महाशिवरात्रि की देशवासियों को सच्ची पहल परिवार की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं
उ.प्र.कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी।
लोकभवन में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में कुल 32 प्रस्ताव पास हुए।
योगी कैबिनेट के अहम फैसले
1-राज्य कर्मचारियों का यात्रा भत्ता दोगुना
2 - बीएड डिग्री वाले अभ्यर्थी भी बन सकेंगे सहायक अध्यापक
3 - आंगनबाड़ी कर्मचारियों को परफॉर्मेंस बेस्ट प्रोत्साहन राशि मिलेगी
4 - होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड में सेवानिवृत्ति आयु 58 वर्ष से बढ़ाकर 60 वर्ष कर दी गई
5 - उत्तर प्रदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद नियमावली को मंजूरी
6- कन्या सुमंगला योजना में बेटियों को पांच चरणों में मिलेंगे 15000 रुपए
7 - उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण केंद्रीयत सेवा में 21वें संशोधन को मंजूरी
8- लखनऊ समेत सात शहरों में इलेक्ट्रिक बसें चलाने के प्रस्ताव को मंजूरी
9 - खादी वस्त्रों पर ग्राहकों के लिए 25 फीसदी छूट की सुविधा 31 मार्च 2019 तक
10- दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर परियोजना (रैपिड ट्रेन) के प्रस्ताव को मंजूरी
11- वाराणसी में सत्र न्यायाधीश स्तर की एक फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना को मंजूरी
12- प्रयागराज में भागवतपुर को नया ब्लॉक बनाने को मंजूरी
13 - अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्रतिमा लगाने के लिए सर्वोच्च समिति गठन को मंजूरी
14- अयोध्या में भजन संध्या स्थल और चित्रकूट में परिक्रमा पथ व भजन संध्या स्थल की पुनरीक्षित लागत को मंजूरी
15 - प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) के नाम से जाना जाएगा इलाहाबाद विश्वविद्यालय
16 - गोरखपुर में जिला सूचना कार्यालय के लिए मुफ्त भूमि देगा राजस्व विभाग
17- कानपुर में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ स्पीच एंड हियरिंग और मैसूर के ऑफ कैंपस सेंटर की स्थापना के लिए फ्री जमीन
18- कृषि भूमि का लैंड यूज बदलने के लिए विकास कर्ता को कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा
19 - जन सुविधाओं के लिए नगर निकायों को मुफ्त मिलेगी पंचायतों की जमीन
20 - नोएडा के नवीन ओखला औद्योगिक विकास क्षेत्र में 5000 वर्ग मीटर से अधिक का कवरेज एरिया बढ़ेगा
21- निजी क्षेत्र को लीज पर दी जाएंगी बंद पड़ीं रसड़ा व मझोली चीनी मिलें
22 - ओबरा तापीय परियोजना की पुनरीक्षित लागत को मंजूरी
23- उच्च विशिष्टियों के साथ बनेगा शाहजहांपुर का बहुउद्देशीय ऑडिटोरियम
24 - होमगार्ड के मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र के लिए अतिरिक्त राशि मंजूर
25- जिला योजना समिति नियमावली में भी प्रयागराज और अयोध्या नाम शामिल
26- गोरखपुर में एथेनॉल प्लांट के लिए दी जाएगी धुरियापार चीनी मिल की 50 एकड़ जमीन
27- प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के लिए मेरठ मेडिकल कॉलेज में पुराना भवन तोड़ा जाएगा
28 - ईंट-मिट्टी की रॉयल्टी समाप्त, अब विनियमन शुल्क लगेगा
29- कुशीनगर हवाई अड्डे की जमीन एआई को देने का फैसला
30 - 8 डेयरी प्लांटों को पट्टे पर देगा पीसीडीएफ
31 - गेहूं के समर्थन मूल्य में 105 रुपए की बढ़ोतरी
32- अनपरा 'अ' एवं अनपरा 'ब' तापीय परियोजना के लिए 873 करोड़ रुपए मंजूर।
अमेठी : सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान
नए भारत की नई तस्वीर आ गई है-योगी
आतंकी ठिकानों को नष्ठ किया गया-योगी
मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं-योगी
अभिनंदन की वापसी पर देश खुश है-योगी
आस्था का सम्मान कैसे होता है देखा-योगी
अक्षयवट को पीएम मोदी ने खुलवाया-योगी
बीजेपी ने सभी का सम्मान किया-योगी
भारत में चौथे पायदान के लोगों का सम्मान-योगी
स्वच्छ भारत मिशन पाकिस्तान तक पहुंचा-योगी
पाकिस्तान में भी स्वच्छ भारत मिशन चल रहा-योगी
आतंकी ठिकानों को खत्म किया गया-योगी
देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा-योगी
काशी का कायाकल्प हो रहा-योगी
मोदी है तो मुमकिन है-सीएम योगी
कांग्रेसी एक रूपया भेजते थे,10 पैसे पहुंचता था
बीजेपी गरीबों के खाते में पैसे सीधे भेजती है-योगी
मुंबई में भी आतंकी हमला हुआ था-योगी
आतंक से निपटने के लिए बड़ी-बड़ी बातें होती थी-योगी
वायुसेना ने गजब की एयरस्ट्राइक की –योगी
वायुसेना ने आतंकी ठिकानों को नष्ट किया-योगी
नामुमकिन को मुमकिन बनाने वाले का नाम मोदी है
अमेठी वीवीवीआईपी क्षेत्र था-योगी
अमेठी में गरीबों के घर में रसोई गैस नहीं पहुंचती थी
सीएम योगी ने कांग्रेस पर बोला हमला
वीवीवीआईपी क्षेत्र होने पर भी गैस कनेक्शन नहीं
78 हजार 53 परिवारों को रायबरेली में कनेक्शन दिया
68 हजार परिवारों को अमेठी में कनेक्शन दिया-योगी
गरीबों के घरों में भी बिजली पहुंची-योगी
आयुष्मान भारत योजना से लोग लाभान्वित हो रहे
अमेठी का बाईपास भी स्वीकृत हो चुका है-योगी
सलवन में पालिटेक्निक खोला जाएगा-योगी
-------------------------------------------------------------
हाईकोर्ट का आदेश, तीन माह में कानूनी कार्यवाही करें एमडी
बसों से डीजल चोरी के मामले में दाखिल जनहित याचिका पर हाईकोर्ट ने पारित किया आदेश
याची को दो सप्ताह में एमडी के समक्ष प्रत्यावेदन भेजने का निर्देश
जैथरा के *आरटीआई एक्टविस्ट सुनील कुमार (पत्रकार )* ने हाईकोर्ट में दाखिल की थी जनहित याचिका
विभाग ने नियमित कर्मचारियों पर हुई कार्यवाही का भी नहीं दिया था ब्यौरा
डिपो में तैनाती के दौरान दोषियों को बचाते रहे तत्कालीन एआरएम व एसएसआई
UPSRTC के कासगंज डिपो का मामला
-------------------------------------------------------
सम्पन्न हुआ काव्य सम्मेलन एवं साहित्यकारों व समाज सेवियों का सम्मान समारोह
कानपुर शहर के जवाहर लाल नेहरू युवा केन्द्र में युगधारा फाउंडेशन की ओर से शहीदों के सम्मान में काव्य सम्मेलन, पुस्तक काव्यालोक का विमोचन एवं साहित्यकारों का सम्मान का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि सीधी मध्यप्रदेश से वरिष्ठ साहित्यकार डॉ श्रीनिवास शुक्ल सरस ,कार्यक्रम अध्यक्ष लखनऊ , उत्तरप्रदेश से वरिष्ठ साहित्यकार एवं राष्ट्रीय गीतकार रमेश रंजन मिश्र, विशिष्ट अतिथि डॉ अरुण श्रीवास्तव अर्णव, प्रो विश्वम्भर शुक्ल, डॉ उमाशंकर शुक्ल शितिकण्ठ , रामकृष्ण विनायक सहस्रबुद्धे , एवं चन्द्र पाल सिंह साथ छंदकार बिजेन्द्र सिंह सरल, ओम अभिनव जी , उमेश चन्द्र श्रीवास्तव, पवन कुमार , सन्तोष दुबे, अर्चना तिवारी, कुमार सागर, कमलेश यादव, बिजेन्द्र सिंह सरल, पुष्पलता लक्ष्मी , संजीत सिंह यश, डॉ प्रदीप अवस्थी , डॉ अतुल द्विवेदी अंजाना, ब्रजेश शर्मा विफल, ब्रजेश पाण्डेय विभात, नन्द लाल मणि त्रिपाठी, किरण मिश्रा,आवारा नवीन, डॉ दयाराम मौर्य रत्न, भानुप्रकाश अवस्थी, डॉ सुशील सम्राट, रमेश कुमार सिंह रूद्र , कमलेश यादव, प्रशांत कुमार, मनोज कुमार , मोहित आनन्द, अजय कानपुरी , अंशुमन दीक्षित, लुल्ल कानपुरी, प्रशांत तिवारी वात्सल्य रोहित कुमार रोज आदि साहित्यकार, समाज सेवी जोकि मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र , बिहार, दिल्ली से उपस्थित हुए उन्हें शब्द साधक , साहित्य श्री, साहित्य भारती अलंकरण , समाज भूषण सम्मान आदि सम्मानों से सम्मानित किया गया। काव्य पाठ के दौरान शहीदों को समर्पित ओजमयी वाणी से जोशपूर्ण हो तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा सदन गूँज उठा । इस गौरवमयी सभा मे युगधारा फाउंडेशन परिवार की सचिव सौम्या मिश्रा अनुश्री एवं संयुक्त सचिव संजीत सिंह यश, संगठन महामंत्री मनोज कुमार, अध्यक्ष गीता अवस्थी ने सम्मानित सभी साहित्यकारों को बधाइयां प्रेषित की।
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com