Posts

समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

30 अप्रैल 2019

Image
कासगंज : मौत के मंजर में गायें - योगी सरकार गायों के नाम पर कितना भी पैसा खर्च रही हो लेकिन कासगंज मंडी परिषद की अस्थाई गौशाला में गायों का हाल देकर आप भी दुखी नजर आएंगे,,  कासगंज के मंडी परिषद में बनी अस्थाई गऊशाला में नया मामला सामने आ रहा है जिसमे प्रशासन की लापरवाही  नजर आ रही है ,, गौशाला में गायों को पर्याप्त चारा न मिलने से वह भूखी और कमजोर हालत में दिख रही हैं ,, आपको बता दें कि यहां पर पड़ोसी निवासी लोगों ने प्रावदा को बताया कि यहां गायों की अनदेखी की जा रही है,, गायों को पीने के लिए गन्दा पानी दिया जा रहा है,, दूसरे तीसरे दिन एक गाय मर जाती है जिसे जेसीबी द्वारा  दफना दिया जाता है। अगर यहां जेसीबी से खुदाई कराई जाए तो कई कंकाल निकलेंगे। जब इस बारे में अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो वह बचते नजर आये। ----------------------------------- वाइट- सुरेंद्र सिंह निवासी हनौता https://youtu.be/-zFeOfKDXZY उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में सरकारी गौशाला में गायों के मरने का सिलसिला थम नहीं रहा है। हर रोज गौवंश की मौत के मामले सामने आ रहे हैं। कासगंज की मंडी समिति ग

29 अप्रैल 2019

प्रैस नोट अग्निकाण्ड से बचाव हेतु जागरूक और सतर्क रहें।   तुरंत कंट्रोलरूम पर सूचना दें। कासगंज: जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाष सिंह ने कहा कि जागरूकता और सतर्कता से अग्नि काण्ड से बचाव संभव है। गर्मी के दिनों में आग लगने की अधिक संभावना रहती है। पूर्ण सावधानी बरतें, ताकि कोई दुर्घटना न होने पाये। खेत खलिहान, घरों में आग से बचाव के लिये सतर्कता बहुत जरूरी है।         मुख्य अग्निषमन अधिकारी कासगंज आनंद सिंह राजपूत ने बताया कि फायर सर्विस द्वारा दिये गये सुझावों का पालन करके आग की विभीषिका से होने वाली जीव हानि व राष्ट्रीय सम्पत्ति की सुरक्षा की जा सकती है। यदि कहीं कोई दैवीय आपदा या आग लगने की घटना हो, तो तुरंत नजदीकी थाने पर तथा 100 नम्बर या 101 पर डायल करें अथवा कंट्रोल रूम नं0 9454418501 अथवा 9454418500 पर भी डायल कर घटना की जानकारी दें। पटियाली क्षेत्र के लिये कंट्रोलरूम नं0 9454418498 या सीयूजी नं0 9454418394 पर अग्निकाण्ड की जानकारी दे सकते हैं। पानी का साधन व रास्ता भी नोट करा दें। अपने मकानों, दुकानों और कारखानों में अग्निषमन यंत्र अवष्य रखें और उनके संचालन की जानकारी कर लें

28 अप्रैल 2019

Image
ब्रेकिंग हरदोई : हरदोई में लगी भीषड आग लगभग चालीस गाड़ी जलकर राख  हरदोई के नघेटा रोड पे खड़ी मोटरसाइकिल में लगी आग चालीस मोटरसाइकिल जलकर राख

26 अप्रैल 2019

Image
कासगंज : मंगलवार व शुक्रवार सीमांत व लघु कृषकों से गेहूॅ खरीद हेतु आरक्षित   रबी विपणन वर्ष 2019-20 में मूल्य समर्थन योजना के अंतर्गत गेहूॅ खरीद का अधिकाधिक लाभ सीमांत व लघु कृषकों को पहुॅचाने के उददेष्य से गेहूॅ क्रय नीति के प्रस्तर 17.3 में सप्ताह में 02 दिन सीमांत कृषक (अधिकतम भूमि 01 हेक्टेयर तक) व लघु कृषक (अधिकतम भूमि 02 हेक्टेयर तक) का गेहूॅ बेचने के लिए आरक्षित रखे जायेंगें। इस हेतु आयुक्त खाद्य तथा रसद द्वारा दिवसों का निर्धारिण किया जायेगा एवं ई-उपार्जन माडयूल पर उक्तवत् चेक भी लगाया जायेगा। किसी विषेष जिले हेतु जिलाधिकारी की संस्तुति पर आयुक्त खाद्य एवं रसद इस व्यवस्था को षिथिल कर सकेंगें।        उक्त जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी (वि/रा)/जिला खरीद अधिकारी कासगंज योगेन्द्र कुमार ने बताया है कि उक्त के अनुपालन में प्रत्येक सप्ताह में मंगलवार व षुक्रवार का दिन सीमांत व लघु कृषकों के गेहूॅ विक्रय हेतु आरक्षित किये जाते हैं, निर्धारित दिवसों को क्रय केन्द्रों  पर मोटे अक्षरो से लिखकर प्रदर्षित किया जाये। ------------- पेयजल समस्या के निदान हेतु कन्ट्रोल रूम स्

23 अप्रैल 2019 तीसरे चरण के मतदान पर एक नजर

Image
एक नजर 23 अप्रैल के तृतीय चरण  पर  भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश में तीसरे चरण का मतदान हुआ सम्पन्न भारत में हुए राष्ट्रीय महापर्व के तीसरे चरण के मतदान में उत्तर प्रदेश की दस लोकसभा सीटों  में आज ई वोटिंग 60.52 प्रतिशत रही , जो कि वर्ष 2014 की तुलना में 1.4 कम रही । वहीं एटा लोकसभा सीट पर वोट 59.90% प्रतिशत रहा, एटा लोकसभा सीट के लिए चयनित किए गए निर्वाचन के किए अधिकारी व कर्मचारीगणों ने चुनाव आचार संहिता का सकुशल ,शांति, सौहार्दपूर्ण माहौल में सुख , सौन्द्रीयकरण, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम रैलियों के माध्यम से मतदान को सकुशल संपन्न कराया । एवं जनपद कासगंज के 803 मतदान केंद्रों पर 1206 बूथों पर सफलतापूर्वक वोटिंग कराई गई । इसी के साथ ही जनपद कासगंज में कॉमन सर्विस सेंटर संचालित करने वाले 127 VLE ने भी लोकसभा में चुनाव में अपनी भूमिका को वेबकास्टिंग करके निभाया । आपको बतादें  लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ई वोटिंग मशीन में कैद हो गया है , जिसका परिणाम 23 मई 2019 को आएगा और भारत में सभी प्रांतों में होने वाले लोकसभा क्षेत्र के विजय प्रत्याशियों में 543

15 अप्रैल 2019

Image
UAE के बाद अब रूस देगा मोदी को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान बीते कुछ दिनों में प्रधानमंत्री को कई अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं. हाल ही में यूएई ने भी उन्हें ज़ायद अवॉर्ड देने का ऐलान किया था. अब रूस ने भी पीएम मोदी को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने का फैसला किया है। लोकसभा चुनाव के बीच विपक्ष के हमले झेल रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए रूस से अच्छी खबर आई है। नरेंद्र मोदी को दुनिया का एक और सम्मान मिला है. रूस ने पीएम मोदी को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान- सेंट एंड्रयू अवॉर्ड देने का फैसला किया है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी इसको मंजूरी दे दी है. बता दें कि बीते कुछ दिनों में प्रधानमंत्री को कई अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं. हाल ही में यूएई ने भी उन्हें ज़ायद अवॉर्ड देने का ऐलान किया था। रूसी दूतावास ने अपने एक बयान में कहा है, ''12 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सेंट एंड्रयू यानी रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने का ऐलान किया गया है.'' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ये सम्मान भारत और रूस के रिश्तों को मजबूत करने के लिए दिया गया ह

08 अप्रैल 2019

Image
उन्नाव : अचलगंज कोतवाली क्षेत्र के गहिरा नेशनल हाईवे पर भीषण हुआ एक्सीडेंट तेज रफ्तार कार के अचानक ब्रेक लेने से पीछे की कार भिड़ी आगे चलती कार में दुर्घटनाग्रस्त पीछे चल रही कार में महिला को आई गंभीर चोटें दुर्घटनाग्रस्त कार चालक परिवार के साथ जा रहा था लखनऊ से कानपुर आगे चल रही कार चालक कार सहित मौके से फरार घायल महिला को पब्लिक के द्वारा पहुंचाया जा रहा अस्पताल पुलिस अभी तक मौके पर नहीं काफी देर होने के बावजूद भी पुलिस और एंबुलेंस नहीं पहुंची मौके पर

07 अप्रैल 2019

Image
जनपद एटा : बेसहारा का सहारा बनी जैथरा पुलिस लावारिस हालत में मिला मंदबुद्धि बालक बना एटा पुलिस का नन्हा मेहमान        दिनांक 06.04.2019 को थाना जैथरा के कस्बा क्षेत्र में पैदल गश्त को निकली जैथरा पुलिस के उपनिरीक्षक श्री अरविन्द कुमार की नजर जब बाजार में एक धूल मिट्टी में सने बालक पर पड़ी तो उसके पास जाकर उन्होंने उसका नाम पूछा, जब बच्चा कुछ बताने की स्थिति में न दिखा तो उन्होंने आसपास के लोगों से उसके बारे में जानकारी की तो स्थानीय लोगों ने बताया कि ये मंदबुद्धि है और कुछ भी बताने में असमर्थ है, साथ ही इसके परिजनों का भी कोई अता-पता नहीं है। ये सुनकर उपनिरीक्षक अरविंद कुमार उसे अपने साथ थाने ले आए। जहां उन्होंने उस बच्चे की फोटो खींचकर सोशल मीडिया में उसके परिजनों की तलाश के लिए वायरल कर दी, साथ ही स्थानीय स्तर पर भी तलाश की। परंतु जब एक दिन बीत जाने पर भी उस बच्चे का कोई वारिस नहीं आया, तो थानाध्यक्ष जैथरा श्री जितेन्द्र सिंह भदौरिया ने पहले स्वयं उस बच्चे को नहलाया फिर बाजार से उसके लिए नये कपड़े तथा जूते खरीदकर लाये और अपने हाथों से उसे पहनाए। नये कपड़े और जूते पहनकर बच्चे

31 मार्च 2019

Image
छर्रा की पिकप है डी जे का सामान सहावर की ओर जा रहा था गाड़ी में अचानक खराबी आजाने के कारण पलटे लेकर खाई में गिरी है। जनपद अलीगढ़ के थाना छर्रा के  मोहल्ला कुम्हार यान निवासी गण डीजे साउंड सिस्टम संचालक कासगंज जनपद के थाना गंजडुंडवारा के गांव गढ़का मैं उर्स में डीजे साउंड लगाने से लिए मैक्स पिकअप गाड़ी यूपी 81 ए एफ 8712 के चालक योगेश उम्र 18 वर्ष पुत्र पन्नालाल आदिल उम्र 24 वर्ष पुत्र बाबू खान अशरफ उम्र 28 वर्ष पुत्र बच्चन जान मोहम्मद उम्र 58 वर्ष पुत्र अब्दुल गफूर शादाब उम्र 16 वर्ष पुत्र नाशीन जा रही थे कि सहावर थानाक्षेत्र के ग्राम फतेहपुर ब चाड़ी के निकट गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई जिससे गाड़ी के नीचे दबकर आदिल की मोखी पर ही मौत हो गई जबकि योगश अशरफ जान मोहम्मद शादाब निवासी गण मोहल्ला कुमराहार यान थाना छर्रा जनपद अलीगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गए इस्पेक्टर गणेश चौहान ने बताया कि मैक्स पिकअप गाड़ी में खराबी आने के बाद अनियंत्रित होकर गाड़ी रोड किनारे पलट गई जिसमें गाड़ी में बैठे आदिल की मौके पर मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए जने उपचार के लिए जिला चिकि

18 मार्च 2019

Image
सावधान कहीं आप लुट ना जाएं -------------------------------------------------------- दिवंगत श्री मनोहर पारिकर जी पूर्व रक्षा मंत्री एवं गोवा के मुख्यमंत्री लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे जो अब हमारे बीच नहीं रहे उनकी दिवंगत आत्मा की शांति हेतु सच्ची पहल परिवार ईश्वर से प्रार्थना करता है और अश्रुपूरित श्रद्धांजलि  अर्पित करता है ---------------------------------- कुशल अनुशासन का पर्याय थे कैलाश चन्द्र गौड़ - डॉ०सुरेन्द्र                                🕉शोक-सभा सम्पन्न🕉          ************************* निर्झर साहित्यिक संस्था कासगंज के तत्वावधान में एक *शोक-सभा*  सोंरो गेट स्थित "गायत्री परिवार" भवन पर डा0सुरेन्द्र गुप्ता प्रबंध-निदेशक *निर्झर* की अध्यक्षता में आयोजित हुई ,जिसमें नगर के वरिष्ठ चिकित्सक, कवि एवं संरक्षक निर्झर, डॉ०अखिलेश चन्द्र गौड़ के पूज्य पिता श्री कैलाश चन्द्र जी गौड़ के निधन गहरा शोक व्यक्त किया। शोक-सभा में दविंदर सिंह चण्डौक ने श्री गौड़ को एक आदर्श शिक्षक बताया, तो वहीं अखिलेश सक्सेना ने उन्हें स्वाभिमानी और अति निर्भीक व्यक्तित्व

12 मार्च 2019

Image
शर्मनाक: थोड़ी सी जमीन के लिए बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर कर डाली मां-बाप की हत्या, सूटकेस में डालकर नहर में बहाया दिल्ली। रिश्तों को कलंकित करने वाला बेहद शर्मनाक वाकया, जिसमे एक बेटी ने कुछ गज जमीन के लिए माँ- बाप को मौत के घाट उतार दिया। इस घिनोनी वारदात में लड़की का प्रेमी भी शामिल रहा। मामला दिल्ली का है जहां एक बेटी ने अपनी प्रेमी की मदद से अपने मां-बाप की न सिर्फ हत्या कर दी, बल्कि उनकी डेडबॉडी को सूटकेस में पैक करके बहते हुए नाले में फेंक आए। लेकिन ड्रेन में सूटकेस के फंस जाने से इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा हो गया। पुलिस ने बेटी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। 👉🏿हत्या करने से पहले माँ-बाप को नशीली चाय पिलाकर किया था बेहोश ------------------------------------------------------------- रचनाकार मंच दिल्ली द्वारा सौम्या मिश्रा अनुश्री सम्मानित, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सम्पन्न रचनाकार दिल्ली के द्वारा चक्रधरपुर के बर्टन लेक में एक अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन कर इस संस्था का चक्रधरपुर से आज शुभारम्भ किया गया । साहित्य और सामाजिक सहभागिता के उद्देश्य से रचनाकार

08 मार्च 2019

Image
बेटी बनी सहारा है, युगधारा है, युगधारा है। महिला सशक्तीकरण में साहित्य की भूमिका पर शहर के इंडियन काफी हाउस में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में युगधारा फाउंडेशन एनजीओ की ओर से महिला सशक्तिकरण में साहित्य की क्या भूमिका है, इस पर विचार गोष्ठी एवं साहित्य संवाद प्रस्तुत किया गया, साथ ही महिला साहित्यकारो एवं समाज में श्रेष्ठ कार्य कर रही महिलाओं को संस्था द्वारा समाज भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया।युगधारा फाउंडेशन की और से महिला सशक्तीकरण परिचर्चा का आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि इन्द्रा तिवारी, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ मिथलेश दीक्षित, विशिष्ट अतिथि डॉ प्रेमलता त्रिपाठी , अध्यक्षा गीता अवस्थी द्वारा माँ शारदे की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया, आरम्भ में सौम्या मिश्रा अनुश्री द्वारा मां शारदे की वंदना के साथ साहित्य सम्वाद की शुरुआत हुई जिसमें कई रचनाकारों ने अपनी रचनाओं के साथ काव्यमय प्रस्तुतियां दी। स्वाति श्रीवास्तव द्वारा नए युग की नारी, नीलम सिंह द्वारा-  नेह का बंधन अनोखा और सुरीला साज भी, सौम्या तोमर द्वारा र

4 मार्च 2019

Image
महाशिवरात्रि की देशवासियों को सच्ची पहल परिवार की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं उ.प्र.कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी।  लोकभवन में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में कुल 32 प्रस्ताव पास हुए। योगी कैबिनेट के अहम फैसले  1-राज्य कर्मचारियों का यात्रा भत्ता दोगुना 2 - बीएड डिग्री वाले अभ्यर्थी भी बन सकेंगे सहायक अध्यापक 3 - आंगनबाड़ी कर्मचारियों को परफॉर्मेंस बेस्ट प्रोत्साहन राशि मिलेगी 4 - होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड में सेवानिवृत्ति आयु 58 वर्ष से बढ़ाकर 60 वर्ष कर दी गई 5 - उत्तर प्रदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद नियमावली को मंजूरी  6- कन्या सुमंगला योजना में बेटियों को पांच चरणों में मिलेंगे 15000 रुपए 7 - उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण केंद्रीयत सेवा में 21वें संशोधन को मंजूरी 8- लखनऊ समेत सात शहरों में इलेक्ट्रिक बसें चलाने के प्रस्ताव को मंजूरी 9 - खादी वस्त्रों पर ग्राहकों के लिए 25 फीसदी छूट की सुविधा 31 मार्च 2019 तक 10- दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर परियोजना (रैपिड ट्रेन) के प्रस्ताव को मंजूरी 11- वाराणसी में सत्र न्यायाधीश स्तर की एक फास्ट ट्रैक कोर

22 फरवरी 2019

➡पाकिस्तान- पाकिस्तान से बड़ी खबर- भारत के दबाव में पाक पीएम का फैसला, जमात-उद-दावा पाकिस्तान में बैन हुआ, आतंकी संगठन जमात-उद-दावा बैन, पाक पीएम इमरान खान का बड़ा फैसला, हाफिज सईद का संगठन पाकिस्तान में बैन, करोड़ों चंदा लेकर आतंक फैलाता है सईद, पुलवामा हमले से हमारा लेना-देना नहीं-इमरान। ➡जम्मू-कश्मीर- आर्मी कैम्प के पास संदिग्ध गतिविधियां, शोपिया में सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया, संदिग्ध गतिविधियां के बाद सेना की फायरिंग।  ➡दिल्ली- पुलवामा हमले के बाद भारत का बड़ा फैसला, पाकिस्तान के खिलाफ भारत की कड़ी कार्रवाई, पाकिस्तान जाने वाला पानी भारत रोकेगा , भारत अपने हिस्से का पानी पाक को नहीं देगा , अब जम्मू-कश्मीर और पंजाब में होगी सप्लाई, मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट करके दी जानकारी। ➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान- चरैवेति चरैवेति पुस्तक अत्यंत अनुकरणीय, कर्म की प्रेरणा प्रदान करती ये पुस्तक, राज्यपाल की पुस्तक प्रेरणा देती है , हम लोगों के बारे में लोगों को संशय होता है, संशय विकास में बाधक होता है, आडवाणी जी का संघर्ष मिसाल है, अल्पसंख्यक,बहुसंख्यक शब्द लोगों ने बनाए, कम

21 फरवरी 2019

कानपुर: कालिंदी एक्सप्रेस में धमाका, यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल, जांच में जुटी पुलिस कानपुर से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस के जनरल कोच के टॉयलेट में बुधवार को विस्फोट से भगदड़ मच गई। ट्रेन शिवराजपुर स्टेशन पर शाम करीब 7.20 बजे पहुंची थी। ट्रेन के रुकते ही तेज धमाका हुआ। पुलिस ने टॉयलेट से बोरी के टुकड़े बरामद किए हैं। धमाका इतना तेज था कि टॉयलेट की प्लाई उखड़ गई। पुलिस जाँच में जुट गई है।फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। *लखनऊ* सपा 37, बसपा 38 सीटों पर चुनाव लड़ेगी सपा और बसपा में 75 सीटों का बंटवारा कैराना, मुरादाबाद, रामपुर, संभल में सपा लड़ेगी गाजियाबाद, हाथरस, फिरोजाबाद में सपा लड़ेगी मैनपुरी, एटा, बदायूं, बरेली में सपा लड़ेगी पीलीभीत, खीरी, हरदोई, उन्नाव में सपा लड़ेगी लखनऊ में भी समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ेगी इटावा, कन्नौज, कानपुर में भी सपा चुनाव लड़ेगी झांसी में भी समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ेगी बांदा, कौशाम्बी, फूलपुर में भी सपा के खाते में इलाहाबाद में भी समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ेगी बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, गोंडा सपा लड़ेगी गोर

16 फरवरी 2019

Image
चंद्रप्रकाश सिंह कासगंज के नए डीएम गाज़ियाबाद में नगर आयुक्त थे चंद्रप्रकाश सिंह ! कासगंज : शहीदों की शहादत पर कासगंज बंद जनता में हमले का गुस्सा जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में हुआ आतंकी  हमले में शहीद सीआरपीएफ के  ४२जवानों को नहीं होने पर अखिल भारतीय उधोग व्यापार मंडल कासगंज के जिला अध्यक्ष दीपक गुप्ता सराफ के आह्वान पर कासगंज  शहर के बाजार अभूतपूर्व बंद रहे। शहर के हजारों व्यापारीयो की अगुवाई मे शहर मे जुलूस निकाला गया तत्पश्चात  मालगोदाम चौराहे पर जाम लगाते  हुए  सांकेतिक धरना देते हुए पाकिस्तान मुरादाबाद, हिन्दुस्तान जिन्दाबाद  वीर जवान अमर रहे के  नारो से भावपूर्ण श्रदाँजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन धारण करते हुए शोक सभा आयोजित की गयी इस अवसर पर जिला महामंत्री  विपुल गगॆ,जिला कोषाध्यक्ष  राहुल बिडला, शहर अध्यक्ष गिरीश चंद्र पानयवाल सुधीर माहेश्वरी, विवेक वर्मा, अनुरूद पलतानी, योगेश चंद्र गौड, आशीष केला, अमित अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, संजय अग्रवाल  सौरभ सिंघल, अजय डांगरा ,अमित गौतम सहित हजारों की संख्या में व्यापारी बंधु उपस्थित थे ।