Posts

Showing posts from September, 2019

समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

01 अक्टूबर 2019

Image
कासगंज : आवासीय वृद्धा आश्रम नई नवेली सहावर गेट कासगंज  आज अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के शुभ अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री मुकेश चंद जैन द्वारा निवासरत वृद्धजनों को वस्त्र वितरण कर एवं पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया एवं जिला विधिक जागरूकता एवं साक्षरता की अध्यक्ष श्रीमती ज्योत्सना शर्मा द्वारा वृद्धजनों को कानूनी सलाह दी गई मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा चिकित्सीय कैंप का आयोजन कराया गया जिसमें इसमें स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां वितरित की गई --------------------------------------------- ➡दिल्ली- अयोध्या मामले में सुनवाई जारी, वैधनाथन ने कहा कि सूट4 के अंश में, (सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड) की याचिका का अंश पढ़ा, बाबरी मस्जिद सपाट ज़मीन पर बनाई गई थी, वहां पर कोई भी ईदगाह नहीं थी,  अब मुस्लिम पक्ष कह रहा,वहां पर ईदगाह थी, राजीव धवन ने कोर्ट से कहा, हमने 1961 में केस दाखिल किया था।  ➡दिल्ली- अयोध्या मामले की सुनवाई जारी, वैद्यनाथन ने कोर्ट में कहा, मुस्लिम पक्ष ने दीवार को ईदगाह बताया,  खुदाई में निकली लम्बी दीवार को ईदगाह बताया, न तो किसी गवाह ने ...

30 सितम्बर 2019

Image
सच्ची पहल समाचार की बड़ी ख़बरें.......... ➡दिल्ली- दिल्ली में आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, पेट्रोल 8 पैसे,डीजल 9 पैसे प्रति लीटर महंगा, दिल्ली में पेट्रोल 74.42 रुपए प्रति लीटर पहुंचा, दिल्ली में डीजल 67.33 रुपए प्रति लीटर हुआ। ➡दिल्ली- गृह मंत्री अमित शाह आज अहमदाबाद जाएंगे, रैपिड एक्शन फोर्स का 27वें स्थापना दिवस, आयोजित परेड का निरीक्षण करेंगे गृह मंत्री, अर्धसैनिक बल को विशेषज्ञता हासिल है, दंगा रोधी,भीड़ नियंत्रण के कार्य में विशेषज्ञता। ➡लखनऊ- अपना दल एस ने प्रत्याशी उतारा, प्रतापगढ़ सदर सीट से प्रत्याशी उतारा, राज कुमार पाल अपना दल से प्रत्याशी। ➡लखनऊ- एक लाख लोगों को मिलेगी जलभराव से राहत, TG क्षेत्र में नगर विकास विभाग की योजना, मंत्री की दखल के बाद लटके प्रोजेक्ट में तेजी, पार्षदों के विरोध के चलते रुक गया था काम। ➡लखनऊ- कांग्रेस पदयात्रा को प्रशासन की मंजूरी नहीं, शाहजहांपुर जिला प्रशासन ने मंजूरी नहीं दी, शाहजहांपुर से लखनऊ तक पदयात्रा होनी है, 180 किमी की पदयात्रा को मंजूरी नहीं मिली, शाहजहांपुर प्रशासन का अनुमति देने से इंकार, प्रक्रिया के अनुसार आव...

29 सितम्बर 2019

Image
कासगंज जनपद के थाना सहावर क्षेत्र के गांव सरसवा में भागवत कथा का आयोजन संपन्न होने जा रहा है  जो कि 9 दिन तक चलेगा जिसमें भव्य कलश यात्रा भी निकाली गई जिसमें भव्य और 11 कन्याओं ने कलर्स भरने में अपनी भूमिका निभाई हर साल की तरह नवदुर्गा में यह आयोजन प्रतिवर्ष होता रहता है गांव सरसावा के रहने वाले राम चरण सिंह ने बताया की भागवत कथा का आयोजन विद्वत 9 दिन चलेगा गांव के सभी भक्तों ने भागवत कथा का आनंद उठाकर माता रानी की कृपा प्राप्त की आयोजन करने वालों में राम चरण सिंह, निरंजन सिंह राजपूत कासगंज वाले, राकेश राजपूत मिस्त्री छर्रा वाले, संतोष राजपूत पत्रकार कासगंज, मुकेश कुमार इत्यादि ग्रामीणों ने भरपूर सहयोग भागवत कथा का आयोजन प्रारंभ करने में किया । ---------------------------------------------------------- ➡यूएन- भारतीय सचिव विदिशा मैत्रा ने दिया जवाब, पाकिस्तान के पीएम के सवाल का जवाब दिया, इमरान खान का भाषण नफरत से भरा हुआ था, उनके भाषण में काफी सारा झूठ शामिल था, पाकिस्तान ने यूएन के मंच का दुरुपयोग किया, इमरान खान ने गुमराह करने की कोशिश की। ➡दिल्ली- यूएन में इमरान खा...

28 सितम्बर 2019

➡दिल्ली- CBI ने रेप के तीन मामलों केस दर्ज किया, DNA की रिपोर्ट में गड़बड़ी पर लिया एक्शन, पूर्व उपनिदेशक ए श्रीवास्तव के खिलाफ मामला दर्ज, रोहिणी स्थित FSL के पूर्व उपनिदेशक मामला दर्ज। ➡दिल्ली- सुषमा स्वराज की बेटी ने वकील हरीश साल्वे का बकाया चुकाया, सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल ने ट्वीट कर खुशी जताई, ‘बांसुरी ने आज तुम्हारी अंतिम इच्छा पूरी की’, ‘कुलभूषण जाधव के केस की फ़ीस चुकाई’, एक रुपया जो आप छोड़ गयीं थी - कौशल, ‘उसने आज हरीश साल्वे जी को भेंट कर दिया। ’ ➡दिल्ली- अमेरिका से पीएम मोदी की वापसी पर स्वागत, आज अमेरिका से वापस लौटेंगे पीएम मोदी, वतन वापसी पर पीएम का भव्य स्वागत होगा, 20 हजार लोग एयरपोर्ट पर करेंगे स्वागत, पालम एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया जाएगा, दिल्ली बीजेपी के कार्यकर्ता पहुंचेंगे एयरपोर्ट, आज पीएम मोदी का अमेरिका में संबोधन था, मनोज तिवारी समेत अन्य बड़े नेता रहेंगे मौजूद। ➡लखनऊ- सड़क हादसे में एक की मौत, ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, ट्रक चालक मौके से फरार, विभुतिखण्ड के कमता चौराहे का मामला। ➡लखनऊ- सीएम योगी का कार्यक्रम, J&K के छात्र-छात्राओं का...

27 सितम्बर 2019

Image
कासगंज : नशीले पाउडर समेत एक गिरफ्तार,एक वारंटी भी हुआ गिरफ्तार मुखबिर की सूचना पर कोतवाली कासगंज पुलिस द्वारा 450 ग्रा नशीले पाउडर समेत फ़हीम एवं एक वारंटी नेम सिंह किया गिरफ्तार। ----------------------------------------- गिरफ्तार/कुशीनगर👉शातिर चोर,हत्या के प्रयास के मामले के वांछित कट्टा,कारतूस के साथ गिरफ्तार जनपद में अपराध और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश कायम करने के लिये पुलिस अधीक्षक कुशीनगर विनोद कुमार मिश्रा द्वारा चलाये जा रहे अभियान व क्षेत्राधिकारी कसया रामदास के पर्यवेक्षण में कप्तानगंज पुलिस को शातिर चोर व हत्या के मामले में वांछित चल रहा अभियुक्त को उस समय गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली जब वह कही भागने के फिराक में वाहन के तलाश में खड़ा था।  जरिये मुखबीर सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज  अनुज कुमार सिंह, उप निरीक्षक महेंद्र कुमार यादव, श्रवण यादव,हेड कांस्टेबल सोनदेव यादव,आरक्षी दीपक सिह,राजेश गुप्ता,अनिल कुमार के साथ क्षेत्र भ्रमण में निकले थे की सूचना मिली स्थान से नागा पुत्र रामाज्ञा निवासी बोदरवार थाना कप्तानगंज को एक अदद तमंचा 12 बोर ,एक अद...

24 सितम्बर 2019

Image
बरेली : विद्या भारती द्वारा आयोजित प्रांतीय प्रश्न मंच में शिशु मंदिर कासगंज के बच्चे रहे अव्वल विज्ञान प्रदर्श में प्रशांत सुधाकर द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया शील्ड एवं सम्मान पत्र किया गया भेंट कासगंज नगर के राव महेंद्र पाल सिंह सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने बरेली में आयोजित विद्या भारती के प्रांतीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में अहम भूमिका अदा की जिसमें वैदिक गणित प्रयोग में कृष्णकांत प्रथम , गीत में कुमकुम प्रथम , विज्ञान प्रयोग में प्राची राजपूत द्वितीय,  नूपुर तृतीय  रही, विज्ञान प्रदर्श में प्रशांत सुधाकर और कुश यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । --------------------------------------- लखनऊ : पिछले 23 दिनों में 13वां गोलीकांड आज फिर चली गोली, घायल की हालत गंभीर                   लखनऊ में पिछले 22 दिनों में हुई चार हत्याएं, ताबड़तोड़ घटनाओं से पुलिस के इकबाल पर उठे सवाल, आज 23वें दिन भी चली गोली। राजधानी में अवैध पिस्टल, असलहों से गोलीकांड जैसे आम बात हो गई है।     ...

23 सितम्बर 2019

कछला जनपद बदायूं : जनपद कासगंज की सीमा से लगे  नगर पंचायत कछला मैं हुआ बड़ा हादसा सुबह रोजाना की भांति लोग चाय की दुकान पर वेट कर अखबार की खबरों के साथ चाय की चुस्कियां ले रहे थे तभी अचानक सामने से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रैक्टर  अपनी स्पीड में दुकान में घुस गया जिससे चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं घायलों को उझानी पीएचसी ले जाया गया घायलों में ओंकार सिंह नाम के व्यक्ति की हालत को गंभीर देखते हुए उसे जिला चिकित्सालय  बदायूं  ले जाया जा रहा था लेकिन ओंकार ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया

21 सितम्बर 2019

Image
एटा : जिले के थाना मिरहची क्षेत्र में शनिवार को एक पटाखा फैक्टरी में तेज विस्फोट ,  बहुमंजिला इमारतें गिरी घटना में मासूम बच्ची सहित चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई घायल हुए हैं। धमाका इतनी तेज था कि फैक्टरी के पास बने मकान भी ढह गए हैं। राहत-बचाव कार्य किया जा रहा है। कस्बा मिरहची के मोहल्ला गड्ढा स्थित इस मकान में आतिशबाजी बनाई जा रही थी। मुन्नी देवी पत्नी लालाराम के नाम पटाखा फैक्टरी का लाइसेंस है। शनिवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे मकान में तेज धमाका हुआ, जिसकी आवाज दूर तक सुनी गई। इसके बाद कई और धमाके हुए। धमाकों की आवाज सुनकर लोग दहशत में आ गए। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। चारों ओर धुंआ ही धुआं छा गया। जब धुआं छटा तो मंजर देख लोग की रूह कांप गई। घटनास्थल पर दूर-दूर तक मांस के लोथड़े पड़े हुए थे। धमाकों से आसपास के कई मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए।

15 सितम्बर 2019

Image
"हिन्दी-दिवस*"पर निर्झर ने आयोजित की *"विचार-एवं काव्य- गोष्ठी*" कवियों ने कविताओं के माध्यम से, तो वक्ताओं ने अपने प्रभावशाली वक्तव्यों के द्वारा  "हिन्दी-भाषा* " *को प्रमाणित किया सर्वश्रेष्ठ !!!!!!* जनपद की अग्रणी साहित्यिक संस्था *"निर्झर*"के तत्वावधान में *"हिन्दी-दिवस*" भव्यता से मनाया गया। इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी-एवं काव्य- संध्या का आयोजन "साहब वाला पेच"कासगंज में किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य दामोदर दास गुप्ता, कार्यक्रम अध्यक्ष डा० अखिलेश चन्द्र गौड़, विशिष्ट अतिथि डा० सुभाष चंद्र दीक्षित, लक्ष्मी कांत माहेश्वरी , संस्थाध्यक्ष डा० राम प्रकाश " पथिक",  आदि ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। डा० अखिलेश चन्द्र गौड़ की सरस्वती वंदना- *"भारती वागीश्वरी श्वेतांवरा माँ शारदे, दूर कर मन का अंधेरा, ज्ञान का उजियार दे*"से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, तत्पश्चात मनोज'मंजुल' ने पढ़ा- *"भारत का सम्मान छिपा है, राष्ट्र-भाषा हिन...

14 सितम्बर 2019

कासगंज :  बिलराम गेट बिजली घर के पास ऐस्सार पैट्रौल पंप के सामने कब्रस्तान मे एक लावारिस बॉडी मिलने से हड़कंप मच गया मौके पर पुलिस पहुंचकर उसने अपने बॉडी कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया । --------------------------------------------------------- कासगंज : अमांपुर विधायक ने पुत्र के साथ प्रधान और महिला बीडीसी को पीटा । विधायक द्वारा जेसीबी से कराया जा रहा था मनरेगा का कार्य । जेसीबी से न डलवा कर मनरेगा  मजदूरों से काम कराना चाह रहे थे प्रधान  कासगंज की अमांपुर विधान सभा से मौजूदा बीजेपी  विधायक देवेंद्र प्रताप ओर उनके वेटे कृष्णा राजपूत की खुली गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। विधायक द्वारा जेसीबी से मनरेगा का  कार्य कराने की मना करने पर ऊंचा गांव के प्रधान और प्रधान की बीडीसी पत्नी के साथ गाली गलौज करते हुए पुलिस के सामने मारपीट कर दी। पूरा मामला अमांपुर विकास खंड क्षेत्र के ऊंचा गांव का है। जहाँ प्रधान पुत्र प्रतीत वर्मा की माने तो गांव में मनरेगा द्वारा कार्य किया जाना था। जिसे विधायक जेसीबी से डलाना चाह रहे थे। जिसका ...

13 सितम्बर 2019

Image
कासगंज : शुक्रवार की परेड के दौरान पुलिस अधीक्षक कासगंज ने परखीं आरक्षियों की शारीरिक दक्षता, पुलिस लाइन परिसर का किया निरीक्षण      आज दिनांक 13.09.2019 को पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री सुशील घुले  द्वारा पुलिस लाइन ग्राउण्ड में शुक्रवार की परेड का आयोजन किया गया इस दौरान सर्व प्रथम सलामी ली गयी तथा परेड की टोलियों को निरीक्षण किया गया एवं टर्न आउट उच्च कोटि का रखने के निर्देश दिए गए। इसके बाद सभी कर्मचारियों की ड्रिल कराकर शारीरिक दक्षता परखी गई। उक्त परेड में  कोतवाली कासगंज एवं थाना अमांपुर से आये प्रभारी निरीक्षकों तथा उनके साथ लगे हमराही पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने सरकारी वाहन मेें हमेशा बाॅडी प्रोटेक्टर, हेलमेट एवं एंटी राईट उपकरण आदि रखना सुनिश्चित करें, जिससे  किसी भी परिस्थिति में समय से उनका उपयोग किया जा सके। इसी दौरान डायल 100 की गाड़ियों को भी चेक किया गया जिनमें भी हूटर सायरन, एंटी राइट उपकरणों को दुरुस्त रखने की निर्देश दिये गये। बाद परेड पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस लाइन परिसर का भ्रमण किया गया, जिसमें मैस, प्...

11 सितम्बर 2019

Image
लखनऊ - स्वास्थ्य विभाग की चली तबादला एक्सप्रेस 19 CMO सहित 66 के तबादले लखनऊ : निदेशक और अपर निदेशक के तबादले राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉ नेगी का तबादला, अब सिविल हॉस्पिटल के डायरेक्टर बने डॉ नेगी 19 CMO ----- डॉक्टर प्रभाकर राय-  देवरिया डॉक्टर राजेन्द्र कुमार - फिरोजाबाद डॉक्टर कौशल किशोर सिंह-  झांसी  डॉक्टर रमेश चन्द्र पांडेय- मुरादाबाद डॉक्टर पीके सिंह - सोनभद्र डॉक्टर जय सिंह राणा-श्रावस्ती डॉक्टर मधु गैरोला- गोंडा डॉक्टर-विजय कुमार यादव-  बिजनोर डॉ आनन्द ओझा- बाँदा डॉ सुनील शर्मा-  बदायूं डॉ अनूप कुमार - जौनपुर डॉ दीपक सेठ-  फतेहपुर डॉ परवीन चोपड़ा- चित्रकूट डॉ सफल कुमार- सहारनपुर डॉआलोक पांडेय- सिद्धार्थनगर डॉ गिरीश चन्द्र नोउगाई- कुशीनगर डॉ राम प्रताप सिंह -  लखीमपुर खीरी डॉ राकेश कुमार ढल-  एटा  डॉ वीर बहादुर ढाका-  संभल के बने CMO ---------------------------------------------------- कासगंज जनपद के थाना सोरों बरकुला रोड के सामने दबंगों ने अवैध कब्जा करने की की कोशिश  ...

10 सितम्बर 2019

Image
कासगंज : मक्का की रखवाली करते किसान के बदमाशो ने मारी गोली किसान घायल । सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल किसान को उपचार हेतु भेजा जिला हॉस्पीटल कासगंज । घटना है थाना सिकंदरपुर वेश्य के ग्राम राजा रिजोला की आज रात्रि 11बजे की घटना । किसान शिबकुमार पुत्र रामशंकर शर्मा जोकि अपनी खेत मे मक्का की रखवाली रहाथा कर । किसान शिबकुमार को कुछ आहट एवं कुछ बदमाश दिए आते दिखाई उसने भागकर जान बचाने की की कोशिश। किसान के बदमाशो ने भागते समय मारे फायर जिसमे दो गोलियां लगने से होगया घायल ओर गिरपडा खेत मे। घायल अवस्था मे दी फोन पर अपने भाई को जानकारी तब गांव बाले एवं पुलिस पहुंची घटनास्थल समीपी खेत ग्राम रिजोला में । पुलिस ने घायल किसान को कासगज भेजा उपचार हेतु जिला अस्पताल। जहा इलाज है जारी । -------------------------------------------- कासगंज- एक दर्जन श्रद्धालु फूड प्वाइज़निंग का शिकार मथुरा से दर्शन कर लौट रहे थे पीलीभीत पूरनपुर के श्रद्धालु, कासगंज जंक्शन पर खाना खाने के दौरान बिगडी हालत खाने के लिए लिए गये छोले की सब्जी में निकली छिपकली जीआरपी ने कराया जिला अस्पताल में भर्ती, ए...

09 सितम्बर 2019

Image
कुशीनगर👉 पिकप से तस्करी के लिये बिहार जा रही, 9 राशी गो बंश को तरयासुजान पुलिस ने तस्करो से कराया मुक्त जनपद में लगतार चलाये जा रहे पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र का अपराध और अपराधियों के विरुद्ध मुहिम में बीती रात तमकुहीराज पुलिस चौकी के पुलिस ने राष्ट्रीय राज मार्ग 28 से सात राशी बछड़ा व दो राशी गाय को उस समय तस्करो से मुक्त कराने में कामयाब हुई है। जब तस्कर एक माल वाहक पिकप से उसे तस्करी के लिये बिहार ले जा रहे थे। रात्रि गस्त के दौरान चौकी प्रभारी तमकुहीराज शमसेर सिह यादव ,हेड कांस्टेबल जय बहादुर यादव,आरक्षी बिजेंद्र पाल को साथ लेकर गाजीपुर बैरियर के पास थे की एक पिकप बीआर 28 जी2142 आते दिखाई दिया , जिसको रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दिया पुलिस भी पीछे लग गई। पुलिस के पीछे देख कर चालक और तस्कर गाड़ी छोड़ अंधेरे का लाभ लेते फरार हो गए। गाड़ी तलाशी में पैर बंधे सात राशि बछड़ा,दो राशी गाय बरामद किया गया। मुकामी पुलिस बिधिक कार्यवाही में जुटी है।

07 सितम्बर 2019

Image
एटा : फूड विभाग की बड़ी कार्यवाई। अधिकारियों ने एसडीएम के साथ हिंदू नगर में चौहान डेरी पर मारा छापा । पनीर और मक्खन  के भरे सैंपल।  चौहान डेरी पर फंगस लगा हुआ मिला मक्खन। फूड विभाग और एसडीएम सदर नंदलाल सिंह की कार्रवाई से दुकानदारों मचा हड़कंप। ----------------------------------- एटा - थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के गंगा रेस्टोरेस्ट पर रंगबाजी में आपस में झगड़ा तथा फायरिंग कर रहे अभियुक्तों को थाना कोतवाली नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार, 4 अवैध तमंचे, 1 लाइसेन्सी रिवाल्वर तथा 23 जिन्दा व 2 खोखा कारतूस बरामद।               वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के परिदृश्य थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा पाॅच शातिर अभियुक्तों को रंगबाजी में फायरिंग करते समय गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है।               घटनाक्रमानुसार दिनांक 06.09.2019 की रात्रि में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा ठण्डी सड़क स्थित गंगा रेस्टोरेंट पर रंगबाजी म...