समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

अभय मंजुला सेवा संस्थान गरीब बच्चों एवं बूढ़ों के साथ मनाई दीपावली

Image
02 नवंबर 2024 उदयपुर : रिपोर्ट - मीनल भंडारी  दिवाली के अवसर पर कल बच्चों को बड़ों को कपड़े , कंबल , जूस, चिप्स , शूज , ड्राई फ्रूट्स, बिस्कुट के पैकेट और  मिठाई देकर उनके साथ दीपावली की खुशियां बनाई । साथ ही  इस संस्था के मीनल जैन हर्षिल  भंडारी, मंथन मेहता साथी दिव्यांशी भंडारी और आयुष आमेटा भी  अवसर पर शामिल हुए ।            विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक करें | Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |

30 अगस्त 2021

👉🏻आगरा : आम आदमी पार्टी ने निकाली संकल्प तिरंगा यात्रा ।
उत्तर प्रदेश के आगरा में निकाली आम आदमी पार्टी ने संकल्प तिरंगा यात्रा ,आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने डिप्टी सीएम माननीय मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में एवं संजय सिंह सांसद के नेतृत्व में विशाल तिरंगा यात्रा का आगाज किया, वहीं सभी जनपदों से भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की ,तिरंगा यात्रा में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं को देखकर विरोधी पार्टियों के हुए कान खड़े, तिरंगा यात्रा जीआईसी मैदान से शुरू होकर आगरा के प्रमुख मार्ग एमजी रोड होते हुए संजय पैलेस पर समापन करते हुए डिप्टी सीएम माननीय मनीष सिसोदिया ने तिरंगा यात्रा में आए हुए कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया और एक तारीख को नोएडा में होने वाली तिरंगा यात्रा में शामिल होने की अपील की , जय हिंद जय भारत के नारों के साथ बड़े धूमधाम के साथ निकाली संकल्प तिरंगा यात्रा, वही तिरंगा यात्रा में कासगंज जनपद से भारी संख्या में कार्यकर्ता संतोष कुमार राजपूत जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता यूथ  जिला अध्यक्ष विकास माथुर अमापुर विधानसभा संभावित प्रत्याशी मनोज कुमार राजपूत के नेतृत्व में शामिल हुए, तिरंगा यात्रा में मुख्य रूप से आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा के विधायक सुरेंद्र चौधरी एवं रामू बघेल मुकेश कल्याण जिला प्रभारी ओमवीर सिंह संजय सिंह राजपूत जिला अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा सुधाकर यादव सुनील कुमार वर्मा दिलीप कुमार गुप्ता ताराचंद बघेल अखिलेश सिंह सहित भारी संख्या में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता  तिरंगा यात्रा में शामिल हुए । 

👉🏻उदयपुर : फिट इंडिया साइकिल रेली का आयोजन 29 अगस्त 2021 को राष्ट्रीय खेल दिवस और मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के अवसर को खेल दिवस के रूप में मनाया गया
 स्थानीय अरावली वाटिका फतेह सागर की पाल के वहां पर नेहरू युवा केंद्र के आदरणीय निदेशक महोदय श्रीमान श्याम सिंह राजपुरोहित के तत्वाधान में साइकिल रैली का आयोजन किया गया! जहां पर एनसीसी हिंदुस्तान स्काउट गाइड राजस्थान राज्य एनएसएस और अन्य संगठनों के यूथ क्लब यूथ हॉस्टल खेल इन विभागों के अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित है!
एनसीसी प्रोटोकोल ऑफीसर लेफ्टिनेंट प्रेम शंकर श्रीमाली हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के सहायक राज्य संगठन आयुक्त प्रदीप  मेघवाल जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन, जिला सचिव हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड  मदन लाल वर्मा डिस्ट्रिक्ट ऑर्गेनाइजर गजेंद्र वैष्णव भावना शर्मा गौरव सालवी खेल विशेषज्ञ, रणवीर सिंह राणावत एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सौरभ सिंह सुशीला राव विभोर जोशी यूथ हॉस्टल नेहरू युवा केंद्र के जगदीश पुरी और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ साथ सभी वहां उपस्थित रहे! नगर निगम के उपमहापौर  पारस  सिंघवी  ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया! 
उनके साथ विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे! यह रैली फतेह सागर के किनारे होते हुए रोटरी क्लब तक पहुंची! रोटरी क्लब के चेयरमैन कर्नल बीएल बीएल जैन  ने सभी का स्वागत अभिनंदन किया और वहां पर अल्फार का भी उनकी तरफ से आयोजन किया गया! चेयरमैन साहब ने स्वयंसेवकों को इस अवसर पर शपथ दिलवाई! तत्पश्चात वहां से साइकिल रैली का प्रारंभ किया गया और वहां नीमच माता होते हुए फतेहसागर का किनारे पहुंचे ! इस अवसर पर युवा संगठन राष्ट्रीय युवा संगठन को एक छतरी की चलाने का जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  का आवाहन है उसको उसको देखते हुए श्याम सिंह  राजपुरोहित जो कि इस संस्थान के निदेशक हैं! आपने इन सब को पिछले दो-तीन वर्षों से इस आयोजन में जैसा कि प्रधानमंत्री का अगर है कि सारे देश में युवा संगठन एक छतरी के नीचे आए प्रधानमंत्री जी नरेंद्र मोदी  का एक आवाहन है कि देश के अंदर जितने युवा संगठन है एनसीसी एनएसएस स्काउट एंड गाइड स्काउट गाइड नेहरू युवा केंद्र संगठन है वह सब एक छतरी के नीचे आए! इस हेतु निदेशक  श्याम सिंह  राजपुरोहित ने पिछले 3 वर्षों से यह कार्यक्रम उदयपुर की फतेहसागर की पूर्ण तरीके से चलता है! इस अवसर पर आपने रोटी क्लब फिर इस अवसर पर जब फतेह सागर की पाल पर पहुंचे  श्याम सिंह नेहरू युवा केंद्र ने अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के वक्त वह को वहां पर इस प्रकार सब के दिल में पिरोया कि राष्ट्र के नवयुवक एक छतरी के नीचे आए ऐसा उद्बोधन आपने दिया जिससे कि युवा संगठन बहुत प्रभावित हुआ! इस अवसर पर आपके द्वारा उपस्थित और कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्र छात्राओं के युवाओं और यहां तक कि जो अधिकारी साथ पदार्थ उन सब को भी आपने प्रशंसा पत्र प्रदान कर उनको व्यक्त किया कि हमारे देश में जब तो युवा संगठन एक छतरी के नीचे आएगा आएगा कार्यक्रम में बराबर भाग लेगी और जहां तक आपने बताया कि युवा पीढ़ी को जो प्रस्थान जो मार्गदर्शन आदेश की आवश्यकता अनुसार है वह यही एकमात्र तरीका है यही एकमात्र कार्यक्रम है जिसके अनुसार सब युवाओं को जोड़ा जा सकता है! आप सभी महानुभाव का हार्दिक अभिवादन किया और कार्यक्रम की बधाई दी इस अवसर पर उपस्थित इस अवसर पर उपस्थित इस अवसर पर उपस्थित एनसीसी प्रोटोकोल ऑफीसर लेफ्टिनेंट प्रेम शंकर श्रीमाली सहायक राज्य संगठन आयुक्त प्रदीप मेघवाल हिंदुस्तान स्काउट गाइड उदयपुर संभाग! इस कार्यक्रम के भूरी भूरी प्रशंसा की और यह कार्यक्रम मैं सभी उपस्थित महानुभाव को बहुत-बहुत साधुवाद दिया! ....रिपोर्ट लक्ष्मण गोरण

👉🏻उदयपुर ग्रामीण : दिनांक 29 .8 2021 को मां सरस्वती राव समाज की मीटिंग भुवाना उदयपुर में रखी गई जिसमें समाज के वरिष्ठ जन समाज के सभी सजातीय बंधुओं की उपस्थिति में मीटिंग रखी गई
 जिसमें विभिन्न समाज के बिखराव को एकजुट एवं कुरीति समाज उत्थान पर विचार विमर्श किया गया समाज के सभी जन मां सरस्वती राव समाज के सभी पदाधिकारी गण माननीय ने आपस में चर्चा कर विचार विमर्श किया गया आगामी गणेश चतुर्थी पर महा भोग प्रसादी का आयोजन रखा जाएगा मीटिंग के उपरांत मां सरस्वती मंदिर परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी रखा गया जिसमें समाज के वरिष्ठ प्रतिनिधि एवं ग्राम पंचायत भुवाणा के सरपंच  मोहन लाल  डांगी एवं समाज गणमान्य समाज बंधु की मौजूदगी मैं वृक्षारोपण का प्रोग्राम आयोजित किया गया भोलीराम भगवान किशन लाल  ओम प्रकाश  भैरू लाल  हीरालाल  उदय लाल  मुकेश लाभचंद चेन राम , नारायण , सुखलाल    सभी सजातीय बंधुओं ने मंदिर परिसर में वृक्षारोपण  कार्यक्रम में हिस्सा लिया और वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाया रिपोर्ट लक्ष्मण गोरण

👉🏻जयपुर : उदयपुर से महाराणा प्रताप कृषि विश्वधालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष स्व: श्री रिषि उपाध्याय की जन्म जयंती पर राजस्थान युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव अरमान जैन(अजय) द्वारा सेक्टर- 9,दशा माता पार्क में एक दिवसीय बॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया !
जिसमें 8 टीमों ने भाग लिया प्रतियोगिता में प्रथम विजयी टीम बजरंग क्लब, लकड़वास रही एवं द्वितीय विजेता टीम दशामाता क्लब रही ! इस अवसर पीसीसी सदस्य एवं निवर्तमान प्रदेशअध्यक्ष शिक्षक प्रकोष्ठ पीसीसी बाबूलाल जैन,एआईसीसी सदस्य दीपक मेवाड़ा,निवर्तमान जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अजय सिंह,अनुसूचित जाति कांग्रेस जिला अध्यक्ष गणेश मेघवाल,युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष बबलू टाँक,पार्षद गोरव प्रताप,गोपाल नागर,विनोद जैन,मदन बाबरवाल,सूर्यप्रकाश उपाध्याय,पंकज उपाध्याय,दिलीप यादव,पंकज गुस्सर,विकास कछावा,प्रदीप पानेरी,दीपक जैन,चिराग़ शर्मा,लखन शर्मा,यशोदा वर्मा,रानु चोबिसा,युवा कांग्रेस प्रवक्ता सोरभ शर्मा,उदयपुर ग्रामीण युवा कांग्रेस अध्यक्ष किशन डांगी, देवेंद्र सिंह,ओम डांगी,अमित श्रीवास्तव,विशाल परमार,हेमंत मेघवाल,उत्कर्ष मेनरिया एवं युवा कांग्रेस के पधादीकारी उपस्थित रहे !....रिपोर्ट लक्ष्मण गोरण

👉🏻जयपुर : शहर सघन वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत आज 29 अगस्त 2021 को पार्षद कार्यालय वार्ड नंबर 76 मानसरोवर जयपुर एवं नगर निगम ग्रेटर के संयुक्त तत्वाधान में मानसरोवर के प्रसिद्ध रोज गार्डन पार्षद कार्यालय वार्ड नंबर 76 मैं औषधि पौधे जैसे तुलसी, कालमेघ ,अश्वगंधा ,गिलोय इत्यादि घरों में गमलों में लगने वाले Indor पौधों का वितरण किया गया ।
 इसमें वार्ड नंबर 76 के सभी प्रतिष्ठित सदस्यों, वार्ड मंदिर समितियों तथा विकास समितियों के पदाधिकारी गणों  ने औषध पौध वितरण मेले में भाग लिया। औषधपौधों के वितरण करते हुए क्षेत्रीय पार्षद शशक्ति प्रकाश यादव ने बताया कि आज पूरे दिन लगभग 1000 पौधे गिलोय, तुलसी ,अश्वगंधा, कालमेघ के पौधे वितरित किए जा रहे हैं जिन्हें घरों में गमलों में तथा साथ ही में घर के आस-पास लगाए जा सकते हैं उन्होंने बताया की पूरे अगस्त के महीने में जो वृक्षारोपण किया  गया उनमें 90% से अधिक पेड़ लग चुके हैं तथा उनमें नागरिकों के सहयोग से पानी खाद व दवाइयां दी जा रही है तथा पौधों को भरपूर परवरिश मिल रही है। ज्ञात रहे कि वार्ड 76 क्षेत्र के निवासियों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम को एक जन आंदोलन का रूप दिया है तथा सामुदायिक सहयोग व एक टीम के रूप में कार्य करने की अनूठी मिसाल पेश की है  जोकि एक अपने आप में जन सहभागिता का एक अच्छा उदाहरण है इस कार्य का संयोजन एक अनुभवी प्रोफेशनल समाजसेवी एवं पूर्व क्षेत्रीय निदेशक भारत सरकार के एस यादव जो देश के प्रतिष्ठित उदयपुर स्कूल ऑफ सोशल वर्क के एलुमनाई है अपनी सेवानिवृत्ति के बाद अपना सामाजिक उत्तरदायित्व निस्वार्थ भाव से कर रहे हैं तथा  अपने संदेश के माध्यम से जलवायु परिवर्तन, ग्लोबल वार्मिंग, बढ़ते मरुस्थलीकरण तथा घटते हुए कृषि योग्य भूमि जैसे मुद्दों पर आमजन को जागरूक कर रहे हैं  ! रिपोर्ट लक्ष्मण गोरण

👉🏻 कासगंज : भाजपा महिला मोर्चा महिला सशक्तीकरण के लिए कार्य कर रहा है। महिलाएं समाज को सशक्त बनाने में सहयोगी बनें। 
महिलाओं के विकास, उत्थान व उन्हें स्वाभलम्भी बनाने का प्रयास किया जा रहा है, देश व प्रदेश की सरकार महिलाओं के लिए कल्याणकारी कार्य कर रही हैं। आगरा में हुई क्षेत्रीय बैठक में शामिल होकर लौटीं ब्रज क्षेत्र सदस्य मनीषा गुप्ता ने रविवार को जिला स्तरीय पदाधिकारियों व सदस्यों को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आगरा में हुई बैठक में मुख्य अतिथि महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राज्यसभा सांसद गीता शाक्य, पूर्व मेयर अंजुला माहौर रही। महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित, निवर्तमान क्षेत्रीय अध्यक्ष बबीता चौहान भी शामिल हुईं। अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष मधुलिका ने की। बैठक में उन्होंने ब्रज क्षेत्र महिला मोर्चा सदस्य कासगंज मनीषा गुप्ता ने सभी का अभिनंदन भी किया। अतिथियों की कार्य योजना के बारे में उन्होंने महिला मोर्चा की अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों को जानकारी दी। उन्होंने भाजपा महिला मोर्चा को आगे बढ़ाने और संगठन मजबूत करने पर भी जोर दिया। इस दौरान डा. सांत्वना पाराशर, डा. मिथलेश राना, हिना सिंह, डोली सक्सेना, कमलेश देवी, रजनी माथुर, सविता गुप्ता, रेनू शर्मा, मीना चौहान, आशा शर्मा, संगीता देवी मौजूद रहीं ।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन