👉🏻कासगंज- भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की बैठक जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष भाजपा के. पी. सिंह सोलंकी एवं महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष डा. सांत्वना पाराशर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशमंत्री नूतन शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं ।
प्रदेशमंत्री नूतन शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा महिला मोर्चा महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए कार्य करता है महिलाएं समाज निर्माण में सहभागी बनें जिससे समाज सशक्त बने । भाजपा महिला मोर्चा ऐसा राजनीतिक संगठन है जो महिलाओं के विकास, उत्थान व उन्हें स्वाभलम्भी बनाता है। प्रदेश की व देश की मोदी, योगी सरकार महिलाओं के लिए कल्याणकारी कार्य कर उनके विकास को वचनवद्ध है। उन्होंने कहा भाजपा महिला मोर्चा में महिलाएं अपना योगदान देकर सशक्त कर महिला शक्ति को मजबूत करें।
महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष डा. सांत्वना पाराशर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद में भाजपा महिला मोर्चा बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक महिलाओं की एक लम्बी श्रृंखला खड़ा करेगी जिससे सगंठन में महिलाओं की सहभागिता हो सके। महिला मोर्चा महिलाओं के लिए हर स्तर पर तत्पर रुप से खड़ी रहेगी जिससे महिलाएं शक्ति की भूमिका में स्थापित हों। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की सभी लाभकारी योजनाओं का लाभ महिलाओं को दिलाया जाएगा।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय सदस्य, मनीषा गुप्ता,डा. मिथलेश राना, प्रीती चौहान, नम्रता त्रिवेदी, प्रियंका सोलंकी, डोली सक्सेना, प्रतिभा सिंह तोमर, क्षमा, सावित्री देवी, कमलेश, ज्योति, अनीसा, रानी देवी, पिंकी चरोरे, मनोरमा शर्मा, लता मालू, हिना सिंह, कमलेश देवी, कल्पना सोलंकी, रजनी माथुर, रचना शर्मा, सविता गुप्ता, रजनी वार्ष्णेय, रेनू शर्मा, मीना चौहान, आशा शर्मा, ममता, सिया देवी,कसीद, नेहा चौहान, संगीता देवी ।
👉🏻बाबा द्वारा पैतृक प्रॉपर्टी बेचने पर पौत्र ने बाबा को मौत के घाट उतारा ।
सरसौल/कानपुर : बीते दो दिन पूर्व महाराजपुर थाना क्षेत्र के कस्बा सरसौल मे नाती द्वारा अपने बाबा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके हत्यारोपित को कल रात्रि मे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया आपको बता दे पूरा मामला महाराजपुर थाना क्षेत्र के सरसौल कस्बे का है जहाँ पैसों और प्रापर्टी के चलते गृह कलेश मे पौत्र देवेंद्र ने अपने बाबा शत्रुघ्न सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जानकारी के मुताबिक अभियुक्त को लग रहा था की बाबा द्वारा बेचीं गई जमीन के पैसो मे उसका भी हिस्सा मिलना चाहिए जिसको लेकर घर मे रोज कलह चल रही थी एवं हत्यारोपित को पैसे के शख्त जरुरत थी ज़ब अभियुक्त अपने बाबा से पैसे मांगने गया तो बाबा ने मना कर दिया जिससे उसको गुस्सा आ गया तो आवेश मे आकर अपने बाबा की गोली मारकर हत्या कर दी वही दूसरी तरफ अभियुक्त का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे अभियुक्त ने बताया की बाबा को मारने के लिए उसके चाचा ने सजीसन्न उकसाया था, वही पुलिस ने कल रात्रि को हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया और अभियुक्त पर विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया लेकिन वही पुलिस के लिए एक और चुनौती ख़डी कर दी है अभियुक्त के वायरल वीडियो ने क्या पुलिस इस मामले के तह तक पहुंच पाएगी या नहीं | क्या चाचा के विषय में दिया गया अभियुक्त द्वारा बयान क्या इसकी गुथ्थी खुल पाएगी महाराजपुर पुलिस लगातार इस पहलू के विषय कि जांच में लगी हुई हैं ।
संवाददाता- अविनाश द्विवेदी
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com