Posts

Showing posts from December, 2022

समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को दी श्रद्धांजलि

Image
➡️ कासगंज : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर भाजपाइयों ने शोक व्यक्त किया ।  भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिला कार्यालय पर शोक सभा आयोजित की। इस दौरान मां हीराबेन के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए, दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से मृतात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान जिला महामंत्री नीरज शर्मा औऱ राजवीर सिंह भल्ला ने कहा कि एक शानदार शताब्दी का ईश्वर के चरणों में विराम हो गया, सभी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और शोकाकुल परिवार को साहस प्रदान करें। शोकसभा में डा. ज्ञान प्रकाश गुप्ता, अनिल कुमार सिंह पुंढीर, संजय सोलंकी, डा. बीड़ी राणा, उत्तम चंद्र पाथरे, शरद गुप्ता, केपी सिंह, अनुरोध प्रताप सिंह, डा. खूब सिंह, संजय पुंढीर, नरेंद्र परमार, शांतनु चौधरी, राजेन्द्र बोहरे, रूप किशोर कुशवाह, प्रवेंद्र राणा, कुलदीप प्रतिहार, रविन्द्र ब्रह्मचारी,कृष्णकांत वशिष्ठ, आयुष गौतम, प्रतीक माहेश्वरी, दिनेश भास्कर, सुनील गुप्ता, सुमित कुमार, विकास अवस्थी, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे। | Sachchi Pahal News | SPNews | ...

दुखद खबर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का निधन…. , PM मोदी ने अपनी मां की अर्थी को दिया कंधा, 30 दिसम्बर 2022

Image
➡️ पीएम मोदी ने मां के पार्थिव शरीर को कंधा दिया पीएम मोदी अपनी मां हीराबेन को अंतिम यात्रा पर ले जा रहे हैं. उन्होंने मां के पार्थिव शरीर को कंधा दिया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने पीएम मोदी के आज के आधिकारिक कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी है. पीएमओ ने ट्वीट किया, ”पीएम आज पश्चिम बंगाल में निर्धारित कार्यक्रमों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शामिल होंगे. इन कार्यक्रमों में कनेक्टिविटी से जुड़ी प्रमुख परियोजनाओं की शुरुआत और राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक शामिल है.” ➡लखनऊ- आज प्रदेश की 2500 ग्राम पंचायतों में होगी जनता चौपाल, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 3 पंचायतों में होंगे शामिल, डिप्टी CM वाराणसी की 3 ग्राम पंचायतों में करेंगे जनता चौपाल, जनता चौपाल का शीर्षक रहेगा "गांव की समस्या- गांव में समाधान", पंचायत स्तर पर अच्छा कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा. ➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कोलकाता दौरा, आज राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक में होंगे शामिल, आज कोलकाता में पीएम की अध्यक्षता में होगी बैठक,केंद्रीय जलशक्ति मंत्री और तमाम मंत्री होंगे शामिल.  ➡लखनऊ- ...

29 दिसम्बर 2022

Image
➡️ मुख्यमंत्री ने किया प्रतिभाओं का सम्मान । मुख्यमंत्री ने उदयपुर कलेक्टर ताराचंद मीणा को मानगढ़ धाम गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया। उन्होंने दुर्गाराम मुवाल और महेंद्र कुमार मीणा को नाना भाई खांट शिक्षक गौरव पुरस्कार से, डॉ किरण मीणा को आदिकवि महर्षि वाल्मीकि गौरव पुरस्कार, सीडीपीओ दीपिका मीणा को मेवाड़ वीर राणा पुंजा भील प्रतिभा पुरस्कार, पवन पुत्र निःशुल्क कोचिंग संस्था के संचालक रणवीर ठोलिया को वीर शहीद नानक भाई भील सामाजिक नेतृत्व पुरस्कार, डॉ सुनील मीणा को वीर बालक एकलव्य पुरस्कार, राज कलासुआ को शहीद जनजाति वीर बाला कालीबाई पुरस्कार तथा दृष्टिहीन क्रिकेट में अपना लोहा मनवाने वाले ललित मीणा को धनुर्धर  लिंबाराम पुरस्कार से सम्मानित किया। कार्यक्रम में जनजाति विकास मंत्री अर्जुन बामनिया, सांसद  अर्जुनलाल मीणा, डूंगरपुर सांसद  कनकमल कटारा, राजस्थान जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष  पुखराज पाराशर, पूर्व सांसद श्री रघुवीर सिंह मीणा, पूर्व विधायक  सज्जन कटारा, रिटायर्ड आईपीएस टीसी डामोर सहित जनप्रतिनिधि, उच्चाधिकारी एवं जनसमूह उपस्थित था। रिपोर्टर...

28 दिसम्बर 2022

Image
➡️ कासगंज : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 63वां प्रात अधिवेशन हुआ शुरू । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 63 वां ब्रज प्रांत अधिवेशन बुधवार से शुरू हुआ। शहर के सूरज प्रसाद डागा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में शुरू हुए तीन दिवसीय अधिवेशन का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष प्रज्वलन एवं ध्वजा रोहण के साथ किया। अतिथियों ने विद्यार्थियों में नई ऊर्जा का संचार किया और विश्व की शांति के लिए भारत को विश्व गुरु बनाने का संदेश दिया।  अधिवेशन में सुबह प्रथम सत्र 11 बजे शरू हुआ। यहां परिचय, प्रस्ताविकी एवं उद्घाटन हुआ। प्रदर्शन का उद्धाटन विभाग बौद्धिक प्रमुख डा. राधाकृष्ण दीक्षित ने किया। ध्वजा रोहण प्रांत अध्यक्ष डा. अमित अग्रवाल एवं प्रांत मंत्री गौरी दुबे ने किया। चुनाव अधिकारी डा. राकेश जयवाल ने पुरानी कार्यकारिणी भंग की और पुन: डा. अमित अग्रवाल को अध्यक्ष एवं गौरी दुबे को मंत्री बनाया। इसके बाद वर्ष भर का कार्यक्रम प्रांत मंत्री द्वारा रखा गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप मं आईआईएमसी के निदेशक डा. संजय द्विवेदी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय ...

कोरोना की संभावित लहर से बचने के लिए हुई मॉक ड्रिल ।

Image
➡️ कासगंज :  जिला अस्पताल समेत पांच ब्लॉक पर हुआ आयोजन, स्वास्थ्य विभाग अधिकारियो ने स्वास्थ्य व्यवस्था परखी । कोरोना संक्रमण की संभावित लहर से बचने  के लिए मंगलवार को जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के नेतृत्व में जिला अस्पताल समेत पांच ब्लॉक पर मॉक ड्रिल किया गया । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर, सोरों, सहावर, गंजडुंडवारा पर स्वास्थ्य व्यवस्थाओ का निरिक्षण किया । जिसमें स्वास्थ्य विभाग अधिकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के सी जोशी गंजडुंवारा, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए. एन. चौहान कासगंज अशोकनगर,डॉ. अंजुश सिंह सहावर, डॉ.कुलदीप  सोरों, डॉ. दिनेश शर्मा सयुंक्तजिला चिकित्सालय पर अपनी निगरानी में मरीजों को भर्ती करने के तरीकों की जानकारी ली । अपर निदेशक अलीगढ डॉ. बी. के सिंह ने बताया कि चीन समेत अन्य देश में कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके तहत अशोकनगर कासगंज,गंजडुण्डवारा, सहावर, सोरों व जिला अस्पताल में मॉक ड्रिल पूर्वअभ्यास किया गया। इसके तहत स्वास्थ्य अधिकारीयों द्वारा कोविड मरीजों को अस...