Posts

Showing posts from March, 2021

समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

31 मार्च 2021

➡दिल्ली: हथियार और ड्रग तस्करी में NCB की बड़ी कार्रवाई, श्रीलंका के जहाज से 300 किलो हेरोइन बरामद, 5 एके-47, करीब 1 हजार राउंड गोलियां बरामद, मछली पकड़ने वाले जहाज पर हो रही थी तस्करी, श्रीलंका के 6 नागरिकों को NCB ने गिरफ्तार किया. ➡दिल्ली: देश में 24 घंटे में 53480 नए कोरोना मरीज, 24 घंटे में 354 मरीजों की कोरोना से मौत , देश में कोरोना मरीजों की संख्या 12149335, देश में कोरोना से अबतक 11434301 ठीक हुए, देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 552566 हुई , देश में कोरोना से अबतक 162468 मौतें हुई. ➡दिल्ली: NCB ने अभिनेता एजाज खान को अरेस्ट किया, एजाज खान से आठ घंटे तक पूछताछ की गई, एजाज खान राजस्थान से मुंबई लौटे थे, एजाज खान को एयरपोर्ट से हिरासत में लिया, एजाज पर बटाटा गैंग का हिस्सा होने का आरोप. ➡दिल्ली: सफदरजंग अस्पताल के ICU में लगी आग, मरीजों को सुरक्षित जगह शिफ्ट किया गया, दमकल की 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, 50 से ज्यादा मरीजों को रेस्क्यू किया गया, पहली मंजिल को पूरी तरह खाली कराया गया. ➡दिल्ली: रेल यात्रियों से जुड़ी बड़ी खबर, रात में ट्रेन के चार्जिंग प्वॉइंट रहेंगे बंद, ट्रेन की ...

28 मार्च 2021

Image
✴️ सोरों : ग्राम पंचायत होडलपुर प्रधान प्रत्याशी नेकसे उर्फ गुरू की तरफ से होली की हार्दिक शुभकामनाएं 👉 उत्तर प्रदेश में बढ़ा कोरोना वायरस संक्रमण, अप्रैल में लग सकता है नाइट कर्फ्यू                                                 उत्तर प्रदेश में मार्च में कोरोना वायरस संक्रमण 170 फीसद बढ़ने के बाद प्रदेश की सरकार ने होली तथा अन्य पर्व के साथ पंचायत चुनाव को लेकर हाई अलर्ट घोषित किया है। माना जा रहा है कि सरकार अप्रैल के पहले हफ्ते से प्रदेश में नाइट कर्फ्यू भी लगा सकती है। सरकार ने इसको लेकर अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है। होली के पर्व पर जांच के साथ कांटेक्ट ट्रेसिंग बढ़ा दी गई है। जिलों में कोविड अस्पतालों की संख्या भी लगातार बढ़ाई जा रही है। प्रदेश में 28 फरवरी को 2,104 संक्रमित थे थे और अब यह बढ़कर 5,824 संक्रमित है। मार्च में 170 प्रतिशत मरीज बढ़े है।प्रदेश सरकार कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते नए संक्रमण से फिर लडऩे की तैयारी में है। माना जा रहा है कि अप्रैल क...

26 मार्च 2021

Image
👉 कासगंज : फांसी पर झूलता मिला शव ।  परिवार ने जताई हत्या की आशंका, मनमुटाव का मामला था न्यायालय में विचाराधीन । 25वर्षीय रेखा पत्नी धर्मवीर निवासी सरौरी सहावर कासगंज का शव फाँसी के फंदे पर झूलता मिला | जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी  मौके पर पहुची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और पंचनामा कार्यवाई पूर्ण कर अंत परिक्षण के लिये भेज दिया | घटना की जानकारी पर पहुचे मृतका के भाई चन्द्रपाल पुत्र सोनपाल निवसी नगला हीरा, बदीपुरा, कासगंज ने बताया कि मेरी बहन की शादी लगभग चार वर्ष पूर्व हिन्दू रीति रिवाज के साथ धर्मवीर पुत्र जसवंत सिंह से की थी | लेकिन शादी के महज छह माह बाद ही दहेज की मांग को लेकर मेरी बहन की मारपीट और प्रताड़ना सुरू कर दी और उसे उक्त लोग मेरे घर छोड़ गए | जिसका मुकद्दमा न्यायालय में विचाराधीन है और मुकद्दमे के बाद लगभग डेढ़ वर्ष बाद पंचायत कर उक्त लोग मेरी बहन को अपने घर ले गए | परिजनों ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया हैं | ▶️ कोरोना का कहर:उत्तर प्रदेश में दस गुना बढ़ा कोरोना संक्रमण उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। हर दिन ज्यादा रो...

21 मार्च 2021

Image
👉 परिषदीय स्कूलों में होली के अवकाश पर संशय, महानिदेशक स्कूल शिक्षा के पत्र में छुट्टी का जिक्र नहीं उत्तर प्रदेश में बेसिक स्कूलों में सिर्फ दो दिन यानी 25 व 26 मार्च को वार्षिक परीक्षा कराने के बाद 31 मार्च तक परीक्षाफल भी तैयार हो जाएगा। इसी बीच शिक्षकों को 27 से 30 मार्च के बीच में मूल्यांकन भी करना होगा। यानी होली के अवकाश पर संशय है। महानिदेशक स्कूली शिक्षा के अधिकारियों के लिए जारी निर्देश का तो यही अर्थ निकाला जा रहा है कि प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में इस बार होली का अवकाश नहीं होगा।बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों की वार्षिक परीक्षा की समय सारिणी जारी हो गई है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को जिस तरह के निर्देश दिए हैं उससे शिक्षक परेशान हैं कि इस बार होली का अवकाश क्या नहीं होगा। इस बार रविवार 28 मार्च को होली जलेगी और सोमवार को 29 मार्च को रंगोत्सव है। इसके बाद 30 मार्च को भाईदूज का पर्व है। इसी दौरान महानिदेशक स्कूली शिक्षा ने मूल्यांकन व परिणाम तैयार करने का आदेश दिया है। 👉 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव...

19 मार्च 2021

Image
▶️ कोरोना पर उत्तर प्रदेश में अलर्ट,मुख्यमंत्री योगी ने जारी किए निर्देश भारत के कई हिस्सों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश में भी सख्ती बरती जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और बस अड्डे पर रैपिड एन्टीजन टेस्ट की व्यवस्था को और प्रभावी किया जाए। कोरोना वैक्सीन एक बहुमूल्य संसाधन है। वैक्सीन की एक भी डोज व्यर्थ न हो। विभिन्न विधियों से किये जाने वाले कुल कोविड टेस्ट में कम से कम 45 प्रतिशत टेस्ट प्रतिदिन आरटीपीसीआर विधि से किए जाएं। कुल दैनिक टेस्ट में आरटीपीसीआर टेस्ट को बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने के लिये प्रभावी उपाय किये जाएं। मुख्यमंत्री  ने कहा कि समस्त जिलों में डेडिकेटेड कोविड चिकित्सालय को क्रियाशील रखा जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि इन्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर पूरी सक्रियता से कार्य करें। उन्होंने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री  ने कहा कि आगामी दिनों में पर्वों और त्योहारों के दृष्टिगत बाजारों सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर बड़ी संख्या में लोग आएंगे। इसलिए सोश...