➡दिल्ली- IIT मद्रास की छात्रा फातिमा लतीफ सुसाइड केस, तमिलनाडु सरकार ने मामले की जांच CBI को सौंपा।
➡दिल्ली- पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी, पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ रही ठंड, उत्तर भारत में लगातार बढ रही ठंड, पहाड़ी इलाकों में लोगों का जीवन अस्त व्यस्त, भारी बर्फ बारी से ठंड और बढ़ने के आसार।
➡लखनऊ- बाजार बेदम होने के चलते राजस्व में कमी, 7 महीने में 4 लाख रजिस्ट्री कम हुईं हैं, बाजार में वाहनों की बिक्री भी घट गई है, राजस्व प्राप्तियां नहीं पकड़ पा रहीं रफ्तार, लक्ष्य पाने के लिए रास्ते तलाश रही सरकार, राजस्व प्राप्तियों का पिछले वर्ष से अधिक लक्ष्य, हल्के वाहनों की बिक्री में 3.3 फीसदी की कमी, मोटर वाहनों की बिक्री में 18 फीसदी की कमी, खनन विभाग में 4400 करोड़ का लक्ष्य रखा, पूरे वित्त वर्ष के लिए 4400 करोड़ का लक्ष्य।
➡लखनऊ- गरीबों के लिए मिल्ली फाउंडेशन ने लगाया कैंप, गरीब बेसहारा लोगों के लिए लगाया गया कैंप, भारत समाचार के एडिटर इन चीफ ब्रजेश मिश्रा पहुंचे, ब्रजेश मिश्रा ने NGO के कैंप का किया उद्घाटन, कैंप में गरीब लोगों की मदद के लिए की अपील, फाउंडेशन के अध्यक्ष सलाउद्दीन शीबू रहे मौजूद, गरीब बेसहारा लोगों के लिए काम करता है NGO, हजरतगंज के क्राइस्ट चर्च कॉलेज के बाहर लगा कैंप।
➡लखनऊ- 4 दिन में 10 रुपए महंगा हो गया आलू, प्याज,टमाटर के बाद आलू भी चढ़ गया, अब आलू के दाम भी उछाल मार रहे, कारोबारी खराब मौसम का दे रहे हवाला, आलू के दाम में जल्द सुधार की संभावना, खुदरा बाजार में 10 रुपए किलो आलू महंगा, नरही बाजार में आलू 30 रुपए में बिक रहा, दुबग्गा मंडी में आलू 24 रुपए में बिक रहा, मौसम को लेकर नया आलू नहीं पहुंच रहा।
➡लखनऊ- हाईवे के पास ही बसा रहे अनियोजित कॉलोनियां, आउटर रिंग रोड के पास अनियोजित कॉलोनियां, राइट ऑफ वे, ROW के प्रतिबंध की परवाह नहीं, बिल्डर हाईवे के पास ही निर्माण करवा रहे हैं, मैपल्स का बोर्ड लगाकर काटे जा रहे हैं भूखंड, रिंगरोड की दोनों लेन के बीच में भूखंड काटे जा रहे, ROW सीमा में ही कामर्शियल भूखंड बेचे जा रहे हैं, नियमों को दरकिनार कर हो रहा निर्माण कार्य।
➡लखनऊ- आज से अमौसी एयरपोर्ट से पूरी रात विमान संचालन होगा, रन-वे का मरम्मत कार्य लगभग पूरा हो गया, जरूरत पड़ने पर पूरी रात होगा संचालन, जरूरत पर विमानों का आवागमन शुरू होगा, 23 अक्टूबर से रन-वे पर काम हो रहा था।
➡मऊ- नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की वारादत, लड़की को बंधक बनाकर किया गया गैंगरेप, बेखौफ युवकों ने बंधक बनाकर किया दुष्कर्म, मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है, मुख्य आरोपी समेत 2 लोग हिरासत में, मऊ के मधुबन थाना क्षेत्र का मामला।
➡फर्रुखाबाद- शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म, दुष्कर्म की युवती ने एसपी से की थी शिकायत, एसपी के आदेश पर थाने में मुकदमा दर्ज, दुष्कर्म आरोपी पीड़िता पर बना रहा है दबाव, मुकदमा वापस लेने के लिए बना रहें दबाव, जलाकर मारने की धमकी दे रहा था आरोपी, शोर मचाने पर आरोपी धमकी देकर भागे, थानाध्यक्ष ने पीड़िता को थाने से भगाया, थाना कमालगंज के नगला दाऊद का मामला।
➡वाराणसी- BHU का 101वां दीक्षांत समारोह, 23 दिसंबर को होगा दीक्षांत समारोह, स्वतंत्रता भवन में होगा दीक्षांत समारोह, डॉ विजय केलकर होंगे मुख्य अतिथि, 2 चांसलर पदक, 29 बीएचयू पदक दिए जाएंगे, संकाय स्तर पर कुल 508 छात्रों को पुरस्कार।
➡ग्रेटर नोएडा- पेट्रोल पंप पर निकला तेल की जगह पानी, गाड़ियों में भरा गया पेट्रोल की जगह पानी, 5 गाड़ियां पानी भरने से हुई बंद, पेट्रोल पंप से पानी निकलने का वीडियो वायरल, बीटा-2 थाने के एचपी पेट्रोल पंप का मामला।
➡प्रयागराज- इविवि पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष का अनशन जारी, ऋचा सिंह का तीसरे दिन क्रमिक अनशन जारी, कुलपति की बर्खास्तगी की मांग में अनशन, महिला छात्रावास के बाहर ऋचा सिंह का धरना, महिला छात्रावास की समस्याओं पर अनशन।
➡गाजियाबाद- ह्यूमन ट्रैफिकिंग के 3 आरोपी गिरफ्तार, नौकरी दिलाने का झांसा देकर करते थे ठगी, सऊदी भेजकर करवाते थे बंधुआ मजदूरी, सऊदी से छूटकर आए युवक ने की शिकायत, जांच के बाद पूरे मामले का हुआ खुलासा, दिल्ली के एक ट्रेवल एजेंट को किया गिरफ्तार, 2 गाजियाबाद के युवकों को भी किया गिरफ्तार, भोजपुर थाना क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी।
➡मथुरा- जेल में निरुद्ध नाबालिग की मौत, इलाज के दौरान हुई नाबालिग की मौत, परिजनों ने जेलकर्मियों पर लगाया आरोप, मारपीट कर हत्या का लगाया आरोप, लूट के मामले में नाबालिग को भेजा था जेल, परिजन अंतिम संस्कार को तैयार नहीं, मुआवजे और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग।
➡कानपुर देहात- टोल प्लाजा पर वाहन स्वामियों ने काटा हंगामा, फास्टैग न मिलने पर कार मालिकों का हंगामा, अव्यवस्थाओं के चलते नहीं मिला फास्टैग, 15 दिन पहले आवेदन पर भी नहीं मिला फास्टैग, अकबरपुर क्षेत्र के बारा टोल प्लाजा का मामला।
➡सहारनपुर- मंडी पुलिस ने फल विक्रेता की बचाई जान, जीवन रक्षक दवा सोब्रीट्रेट देकर बचाई जान, हाल ही में दी गई थी पुलिस को ट्रेनिंग, SSP ने सभी पुलिसकर्मियों को दिए थे निर्देश, दिल की दवा साथ रखने के दिए थे निर्देश, मंडी प्रभारी ने जेब में रखी टेबलेट से बचाई जान।
➡आगरा- दो घरों को चोरों ने बनाया निशाना, एक घर से नगदी सहित 2 लाख का माल पार, दूसरे घर से 60 हजार का सामान किया साफ, डौकी पुलिस नहीं करती देर रात गांव में गश्त, थाना डौकी के बमरौली कटारा का मामला।
➡आगरा- शहर में आज संपन्न होगी पीसीएस परीक्षा, 1 लाख से ज्यादा लोग ताजनगरी आगरा पहुंचे, पीसीएस परीक्षा को देखते हुए पुलिस सक्रिय, 55000 अभ्यर्थी परीक्षा में होंगे शामिल, 121 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं आगरा में, हर केंद्र पर एक दारोगा 2 सिपाहियों की तैनाती।
➡आगरा- सर्द रात में चोरों ने मचाया उत्पात, 2 घरों पर चोरों ने किए हाथ साफ, दरवाजे की कुंडी तोड़कर दाखिल हुए चोर, लाखों का सामान चोरी कर ले गए चोर, ग्रामीणों ने की पुलिस गश्त की मांग, डौकी थाना क्षेत्र के बमरौली कटारा में चोरी।
➡वाराणसी- संपूर्णानद विवि के फर्जी प्रमाण पत्र का मामला, करीब 500 शिक्षकों की नियुक्ति पर खतरा, फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे शिक्षकों की नियुक्ति, प्रदेश में करीब 500 शिक्षकों की हुई है नियुक्ति, 4 दिनों तक एसआईटी टीम ने खंगाले कागजात, एसआईटी की कार्रवाई से यूनिवर्सिटी में हड़कंप।
➡झांसी- शोहदे की लड़कियों द्वारा पिटाई का मामला, शोहदे पर पुलिस ने दर्ज किया मामला, छेड़छाड़ी करने पर लड़िकयों ने जमकर पीटा था, पुलिस ने दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज किया था, पीड़िता ने एसएसपी से लगाई थी गुहार, एसएसपी के आदेश के बाद उचित कार्रवाई, प्रेमनगर थाना की पुलिस ने दर्ज किया मामला।
➡बागपत- बड़ौत कोतवाली बन गई पुलिस का अस्पताल, बड़ौत कोतवाली में हेल्थ शिविर का आयोजन, 7 प्रतिष्ठित डॉक्टरों की टीम कैंप में मौजूद, शुगर समेत कई बीमारियों का कराया चेकअप, 91 से ज्यादा पुलिसकर्मीयो ने कराया रजिस्ट्रेशन, पहले फेस में 5 थानों की टीम को हुआ चैकअप, हैल्थ कैप्म का एसपी ने किया उद्घाटन।
➡बुलंदशहर- बुलंदशहर जिला कारागार में बंदी की मौत, किडनी फेल्योर से मौत का प्रशासन का दावा, राजस्थान में डकैती के मामले में बंद था, जेल प्रशासन ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बुलंदशहर जिला कारागार का मामला।
➡बाराबंकी- छुट्टा जानवरों से परेशान हैं कई गांव के लोग, रात-रात भर किसान खेत की रखवाली कर रहें, किसानों ने घेरकर 1 दर्जन जानवर पकड़े, छुट्टा जानवरों को बाउंड्री के अंदर किया बंद, सिरौली गौसपुर तहसील इलाके का मामला।
➡बागपत- सुरक्षित नहीं इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे, एक्सप्रेस-वे पर ट्रक लूट की बड़ी वारदात, चालक को बंधक बनाकर लूट की वारदात, बेडशीट से भरा ट्रक लूट कर बदमाश फरार, मवीकला टोल बूथ के पास हुई लूट।
➡संभल- शासनादेश को नही मानते निजी स्कूल, कड़ाके की ठण्ड में छुट्टी का शासनादेश था, छुट्टी के आदेश के बावजूद खुला रखा स्कूल, चंदौसी कस्बा के सैक्रेट हार्ट स्कूल का मामला
➡कानपुर- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का दौरा, सर्किट हाउस में करेंगे बैठक, अधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक, दादा नगर में शादी समारोह में होंगे शामिल।
➡मथुरा- उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का आगमन आज, निजी विवि के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल, 10.30 बजे GLA के हेलीपैड पहुंचेंगे, 1.30बजे कानपुर के लिए करेंगे प्रस्थान।
➡पटना- RJD नेता मुन्ना श्रीवास्तव को गोली मारी, बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली, मॉर्निंग वॉक के दौरान मारी गई गोली, गंभीर हालत में गोरखपुर रेफर किए गए, बिहार के गोपालगंज में मारी गई गोली।
➡आगरा- जुए के अड्डे पर पुलिस का छापा, 5 जुआरियों को पुलिस ने दबोचा, 29,300 कैश, ताश की गड्डियां बरामद, इरादत नगर के कुर्रा चितरपुर का मामला।
➡ग्रेटर नोएडा- दादरी टोल प्लाजा पर लगा भीषण जाम, फास्टैग लागू होने के कारण लगा जाम, फास्ट्रैग के चलते कैश लाइन हुई कम, 2 कैश लाइन होने के चलते लगा जाम, दादरी के लुहारली टोल प्लाजा का मामला।
➡मुरादाबाद- किसान की गोली मारकर हत्या, फसल की रखवाली करते समय हत्या, ठाकुरद्वारा के सुल्तानपुर दोस्त की घटना।
➡महोबा- घर में 2 सशस्त्र चोरों का धावा, 30 हजार कैश, जेवरात किए पार, पड़ोसियों ने मिलकर एक चोर को दबोचा, चोर को पकड़कर पड़ोसियों ने जमकर पीटा, शहर कोतवाली क्षेत्र के सुभाषनगर की घटना।
➡मथुरा- जंगल में मिलाor एक महिला का शव, महिला के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका, हाइवे थाने के भरतपुर के पास r औरैया में नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म, खेत पर काम करने गई किशोरी से दुष्कर्म, पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा, तहरीर पर मुकदमा दर्ज, आरोपी फरार, अछल्दा थाना क्षेत्र का मामला।
➡औरैया- पुलिस की घूसखोरी का ऑडियो वायरल, आपसी समझौते के लिए मांगी रिश्वत, दिबियापुर थाने में तैनात सिपाही ने मांगी घूस, सिपाही संजीव यादव का ऑडियो वायरल।
➡आगरा- घर के बाहर धरने पर बैठी महिला, 112, स्थानीय पुलिस नहीं दिला सकी न्याय, पूरी रात घर के बाहर बैठी रही महिला, घर के अंदर नहीं जाने दे रहें ससुरालीजन, जगदीशपुरा थाने के अलकापुरी का मामला।
➡हमीरपुर- जिला कारागार की सुरक्षा अब और कड़ी, चारो कॉर्नर में बन रहें वॉच टॉवर, सर्च लाइट लगाकर रखी जाएगी निगरानी, सभी टॉवर पर 2 पुलिसकर्मियों की रहेगी तैनात।
➡कन्नौज- सूखे पडे कुएं में गिरकर महिला की मौत, रेस्कयू कर महिला को निकाला बाहर, तिर्वा कोतवाली के बरूआहार गांव की घटना।
➡मैनपुरी- छात्रा पर छींटाकशी करने पर शोहदे की पिटाई, एंटी रोमियो टीम ने शोहदे को सिखाया सबक, शहर कोतवाली के हरिदर्शन नगर का मामला।
➡दिल्ली- IIT मद्रास की छात्रा फातिमा लतीफ सुसाइड केस, तमिलनाडु सरकार ने मामले की जांच CBI को सौंपा।
➡दिल्ली- पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी, पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ रही ठंड, उत्तर भारत में लगातार बढ रही ठंड, पहाड़ी इलाकों में लोगों का जीवन अस्त व्यस्त, भारी बर्फ बारी से ठंड और बढ़ने के आसार।
➡लखनऊ- बाजार बेदम होने के चलते राजस्व में कमी, 7 महीने में 4 लाख रजिस्ट्री कम हुईं हैं, बाजार में वाहनों की बिक्री भी घट गई है, राजस्व प्राप्तियां नहीं पकड़ पा रहीं रफ्तार, लक्ष्य पाने के लिए रास्ते तलाश रही सरकार, राजस्व प्राप्तियों का पिछले वर्ष से अधिक लक्ष्य, हल्के वाहनों की बिक्री में 3.3 फीसदी की कमी, मोटर वाहनों की बिक्री में 18 फीसदी की कमी, खनन विभाग में 4400 करोड़ का लक्ष्य रखा, पूरे वित्त वर्ष के लिए 4400 करोड़ का लक्ष्य।
➡लखनऊ- गरीबों के लिए मिल्ली फाउंडेशन ने लगाया कैंप, गरीब बेसहारा लोगों के लिए लगाया गया कैंप, भारत समाचार के एडिटर इन चीफ ब्रजेश मिश्रा पहुंचे, ब्रजेश मिश्रा ने NGO के कैंप का किया उद्घाटन, कैंप में गरीब लोगों की मदद के लिए की अपील, फाउंडेशन के अध्यक्ष सलाउद्दीन शीबू रहे मौजूद, गरीब बेसहारा लोगों के लिए काम करता है NGO, हजरतगंज के क्राइस्ट चर्च कॉलेज के बाहर लगा कैंप।
➡लखनऊ- 4 दिन में 10 रुपए महंगा हो गया आलू, प्याज,टमाटर के बाद आलू भी चढ़ गया, अब आलू के दाम भी उछाल मार रहे, कारोबारी खराब मौसम का दे रहे हवाला, आलू के दाम में जल्द सुधार की संभावना, खुदरा बाजार में 10 रुपए किलो आलू महंगा, नरही बाजार में आलू 30 रुपए में बिक रहा, दुबग्गा मंडी में आलू 24 रुपए में बिक रहा, मौसम को लेकर नया आलू नहीं पहुंच रहा।
➡लखनऊ- हाईवे के पास ही बसा रहे अनियोजित कॉलोनियां, आउटर रिंग रोड के पास अनियोजित कॉलोनियां, राइट ऑफ वे, ROW के प्रतिबंध की परवाह नहीं, बिल्डर हाईवे के पास ही निर्माण करवा रहे हैं, मैपल्स का बोर्ड लगाकर काटे जा रहे हैं भूखंड, रिंगरोड की दोनों लेन के बीच में भूखंड काटे जा रहे, ROW सीमा में ही कामर्शियल भूखंड बेचे जा रहे हैं, नियमों को दरकिनार कर हो रहा निर्माण कार्य।
➡लखनऊ- आज से अमौसी एयरपोर्ट से पूरी रात विमान संचालन होगा, रन-वे का मरम्मत कार्य लगभग पूरा हो गया, जरूरत पड़ने पर पूरी रात होगा संचालन, जरूरत पर विमानों का आवागमन शुरू होगा, 23 अक्टूबर से रन-वे पर काम हो रहा था।
➡मऊ- नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप की वारादत, लड़की को बंधक बनाकर किया गया गैंगरेप, बेखौफ युवकों ने बंधक बनाकर किया दुष्कर्म, मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है, मुख्य आरोपी समेत 2 लोग हिरासत में, मऊ के मधुबन थाना क्षेत्र का मामला।
➡फर्रुखाबाद- शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म, दुष्कर्म की युवती ने एसपी से की थी शिकायत, एसपी के आदेश पर थाने में मुकदमा दर्ज, दुष्कर्म आरोपी पीड़िता पर बना रहा है दबाव, मुकदमा वापस लेने के लिए बना रहें दबाव, जलाकर मारने की धमकी दे रहा था आरोपी, शोर मचाने पर आरोपी धमकी देकर भागे, थानाध्यक्ष ने पीड़िता को थाने से भगाया, थाना कमालगंज के नगला दाऊद का मामला।
➡वाराणसी- BHU का 101वां दीक्षांत समारोह, 23 दिसंबर को होगा दीक्षांत समारोह, स्वतंत्रता भवन में होगा दीक्षांत समारोह, डॉ विजय केलकर होंगे मुख्य अतिथि, 2 चांसलर पदक, 29 बीएचयू पदक दिए जाएंगे, संकाय स्तर पर कुल 508 छात्रों को पुरस्कार।
➡ग्रेटर नोएडा- पेट्रोल पंप पर निकला तेल की जगह पानी, गाड़ियों में भरा गया पेट्रोल की जगह पानी, 5 गाड़ियां पानी भरने से हुई बंद, पेट्रोल पंप से पानी निकलने का वीडियो वायरल, बीटा-2 थाने के एचपी पेट्रोल पंप का मामला।
➡प्रयागराज- इविवि पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष का अनशन जारी, ऋचा सिंह का तीसरे दिन क्रमिक अनशन जारी, कुलपति की बर्खास्तगी की मांग में अनशन, महिला छात्रावास के बाहर ऋचा सिंह का धरना, महिला छात्रावास की समस्याओं पर अनशन।
➡गाजियाबाद- ह्यूमन ट्रैफिकिंग के 3 आरोपी गिरफ्तार, नौकरी दिलाने का झांसा देकर करते थे ठगी, सऊदी भेजकर करवाते थे बंधुआ मजदूरी, सऊदी से छूटकर आए युवक ने की शिकायत, जांच के बाद पूरे मामले का हुआ खुलासा, दिल्ली के एक ट्रेवल एजेंट को किया गिरफ्तार, 2 गाजियाबाद के युवकों को भी किया गिरफ्तार, भोजपुर थाना क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी।
➡मथुरा- जेल में निरुद्ध नाबालिग की मौत, इलाज के दौरान हुई नाबालिग की मौत, परिजनों ने जेलकर्मियों पर लगाया आरोप, मारपीट कर हत्या का लगाया आरोप, लूट के मामले में नाबालिग को भेजा था जेल, परिजन अंतिम संस्कार को तैयार नहीं, मुआवजे और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग।
➡कानपुर देहात- टोल प्लाजा पर वाहन स्वामियों ने काटा हंगामा, फास्टैग न मिलने पर कार मालिकों का हंगामा, अव्यवस्थाओं के चलते नहीं मिला फास्टैग, 15 दिन पहले आवेदन पर भी नहीं मिला फास्टैग, अकबरपुर क्षेत्र के बारा टोल प्लाजा का मामला।
➡सहारनपुर- मंडी पुलिस ने फल विक्रेता की बचाई जान, जीवन रक्षक दवा सोब्रीट्रेट देकर बचाई जान, हाल ही में दी गई थी पुलिस को ट्रेनिंग, SSP ने सभी पुलिसकर्मियों को दिए थे निर्देश, दिल की दवा साथ रखने के दिए थे निर्देश, मंडी प्रभारी ने जेब में रखी टेबलेट से बचाई जान।
➡आगरा- दो घरों को चोरों ने बनाया निशाना, एक घर से नगदी सहित 2 लाख का माल पार, दूसरे घर से 60 हजार का सामान किया साफ, डौकी पुलिस नहीं करती देर रात गांव में गश्त, थाना डौकी के बमरौली कटारा का मामला।
➡आगरा- शहर में आज संपन्न होगी पीसीएस परीक्षा, 1 लाख से ज्यादा लोग ताजनगरी आगरा पहुंचे, पीसीएस परीक्षा को देखते हुए पुलिस सक्रिय, 55000 अभ्यर्थी परीक्षा में होंगे शामिल, 121 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं आगरा में, हर केंद्र पर एक दारोगा 2 सिपाहियों की तैनाती।
➡आगरा- सर्द रात में चोरों ने मचाया उत्पात, 2 घरों पर चोरों ने किए हाथ साफ, दरवाजे की कुंडी तोड़कर दाखिल हुए चोर, लाखों का सामान चोरी कर ले गए चोर, ग्रामीणों ने की पुलिस गश्त की मांग, डौकी थाना क्षेत्र के बमरौली कटारा में चोरी।
➡वाराणसी- संपूर्णानद विवि के फर्जी प्रमाण पत्र का मामला, करीब 500 शिक्षकों की नियुक्ति पर खतरा, फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे शिक्षकों की नियुक्ति, प्रदेश में करीब 500 शिक्षकों की हुई है नियुक्ति, 4 दिनों तक एसआईटी टीम ने खंगाले कागजात, एसआईटी की कार्रवाई से यूनिवर्सिटी में हड़कंप।
➡झांसी- शोहदे की लड़कियों द्वारा पिटाई का मामला, शोहदे पर पुलिस ने दर्ज किया मामला, छेड़छाड़ी करने पर लड़िकयों ने जमकर पीटा था, पुलिस ने दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज किया था, पीड़िता ने एसएसपी से लगाई थी गुहार, एसएसपी के आदेश के बाद उचित कार्रवाई, प्रेमनगर थाना की पुलिस ने दर्ज किया मामला।
➡बागपत- बड़ौत कोतवाली बन गई पुलिस का अस्पताल, बड़ौत कोतवाली में हेल्थ शिविर का आयोजन, 7 प्रतिष्ठित डॉक्टरों की टीम कैंप में मौजूद, शुगर समेत कई बीमारियों का कराया चेकअप, 91 से ज्यादा पुलिसकर्मीयो ने कराया रजिस्ट्रेशन, पहले फेस में 5 थानों की टीम को हुआ चैकअप, हैल्थ कैप्म का एसपी ने किया उद्घाटन।
➡बुलंदशहर- बुलंदशहर जिला कारागार में बंदी की मौत, किडनी फेल्योर से मौत का प्रशासन का दावा, राजस्थान में डकैती के मामले में बंद था, जेल प्रशासन ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बुलंदशहर जिला कारागार का मामला।
➡बाराबंकी- छुट्टा जानवरों से परेशान हैं कई गांव के लोग, रात-रात भर किसान खेत की रखवाली कर रहें, किसानों ने घेरकर 1 दर्जन जानवर पकड़े, छुट्टा जानवरों को बाउंड्री के अंदर किया बंद, सिरौली गौसपुर तहसील इलाके का मामला।
➡बागपत- सुरक्षित नहीं इस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे, एक्सप्रेस-वे पर ट्रक लूट की बड़ी वारदात, चालक को बंधक बनाकर लूट की वारदात, बेडशीट से भरा ट्रक लूट कर बदमाश फरार, मवीकला टोल बूथ के पास हुई लूट।
➡संभल- शासनादेश को नही मानते निजी स्कूल, कड़ाके की ठण्ड में छुट्टी का शासनादेश था, छुट्टी के आदेश के बावजूद खुला रखा स्कूल, चंदौसी कस्बा के सैक्रेट हार्ट स्कूल का मामला
➡कानपुर- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का दौरा, सर्किट हाउस में करेंगे बैठक, अधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक, दादा नगर में शादी समारोह में होंगे शामिल।
➡मथुरा- उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का आगमन आज, निजी विवि के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल, 10.30 बजे GLA के हेलीपैड पहुंचेंगे, 1.30बजे कानपुर के लिए करेंगे प्रस्थान।
➡पटना- RJD नेता मुन्ना श्रीवास्तव को गोली मारी, बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली, मॉर्निंग वॉक के दौरान मारी गई गोली, गंभीर हालत में गोरखपुर रेफर किए गए, बिहार के गोपालगंज में मारी गई गोली।
➡आगरा- जुए के अड्डे पर पुलिस का छापा, 5 जुआरियों को पुलिस ने दबोचा, 29,300 कैश, ताश की गड्डियां बरामद, इरादत नगर के कुर्रा चितरपुर का मामला।
➡ग्रेटर नोएडा- दादरी टोल प्लाजा पर लगा भीषण जाम, फास्टैग लागू होने के कारण लगा जाम, फास्ट्रैग के चलते कैश लाइन हुई कम, 2 कैश लाइन होने के चलते लगा जाम, दादरी के लुहारली टोल प्लाजा का मामला।
➡मुरादाबाद- किसान की गोली मारकर हत्या, फसल की रखवाली करते समय हत्या, ठाकुरद्वारा के सुल्तानपुर दोस्त की घटना।
➡महोबा- घर में 2 सशस्त्र चोरों का धावा, 30 हजार कैश, जेवरात किए पार, पड़ोसियों ने मिलकर एक चोर को दबोचा, चोर को पकड़कर पड़ोसियों ने जमकर पीटा, शहर कोतवाली क्षेत्र के सुभाषनगर की घटना।
➡मथुरा- जंगल में मिला एक महिला का शव, महिला के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका, हाइवे थाने के भरतपुर के पास की घटना।
➡औरैया- औरैया में नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म, खेत पर काम करने गई किशोरी से दुष्कर्म, पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा, तहरीर पर मुकदमा दर्ज, आरोपी फरार, अछल्दा थाना क्षेत्र का मामला।
➡औरैया- पुलिस की घूसखोरी का ऑडियो वायरल, आपसी समझौते के लिए मांगी रिश्वत, दिबियापुर थाने में तैनात सिपाही ने मांगी घूस, सिपाही संजीव यादव का ऑडियो वायरल।
➡आगरा- घर के बाहर धरने पर बैठी महिला, 112, स्थानीय पुलिस नहीं दिला सकी न्याय, पूरी रात घर के बाहर बैठी रही महिला, घर के अंदर नहीं जाने दे रहें ससुरालीजन, जगदीशपुरा थाने के अलकापुरी का मामला।
➡हमीरपुर- जिला कारागार की सुरक्षा अब और कड़ी, चारो कॉर्नर में बन रहें वॉच टॉवर, सर्च लाइट लगाकर रखी जाएगी निगरानी, सभी टॉवर पर 2 पुलिसकर्मियों की रहेगी तैनात।
➡कन्नौज- सूखे पडे कुएं में गिरकर महिला की मौत, रेस्कयू कर महिला को निकाला बाहर, तिर्वा कोतवाली के बरूआहार गांव की घटना।
➡मैनपुरी- छात्रा पर छींटाकशी करने पर शोहदे की पिटाई, एंटी रोमियो टीम ने शोहदे को सिखाया सबक, शहर कोतवाली के हरिदर्शन नगर का मामला।
-
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com