Posts

Showing posts from April, 2021

समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

30 अप्रैल 2021

Image
👉 उदयपुर : राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय  सेवा को समर्पित होकर स्काउट गाइड जरूरतमंद लोगों की सेवा करते रहे - राज्यपाल राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड संगठन की ओर से संपूर्ण प्रदेश में कोविड -19 की दूसरी लहर के दौरान प्रदान की जा रही सेवाओं के परिपेक्ष में राजस्थान प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र नें विडियो कांफ़्रेंस के माध्यम से स्टेट चीफ कमिश्नर जे़सी महान्ति के नेतृत्व में प्रदेश के समस्त अधिकारियों एवं आर्गेनाइजर्स को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट गाइड समर्पित होकर जरूरतमंद लोगों की सेवा करते हैं।  सुरेंद्र कुमार पाण्डे सी ओ स्काउट उदयपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि वेबीनार के माध्यम से स्काउट गाइड संगठन के पदाधिकारियों से रुबरु होते हुए संगठन के सदस्यों द्वारा प्रदत सभी सेवाओं का जायजा लिया। वेबीनार में प्रदेश के स्काउट गाइड अधिकारियों, मण्डल एवं जिले के अधिकारियों ने प्रतिनिधित्व करते हुऐ रिपोर्ट प्रस्तुत की।  राज्यपाल ने स्काउट गाइड शिक्षकों एवं युवाओं को जन अनुशासन पखवाड़ा में निरंतर आमजन के अंदर जागरुकता पैदा करनें, जन जागरण कार्यक्रम,अस्पत...

29 अप्रैल 2021

➡लखनऊ: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की वोटिंग जारी, 17 जिलों में 9 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत, बुलंदशहर में 9 बजे तक 9.47% वोटिंग हुई, सीतापुर में 10.41%, फर्रुखाबाद में 4.12% वोटिंग, कुशीनगर में 9.10%, बांदा में 8 फीसदी वोटिंग, कुशीनगर में 9.10%, बांदा में 8 फीसदी वोटिंग, शाहजहांपुर में 9.5% , हापुड़ में 11.4% मतदान. ➡लखनऊ: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की वोटिंग जारी, 17 जिलों में 11 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत, शाहजहांपुर में 12.62%, बुलंदशहर में 23.04%, कुशीनगर में 20.70%, हापुड़ में 26.50%मतदान, मऊ में 24%, बांदा में 20% वोटिंग, अम्बेडकरनगर में 22%,सीतापुर में 19.98%. ➡लखनऊ- कोरोना के चलते यूपी सरकार का बड़ा फैसला, साप्ताहिक लॉकडाउन का दायरा बढ़ाया गया, यूपी में अब तीन का फुल लॉकडाउन रहेगा, शनिवार,रविवार,सोमवार को रहेगा लॉकडाउन, शुक्रवार रात 8 बजे से शुरु होगा लॉकडाउन, मंगलवार सुबह 7 बजे लागू रहेगा लॉकडाउन।  ➡लखनऊ- कोरोना के चलते यूपी सरकार का फैसला, साप्ताहिक लॉकडाउन का दायरा बढ़ाया गया, शुक्रवार रात 8 बजे से शुरु होगा लॉकडाउन, मंगलवार सुबह 7 बजे लागू रहेगा लॉकडाउन  ➡लखनऊ: लोहिया अस्पता...

26 अप्रैल 2021

Image
➡दिल्ली- PM मोदी से मिले आर्मी चीफ विपिन रावत, कोविड प्रबंधन में सहायत के लिए बातचीत, सशस्त्र बलों की तैयारियों की समीक्षा की, महामारी से निपटने को तैयारियों की समीक्षा। ➡दिल्ली- कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ट्वीट, केंद्र सरकार कोरोना का असली डेटा छिपा रही, जनता तक नहीं पहुंचने दे रही असली डेटा, रोजगार, विकास की तरह ये आंकड़ा भी छिपा रही, महामारी तो नियंत्रण में कर नहीं सके, महामारी का सच तो नियंत्रण में कर ही लिया। ➡दिल्ली- स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस, एम्स के डायरेक्टर डॉ गुलेरिया ने बयान, ऑक्सीजन और दवा को घरों में ना रखें, अगर ऑक्सीजन का स्तर 94 से 95 हो, तो उसको ऑक्सीजन देने की जरूरत नहीं है, ऑक्सीजन लेबेल 90 से ऊपर है तो घबराएं नहीं, ऑक्सीजन की लीकेज को रोकना जरूरी है, अस्पताल को इसका ख्याल रखना है, आपकी ऑक्सीजन कम होती है, तो पेट के बल लेट जाएं, प्रोन पोजीशन में लेट जाएं, रेमडेसवीर पर स्टडी हुई है, दूसरे देशों में WHO ने भी स्टडी कराई, रेमडेसवीर देने से कोई फायदा नहीं है, मौत को रोकने में रेमडेसिविर कारगर नहीं, 85 फीसदी से ज्यादा लोग घर में ठीक हो रहे, 15 फीसदी को ही ...

24 अप्रैल 2021

Image
➡दिल्ली- ऑक्सीजन संबंधित उपकरणों पर सीमा शुल्क माफ, तत्काल प्रभाव से 3 माह के लिए सीमा शुल्क माफ, कोविड वैक्सीन में भी सीमा शुल्क पर भी छूट दी। ➡दिल्ली- कोविड वैक्सीनेशन के लिए नई गाइडलाइन जारी, नई टीकाकरण रणनीति के लिए गाइडलाइन जारी, केंद्र ने राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों को किया गाइड, अस्पतालों में सुविधा बढ़ाने के लिए कार्य योजना, 1 मई से 18 साल से ऊपर होना है वैक्सीनेशन। ➡दिल्ली- PM मोदी ने ऑक्सीजन उपलब्धता पर की समीक्षा, ऑक्सीजन उपलब्धता बढ़ाने को लेकर की समीक्षा, मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने पर जोर, जरुरी उपकरण भी उपलब्ध कराने की आवश्यकता। ➡दिल्ली- केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान, सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल को मिलेंगे 250 बेड, कोविड अस्पताल में बेडों की संख्या होगी 500, डीआरडीओ आज शाम तक 250 नए बेड देगा, गुजरात में 1000 बेड का अस्पताल चालू हुआ। ➡दिल्ली- AIIMS में नए मरीजों की भर्ती पर लगी रोक, इमरजेंसी में नए मरीजों की भर्ती पर रोक लगी, ऑक्सीजन की कमी,बेड न होने से रोक लगाई, जो भर्ती हैं उन्हीं का इलाज किया जा रहा- सूत्र, अब और मरीज भर्ती करने की हालत नहीं-स...

23 अप्रैल 2021

Image
👉 राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय उदयपुर । कोरोना की जंग में युवाओं की अहम भूमिका है - पाण्डे  राजस्थान सरकार एवं जिला कलक्टर चेतन देवडा़ के निर्देशानुसार कोरोना की दूसरी लहर के रोकथाम के लिए जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत मुख्यमंत्री का संदेश जन जन तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा गठित ऐंटी कोरोना टीम सहयोगी स्काउट गाइड कोरोना वारियर्ब दल जिलेभर में 45 वर्ष आयु से ऊपर के लोगों को अधिकाधिक वैक्सिनेशन करवाने, आमजन को सामाजिक दूरी एवं मास्क की अनिवार्यता, बिना आवश्यकता के घर से बाहर नही निकलने, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकनें, बार बार साबुन से हाथ धोने, अपने घरों एवं आस पास की स्वच्छता रखने के लिये कोविड -19 की गाइड लाईन की पालना सुनिश्चित करवाने को लेकर पिछले दस दिनों से डोर टू डोर संपर्क कर जन जागरूकता कर रहे हैं। महाविद्यालय, यूनिवर्सिटी के रोवर, रेंजर की उर्जा का हो सही उपयोग सुरेंद्र कुमार पाण्डे सी ओ स्काउट मंडल उदयपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना की जंग में युवा पीढी को अपनी महती भूमिका अदा करने का उचित मौका है। युवा ओर बच्चे जो कि किसी भी संदेश को ज...

21 अप्रैल 2021

Image
👉दिल्ली- दिल्ली में कोरोना के हालात पर HC में सुनवाई, दवाओं की कालाबाजारी रोकी जाए- दिल्ली HC, रेमेडिसीवर इंजेक्शन की सप्लाई सुनिश्चित हो-HC, INOX कंपनी को अवमानना नोटिस जारी किया, INOX के एमडी को कोर्ट में पेश होने के आदेश, हाईकोर्ट ने यूपी सरकार को पक्ष रखने को कहा, केंद्र सरकार अस्पताल में बेड उपलब्ध कराए-HC  ➡दिल्ली- पीएम मोदी का देश के नाम संबोधन, कोरोना की दूसरी वेव तूफान बनकर आई, आपकी पीड़ा का मुझे पूरा अहसास है-PM, मैं आपके दुख में शामिल हूं- पीएम मोदी, कोरोना के खिलाफ लड़ाई बड़ी है-PM, कोरोना युद्धाओं की सराहना- पीएम, चुनौती बड़ी है,हमें मिलकर लड़ना है,  हमें धैर्य नहीं खोना चाहिए- PM मोदी, देश सही दिशा में काम कर रहा है-PM, देश में ऑक्सीजन की डिमांड बढ़ी है-PM, हमारी कोशिश जरुरतमंद को ऑक्सीजन मिले, राज्यों को ऑक्सीजन पहुंचाने का प्रयास-PM, एक लाख ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाए गए-PM, दवा कंपनियां प्रोडक्शन बढ़ा रही हैं-PM मोदी, अस्पतालों में तेजी से बेड बढ़ाए जा रहे-PM, देश में विशाल कोविड सेंटर बनाए जा रहे, दुनिया की सबसे सस्ती वैक्सीन भारत में, देश के पास मजबूत फार्मा से...