👉आम आदमी पार्टी की बैठक में कोविड-19 की उड़ी धज्जियां ।
कासगंज : पार्टी के वर्तमान जिला अध्यक्ष संजय सिंह राजपूत के आवास पर की गई आम आदमी पार्टी की आवश्यक बैठक ।
अध्यक्षता माननीय रविंद्र मणि वर्मा प्रदेश सचिव एवं जिला प्रभारी ने की, वही मीटिंग में कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए सुधाकर यादव को जिला महासचिव कासगंज नियुक्त किया गया ,आपको बता दें आम आदमी पार्टी जिला कार्यकारिणी में महासचिव का पद ऐसे घूम रहा है जैसे कि क्रिकेट के मैच में गेंद घूमती है कभी किसी को बना दिया कभी किसी महासचिव बना दिया रात में पद देने के बाद सुबह पता नहीं महासचिव कौन होगा अध्यक्ष जी के 3 साल के कार्यकाल में लगभग 6 बार कार्यकारिणी बन चुकी है मगर आज तक पूर्ण नहीं हो पाई वही बैठक में जिला कार्यकारिणी से मात्र 7 लोग ही बैठक में उपस्थित हो पाए वहीं जिला कार्यकारिणी की बैठक होने के बावजूद यूथ ब्रिगेड एवं आईटीआई सेल के कार्यकर्ताओं ने बैठक में भीड़ बढ़ाने के उद्देश्य से भाग लिया जिसमें नव युवकों को शामिल किया गया यूथ विंग के जिले में सक्रिय रहने पर सभी कार्यकर्ताओं ने यूथ विंग एवं आरटीआई की टीम की सराहना भी की वही बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड-19 के नियमों की खुलकर धज्जियां उड़ाई गई ।
जिला कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक जोकि जनपद में हुए आम आदमी पार्टी के दो फाड़ को एक करने के उद्देश्य से की गई थी लेकिन बैठक से कोई भी पार्टी के हित में उचित निर्णय नहीं निकल पाया , इतनी भारी संख्या में पदाधिकारियों के आने के बाद भी जिलाकार्यकारिणी का गठन नहीं हो पाया ,बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष संजय सिंह राजपूत जिला महासचिव सुधाकर यादव पूर्व जिला महासचिव मनोज सम्राट शाक्य सुखदेव सिंह सुनील कुमार वर्मा डॉक्टर सेहवान मियां,राकिव कुरैशी नेत्रपाल सिंह ठेकेदार कोषाध्यक्ष चोव सिंह बघेल हरिहर प्रताप सिंह अखिलेश कुमार आईटीआई जिलाध्यक्ष विकास माथुर यूथ विंग अध्यक्ष उमेश यादव उर्फ दीपू भैया पूर्व महासचिव जनपद कासगंज शैलेंद्र कुमार सिढपुरा सचिन माथुर सिढपुरा अनिल माथुर सिढपुरा राम लखन माथुर सिढपुरा अजय सक्सेना कासगंज सागर कुशवाहा कासगंज दीपक कुमार कासगंज रामअवतार कासगंज देवेंद्र सिंह चंद्पुरा ,अमन ,महेश चंद्र राठौर अवनीश यादव अमापुर इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे । ....रिपोर्ट
कमल कुमार गोला
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com