सावधान कहीं आप लुट ना जाएं
--------------------------------------------------------
दिवंगत श्री मनोहर पारिकर जी पूर्व रक्षा मंत्री एवं गोवा के मुख्यमंत्री लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे जो अब हमारे बीच नहीं रहे उनकी दिवंगत आत्मा की शांति हेतु सच्ची पहल परिवार ईश्वर से प्रार्थना करता है और अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करता है
----------------------------------
कुशल अनुशासन का पर्याय थे कैलाश चन्द्र गौड़ - डॉ०सुरेन्द्र
🕉शोक-सभा सम्पन्न🕉
*************************
निर्झर साहित्यिक संस्था कासगंज के तत्वावधान में एक *शोक-सभा* सोंरो गेट स्थित "गायत्री परिवार" भवन पर डा0सुरेन्द्र गुप्ता प्रबंध-निदेशक *निर्झर* की अध्यक्षता में आयोजित हुई ,जिसमें नगर के वरिष्ठ चिकित्सक, कवि एवं संरक्षक निर्झर, डॉ०अखिलेश चन्द्र गौड़ के पूज्य पिता श्री कैलाश चन्द्र जी गौड़ के निधन गहरा शोक व्यक्त किया। शोक-सभा में दविंदर सिंह चण्डौक ने श्री गौड़ को एक आदर्श शिक्षक बताया, तो वहीं अखिलेश सक्सेना ने उन्हें स्वाभिमानी और अति निर्भीक व्यक्तित्व कहा। डॉ०सुरेन्द्र गुप्ता ने उन्हें अनुशासन का पर्याय बताया। डॉ०सुभाष दीक्षित, डॉ०राम प्रकाश पाल पथिक, विनय चंदन, मुनेन्द्र पाल सिंह, एड0, आदर्श सक्सेना, एड0, सतेंद्र सिंह राघव, एड० आदि ने भी श्री गौड़ से जुड़े अपने-अपने संस्मरण प्रस्तुत किए। सभा में सतीश चन्द्र माहेश्वरी, डॉ०वीरेन्द्र सिंह, डॉ०रतन सिंह वर्मा, डॉ०अजय अटल, मनोज मंजुल, होरी लाल व्यास, मनोज शर्मा'शलभ', मनोज सिंघल, मधुर पुंढ़ीर, दीपक सक्सेना, अतुल पाटकर, अचिंत सक्सेना, विमल सिंह सिसौदिया, देवेन्द्र शर्मा 'भ्रमर' सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। सभा के अंत में दो मिनट का मौन धारण कर परमपिता परमेश्वर से दिवंगत आत्मा की चिर् शान्ति के लिए तथा शोक-संतप्त परिवार को धैर्य प्रदान करने के लिए प्रार्थना की। सभा का संचालन निर्झर के सचिव अखिलेश सक्सेना ने किया।
-----------------------------------------------------------
एटा
बीती रात अनियंत्रित ट्रैक्टर ने मारी इंडिका में टक्कर, इंडिका में सवार एक युवक गंभीर घायल,मौके से फरार हुए ट्रेक्टर चालकों ने पुलिस को किया गुमराह ,रोड होल्डप की दी झूठी जानकारी ,रॉड होल्डप की झूठी जानकारी से पुलिस प्रशासन में मचा था हड़कम्प ,झूठी जानकारी देने वाले ट्रेक्टर चालकों को जेल भेजने की तैयारी कर रही पुलिस,थाना जैथरा क्षेत्र के ग्राम फगनौल में हुई थी भिडन्त ।
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com