👉कासगंज : भारतीय जीवन बीमा निगम कासगंज शाखा में हुआ कोविड वैक्सीनेशन ।
माननीय जिलाधिकारी कासगंज के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्साधिकारी कासगंज के सहयोग से आज 4 जून 2021 को भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा कार्यालय कासगंज में कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु दो वैक्सीन शिविर का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन मुख्य चिकित्साधिकारी कासगंज द्वारा किया गया 18 से 45 आयु वर्ग के शिविर में 50 वैक्सीन लगाई गई एवं 45 से अधिक आयु के शिविर में 20 वैक्सीन हीं लगे। कुल 70 वैक्सीन शाखा परिवार के सदस्य एवं अभिकर्ताओं व उनके परिवार के सदस्यों के लगाई गई। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ शाखा प्रबंधक श्री राजीव कुमार वार्ष्णेय जी द्वारा सभी के लिए धन्यवाद दिया गया एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया
👉 उदयपुर : एजुकेट गर्ल्स संस्था जरूरतमन्दों को करेगी 1007 राशन किट का वितरण
बालिका शिक्षा पर कार्य करने वाली संस्था एजुकेट गर्ल्स संस्थान "कोविड राहत अभियान"के तहत 1007 राशन किट का वितरण करेगी। गुरुवार को गोगुन्दा उपखण्ड क्षेत्र में 241 किट वितरण करके शुरुआत की गई साथ ही लोगो को सामाजिक दूरी , मास्क का उपयोग करने को प्रेरित किया गया । संस्था के जिला प्रबन्धक जसविंदर सिंह ने बताया कि एजुकेट गर्ल्स संस्था की शुरुआत 5 दिसम्बर 2007 में राजस्थान के पाली जिले के 50 गाँवो में शिक्षा से वंचित बालिकाओं को विद्यालय से जोड़ने के काम से हुई तथा अभी राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कुल 18000 गाँवो में कार्य कर रही है ।वर्तमान में संस्थान द्वारा कोविड जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें लोगो को टीकाकरण, सामाजिक सुरक्षा योजना ,शैक्षिक योजना,हकदर्शक एप एवं ई-लर्निंग आदि जानकरी समुदाय को कॉलिंग के माध्यम से दी जा रही है ।इस मौके पर सरपंच सज्जन कथौड़ी, जोगाराम गरासिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी राधेश्याम आमेटा , ब्लॉक अधिकारी वर्षा चौधरी, समन्वयक भूरी लाल मेघवाल, अजय पालीवाल, किरण लोहार ,टीम बालिका जगदीश पटेल, वार्ड पंच धन्ना राम एवं गांव के अन्य लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com