👉🏻कासगंज : बीयर गोदाम के गार्ड उमेश की बदमाशों ने की हत्या, हत्या के बाद बदमाशों ने गोदाम के सीसीटीवी कैमरे व अन्य उपकरण को तोड़ा । परिजनों ने आनंद राठौर शराब गोडाउन के मालिक, प्रवीण कुमार शर्मा मैनेजर एवं गोदान के पूर्व चौकीदार व अन्य के खिलाफ हत्या का मामला कराया पंजीकृत ।
3 वर्ष पूर्व अमीन के पद से रिटायर हुए थे गार्ड, 20 दिन पूर्व ही बीयर गोदाम पर गार्ड की नौकरी पर लगे थे उमेश,
पुलिस ने गार्ड के शव का पंचायतनामा कर भेजा पोस्टमार्टम के लिए, परिजनों ने जताई रंजिशन हत्या की आशंका, कोतवाली के दुर्गा कॉलोनी गली नंबर 5/1 में रहते थे गार्ड,
कासगंज कोतवाली क्षेत्र के इंडस्ट्रीज एरिया का मामला.......
कोतवाली कासगंज क्षेत्र में बीती 17 अगस्त की रात बीयर गोदाम के गार्ड की बदमाशों द्वारा हत्या करने का मामला प्रकाश में आया, वही मौके पर पहुंची पुलिस ने गार्ड के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.......
बता दें कि ढोलना कोतवाली क्षेत्र के गांव भगवंतपुर के रहने वाले उमेश बीते 3 वर्ष पूर्व कासगंज तहसील से अमीन के पद से रिटायर हुये थे, जोकि हाल ही में कासगंज कोतवाली के दुर्गा कॉलोनी गली नंबर 5/1 में रह रहे थे ।
परिजनों के अनुसार उमेश 20 दिन पूर्व कोतवाली क्षेत्र के इंडस्ट्रीज एरिया में स्थित बियर गोदाम पर गार्ड की नौकरी पर लगे थे, बताया जाता है की बीती 17अगस्त की रात अज्ञात 3 बदमाशों ने बीयर गोदाम पर धावा बोला , परिजनों का कहना है कि तीन लोगों ने मुंह में कपड़ा ठूंस कर और उमेश के सर पर वजनदार बस्तु व टूटी बोतलें मार कर हत्या कर दी, वहीं बदमाश गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरे के कमरे में भी तोड़फोड़ कर फरार हो गए, वहीं मृतक के परिजनों ने बदमाशों पर रंजिशन हत्या करने आरोप लगाते हुए कोतवाली में आईपीसी की दंड संहिता 302, 201 के अंतर्गत मामला पंजीकृत कराया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है, वहीं अमीन की मौत के बाद उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, वही इस संबंध में पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया की देर रात्रि पुलिस को सूचना मिली थी कि इंडस्ट्री एरिया में एक युवक की हत्या कर दी गई है, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया, उन्होंने बताया कि युवक की हत्या किसी वजनदार वस्तु के सर पर मारने से हुई है, साथ ही परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है, उन्होंने बताया इस घटना के खुलासे के लिए टीमें गठित कर दी गई है, जल्द ही आरोपी जेल की सलाखों के पीछे होंगे ।
👉🏻कासगंज : ब्रेकिंग बिलराम कासगंज मार्ग पर हजारा नहर के नीचे राधा स्वामी के सामने पोल में बाइक टकराने से 2 अज्ञात व्यक्ति की दर्दनाक मौत ।
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com