समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें
28 जून 2021
- Get link
- X
- Other Apps
👉 उदयपुर : भारतीय कलाकार संघ उदयपुर संभाग ने दिया ज्ञापन ।
बैनर फ्लेक्स विनाइल रेट्रो प्लास्टिक मुक्त उदयपुर चाहने हेतु बढ़ती बेरोजगारी से सभी गरीब पेंटर्स श्रमिक कलाकारों का आर्थिक शोषण होने के संबंध में समस्त भारतीय कलाकार संघ उदयपुर द्वारा आज श्रीमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साहब राजस्थान सरकार एवं संभाग आयुक्त परिवहन मंत्री श्रीमान प्रताप सिंह खाचरियावास एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी बुनकर महोदय व जिला प्रमुख ममता कुंवर को आज ज्ञापन दिया गया है जिसमें कोविड-19 महामारी चलते हम सभी पेंटर बेरोजगार हो गए और राजकीय विभागों में बैनर फ्लेक्स विनायल रेट्रो चिपकाए जा रहा है जिससे सभी चित्रकार पेंटर भाइयों का शोषण हो रहा है और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है हम भारतीय कला संस्कृति को बढ़ावा देते हैं और प्लास्टिक मुक्त उदयपुर बनाना चाहते हैं यह जो सारे सरकारी विभागों में फ्लेक्स विनाइल चिपकाए जा रहा है दीवारों पर वह प्लास्टिक युक्त चीजें हैं जिससे पर्यावरण दूषित हो रहा है और मवेशियों को जान का खतरा हो रहा हैआज हमारे संभाग के जितने भी ब्लॉक हैं वहां से चित्रकार पेंटर आर्टिस्ट सब पधारें और सोशल डिस्टेंस के जरिए हमने ज्ञापन दिया गया है जिसमें भारतीय कलाकार संघ संभाग अध्यक्ष उदयपुर पेंटर्स डी सी परमार, दली चंद मेघवाल एवं जिला अध्यक्ष पेंटर गणेश मेघवाल झाडोल ब्लॉक अध्यक्ष गोविंद मेघवाल झाडोल फलासिया पेंटर अशोक जी सायरा किशन जी बड़गांव निरंजन जी मोती नाथ जी पेंटर कन्नू सलूंबर मनोहर सिंह गोगुंदा प्रकाश पेंटर उदयपुर लोकेश जी पूजा पब्लिक सिटी उदयपुर लोकेश पेंटर आदि कलाकार भाइयों की मौजूदगी में ज्ञापन दिया गया है सरकार से हमने निवेदन किया है कि हमारा रोजगार सरकारी दफ्तरों में प्लास्टिक युक्त चीजें हटा के पेंटिंग के जरिए पुनः चालू किया जाए ।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com