समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

08 जून 2021


👉कासगंज : जनपद के थाना ढोलना क्षेत्र के गांव रहमतपुर माफी में दीवार गिरने से एक युवक की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल। 
जानवरों के लिए चारा खाने के लिए नाद बना रहे थे साहब सिंह और उनका लड़का संतोष ,चिनाई मिस्त्री अखिलेश की मौके पर ही मौत  उम्र 40 वर्ष एवं नगला छत्ता थाना ढोलना निवासी फूल सिंह गंभीर रूप से घायल वहीं गांव वालों का कहना है के 112 नंबर पर कॉल किया 4:00 बजे मगर पुलिस काफी देर बाद आई सभी मजदूरों का इलाज प्राइवेट चिकित्सालय में जारी है और मृतक अखिलेश का शव पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने पंचनामा कर भेज दिया है इस घटना से अखिलेश के परिवार में कोहराम मच गया है परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है... रिपोर्ट संतोष कुमार के साथ कमल कुमार कासगंज


👉 आगरा - ताजगंज क्षेत्र में एक जूता कारीगर के सिर में धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह बोरे में बंद लहूलुहान शव घर के पीछे  मिला। पुलिस हत्या में किसी परिचित का हाथ मान रही है।
ताजगंज के नगला कली के पास स्थित पुष्पांजलि होम्स में नरेश परिवार के साथ रहता था। घर में उसकी पत्नी प्रमिता, बेटी सोमी, लाड़ो और बेटा नन्हे रहते थे। नरेश के भाइयों का परिवार गोबर चौकी में पुराने घर में रहता है। मंगलवार सुबह नरेश का शव घर के पीछे कूड़े के ढेर में बोरी में बंद मिला। सिर पर जख्म थे और खून निकल रहा था। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि सिर पर सरिया या धारदार हथियार से वार किए गए हों। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। 35 वर्षीय नरेश जूता कारीगर होने के साथ ही व्यापार भी करता था। उसकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी। स्वजन अभी इस मामले में कुछ भी बोल नहीं रहे हैं। पुलिस को आशंका है कि घटना में किसी करीबी का हाथ है। कहीं और हत्या करके यहां शव फेंका गया है। घर के पीछे ही खून से सने कपड़े भी मिले हैं। फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। फोरेंसिक टीम घटनास्थल और घर से नमूने लेगी।

👉सक्रिय एवं कार्यरत जिला कमेटी आम आदमी पार्टी जनपद कासगंज उत्तर प्रदेश
जिला अध्यक्ष- संतोष कुमार राजपूत कासगंज 63 9546 5938
जिला महासचिव- राकेश कुमार असोलिया कासगंज 98 8282 3826
जिला कोषाध्यक्ष -अनुज कुमार दुबे कासगंज 96 7562 1060
जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष- राकेश कुमार पचौरी बरारी खुर्द कासगंज 88 8759 7292
जिला सचिव- सुधाकर सिंह यादव पटियाली कासगंज 9873 3571 95
जिला सचिव -मोहित कुमार मिश्रा पत्रकार कासगंज -93 540 2 0040
जिला प्रवक्ता अब्दुल रहमान मियां गंजडुंडवारा- 8791 46 85 68
जिला उपाध्यक्ष- सत्यवीर सिंह यादव नगला टीका पटियाली कासगंज 94 57 36 1646
जिला उपाध्यक्ष- सत्यवीर सिंह यादव पत्रकार गंजडुंडवारा 84 4508 1331
जिला उपाध्यक्ष -दामोदर सिंह विरोची  कासगंज 9568 7777 92
जिला उपाध्यक्ष -कमल कुमार गोला पत्रकार 75 99 14 960 0
जिला मंत्री- देवेंद्र सिंह राजपूत कासगंज 7 9 0 68 11 828
जिला संगठन मंत्री- सत्यवीर सिंह बघेल अमापुर कासगंज 7534 81 4332
महामंत्री -डॉक्टर नंदन सिंह अमापुर कासगंज 90 2771 1081
संगठन मंत्री -शिवकुमार हमदर्द अमापुर कासगंज 96 7565 7087
जिला सोशल मीडिया प्रभारी -सुखेंद्र शर्मा कासगंज 79 8337 8167
प्रचार मंत्री- प्रमोद कुमार मिश्रा आढती कासगंज 8057 11 2851
जिला मुख्य सदस्य- संजू कश्यप 63 9662 9483
मुख्य सदस्य -डॉ अरुण खरे 9997 40 9626
मुख्य सदस्य -अरुण कुमार गौतम अमापुर 72 910 0 8893
जिला उपाध्यक्ष- डॉ विनोद कुमार जगदीशपुर शिढपुरा 70 1754 2980
मुख्य सदस्य- डॉ किशोरीलाल नगला वाले कासगंज 9012 1078 81
मुख्य सदस्य- मुनीष कुमार बीटीसी मौजूदा सरसवा अमापुर कासगंज
सचिव डॉक्टर- सेहवान मियां सहावर कासगंज 8279 520 247
कानूनी सलाहकार -अरविंद कुमार गुप्ता एडवोकेट 9917 8838 66
मुख्य सदस्य- सुखबीर सिंह पाल 70 8896 3565
मुख्य संरक्षक- भानु प्रताप शर्मा सबसे पुराने कार्यकर्ता कासगंज 7037 220 356
मुख्य संरक्षक- हरपाल सिंह राजपूत बाकनेर कासगंज रिटायर पीडब्ल्यूडी विभाग 9719 4754 10
मुख्य संरक्षक -जयपाल सिंह अहेरिया निवासी होढल पुर सोरों कासगंज 9910 1131 69
मुख्य सदस्य -मान पाल सिंह नगला छत्ता वार्ड नंबर 20 से प्रत्याशी के फादर इन लॉ 72 5389 9408
जिला सचिव - आरपी सिंह वार्ड नंबर 9 प्रत्याशी
जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा - रीना राजपूत 7253 89 9408
समस्त कार्यकर्ता जनपद में बरसों से आम आदमी पार्टी के लिए कार्यरत हैं ।
➡दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन, देश को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी, कोरोना काल में अपनों को खो दिया, मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना है, 100 साल में आई सबसे बड़ी महामारी, इस मौके पर देश ने कोरोना से लड़ाई लड़ी, दूसरी लहर में देश पीड़ा से गुजरा, ऑक्सीजन की कभी इतनी जरूरत नहीं थी, वायुसेना,नौसेना को लगाया गया, हम एकजुट होकर इस लड़ाई से लड़े, युद्धस्तर पर ऑक्सीजन पहुंचाया गया, ऑक्सीजन,दवा उत्पादन कई गुना बढ़ाया-PM, देश में वैक्सीन नहीं होती तो सोचिए क्या होता, वैक्सीन हमारे लिए सुरक्षा कवच है- पीएम, पहले विदेश से वैक्सीन मंगानी पड़ती थी-PM, दशकों बाद देश में वैक्सीन आती थी- पीएम, वैक्सीनेशन का दायरा,स्पीड बढ़ाई- पीएम, देश ने 2-2 वैक्सीन का निर्माण किया-PM, गरीब को टीका लगाने की चिंता है- पीएम, खुद पर भरोसे से ही सफलता मिलती है-पीएम, देश में ऑक्सीजन रेल चलाई गई- पीएम मोदी, 23 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दी गई-पीएम, पिछले साल ही टास्क फोर्स गठन किया था-PM, 
➡दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन- वैक्सीन कंपनियों को हजारों करोड़ दिया- पीएम, बच्चों के लिए 2 वैक्सीन ट्रायल चल रहा-पीएम, नेजल वैक्सीन पर भी ट्रायल जारी है-पीएम मोदी, देश में 7 कंपनियां वैक्सीन बना रहीं- पीएम मोदी, दूसरे देशों से भी वैक्सीन खरीद रहे हैं-पीएम मोदी, स्वास्थ्य कर्मियों को सबसे पहले वैक्सीन- पीएम, कम समय में वैक्सीन बनाना उपलब्धि- पीएम, संविधान में स्वास्थ्य राज्य का विषय- पीएम, हम राज्यों की मांग को मान रहे हैं-पीएम मोदी, वैक्सीन पर राज्यों की बात स्वीकार की- पीएम, 1 मई से राज्यों को 25% काम दिया- पीएम मोदी, प्रधानमंत्री मोदी का बहुत बड़ा फैसला, पूरे देश में वैक्सीन केंद्र सरकार लगवाएगी, केंद्र सरकार पूरे देश को टीका लगाएगी, राज्यों को फ्री में वैक्सीन केंद्र सरकार देगी, केंद्र ने राज्यों का कोटा अपने हाथ में लिया, सबको वैक्सीनेशन अब केंद्र की जिम्मेदारी, निजी अस्पताल भी वैक्सीन लगा सकेंगे, निर्धारित मूल्य से 150 रुपए ज्यादा ले सकेंगे, 150 रुपए सर्विस चार्ज ले सकेंगे निजी अस्पताल, इन नियमों को लेकर केंद्र निर्देश जारी करेगा, राज्यों को वैक्सीन का पैसा नहीं देना पड़ेगा-PM, 18 साल से ऊपर वालों को मुफ्त वैक्सीन- PM, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत बड़ा फैसला, दिवाली तक देशवासियों को फ्री राशन-पीएम, 80 करोड़ से अधिक लोगों को फ्री राशन-PM, किसी परिवार को भूखा नहीं सोने देंगे – पीएम, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना पर एलान, वैक्सीन को लेकर जागरुकता बढ़ाएं-पीएम मोदी।
➡दिल्ली- BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का बयान- पीएम के एलान के बाद बोले जेपी नड्डा, हर व्यक्ति को अन्न मिलेगा- जेपी नड्डा, हर व्यक्ति के लिए लक्ष्य,हमारा ध्येय-नड्डा, 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज मिलेगा, PM ने योजना नवंबर तक बढ़ा दी- नड्डा  
➡दिल्ली- सतीश महाना ने राष्ट्रपति से मुलाकात की, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की, यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री हैं महाना।
➡दिल्ली- दिल्ली में उत्तराखंड सीएम तीरथ सिंह रावत, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की, डॉ मुरली मनोहर जोशी से शिष्टाचार भेंट की। 
➡दिल्ली- केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान- पीएम मोदी के ऐलान से बड़ी राहत- राजनाथ, कोरोना से लड़ने के लिए नई ताकत- राजनाथ, लोग बहकावे में ना आएं वैक्सीन लगवाएं- राजनाथ।
➡लखनऊ- सीएम सोशल मीडिया सेल का पूर्व हेड गिरफ्तार, टीम का पूर्व हेड आशीष पांडेय गिरफ्तार, आशीष पांडेय सूचना प्रसारण मंत्रालय में मैनेजर, MIB की बेसिल कंपनी के जरिए करते थे काम, मीडिया सेल के पूर्व कर्मी हिमांशु सैनी अरेस्ट, हाल में इस्तीफा देने वाले मनमोहन पर फंदा, 2 रुपए ट्वीट वाला ये स्कैंडल और बड़ा हुआ, आत्महत्या,साजिश,स्टिंग, ऑडियो का स्कैंडल, कानपुर पुलिस ने प्रेसनोट में गिरफ्तारी की सूचना दी, लखनऊ में भी आशीष पांडेय पर दर्ज होगा मुकदमा, आशीष पर कई लोगों से धोखाधड़ी करने की शिकायत, बेसिल के नाम से कई ठेकेदारों से हुई धोखाधड़ी।   
➡लखनऊ - 50 हजार इनामी अमित गुप्ता गिरफ्तार, महिला मित्र दीपिका शुक्ला भी गिरफ्तार, आशू यादव हत्याकांड में दोनों की अरेस्टिंग, STF ने कानपुर के रेल बाजार से अरेस्ट किया, दोस्तों के साथ मिलकर आशू की हत्या की थी। 
➡लखनऊ- कानून मंत्री बृजेश पाठक ने पहुंचाई मदद, रमेश शुक्ला के परिवार को पहुंचाई मदद, रमेश शुक्ला के 2 जवान बेटों हुई मौत, दो विधवा बहू और चार बच्चों की जिम्मेदारी, बूढ़े दादा-दादी के कंधों पर परिवार का सहारा, मंत्री ब्रजेश पाठक ने आर्थिक मदद पहुंचाई, परिवार को खाद्य सामग्री और कपड़े भी दिए, बच्चों की पढ़ाई में मदद करेंगे मंत्री पाठक।      
 
➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों के आंकड़े, 24 घंटे में कोरोना के 721 मरीज मिले, प्रदेशभर में 81 कोरोना मरीजों की मौत, लखनऊ में 53 नए मरीज, 2 की मौत, कानपुर में 38 नए मरीज, 24 की मौत, मेरठ में 31 कोरोना मरीज, 4 की मौत, गोरखपुर में 24 नए मरीज, 9 की मौत।
➡लखनऊ- यूपी बोर्ड में छात्रों को प्रमोट करने का मामला, फॉर्मूले को लेकर योजना भवन में बैठक हुई, ACS आराधना शुक्ला की अगुवाई में हुई बैठक, VC के जरिए अभिभावक,टीचर बैठक में शामिल, छात्रों को प्रमोट करने के लिए सुझाव मांगे गए, अंतिम निर्णय अभी गठित कमेटी को लेना है।
➡लखनऊ- मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी ने ट्वीट किया, मुलायम सिंह के वैक्सीन लगवाने पर ट्वीट, मुलायम सिंह ने जिम्मेदार नेता का दायित्व निभाया, उन्हें विज्ञान और वैज्ञानिकों पर भरोसा- नंदी, अखिलेश ने वैक्सीन पर बयानबाजी की थी-नंदी, आशा है वो सार्वजनिक रूप से माफी मांगेंगे-नंदी।
➡लखनऊ- सरोजनीनगर के हरिहरपुर गांव में अवैध कब्जा, भूमाफिया महेश वर्मा,करुणेश सिंह का कब्जा, गांव में किसानों की जमीन पर कर रहे कब्जा, किसान नंदराम की जमीन पर दीवार उठा दी, जेसीपी ने जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं, दोनों भूमाफियों पर गोसाईंगंज में कई केस।
 
➡लखनऊ- कानून मंत्री बृजेश पाठक ने पहुंचाई मदद, रमेश शुक्ला के परिवार को पहुंचाई मदद, रमेश शुक्ला के 2 जवान बेटों हुई मौत, दो विधवा बहू और चार बच्चों की जिम्मेदारी, बूढ़े दादा-दादी के कंधों पर परिवार का सहारा, मंत्री ब्रजेश पाठक ने आर्थिक मदद पहुंचाई, परिवार को खाद्य सामग्री और कपड़े भी दिए।
➡लखनऊ- KGMU में ब्लैक फंगस के 315 मरीज भर्ती,  पिछले 24 घंटे में 7 मरीज भर्ती किए गए, ब्लैक फंगस के 4 मरीजों की सर्जरी की गई।
➡कासगंज- कासगंज में हनीट्रैप के लगातार बढ़ रहे मामले, हनीट्रैप गैंग का एक दर्जन से अधिक लोग शिकार, IPS आदित्य प्रकाश वर्मा को भी फंसाने की कोशिश, वीडियो कॉल में अश्लील हरकत कर बनाया वीडियो, IPS आदित्य प्रकाश को ब्लैकमेल कर मांगी रकम, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ किया मामला दर्ज।
➡झांसी- डॉक्टर अल्पना बरतारिया के खिलाफ चार्जशीट, स्वास्थ्य विभाग में अपर निदेशक हैं डॉ. अल्पना, जालौन में CMO रहते घोटालों का है आरोप, अस्पतालों की डेंटिंग के नाम पर घोटाले का आरोप, करीब 55 करोड़ के घोटाले की हुई थी शिकायत, कमिश्नर सुभाष शर्मा की जांच में आरोपों की पुष्टि, जांच के दौरान ही डॉ.अल्पना को मिली पदोन्नति।
➡फर्रुखाबाद- चपरासी को अधिकारी बनाने का मामला, नोडल अफसर बनकर लोगों को भगाया था, राशनकार्ड धारकों को राशन लेते हुए था भगाया, वैक्सीन नहीं तो राशन नहीं का फरमान दिया था, डीएम फर्रुखाबाद ने खबर का लिया संज्ञान, पालिका EO रविन्द्र कुमार को जांच के दिए आदेश, चपरासी भवानी शंकर से ईओ ने मांगा स्पष्टीकरण, शहर क्षेत्र के इस्माइल गंज सानी मामला।
➡सीतापुर- लॉकडाउन में स्कूल मैदान को बना दिया खेत, स्कूल मैदान में मकई, केले की खेती हो रही, मास्टर साब में लोगों को खेती को दिया मैदान, स्कूल मैदान में खेती करवा रहे मास्टर साहब, उच्च प्राथमिक विद्यालय महमूदपुर का मामला।
➡उन्नाव- डीएम ने किया नवनिर्मित CHC का निरीक्षण, निर्माण के बाद से बंद पड़ी थी सीएचसी, मेडिकल स्टाफ की तैनाती न होने से थी बंद, 5 करोड़ की लागत से बनकर हुई थी तैयार, 2 साल पहले स्पीकर ने किया था लोकार्पण।
➡गाजियाबाद- डासना जेल से विचाराधीन कैदी की बिगड़ी तबीयत, जिला अस्पताल पहुंचने पर कैदी ने दम तोड़ा, एक मामले में साजिश रचने के आरोप में था बंद, जेल प्रशासन के मुताबिक हार्टअटैक से हुई मौत, जेल में किसी अन्य कारण से हुई मौत- परिजन।
➡गाजियाबाद- कल खुलेंगे दुधेश्वर नाथ मंदिर के कपाट, श्रद्धालुयों के लिए कल खोले जाएंगे कपाट, वैक्सीन की 1 डोज लगाने वाले को एंट्री, कोरोना नेगेटिव की रिपोर्ट लाने पर एंट्री, मूर्तियों के स्पर्श करने पर फिलहाल रोक, कोविड प्रोटोकॉल का करना होगा पालन।
➡बलिया- मोबाइल को लेकर युवक की हत्या का मामला, पुलिस ने आरोपी सूरज को किया गिरफ्तार, जयमाल में फोटो खींचने पर छीना था फोन, एसपी ने भी घटनास्थल का किया निरीक्षण, हल्दी के वसुधरपाह कठई से गिरफ्तारी हुई।
➡बांदा- कारागार से कैदी के फरार होने का मामला, घटना की जांच करने प्रयागराज DIG जेल पहुंचे, DIG जेल प्रयागराज परिक्षेत्र संजीव त्रिपाठी पहुंचे, DIG लगभग 3 घंटे से मंडल कारागार में मौजूद, फरार कैदी के मामले की कर रहे सघन जांच, देर रात मंडल कारागार से फरार हुआ था कैदी।
➡कौशांबी- ओसा नवीन मंडी क्रय केंद्र की बड़ी लापरवाही, झमाझम बारिश में भीग गया हजारों कुंतल गेंहू, क्रय केंद्र में कई दिन से खुले में रखा था गेंहू, तौल न होने से खुले में रखा गया था गेहूं, केंद्र में नहीं दिखे विपणन विभाग के जिम्मेदार।
➡आगरा- आगरा नगर निगम में भ्रष्टाचार का शोर, नगर आयुक्त के पीए का ऑडियो वायरल, ऊपर के खर्चे निकालने को करता हूं डीलिंग-PA, अधिकारी की मांगे पूरी करनी पड़ती है-PA, CFO को भी बताया जा रहा ऊंचा खिलाड़ी, ऑडियो वायरल होने से नगर निगम में हड़कंप, नगर आयुक्त निखिल पुंडे ने PA को सस्पेंड किया, वायरल ऑडियो मामले में PA देवेंद्र सिंह सस्पेंड।
➡कुशीनगर- लव जेहाद का सनसनीखेज मामला आया सामने, मुस्लिम युवक ने युवती को प्रेम जाल में फंसाया, गोरखपुर में रहकर जागरण करती है युवती, जागरण में ही ऑर्गन बजाता था आरोपी युवक, खाने में बेहोशी की दवा मिलाकर किया दुष्कर्म, युवती की अश्लील वीडियो बनाकर कर रहा ब्लैकमेल, मुस्लिम धर्म स्वीकार कर शादी का दबाव बना रहा, अश्लील वीडियो और फोटो से युवती की शादी टूटी, मुस्लिम युवक से बचने को दर-दर भटक रही युवती, हाटा कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली है पीड़ित युवती।
➡बाराबंकी- खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में भीषण आग, घनी बस्ती होने से आग के बाद अफरा तफरी, ग्रामीणों के प्रयास के बाद भी नहीं बुझी आग, कई घरों की गृहस्थी जलकर हुई खाक, रामसनेहीघाट के आबकारी मोहल्ले का मामला।
➡प्रयागराज- SRN अस्पताल में युवती से गैंगरेप का मामला, FIR दर्ज कराने के मांग को लेकर सपा का प्रदर्शन, समाजवादी युवजन ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना, दोषियों पर मुकदमा दर्ज करने की कर रहे मांग, मामले में अस्पताल प्रशासन,कमेटी कर चुकी जांच, जांच कमेटी को आरोप निराधार मिला था, मिर्जापुर की युवती ने गैंगरेप का लगाया था आरोप, महिला की हालत गंभीर, SRN में चल रहा इलाज।
➡ग्रेटर नोएडा- सपा नेता के भाई की हत्या का मामला, मामले में युवकों को हिरासत में हो रही पूछताछ, मृतक के परिजनों ने इंस्पेक्टर से की मुलाकात, हिरासत में लिए गए युवकों को बताया निर्दोष, दादरी पुलिस ने युवकों को हिरासत में लिया था, 9 मई को युवक को मारी गई थी गोली।
➡बागपत- ईंट भट्ठा मजदूर का रेलवे लाइन पर मिला शव, रेलवे ट्रैक पर मजदूर का हाथ-पैर बंधा मिला शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मृतक के परिजनों ने जताई हत्या की आंशका, भट्टा मालिक और ठेकेदार के खिलाफ दी तहरीर, बागपत के खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र का मामला।
➡कानपुर देहात- नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात, आरोपी युवक को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ा, खेत में बेहोशी की हालत में मिली किशोरी, किशोरी को अस्पताल में कराया गया भर्ती, ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पुलिस को सौंपा, मूसानगर थाना क्षेत्र के पड़ाव गांव का मामला।
➡अम्बेडकरनगर- दलित नाबालिग लड़की से गैंगरेप का आरोप, गांव के 4 युवकों पर गैंगरेप का आरोप लगा, घटना के बार में बताने पर जान की धमकी, पुलिस ने सिर्फ छेड़खानी में दर्ज किया मुकदमा, बीते 3 जून को भीटी थाना क्षेत्र की है घटना।
➡प्रयागराज- SRN हॉस्पिटल में युवती से गैंगरेप का मामला, डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन, बेबुनियाद आरोप लगाए जाने का कर रहे विरोध, हॉस्पिटल परिसर में काली पट्टी बांधकर विरोध, हॉस्पिटल प्रशासन,CMO कमेटी ने दी क्लीन चिट, मिर्जापुर की युवती ने डॉक्टरों पर लगाया था आरोप।
➡मुजफ्फरनगर- चेकिंग के दौरान पुलिस-बदमाशों में मुठभेड़, हिस्ट्रीशीटर बदमाश आकाश गोली लगने से घायल, बाइक सवार दो बदमाशों से हुई मुठभेड़, एक बदमाश फरार,जंगलों में कॉम्बिंग की जा रही, लूट, डकैती, चोरी, गैंगस्टर के 24 मुकदमे दर्ज हैं, खतौली इलाके के नावला रोड पर हुई मुठभेड़।   
➡बांदा- कारागार से कैदी के फरार होने का मामला, बंदी विजय आरख जेल के अंदर पाया गया, सघन तलाशी के बाद बाग में ही छुपा मिला, सर्किल वॉल से कूदने पर कमर में लगी चोट, जिसकी वजह से मेन वॉल नहीं कूद पाया कैदी, जेल में सघन तलाशी के बाद विजय पकड़ा गया।   
 
➡बिजनौर- मोबाइल टावर पर चढ़कर प्रेमी का ड्रामा, घंटों टावर पर चढ़कर करता रहा ड्रामा, प्रेमिका की बारात आने से प्रेमी नाराज, घंटों मशक्कत के बाद पुलिस ने नीचे उतारा, धामपुर थाने के बन्दूकचियांन का मामला।     
  
➡फर्रुखाबाद- संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में मछलियां मरी, तालाब में मछली मरने से मछली पालकों में हड़कंप, 40-50 कुंतल तक मछलियां तालाब में मरी, मछली पालक ने पुलिस,मत्स्य विभाग को दी सूचना , कोतवाली कायमगंज के पितौरा गांव का मामला।    
➡ग्रेटर नोएडा- नहर से लापता युवक का शव बरामद, कल नहर में नहाते समय डूबा था युवक, दोला रजपुरा गांव की नहर में मिला शव, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, दनकौर थाने की दोला राजपुरा का मामला।
➡मुरादाबाद- चर्चित व्यापारी हत्याकांड का खुलासा, व्यापारी के दोस्त ने ही रची थी साजिश, 3 लोगों ने मिलकर हत्या की साजिश रची, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, DIG शलभ माथुर ने किया हत्या का खुलासा, पाकबड़ा थाने में हुआ था मुकदमा दर्ज।   
  
➡बागपत- यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह का दौरा कल,  कल बागपत पहुंचेंगे यूपी अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, विधायक सहेंद्र सिंह चौहान के आवास जाएंगे, बड़ौत MLA केपी मालिक के आवास भी जाएंगे।   
➡मथुरा- अलीगढ़ शराब कांड के बाद मथुरा में भी सख्ती, डीएम ने जिले में शराब दुकानों को किया चेक, आबकारी, पुलिस टीम के साथ की सघन चेकिंग, बोतलों को स्कैन कर एक्सपायरी डेट की जांच की। 
➡सिद्धार्थनगर- आयुष्मान भारत के नोडल अधिकारी निलंबित, नोडल अधिकारी डॉ.प्रशांत अस्थाना हुए निलंबित, अपर निदेशक चिकित्सा कार्यालय गोंडा अटैच, वायरल वीडियो के बाद शासन ने की बड़ी कार्रवाई।
➡अयोध्या- ग्रामीण क्षेत्र में आया तेज आंधी तूफान, तूफान में एक महिला समेत 2 की मौत, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल, देउपुर में दुकान के ऊपर पेड़ गिरा, बीकापुर के बनकट में कच्चा मकान गिरा।
 
➡मुरादाबाद- मुरादाबाद में व्यापारी की हत्या का मामला, अपहरण कर व्यापारी की हत्या की गई थी, फिरौती के लिए व्यापारी की हत्या की गई थी, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार।
➡फर्रुखाबाद- रुपयों के लेनदेन में 2 युवक आपस में भिड़े, दोनों युवको में बीच बाजार हुई जमकर मारपीट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, शमशाबाद क्षेत्र के पीएनबी बैंक का मामला।
➡बुलंदशहर- बुलंदशहर में 14 नए कोरोना मरीज मिले, जिले में कोरोना के एक्टिव मरीज 347, 24 घंटे में 89 कोरोना मरीज डिस्चार्ज, जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 19855.

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022