समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

20 जून 2021

 🏆⭕कौन बनेगा साहित्य किंग⭕🏆
✍अंतरराष्ट्रीय हिन्दी साहित्य प्रतियोगिता मंच - "सच्ची वाणी"
आपको जानकर प्रसन्नता होगी कि सच्ची पहल (राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र) के अंतर्गत  👉 अंतरराष्ट्रीय हिन्दी साहित्य साप्ताहिक प्रतियोगिता - "सच्ची वाणी" का आयोजन हो रहा है
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
🏵 प्रतियोगिता का विषय -
👉फादर्स डे / पिता / मदर्स डे / माता / वर्ड्स डे / वूमेन्स दे / महिला / चाइल्ड्स डे / बच्चे या किसी भी स्पेशल डे पर ।
👉 अंतिम तिथि 27 जून है
👉 सूचना आपके आर्टिकल मे "सच्ची पहल" शब्द का इस्तेमाल 1-2 बार ज़रूर हो । 
👉पहले दस प्रथम स्थान पर आने वाले (लेखन और काव्य) में विजेताओं को सम्मान पत्र दिया जाएगा तथा उनकी रचना राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र और वेबसाइट या सोशल मीडिया मे प्रकाशित भी की जाएगी
👉 प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ 100 विजेताओं को सम्मान पत्र देकर उन्हे सम्मानित किया जायेगा तथा उनकी रचना सोशल मीडिया  में प्रकाशित भी की जाएगी I
⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕
पंजीकरण - शुल्क- मात्र ₹50/- कि राशि
Google Pay - 8273195247 करके उसका स्क्रीनशॉट, अपना लेख, परिचय, और फ़ोटो के साथ sachchipahal@gmail.com पर मेल करें या Whatsapp - 8273195247 पर करें ।
⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕
👉 प्रतियोगिता की शर्तें:-
1. आपकी रचना देवनागरी लिपि में 200 शब्दों तक टंकित (Type) होनी चाहिए।
2. उपरोक्त विषय शब्द कमसे कम 2-3 बार रचना इत्यादि में आए ।
3. उपरोक्त विषय पर सभी प्रकार की गद्य-पद्य सकारात्मक रचनाएँ इत्यादि मान्य हैं।
4. रचना में किसी भी प्रकार के अश्लील, असामाजिक व राष्ट्र विरोधी शब्द नही होने चाहिए और न ही इससे सन्दर्भित कोई रचना मान्य है।
5. एक रचनाकार मौलिकता प्रमाण-पत्र के साथ केवल एक ही रचना भेज सकता है।
6. रचना की उत्कृष्टता के आधार पर विजेताओं का चयन सच्ची पहल - का एक अनुभवी पैनल करेगा ओर चयन पैनल का निर्णय सर्वमान्य होगा।
7. रचना के नीचे रचनाकार की सामान्य जानकारियां जैसे- नाम, पता, मोबाइल/व्हाट्सएप्प नम्बर, ई-मेल आदि English और हिन्दी मे अवश्य लिखी होनी चाहिए।
8. रचना भेजने की अंतिम तिथि 27 जून है, उसके बाद किसी भी रचनाकार की रचना स्वीकार नहीं की जाएगी।
9. विजेताओं की घोषणा हमारी वेबसाइट व whatsapp पर 28 जून के बाद की जाएगी।
सच्ची पहल राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र भारत सरकार समाचार पत्रों के पंजीयक कार्यालय (RNI) द्वारा पंजीकृत है )
⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕⭕
रचना भेजने के माध्यम:-
1. व्हाट्सएप - 8273195247 
2. ईमेल - sachchipahal@gmail.com
पंजीकरण-शुल्क भेजने के माध्यम:-
👉Google Pay / Phone Pay - 8273195247
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट देखे-
👉https://sachchipahalnews.blogspot.com
👉https://Facebook.com/sachchipahal      
👉https://youtube.com/channel/UCUqfSaDfqxfkueddXtautQw

➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖


👉एटा : सपा पूर्व विधायक और उनके भाई  पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सहित 4 लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज।
पूर्व सपा विधायक रामेश्वर यादव व उनके भाई जुगेंद्र सिंह यादव के खिलाफ 307 का मामला हुआ दर्ज।
जमीन पर कब्जा कर जान से मारने की नियत से फायरिंग करने का लगाया आरोप । रामप्रकाश ने कोतवाली नगर में दर्ज कराया मुकद्दमा।
कोतवाली देहात के गांव चिलासनी निवासी रामप्रकाश ने कराया हत्या के प्रयास का मामला दर्ज।

👉कासगंज 20 जून ( नि०प्र०) : "गीत ऋषि बलवीर सिंह "रंग" की "पुण्यतिथि"   पर सम्पन्न हुई, 'निर्झर' की ई - काव्य- संगोष्ठी !!! 
• दूर- दराज के कवियों ने आनलाइन जुड़कर ' रंग जी' को दी विनम्र श्रद्धांजलि!! 
'रंगजैसा कोई रंग नहीं जमाने में, सदियाँ कम पडे़गी उन्हें भुलाने में"
 निर्झर साहित्यिक संस्थाकासगंज के तत्वावधान में, गीत ऋषि स्व० बलवीर सिंह 'रंग' " की "पुण्यतिथि" गंगा- दशहरा  पर वर्चुअल "काव्य- संगोष्ठी" आयोजित की गई! संस्था संरक्षक एवं कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ० अखिलेश चन्द्र गौड़ ने,रंग जी के चित्र पर माल्यार्पण कर, दीप प्रज्ज्वलित कर,काव्य- संध्या का शुभारंभ किया! जबलपुर के भक्तकवि डा० उदयभानु तिवारी ने की मां सरस्वती की संगीतबद्ध बहुत ही सरस वंदना प्रस्तुत की   -"हे शारद माँ धुन में मेरी, अपनी कला निखार दो..!!" तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि डा० सुभाष चन्द्र दीक्षित ने बहुत ही प्रासंगिक एवं भावपूर्ण प्रस्तुति दी - " रंग निराला, ढंग निराला, मित्रों का सत्संग निराला /गाँव भले ही रहा कटीला, पर गुलाब उत्संग निराला " तत्पश्चात कार्यक्रम के संयोजक अखिलेश सक्सेना ने रंग जी को समर्पित ग़ज़ल पढ़ी- " 'रंग' जैसा कोई रंग नहीं जमाने में, 
सदियाँ कम पडे़ंगीं उन्हें भुलाने में " इसी क्रम में स्थानीय कवयित्री पारुल बंसल ने स्त्री सम्मान को समर्पित रचना प्रस्तुत की ; "लहरों से लडेंगीं, पतवार बनेगी/ अब यह मतभेद नहीं सहेंगीं/ दोधारी तलवार बनेंगीं   " मनोज शर्मा 'शलभ' ने पढा़- "चढ़ा 'रंग' पर रंग धरती माता का, दर्द उकेरा गीतों में,धरती माता का" मथुरा से जुड़े तेजपाल शर्मा ने रचना प्रस्तुत की " कवियों के गौरव थे, साहित्य के सौरभ थे, बहुत ही अद्भुत थे गीतऋषि रंग जी"  कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ० अखिलेश चन्द्र गौड़ ने अपना गीत पढा़ -
 "गीत रचनाएँ नहीं ये रंग के मोती धवल हैं,
उर्मियों ने छू लिए ज्यों, पंक में खिलते कमल हैं " डा० राम प्रकाश पाल 'पथिक', हास्य कवि निर्मल सक्सेना, ने भी अपनी रचनाओं का पाठ किया! प्रबुद्ध श्रोताओं में दुष्यंत मिश्र, सुमित उपाध्याय, राजेश मौर्य, मधुकर मिश्र आदि ने जुड़कर रंग जी को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा कविताओं का आनंद लिया! वर्चुअल काव्य- संगोष्ठी का कुशल संचालन करते हुए अखिलेश सक्सेना ने निर्झर की ओर से सभी के प्रति आभार व्यक्त किया ।

👉 मैनपुरी : विकास खंड सुल्तानगंज के ग्राम पंचायत बीलो मे पहली बैठक में समिति निर्माण व गांव के विकास का खाका तैयार किया गया। 
 आवासों की सूची से अपात्र लोगो के नामो को हटाया गया बैठक मै प्रधान अनीता देवी ने कहा कि गांव मे पहले से ज्यादा विकास किया जाएगा व हर वर्ग के गरीब परिवार की सब प्रकार से मदद की जायेगी बैठक मै मौजूद  विकास खंड अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी संदीप सिंह व प्रधान संरक्षक राजू चौहान विकास का दूसरा नाम व सदस्य सन्तोष, मलिखानसिह, पप्पू, किशनवीर ,दुर्गा ,रवी सिंह आदि उपस्थित रहे ।..... रिपोर्ट - विपिन प्रताप सिंह ।

✴️✴️✴️✴️✴️✴️✴️✴️✴️✴️✴️✴️

👉फिरोजाबाद : जनपद में एक युवती ने एक युवक की सगाई में जमकर हंगामा किया और पुलिस को बुलाकर लग्न, सगाई को रुकवा दिया, बोली- इसके दरवाजे पर ही मरूंगी...
युवती का आरोप है कि जिस युवक की आज सगाई हो रही है उसकी शादी मेरे साथ हो चुकी है। युवती ने कहा कि अगर उसे इंसाफ नहीं मिलता है तो वह युवक के दरवाजे पर खुदकुशी कर लेगी। युवती के हंगामे के बाद पुलिस युवक के पिता और चाचा को थाने ले आयी। इस पूरे वाक्ये के बाद घर आये मेहमान बगैर दावत खाये ही चले गए। घटना शिकोहाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव नगला कांस की है। जहां एक पिता को अपने पुत्र की सगाई करना भारी पड़ गया। 
प्रेमिका ने सगाई से पूर्व प्रेमी के घर पहुंच कर हंगामा काटा। जिससे कार्यक्रम में खलल पड़ गया। मामला थाना क्षेत्र के गांव नगला कांस का है। यहां निवासी युवक ने एक साल पूर्व मौसी के घर आई युवती से नजदीकी बढ़ा ली। इसके बाद उसने युवती से आर्य समाज कोटला रोड फिरोजाबाद में शादी रचाई। न्यायालय में शादी को रजिस्टर भी कराया। आरोप है कि दहेज लोभी युवक के पिता ने जानते हुए भी दूसरी जगह से शादी तय कर दी ।
जिसके बाद सायं चार बजे के करीब दावत चल रही थी। इसी बीच युवती लड़के के घर पहुंच गई और हंगामा करने लगी। जिसके बाद लगन समारोह में खलबली मच गई। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समारोह को रुकवा दिया।

👉लखनऊ : रामपुर के एक शादीशुदा युवक ने शादी का झांसा देकर असम की एक लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाया, उसे गर्भवती कर दिया। आज पीड़िता रामपुर पहुंची और रामपुर के वन स्टॉप सेंटर पर अपना दर्द बयां किया। जिस पर धोखा देने वाले युवक को पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर वन स्टॉप सेंटर लाया गया।
युवक की पहली पत्नी और दो बच्चों को साथ लाए, हालांकि पहली पत्नी का कहना है कि उसे इस प्यार के बारे में पता नहीं था। अब पहली पत्नी और दूसरी पत्नी दोनों युवक के साथ रहने की बात कर रही हैं।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन