत याचिका को किया खारिज
जहरीली शराब कांड के तीन आरोपियों की जमानत याचिका को अदालत ने खारिज कर दिया।इसके अलावा दुष्कर्म के एक मामले में अदालत ने आरोपी की जमानत याचिका को भी खारिज कर दिया। डीजीसी धीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि हसायन के नगला उदई के रहने वाले शिव कुमार यादव और गंगाराम प्रधान के साथ - साथ पाली मुकीमपुर के रहने वाले मनोज शर्मा ने अदालत में जमानत याचिका के लिए आवेदन किया था। यह सभी लोग पिछले दिनों हुए जहरीली शराब कांड में आरोपी हैं। अदालत ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। इसके अलावा दुष्कर्म के एक मामले में थाना गभाना क्षेत्र के आरोपी सुनील कुमार की जमानत याचिका को भी अदालत ने खारिज कर दिया ।

✒️सिविल बार एसोसिएशन का चुनाव होगा 24 अगस्त को
24 अगस्त को सिविल बार एसोसिएशन का चुनाव होगा । एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन केसी सक्सेना ने बताया कि 12 व 13 अगस्त को दोपहर तीन बजे तक नामांकन होंगे । 16 अगस्त को तीन बजे तक नामांकन पर आपत्ति , जबकि 17 को नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की सूची का प्रकाशन होगा । उन्होंने बताया कि 24 अगस्त को सुबह 11 से शाम चार बजे तक संस्था कक्ष में चुनाव प्रक्रिया होगी।

✒️ शारीरिक श्रम से दूर हो सकता है बच्चों में मोटापा
जो बच्चे बचपन से ही डिजिटल मीडिया पर ज्यादा समय बिताते हैं, उनमें किशोरावस्था तक आते - आते मोटापे की समस्या होने लगती है। बाद में मोटापे से जुड़ी कई दिक्कतों का ऐसे बच्चों को सामना करना पड़ता है। एक नए अध्ययन में यह सामने आया है कि शारीरिक गतिविधियों को बढ़ाकर डिजिटल मीडिया पर अधिक समय बिताने से उत्पन्न खतरों को कम किया जा सकता है। इस अध्ययन के परिणाम जर्नल आफ फिजिकल एक्टिविटी एंड हेल्य में प्रकाशित हुए हैं। इस अध्ययन से पता चला है कि जो बच्चे डिजिटल मीडिया का बहुत उपयोग करते हैं और वे 11 साल की उम्र से सप्ताह में छह घंटे भी शारीरिक गतिविधियों में सक्रिय रहते हैं तो 14 साल की उम्र तक उनमें मोटापा होने के खतरे कम हो जाते हैं। वर्तमान में बच्चों में मोटापा संबंधी स्वास्थ्य समस्या विश्व स्तर पर तेजी से एक बड़ी चुनौती के रूप में उभरी है।यूनिवर्सिटी आफ हेलसिंकी व फोखलसन रिसर्च सेंटरने व्यापक अध्ययन किया है।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022