समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

22 अगस्त 2021


👉🏻यू पी में 23 अगस्त दिन सोमवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित ।
लखनऊ : 89 साल की उम्र में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का निधन ।
कल्याण सिंह के निधन पर शोक की लहर , लंबे समय से बीमार चल रहे कल्याण सिंह । नहीं रहे उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम कल्याण सिंह । 1971 से 1991 तक यूपी के मुख्यमंत्री रहे थे कल्याण सिंह । लखनऊ के अस्पताल में ली आखिरी सांस । सीएम योगी आदित्यनाथ पहुँच रहे हैं SGPGI हॉस्पिटल । आखिरी सांस लेते समय परिवार के लोग भी मौजूद थे ।

👉🏻कासगंज : सपा के पूर्व  विधायक हसरत उल्ला शेरबानी 10 साल पुराने केस में हुए दोसी करार 
एमपी एमएलए कोर्ट के जज गगनदीप भारती ने कासगंज  जेल भेजा । 2011 मे ढोलना थाने में घुस कर लोकप में बन्ध वादी से की थी मारपीट । गांव के  किनावा के रहने वाले शमसाद ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट ।
25 अगस्त को होगी सजा निर्धारित , बलवा जानलेवा हमले सहित अन्य मामलों में हुए दोषी । पूर्व विधायक हसरत उला शेरबानी व उनके भांजे सहित 9 दोसी करार । तत्कालीन पुलिस कर्मियों ने दी पूर्व विधायक के खिलाफ गवाही ।

🌟पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन के लिए लखनऊ पहुंच रहे हैं पीएम मोदी, कल नरौरा में अंतिम संस्कार
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का शनिवार को लखनऊ के संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआई) में निधन हो गया। वो बीते चार जुलाई से अस्पताल में भर्ती थे। डॉक्टरों ने बताया कि सेप्सिस और मल्टी ऑर्गन फेल्योर के कारण उनका निधन हुआ है। वह 89 वर्ष के थे।कुछ ही देर में प्रधानमंत्री मोदी कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन के लिए लखनऊ स्थित उनके आवास पर पहुंचेंगे। इस दौरान उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहेंगे।

🌟 विधानसभा में 11 बजे अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा पार्थिव शरीर
कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन के लिए सुबह 11:00 बजे से विधानसभा में उनके पार्थिव शरीर को रखा जाएगा। दोपहर 12:30 बजे भाजपा प्रदेश पार्टी कार्यालय में लोग श्रद्धा सुमन अर्पित कर सकेंगे। इसके बाद 2:30 बजे पार्थिव शरीर को बापू भवन ,महाराणा प्रताप, चारबाग, आलमबाग होते हुए चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट ले जाया जाएगा, जहां से एयर एंबुलेंस के माध्यम से पार्थिव शरीर अलीगढ़ स्थित उनके पैतृक निवास ले जाया जाएगा।

🌟अलीगढ़ में दो दिन वीवीआइपी का रहेगा अलीगढ़ में डेरा, तैयारियों में जुटा प्रशासन
पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का पाíथव शरीर आज शाम को अलीगढ़ लाया जाएगा। सोमवार को नरौरा घाट पर अंतिम संस्कार होगा। ऐसे में अगले दो दिनों तक अति विशिष्ट व्यक्तियों (वीवीआइपी) का अलीगढ़ में डेरा रहेगा। केंद्र सरकार से लेकर प्रदेश सरकार तक के कई बड़े नेताओं के यहा आने की उम्मीद जताई जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आ सकते हैं। गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य बड़े दिग्गजों के भी यहा आने की संभावना है। इसके चलते प्रशासन तैयारियों में जुट गया है।प्रशासनिक अफसरों की ओर से रामघाट रोड समेत अन्य सड़कों के निर्माण को दुरुस्तीकरण के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही साफ-सफाई के लिए भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

✴️रामघाट रोड के गड्ढों से राहगीरों को लगने लगा डर,शिक्षिकाओं के गिरकर टूटे हाथ-पैर
अलीगढ़ पीएसी के कुछ आगे गड्ढों में तब्दील हुई सड़क व उसमें हो रहे जलभराव से राहगीरों को डर लगने लगा है।साथ ही तालानगरी स्थित स्कूलों में जाने वाले शिक्षक-शिक्षिकाएं इनमें गिरकर गंभीर रूप से चोटिल भी हो रहे हैं। शिक्षिकाओं के हाथ-पैर में प्लास्टर तक बंधने की नौबत आ गई। हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल की डांस शिक्षिका के हाथ में तो कार्यालय सहायिका के पैर में प्लास्टर बंध गया है। दोनों को हेयर लाइन फ्रेक्चर हुआ है।तालानगरी में डीपीएस, हेरिटेज व संत फिदेलिस सीनियर सेकेंडरी जैसे प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान हैं। यहां बच्चों को छोड़ने जाने वाले अभिभावकों में भी खासा खौफ है। संत फिदेलिस स्कूल में 24 अगस्त से नौवीं के विद्यार्थियों को बुलाया जा रहा है। अभी इनको जूनियर विंग में बुलाया जा रहा था। अब अभिभावकों को ये चिंता है कि बच्चों को स्कूटर या बाइक पर बैठाकर इस मझधार से कैसे पार पाएंगे?हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल की डांस शिक्षिका व आवास-विकास कालोनी सासनी गेट निवासी डिंपल गुप्ता ने बताया कि चार दिन पहले वे अपनी एक्टिवा स्कूटर समेत गिट्टियों से फिसलकर पानी में गिर गईं। कपड़े खराब होने के साथ हाथ में हेयरलाइन फ्रैक्चर भी आ गया।डीपीएस सिविल लाइंस की शिक्षिका निशा भाटिया ने कहा कि स्मार्ट सिटी की बात करते हैं और समस्या बाबा-आदम जमाने की है, जो सही नहीं हो पा रही। इन गड्ढों व जलभराव से निकलते वक्त लगता है कि तालाब को एक्टिवा से पार कर रहे हैं। रास्ता एक ही है इसलिए दूसरा विकल्प भी नहीं। कई बार मोटी गिट्टियों में संतुलन बिगड़ने से गिरते-गिरते बचे हैं। कपड़े गीले होने की अलग समस्या रहती है।

🌟देश के अच्छे रहे 75 साल, स्वर्णिम होंगे अगले 5 साल : बैंकों के विलय, पेमेंट बैंक से बाजार में आएगा पैसा और उद्योगों में बूम
देश के बैंक लॉकर हैं, हमारे सपनों का। यहां मध्यमवर्गीय परिवार से लेकर उद्योगपतियों तक के सपने जमा हैं और यहीं से सपनों को हकीकत में बदलने वाले दरवाजे की चाभी मिलती है। बैंकों के लोन से हम कार-घर खरीदते हैं, तो उद्योगपति नई फैक्ट्री लगाते हैं। वहीं 75 वर्षों में भारत ने आर्थिक मोर्चे पर जो उपलब्धियां हासिल की हैं। चाहे औद्योगिक क्रांति हो, आधारभूत ढ़ांचे की मजबूती हो, किसानों को फसल की बुआई के लिये नगद उपलब्ध कराना हो, स्वरोजगार के लिए धन मुहैया कराना हो। इन सभी उपब्धियों को हासिल करने में देश के बैंकिंग सिस्टम ने सबसे महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। तो आइए केनरा बैंक के पूर्व इकोनॉमिस्ट मनोरंजन शर्मा और बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अश्वनी राणा से जानते हैं कि पिछले 75 साल में बैंकिंग में कब क्या महत्वपूर्ण बदलाव हुए और आने वाले सालों के लिए 5 सरकार ने बैंकों के लिए क्या राह तैयार की है

🌟अलीगढ़ में भी दिल्‍ली की तर्ज पर तैनात होंगे डिफेंस के जवान, प्रशासन के साथ ऐसे करेंगे काम
अलीगढ़ में दिल्ली की तर्ज पर शहरी क्षेत्र में डिफेंस के जवान तैनात होगे। प्रशासन ने इसकी तैयारी कर ली है।पुलिस प्रशासन के सहयोग के लिए अब अलीगढ़ में भी सिविल डिफेंस (नागरिक सुरक्षा) के जवान तैनात किए जाएंगे। यह विशेष परिस्थिति व सामाजिक सुरक्षा, जागरुकता आदि के लिए प्रशासन के साथ काम करेंगे। शांति व्यवस्था, महामारी, आपदा, आगजनी, सार्वजनिक सुरक्षा, जागरूकता में यह सहयोग करेंगे। अगले माह से जवानों की नियुक्ति होगी। इसमें एनसीसी कैडे्टस, एनएसएस, स्काउट गाइड, छात्र-छात्राओं, नेहरू युवा कल्याण केंद्र के बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी। इन्हें गुजारा भत्ता भी मिलेगा।

🌟मडराक क्षेत्र के हाजीपुर चौहट्टा में प्रेम संबंधों में बाधक पति की पत्नी ने ही कराई थी प्रेमी से हत्या
अलीगढ़ मडराक क्षेत्र के गाव हाजीपुर चौहट्टा से 12 अगस्त से लापता शहर के नामचीन कारोबारी के बाबर्ची आशीष कुमार शर्मा की हत्या कर दी गई। पत्नी ने ही प्रेम संबंधों में बाधक बनने पर प्रेमी संग मिलकर हत्या की साजिश रची थी। प्रेमी व उसके दोस्तों ने पहले उसका अपहरण किया. फिर हत्या कर शव को हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र में मेला मार्ग स्थित नाले में फेंक दिया था। पुलिस ने पत्नी व प्रेमी को गिरफ्तार कर घटना का राजफाश किया है। प्रेमी के तीन साथियों की तलाश की जा रही है।एसपी देहात शुभम पटेल ने बताया कि मडराक क्षेत्र के गाव हाजीपुर चौहट्टा निवासी 35 वर्षीय आशीष कुमार शर्मा शहर के नामचीन कारोबारी स्वप्निल जैन के सासनी के मंगलायतन स्थित आवास पर बाबर्ची था। आशीष की पत्नी सरोज ने 13 अगस्त को थाना मडराक में पहुंचकर पति के लापता होने पर गुमशुदगी व 15 अगस्त को उसने पति का मथुरा कट से कार सवार चार बदमाशों के अपहरण कर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस को आशीष का मोबाइल फोन स्विच आफ मिला।सíवलास टीम की मदद से सीडीआर व लोकेशन की जानकारी की गई। युवक की पत्नी सरोज के मोबाइल से घटना वाले दिन सासनीगेट क्षेत्र की रामविहार कालोनी निवासी विनीत जादौन से कई बार बात होना पाया गया। संदेह के आधार पर सरोज से पूछताछ की गई तो उसने सच्चाई बया कर दी।

🌟रक्षाबंधन पर भाई की कलाई पर सजेगा प्यार, बस और ट्रेनें फुल
भाई-बहन के पवित्र प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन को लेकर बाजारों में रौनक खूब रही। देररात तक बाजार गुलजार रहे। रविवार को बहनें अपने भाइयों की कलाई पर प्यार का धागा बांधकर सुरक्षा का संकल्प लेंगी इसे लेकर एक तरफ बस-ट्रेनों में मारामारी देखने को मिली तो दूसरी तरफ बाजारों से लेकर सड़कों पर मेले जैसा माहौल था।इस बार त्योहारों को लेकर लोगों में अधिक उल्लास है।महिलाओं ने अपनी मनपसंद राखियां खरीदीं। वहीं, भाइयों ने भी बहनों के लिए कपड़े, घड़ी, पर्स के साथ कई गिफ्ट खरीदे। वहीं, मिठाइयों की दुकानों पर भी भीड़ लगी रही। रेलवे रोड, रसलगंज, महावीरगंज, ऊपरकोट, सेंटर प्वाइंट, अमीरनिशा, नौरंगाबाद, दुबे के पड़ाव आदि इलाकों में खूब रौनक दिखी।गांधीपार्क व सारसौल बस अड्डे पर महिलाओं ने बसों में सफर किया। इस दौरान काफी भीड़ देखी गई। इसी तरह रेलवे स्टेशन पर भी पैर रखने तक की जगह नहीं थी।

🌟अब ट्रेन में मिनी कैंटीन करेगी टेंशन दूर, ब्रेकफास्ट के साथ मिलेगा लंच
अब ट्रेन में सफर के दौरान यदि आपको नाश्ता, लंच, ब्रेकफास्ट या डिनर करना हो तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। इसके लिए स्टेशन पर भी नहीं उतरना होगा। मिनी कैंटीन के जरिए यात्रियों को आर्डर के बाद ताजा ब्रेकफास्ट व लंच के साथ डिनर भी उनकी सीट पर मिल सकेगा। इसका लाखों यात्रियों को लाभ मिलेगा। हालांकि कुछ ट्रेनों में खाने की व्यवस्था पहले से ही हैं। जिन ट्रेनों में पेंट्रीकार नही हैं उनमें रेलवे ने साइड वैडरिंग सर्विस शुरू करने की योजना तैयार कर ली है। कोरोना संक्रमण के लंबे दौर के चलते जरुर इसमें कुछ देरी हुई है, फिर भी संभावना है कि अक्टूबर तक नई व्यवस्था शुरू हो जाएगी।रेलवे साइड वेंडरिंग सर्विस के तहत छोटे कैटरिंग संचालकों को वेंडरिंग का ठेका देकर रोजगार की उपलब्धता के साथ ही आमदनी का जरिया भी बनेगा। इस योजना में ट्रेन में तीन-चार कोच के बीच अधिकृत वेंडर्स की मिनी कैंटीन होगी। वेंडर्स ट्रेन में खानपान की सामग्री को निर्धारित मूल्य पर बेच सकेंगे।

🌟अलीगढ़ में समय सीमा में शुरू किया जाये ईंट भट्ठों का संचालन
अलीगढ़ ईंट निर्माता समिति की बैठक क्वार्सी बाइपास स्थित यश रेजीडेंसी में हुई। बैठक की अध्यक्ष्ता कर रहे योगेश प्रधान ने कहा कि एनजीटी ने मथुरा जिले के ईंट भट्ठों पर सख्ती शुरू कर दी है। ऐसे में अब अलीगढ़ जिले के भी भट्ठा स्वामी पहले से अलर्ट हो जाएं। सभी एनओसी लेकर ही भट्ठों का संचालन करें। समय पर राजस्व जमा कर दें, ताकि प्रशासन को ईंट भट्ठों पर कार्रवाई के लिए मौका न मिल सके।पर्यावरण की गंभीरता को देखते हुए अब 15 अक्टूबर से ईंटों की पथाई शुरू हुआ करेगी। इसके बाद 20 दिसंबर से इन्हें भट्ठों में भरा जा करेगा। एक जनवरी से पकाया जाया करेगा। अगर इसके विरुद्ध कोई भी भट्ठा स्वामी संचालन करता है तो फिर निश्चित तौर पर प्रशासन कार्रवाई करेगा। समिति के अध्यक्ष जनक पाल सिंह ने संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि हर रविवार को ब्लाक स्तर पर समिति की बैठक हुआ करेगी। इसमें स्थानीय स्तर की समस्याओं पर चर्चा होगी। संचालन मनोज अग्रवाल ने किया। महामंत्री हेमेंद्र चौधरी ने बताया कि बैठक में कोरोना संक्रमण से मृतक भट्ठा स्वामियों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया। इस मौके पर बबलू सिंह, संजय यादव, सुरेश, गंगा सिंह, राहुल पुंढीर, सोनू यादव समेत अन्य मौजूद रहे।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022