समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

27 जून 2021


✴️महाकवि तबरेज गांधी द्वारा लिखी गई पिता पर मर्मस्पर्शी कविता ।

👉आगरा : शुक्रवार शाम एक बंदर एक महिला के हाथ से डेढ़ लाख का हार ले भागा। बिस्कुट,केला और फ्रूटी आदि के प्रलोभन से भी नहीं माना,एक घंटे के बाद हार छोड़ा,सराफा बाजार स्थित चौबे जी के फाटक की घटना।

आगरा के थोक सराफा बाजार चौबे जी का फाटक में ये घटना शुक्रवार शाम की है। जब बंदर एक महिला के हाथ से करीब डेढ़ लाख रुपये कीमत का सोने का हार छीनकर भाग निकला। करीब साढ़े चार बजे एक महिला चौबेजी के फाटक स्थित दुकान से हार लेकर निकली, तभी एक बंदर उनके हाथ से आभूषण का बैग लेकर भाग गया। महिला के शोर मचाने पर दुकानदार एकत्र हो गए। बंदर से हार वापस लेने के प्रयास किए गए। उसे बिस्कुट, केला और फ्रूटी दी गई, लेकिन बंदर एक जगह से दूसरी जगह भागता रहा। सराफा कारोबारियों ने बताया कि करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बंदर ने हार का बैग छोड़ा।

👉आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र के नगला रमला गांव में देर शाम तालाब में नहाने गईं दो बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत,गांव में छाया मातम।

आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र के नगला रमला गांव में दर्दनाक हादसा सामने आया है। देर शाम गांव के तालाब में नहाने गई दो मासूम बच्चियां तालाब में डूबे गई। जानकारी होते ही गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की भीड़ के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। करीब 5 घंटे चले रसिया ऑपरेशन के बाद पुलिस टीम ने दोनों बच्चियों को तालाब से बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। 8 साल की कुमारी शिवा पुत्री राजकुमार और 8 साल की लक्ष्मी पुत्री कीरत राम की मौत हो चुकी थी।

बता दें कि दोनों बच्चियों की मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चियां रोजाना की तरह शाम करीब 5:00 बजे घर से तालाब में नहाने की बात कहकर निकली थी। दोनों बच्चियां तालाब में नहाते नहाते पानी की गहराई में फंस कर डूब गई। अंधेरा होने की वजह से लोगों को इस बात की जानकारी नहीं हो पाई। बच्चियों घर नही लौटी तो परिजन उन्हें खोजते हुए तालाब तक पहुंच गए।

इसके बाद तालाब में बच्चियों को खोजने का प्रयास शुरू किया गया। करीब 5 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पुलिस टीम ने रात करीब 11 से 12 बजे गहरे तालाब से दोनों बच्चियों को बाहर निकाला। तब तक दोनों बच्चियों की मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि गांव के बच्चे प्रतिदिन ही तालाब में नहाने के लिए आते हैं। तालाब का मालिक राजू पुत्र रामदयाल और सुनील पुत्र प्रेम सिंह है।

 पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है । पुलिस टीम मामले में नियमानुसार कार्यवाही करने में जुटी है। हादसे के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है। लक्ष्मी और शिवा की माता-पिता का रो रो कर बुरा हाल है। हादसे के बाद हर कोई अपने बच्चों को तालाब की ओर जाने से मना कर रहा है। माना जा रहा है कि यह तालाब अब मौत का तालाब बन चुका है। और इसमें नहाना खतरे से खाली नहीं है। आगरा ही नहीं प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी इस तरह की खबरें लगातार सामने आती हैं। जब बच्चे तालाब और नदी में डूब जाते हैं । ऐसे में माता-पिता को बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है। अभिभावकों को ध्यान देना होगा कि जब उनके बच्चे तालाब या नदी में नहाने जाये तो माता-पिता उनके साथ रहे । वरना इसका खामियाजा उन्हें जिंदगी भर उठाना पड़ सकता है ।


👉कासगंज : कासगंज में गुंडों का बोल बाला दो दर्जन के करीब गुंडों ने की कई राउंड  फायरिंग ।
गुंडा गैंग से दहला गंगेश्वर कॉलोनी पाल नगर ।
गलियों में अवैध तमंचा से फायरिंग कर मचाया आतंक,
सूचना पर पहुंची पुलिस को देख भागे कासगंज की गंगेश्वर कॉलोनी से गुण्डे, 
पहले भी कई बार दहशत का माहोल पैदा कर चुके है गंगेश्वर कॉलोनी में गुंडे, स्थानीय लोगों में बनाया गुंड़ों ने दहशत का माहौल,
सूचना पर पहुँची पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार 
जनता की सुरक्षा के लाख दावे कर रही योगी सरकार की खुली पोल ।
कासगंज सदर कोतवाली क्षेत्र के गंगेश्वर कॉलोनी पाल नगर का पूरा मामला।

 ✒️ कोरोना एलर्ट : भारत में बीते 24 घंटे में 50 हजार मामले सामने आए, 1258 लोगों की मौत
भारत में कोरोना के मामलों में गिरावट जारी है। एक्टिव केस छह लाख से नीचे पहुंच गया है। लगातार 45वें दिन दैनिक मामलों की संख्या ठीक होने वाले मरीजों की संख्या से कम रही। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 50 हजार 040 मामले सामने आए। इस दौरान 1258 लोगों की मौत हो गई। वहीं 57 हजार 944 मरीज ठीक हुए। इस दौरान कोरोना का पता लगाने के लिए कुल 17 लाख 77 हजार 309 सैंपल टेस्ट हुए।स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कुल कोरोना के तीन करोड़ दो लाख 33 हजार 183 मामले सामने आ गए हैं। इनमें के तीन लाख 95 हजार 751 लोगों की मौत हो गई है। दो करोड़ 92 लाख 51 हजार 029 मरीज संक्रमण से उबर गए हैं।

✒️ बहुजन समाज पार्टी का उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का एलान, मायावती बोली- पंजाब को छोड़ कहीं गठबंधन नहीं
बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने उत्तर प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में किसी भी दल के साथ गठबंधन की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सिलसिलेवार चार ट्वीट में पंजाब में अकाली दल के अलावा किसी भी राज्य में किसी के साथ भी गठबंधन से इन्कार कर दिया है। अटकलें लगने के साथ ही उत्तर प्रदेश में बसपा के औवैसी की पार्टी के साथ गठबंधन की खबरें आने के बाद मायावती फ्रंट पर आ गई और उन्होंने इन सभी अफवाह को मीडिया की देन बताय।बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश के साथ उत्तराखंड में अकेले दम पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी। उत्तर प्रदेश में हमारी पार्टी का असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम से कोई गठबंधन नहीं हो रहा है। उन्होंने किसी भी तरह की खबर को खारिज किया है। मायावती ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में 2022 का विधानसभा चुनाव बहुजन समाज पार्टी अकेले ही लड़ेगी।

✒️ डिजीटल युग में अलीगढ़ में स्मार्ट कैमरों ने साढ़े छह माह में काटे 78 हजार 553 चालान
अलीगढ़ पुलिस इस डिजीटल युग में जमाने के साथ आधुनिक होती जा रही है। ऐसे में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को सबक सिखाने में पुलिस के स्मार्ट कैमरे काफी मददगार बन गए हैं। इसका अंदाजा चालान के आंकड़ों से लगाया जा सकता है। ई-चालान व मौके पर होने वाले चालान से इतर स्मार्ट कैमरों ने ही साढ़े छह माह के अंदर 78 हजार 553 चालान काट दिए हैं। वहीं कोरोना की रफ्तार कम होने पर चालानों की संख्या भी बढ़ गई है।स्मार्ट सिटी के अंतर्गत जिले में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल रूम सेंटर की स्थापना की गई थी। इससे शहर के 40 से अधिक चौराहे जोड़े गए हैं। इनकी मानिटरिंग एसआइ धीरेंद्र कुमार की टीम करती है। वहीं नवंबर 2020 से शहर के 20 चौराहों पर आनलाइन चालान की शुरुआत की गई। इसके तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों को चौराहों पर लगे कैमरों में ट्रेस किया जा रहा है। पिछले साल में कैमरे सिर्फ बिना हेलमेट, रेड लाइट क्रास, नो पार्किंग, स्टाप लाइन को ट्रेस करते थे। जबकि फरवरी से बिना सीट बेल्ट, वाहन चलाते वक्त मोबाइल पर बात करने वालों के भी चालान शुरू हो गए। इनमें सबसे ज्यादा चालान रेड लाइट जंप करने पर हो रहे हैं।

✒️ कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल में 5 जुलाई को कराया जाएगा एडमिशन- स्कॉलरशिप टेस्ट
कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल गत वर्षों में दसवीं के बोर्ड के परिणामों के आधार पर होनहार छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति देकर प्रोत्साहित करता रहा है। बोर्ड की परीक्षाएँ इस वर्ष रद्द हो जान के  कारण मेधावी विद्यार्थियों को स्वयं की प्रतिभा साबित करने का अवसर नहीं मिल पाया। इसी बात को ध्यान में रखते हुए विद्यालय प्रशासन ने इस वर्ष एक एडमिशन एवं स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन करना सुनिश्चित किया है जिससे प्रतिभावान छात्र छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक अवसर मिल सकेगा।स्कूलके ऐसे होनहार विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के माध्यम से पुरस्कृत करेगा। विद्यालय प्रशासन ने इस प्रतियोगी परीक्षा को 05 जुलाई को कराना सुनिश्चित किया है। ऑनलाइन माध्यम से होने वाली इस परीक्षा में कक्षा 10वीं का मैथ एवं साइंस से जुड़े हुए 60 प्रश्न पूछे जाएगे एव सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे।

✒️ जिला पंचायत के चुनाव में 18 निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्षों में भाजपा के 17, एक पर सपा ने बाजी मारी
उत्तर प्रदेश की सत्ता के सेमीफाइनल माने जा रहे जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी के 16 निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुने गए हैं। इनके खिलाफ किसी ने भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है।नामांकन के दिन में 11 बजे से तीन बजे तक हो रहा था। जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा ने भारी बढ़त ले ली है। कुल 75 जिलों में से जिन 18 जिलों के पंचायत अध्यक्ष का निर्विरोध चुना जाना तय है, उनमें 17 भाजपा के और मात्र एक समाजवादी पार्टी का होगा। अब 29 जून को नाम वापसी के बाद निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की जाएगी। शनिवार को हुए नामांकन में कुल 164 प्रत्याशियों ने पर्चे भरे। इनमें से छह प्रत्याशियों के नामांकन पत्र जांच में खारिज हो गए। 29 जून को नाम वापसी के बाद बची हुई सीटों पर तीन जुलाई को मतदान होगा।राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार जिन 18 सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन तय है, उनमें मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, अमरोहा, मुरादाबाद, आगरा, इटावा, ललितपुर, झांसी, बांदा, चित्रकूट, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, गोरखपुर, बुलंदशहर, वाराणसी व मऊ हैं। इनमें इटावा को छोड़कर अन्य भाजपा के पास रहेंगी। निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा 29 जून को नाम वापसी के बाद होगी। चुनाव होने वाली 57 सीटों में 41 ऐसी हैं, जिनमें दो प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला होगा। 11 सीटें ऐसी हैं, जहां पर त्रिकोणीय मुकाबला होगा।

✒️  मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया,कोरोना से हुई मौतों के लिए इंश्योरेंस का कोई प्रावधान नहीं
भारत में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर चिंता के बीच केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि कोरोना होने वाली मौतों के लिए इंश्योरेंस का कोई प्रावधान नहीं है। सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर केंद्र सरकार ने जानकारी दी कि देश में ऐसी कोई नीति नहीं है, जिसके तहत कोरोना से हुई मौतों पर नेशनल इंश्‍योरेंस कवर मुहैया कराया जाता हो। साथ ही केद्र ने यह भी कहा कि देश में प्राकृतिक आपदाओं के रिस्‍क इंश्‍योरेंस कवरेज के लिए इस महामारी को शामिल करने का भी कोई विचार नहीं किया गया है।केंद्र सरकार ने वकील गौरव बंसल द्वारा दायर उस जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट को यह जानकारी दी, जिसमें कोरोना से होने वाली प्रत्‍येक मौत के लिए पड़ित परिवार को 4 लाख मुआवजा देने की मांग गई है। इस पर केंद्र ने दोहराया कि वित्त आयोग ने अक्टूबर 2020 में आर्थिक सहायता देने के लिए महामारी को आपदा के रूप में शामिल करने के खिलाफ सिफारिश की थी।यह हलफनामा केंद्र सरकार के उस हलफनामे के स्‍पष्‍टीकरण में प्रस्तुत किया गया, जिसमें केंद्र सरकार ने स्पष्ट कहा था कि कोविड-19 से मरने वालों के परिवारों को ₹ 4 लाख की अनुग्रह राशि का भुगतान नहीं किया जा सकता है क्योंकि यह राजकोषीय सामर्थ्य से परे है और केंद्र और राज्य सरकारें गंभीर वित्तीय तनाव में हैं।

✒️ भाजपा नेता ने बचाई गंगा में डूबते युवक की जान
राजघाट पर शनिवार को गंगा स्नान के दौरान डूब रहे मथुरा से आए 25 वर्षीय युवक को भाजपा नमामि गंगे प्रकल्प के सह संयोजक कालीचरण वार्ष्णेय ने अपनी जान की परवाह किए बचा लिया।कालीचरण वार्ष्णेय शनिवार को अपने सहयोगियों के साथ राजघाट गंगा स्नान के लिए गए थे।वहां उन्होंने देखा कि एक युवक गंगा में डूब रहा है। इतने में कालीचरण ने छलांग लगा दी और काफी मशक्कत के बाद युवक की जान बचाने में सफल हुए।मल्लाह की सहायता से युवक को बेहोशी की हालत में किनारे लाया गया।उल्टा लिटाकर पेट से पानी निकाला गया।युवक ने अपना नाम रामू निवासी गांव करारी थाना मांट जिला मथुरा बताया।

✒️अलीगढ़ में तैनात 10 इंस्पेक्टर और 40 सब इंस्पेक्टरों का तबादला
तैनाती की समय अवधि पूरी होने पर अलीगढ़ मंडल के विभिन्न जिलों में तैनात 10 इंस्पेक्टर और 40 सब इंस्पेक्टरों का तबादला दूसरे जनपदों में किया गया है। डीआइजी अलीगढ़ रेंज दीपक कुमार ने अलीगढ़ में तैनात कोतवाली नगर के इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार सिंह को कासंगज, इंस्पेक्टर क्वार्सी छोटे लाल को एटा, राजीव कुमार यादव व सुरेश बाबू को हाथरस, तालिब हुसैन को कासगंज भेजा गया है। एटा में तैनात इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह को कासगंज, हाथरस में तैनात प्रमोद कुमार को कासगंज, सुरेंद्र पाल सिंह व राजीव कुमार शर्मा को एटा व कासगंज में तैनात रिपुदमन सिंह का अलीगढ़ स्थानांतरण किया है।अनुकंपा के आधार पर दारोगा रितेश कुमार का अलीगढ़ से हाथरस व विजेंद्र कुमार को हाथरस से अलीगढ़ में तैनात किया गया है।अलीगढ़ से दारोगा हरिकेश सिंह, जुगल किशोर, एसओ मडराक राजीव कुमार, मंजूर अली, अरविंद कुमार, अशोक कुमार को कासगंज, लोधा से निलंबित अभय कुमार शर्मा, अकराबाद से निलंबित रजत कुमार, जयप्रकाश तिवारी, जितेंद्र कुमार यादव, योगेंद्र पाल सिंह धामा, पवन सिंह, धर्मेंद्र कुमार यादव, सर्वेश कुमार, गजेंद्र सिंह को हाथरस भेजा गया है।पवन कुमार, सुबोध कुमार, अहमद हसन, सुरेंद्र बाबू, देवदत, अनिल कुमार को कासंगज में तैनाती दी गई है। एटा में तैनात हरेंद्र कुमार, विनय कुमार शर्मा, सुरजीत सिंह, हरिभान सिंह व रविंद्र सिंह को अलीगढ़, हाथरस में तैनात ज्योति, डिप्टी सिंह, ओमकार सिंह, आशीष यादव, मुन्नालाल, वैश अहमद को अलीगढ़, मनीषा, देवदत व अनिल कुमार को एटा में तैनात किया गया है।कासगंज में तैनात पीयूष सिंह, सीमा कुमारी, बटेश्वर सिंह, रामवीरेश सिंह को अलीगढ़ व महेश चंद्र को एटा में तैनाती दी गई है।

✒️अलीगढ़ पुलिस ने गायब किशोरी की तलाश में मारा छापा
अलीगढ़ पुलिस ने गायब किशोरी की तलाश में चंदौसी के कसाई मोहल्ले में छापा मारा।पुलिस के आने से पहले ही दोनों मौके से गायब हो गए।पुलिस खाली हाथ लौट गई।अलीगढ़ के थाना क्वारसी में किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपी में रिपोर्ट दर्ज है।अलीगढ़ के थाना क्वारसी में किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपी में रिपोर्ट दर्ज है।अलीगढ़ के थाना क्वारसी में मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने 21 जून को तहरीर दी थी कि पड़ोस में अपने मामा के घर रह रहा चंदौसी निवासी शोएब उसकी नाबालिग बेटी को भगाकर ले गया।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। मोबाइल के जरिए ट्रैस किया, तो उनकी लोकेशन चंदौसी में मिली।अलीगढ़ के थाना क्वारसी की पुलिस ने शनिवार की दोपहर करीब ढाई बजे कसाई मोहल्ले में छापा मारा पर पुलिस को न नामजद आरोपी मिला और न ही किशोरी।इसके बाद अलीगढ़ पुलिस खाली हाथ लौट गई। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चंदौसी देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि किशोरी और नामजद युवक की तलाश में अलीगढ़ पुलिस आई थी, पर उन्हें कोई नहीं मिला।पुलिस टीम अलीगढ़ वापस चली गई।

✒️17 वी बार निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए गिर्राज किशोर गुप्ता
वार्षिक चुनाव में पदाधिकारी निर्विरोधचुने अलीगढ़ टैक्स बार एसोसिएशन के गए हैं। 2021-22 की कार्यकारिणी के लिए गिर्राज किशोर गुप्ता 17 वीं बार अध्यक्ष , आरके गुप्ता उपाध्यक्ष , संजीव माहेश्वरी महासचिव , आशुतोष वार्ष्णेय कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए । 30 जून को शपथ ग्रहण समारोह होगा।अलीगढ़ टैक्स बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव वर्ष 2021-2022 में स्क्रूटनी व नाम वापसी के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी रवीन्द्र प्रताप सक्सेना एड ने निर्विरोध पदाधिकारियों के निर्वाचित होने की शनिवार को घोषणा की।जिसमें गिर्राज किशोर गुप्ता अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए।30 जून को रामघाट रोड पराग रेस्टोरेन्ट ( परागडेयरी ) पर शपथ ग्रहण समारोह होगा। अध्यक्ष गिर्राज किशोर गुप्ता एड उपाध्यक्ष आर.के.गुप्ता एड, महासचिव संजीव कुमार माहेश्वरी एड, सचिव अमित कौशिक एड , कोषाध्यक्ष आशुतोष वार्ष्णेय एड,ऑडीटर मणिकान्त वार्ष्णेय एड निर्वाचित हुए। निकुंज माथुर , मनोज कुमार गुप्ता।नितिन गोपाल।गिरीश तिवारी,सुदेश श्रीवास्तव,अंशुल कुमार शर्मा कार्यकारिणी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए।

✒️प्रत्येक गांव में एक स्मृति वाटिका करेंगे तैयार
वन विभाग पौधरोपण अभियान के तहत प्रत्येक गांव में एक स्मृति वाटिका तैयार करेगा।वाटिका का नाम गांव की किसी शख्सियत के नाम पर होगा।वाटिका का नामकरण शहीदों के नाम पर रखने को भी तरजीह दी जाएगी। प्रदेश में जुलाई में 30 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया है। वन विभाग के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4 जुलाई को सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे के किनारे पौधरोपण करके वन महोत्सव का शुभारंभ करेंगे।

✒️वर्तमान में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा सपा मुख्य रूप से मैदान में
बसपा जिलाध्यक्ष रतनदीप सिंह ने कहा कि वर्तमान में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए भाजपा - सपा मुख्य रूप से मैदान में हैं। ऐसे में इन दोनों को समर्थन देने का कोई मतलब ही नहीं है।पूर्व में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर एक प्रत्याशी को समर्थन देने की तैयारी थी लेकिन हालात बदल गए।अब बसपा जिला पंचायत सदस्य स्वतंत्र हैं , उन्हें क्या करना है,वह खुद ही फैसला करें।भाजपाइयों - सपाइयों में आई लोगों नोंकझोंक की नौबतः नामांकन को पहुंचेभाजपा व सपा - रालोद गठबंधन प्रत्याशियों के समर्थकों में नोंकझोंक तक की नौबत आ गई । जुलूस के रूप में पहुंचे सपा नेताओं ने कलक्ट्रेट के वीआईपी गेट परसभी व्यवस्थाओंकोध्वस्त करदिया।भारी संख्या में नेता गेट पर पहुंचे और कोविड के चलते लागू सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ा दीं। इसके अलावा भाजपा और सपा नेता एक दूसरे को देख नारेबाजी करने लगे।किसी भी प्रकार की नोकझोंक की नौबत न आए, इसके लिए पुलिस ने दोनों ओर से शांति बनाए रखने की अपील की।

✒️हाउस टैक्स जमा करने पर मिलेगी नगर निगम 10 फ़ीसदी की छूट
हाउस टैक्स जमा करने पर नगर निगम 10 फ़ीसदी की छूट देगा। 30 जून तक हाउस टैक्स जमा कराने पर इसका लाभ मिलेगा। ऑनलाइन व मैनुअल दोनों तरीके से हाउस टैक्स जमा करा सकते हैं। सीटीओ विनय कुमार राय ने बताया कि बिल के पीटीआईएम नंबर का इस्तेमाल करें और ऑनलाइन भी नगर निगम की वेबसाइट से बिल निकाल सकते हैं। हाउस टैक्स जमा करने पर अभी तक 10 फ़ीसदी की छूट दी जा रही है। जुलाई माह से बकायेदारों को नोटिस भी जारी किया जाएगा।

✒️ ट्रांसपोर्टर 28 जून को मनाएंगे काला दिवस
ट्रांसपोर्टर 28 जून कोकाला दिवस मनाएंगे।ट्रांसपोर्टर दिनभर काली पट्टी बांधकर काम करेंगे और जिला स्तरीय अधिकारियों ज्ञापन देंगे।दी गुड्स ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष ठा.अजय पाल सिंह ने बताया कि ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर 28 जून को ट्रांसपोर्टर देशभर में काला दिवस मनाएंगे।केंद्र सरकार की नीतियों के कारण ट्रांसपोर्टरों का धंधा खत्म होने के कगार पर है। ट्रांसपोर्ट के व्यवसाय से कोई अब जुड़ने को तैयार नहीं है।डीजल, टैक्स,टोल टैक्स,गाड़ियों की खरीद पर भारी टैक्स सरकार लगातार लगा रही है।28 जून को ट्रांसपोर्टर विरोध प्रदर्शन करेंगे और काला दिवस मनाएंगे।

✒️कोरोना के वेरिएंट नए रास्ते से भी कर सकते हैं हमला
कोरोना वायरस इंसान के साथ लुकाछिपी का खेल खेलने में जुट गया है। विज्ञानियों ने वैक्सीन बनाई तो कोरोना वायरस रूपबदलकर शरीर पर हमला करने की नई रणनीति बनाने में जुट गया है। एक हालिया शोध में सामने आया है कि वैक्सीन से बचने के लिए वायरस ने शरीर में घुसने के नए रास्ते तलाश लिए हैं।विज्ञानियों का तो यहां तक मानना है कि वह पहली और दूसरी लहर के परंपरागत रास्तों को छोड़कर अन्य रास्ते से शरीर में प्रवेश कर कोशिकाओं को संक्रमित कर सकता है।कोविड 19 के शुरूआत में विज्ञानियों ने यह पता किया था कि सार्स - कोव -2 किस तरह से शरीर में प्रवेश कर संक्रमित करता है। कोरोना की वैक्सीन भी इसी को ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है ।

✒️ बीएड और विधि की सवा लाख अंकतालिका 29 से बाटी जाएंगी
डॉ.भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से 29 जून से अंकतालिकाओं के वितरण का अभियान फिर से चलाया जाएगा।इस बार बीएड वर्ष 2015 से 2019, बीए, बीएससी व बीकॉम की पुनर्परीक्षा की, एलएलबी- 2020 बीकॉम वोकेशनल, बीसीए, वीवीए और तकनीकी पाठ्यक्रमों व बीएससी तृतीय वर्ष की अंकतालिकाएं और अन्य कॉलेजों को दी जाएंगी।करीब सवा लाख अंकतालिकाएं हैं।विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी प्रो. प्रदीप श्रीधर ने बताया कि अंकतालिकाओं की वितरण के संबंध में सूचना कॉलेजों की लॉगिन आईडी पर दे दी गई है। विश्वविद्यालय के पालीवाल पार्क परिसर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम्य विकास संस्थान से अंकतालिकाएं एजेंसी के प्रभारी प्रो.उमेश चंद्र शर्मा की देखरेख में वितरित की जाएंगी।

✒️मुफ्त भेज देगी सरकार अब किसानों को नहीं रुलाएगी प्याज
खरीफ के मौसम में प्याज की खेती करने की सोच अब प्याज किसानों को खून के आंसू रहे किसानों के लिए खुशखबरी है। नहीं रुलाएगी,क्योंकि सरकार प्याज की फसल के लिए किसानों को मुफ्त बीज देगी।जिला उद्यान अधिकारी नंद किशोर सहानिया ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना 2021-22 के तहत खरीफ के मौसम में प्याज उत्पादन के लिए जिले को 30 हेक्टेयर में खेती कराने का लक्ष्य मिला है।योजना मेंलाभार्थी को कम से कम 0.5 हेक्टेयर व अधिकतम 4.0 हेक्टेअर के लिए प्रति हेक्टेयर 12 हजार रुपये की दर से मुफ्त बीज उपलब्ध कराया जाएगा यानी बीज की कीमत अनुदान के रूप में स्वीकृत की जाएगी।लाभार्थी अनुमन्य अनुदानित राशि के बीज के अतिरिक्त और लेना चाहता है तो उसे भुगतान करना होगा। इच्छुक कृषक खरीफ में प्याज उत्पादन के लिए खतौनी,आधार कार्ड,बैंक पासबुक की कापी, पासपोर्ट साइज का फोटो मोबाइल नंबर समेत जिला उद्यान कार्यालय जवाहर पार्क,अलीगढ़ में संपर्क कर पंजीकरण करा सकते हैं। किसानों का चयन प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर होगा।

✒️राजकीय निर्माण निगम को तेजी से निर्माण कार्य करने के दिए निर्देश:गौरव दयाल
कमिश्नर गौरव दयाल शनिवार को सीडीओ अंकित खंडेलवाल के साथ निर्माणाधीन मिनी एयरपोर्ट धनीपुर का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने राजकीय निर्माण निगम को तेजी से निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए।कहा, हर हाल में 10 जुलाई तक निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाए।मिनी एयरपोर्ट का लोकार्पण प्रधानमंत्री मोदी कर सकते हैं।कमिश्नर ने दाऊद खां रेलवे स्टेशन के निकट अलीगढ बाईपास से आगरा बाईपास तक टूंडला-गाजियाबाद रेल सेक्शन पर चल रहे रेल पुल का भी निरीक्षण किया।यह जिले का पहला फोरलेन रेल पुल है। करीब एक किमी लंबे इस पुल पर 50 करोड़ की धनराशि खर्च हो रही है।91 फीसद के करीब काम पूरा हो गया है।


Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन