शर्मनाक: थोड़ी सी जमीन के लिए बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर कर डाली मां-बाप की हत्या, सूटकेस में डालकर नहर में बहाया
दिल्ली। रिश्तों को कलंकित करने वाला बेहद शर्मनाक वाकया, जिसमे एक बेटी ने कुछ गज जमीन के लिए माँ- बाप को मौत के घाट उतार दिया। इस घिनोनी वारदात में लड़की का प्रेमी भी शामिल रहा। मामला दिल्ली का है जहां एक बेटी ने अपनी प्रेमी की मदद से अपने मां-बाप की न सिर्फ हत्या कर दी, बल्कि उनकी डेडबॉडी को सूटकेस में पैक करके बहते हुए नाले में फेंक आए। लेकिन ड्रेन में सूटकेस के फंस जाने से इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा हो गया। पुलिस ने बेटी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
👉🏿हत्या करने से पहले माँ-बाप को नशीली चाय पिलाकर किया था बेहोश
-------------------------------------------------------------
रचनाकार मंच दिल्ली द्वारा सौम्या मिश्रा अनुश्री सम्मानित, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सम्पन्न
रचनाकार दिल्ली के द्वारा चक्रधरपुर के बर्टन लेक में एक अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन कर इस संस्था का चक्रधरपुर से आज शुभारम्भ किया गया । साहित्य और सामाजिक सहभागिता के उद्देश्य से रचनाकार की स्थापना की गई है , इसके अध्यक्ष चक्रधरपुर के व्यवसायी श्री किसनलाल अग्रवाल हैं ।
इस अवसर पर दीप प्रज्वलन कर मां सरस्वती की वंदना मुम्बई की प्रतिष्ठित कवियित्री मृदुल तिवारी महक ने प्रस्तुत की । इसके साथ पुलवामा के शहीदों और दिवंगत साहित्यकारों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया ।
प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय हास्य कवि अनिल अग्रवंशी ने अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं को हंसा हंसा कर लौट पोट कर दिया । महाराष्ट्र की प्रसिद्ध कवियित्री सरिता सिंघई और छत्तीसगढ़ से आई प्रसिद्ध कवियित्री नीरज अग्रवाल की प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । सीहोर मध्यप्रदेश से आये डॉ अरुण श्रीवास्तब अर्णव की रचना बड़े दिनों के बाद मिला है देश को चौकीदार ने श्रोताओं को निरन्तर तालियां बजाने पर बाध्य कर दिया ।
नासिक से आये श्री रामकृष्ण सहस्रबुद्धे ,दिल्ली से श्री दीप शेखर , जबलपुर से श्री मीना भट्ट , मुम्बई से मृदुल तिवारी महक , चंडीगढ़ से निर्मल जसबाल राणा , राजेश कुमारी राज , वाराणसी से डॉ रजनी अग्रवाल , हजारीबाग से राजीव कुमार दास के अलावा स्थानीय कवि रामावतार निश्छल , उमचंद जायसवाल , सुभाष तिवारी और किसनलाल अग्रवाल की शानदार प्रस्तुतियों ने इस आयोजन को नई ऊंचाइयां प्रस्तुत की ।
संदीप शजर की गजलों ने माहौल को नए आयाम दिए । बेटियों पर आधारित उनकी रचना ने श्रोताओं को मोह लिया । इस अवसर पर रचनाकार संस्थान की पहली पुस्तक रचनाकार स्मारिका का विमोचन किया गया और रचनाकार की वेबसाइट का उद्घाटन भी किया गया ।
इस अवसर पर देश के प्रतिष्ठित निम्नलिखित तीस साहित्यकारों को रचनाकार साहित्यरत्न सम्मान 2019 से सम्मानित किया गया ।
आ0 डा.राजलक्ष्मी शिवहरे जी, आ0 राजीव कुमार दास जी, आ0 डॉ रजनी अग्रवाल जी, आ0 अनिता मंदिलवार सपना जी, आ0 दीप शेखर जी, आ0 निर्मल जसवाल राणा जी, आ0 ब्रजेश शर्मा विफल जी, आ0 सरिता श्रीवास्तव जी, आ0 सुनीता लुल्ला जी, आ0 किसन लाल अग्रवाल जी, आ0 अरुण कुमार श्रीवास्तव जी, आ0 डॉ. अतुल द्विवेदी "अंजाना" जी, आ0 नीरज अग्रवाल जी, आ0 मीना भट्ट जी, आ0 मृदुल तिवारी महक जी, आ0 राजेश कुमारी राज जी, आ0 रामावतार ‘निश्छल’ जी, आ0 रामकृष्ण सहस्रबुद्धे जी, आ0 सूचि संदीप जी, आ0 सौम्या मिश्रा अनुश्री जी, आ0 मोहिनी मोहन महतो जी, आ0 सुभाष तिवारी जी, आ0 रणविजय कुमार जी, आ0 पंकज कुमार वसंत जी, आ0 प्रवीण चंद्र जी आदि सम्मिलित थे , कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साउथ ईस्टर्न रेलवे के ए० डी० आर० एम० श्री अनूप हेम्ब्रम सर, अति विशिष्ट अतिथि कॉमंडेंट 60 बटालियन श्री प्रेम चंद गुप्ता सर और विशिष्ट अतिथि प्रधानचार्य जे० एल० एन० कॉलेज श्री नागेश्वर प्रधान जी थे । कार्यक्रम के प्रथम सत्र का संचालन हैदराबाद से आई कवियित्री सुनीता लुल्ला ने और द्वितीय सत्र का संचालन नई दिल्ली से आए देश के प्रसिद्ध गजलकार संदीप शजर ने किया ।
------------------------------------------------------------
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com