👉 जयपुर : दिनांक 8 अगस्त 2021 एशिया की सबसे बड़ी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मानसरोवर जयपुर के सेक्टर 72 मे श्री रामेश्वरम शिव मंदिर परिसर में आज वृक्षारोपण किया गया ।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjcZqaDL64CAT2mY8qyzzPAUfnRuuW1NkIs5HRyZVu3bRPi_6qHyTVwiy1PsTkTIcwUngxEozktU52rg0uPuVmdn2943lLZTynYqqd2HiROQz9F5Uluqr6fzCFmEUczvX1io0FYTfMmDhA/w640-h360/IMG-20210808-WA0120.jpg)
जिसमें क्षेत्र के पार्षद श्री शक्ति प्रकाश यादव द्वारा विभिन्न प्रकार के पौधों का वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न किया गया तथा इसमें क्षेत्र के सर्व गणमान्य व्यक्ति तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं सर्व श्री केएस यादव पूर्व क्षेत्रीय निदेशक भारत सरकार, श्री यशवंत कुमार शर्मा PRO.भारतीय रेल, श्री दिनेश गर्ग ,रत्नेश जैन , आजाद माथुर सुनील खंडेलवाल, राकेश गेरा ,रुपिंदर, लियाकत अली खान, आर एन चतुर्वेदी, विजेंद्र जैन आदि अनेक क्षेत्र निवासियों ने भाग लेकर अधिक से अधिक सावन के महीने में वृक्षारोपण करने का तथा उनके संरक्षण एवं लालन पोषण की भी जिम्मेवारी ली इस अवसर पर क्षेत्र पार्षद ने बताया श्री अशोक लाहोटी क्षेत्रीय विधायक द्वारा मानसरोवर कॉलोनी को और अधिक सुंदर बनाने के लिए छायादार फूल दार तथा फल वाले पौधों को अधिक से अधिक उपलब्ध करवाए ! इस अवसर पर श्री के एस यादव ने कोरोना कॉल के संदर्भ में मनुष्य के जीवन के लिए अदृश्य ऑक्सीजन का महत्व बताया तथा हम अधिक से अधिक पेड़ पौधे और हरियाली लाकर ही अपने आने वाली पीढ़ियों के जीवन के भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं ज्ञात रहे कि अब यह मानसरोवर क्षेत्र में वृक्षारोपण एक जन आंदोलन का रूप ले चुका है ।
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com