समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

31 मार्च 2019

छर्रा की पिकप है डी जे का सामान सहावर की ओर जा रहा था गाड़ी में अचानक खराबी आजाने के कारण पलटे लेकर खाई में गिरी है।


जनपद अलीगढ़ के थाना छर्रा के  मोहल्ला कुम्हार यान निवासी गण डीजे साउंड सिस्टम संचालक कासगंज जनपद के थाना गंजडुंडवारा के गांव गढ़का मैं उर्स में डीजे साउंड लगाने से लिए मैक्स पिकअप गाड़ी यूपी 81 ए एफ 8712 के चालक योगेश उम्र 18 वर्ष पुत्र पन्नालाल आदिल उम्र 24 वर्ष पुत्र बाबू खान अशरफ उम्र 28 वर्ष पुत्र बच्चन जान मोहम्मद उम्र 58 वर्ष पुत्र अब्दुल गफूर शादाब उम्र 16 वर्ष पुत्र नाशीन जा रही थे कि सहावर थानाक्षेत्र के ग्राम फतेहपुर ब चाड़ी के निकट गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई जिससे गाड़ी के नीचे दबकर आदिल की मोखी पर ही मौत हो गई जबकि योगश अशरफ जान मोहम्मद शादाब निवासी गण मोहल्ला कुमराहार यान थाना छर्रा जनपद अलीगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गए इस्पेक्टर गणेश चौहान ने बताया कि मैक्स पिकअप गाड़ी में खराबी आने के बाद अनियंत्रित होकर गाड़ी रोड किनारे पलट गई जिसमें गाड़ी में बैठे आदिल की मौके पर मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए जने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए कासगंज भेजा है गाड़ी के मालिक को सूचना दे दी गई है

---------------------------------------------

संभल-बदायूं लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य सहित 21 लोगों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज

दो दिन पूर्व खुद को गुंडी कहकर किया था जनता को संबोधित
प्रत्याशी संघमित्रा मोर्य और भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सिंघल सहित 5 को किया नामजद
15 अज्ञात सहित 21 लोगों के खिलाफ़ बड़ी कार्यवाही।

--------------------------------

इटावा- पुलिस और बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़

मुठभेड़ में पुलिस को मिली बड़ी सफलता अंतरराज्यीय गैंग के 25-25 हजार के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार,
मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से घायल बदमाश जिला अस्पताल में भर्ती,
पुलिस ने बदमाशो के पास से लूटी हुई दो कार समेत दो बदमाशो को गरफ्तार हुए
28 फरवरी को थाना वैदपुरा क्षेत्र में बीट गाड़ी के ड्राइवर को गोली मारकर की थी लूट,
इन्ही बदमाशो के एक साथी को दो दिन पूर्व इटावा पुलिस ने हरियाणा पुलिस के साथ हरियाणा के महेंद्रगढ़ में किया था गिरफ्तार,
एसएसपी संतोष मिश्रा ने मुठभेड़ करने वाली टीम को 15 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की,
थाना वैदपुरा क्षेत्र के निर्माधीन महोला जेल के पास हुई मुठभेड़ ।

गाजियाबाद पुलिस एक बार फिर सुर्खियों में मामला मोदीनगर के कस्बा पतला चौकी प्रभारी का है ।

चौकी प्रभारी ने शहीद के भतीजे को पीटा गुस्साए ग्रामीणों ने दरोगा को बंधक बनाकर जमकर किया हंगामा
कस्बा पतला निवासी शहीद विनोद कुमार के भतीजे के साथ पतला चौकी प्रभारी द्वारा पिटाई वह गाली गलौज करने का मामला सामने आया है इतना ही नहीं भाई को पीटता देख उसे बचाने आई बहन के साथ भी दरोगा ने अभद्रता की इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चौकी प्रभारी को बंधक बना लिया और दरोगा के साथ अभद्रता की हालांकि पुलिस के आला अधिकारी ऐसी किसी घटना से इनकार कर रहे हैं

कासगंज ब्रेकिंग - पड़ोस के ही दबंगों ने की 16 वर्षीय नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ ..

घर पर बताने पर दी जान से मारने की धमकी ...पीड़ित ने अपनी बहन  को दी घटना की जानकारी ...कोतवाली में तहरीर देने  के बाद भी नही हुई कोई कार्यवाही ...कोतवाली में तहरीर की जानकारी मिलने पर पीड़िता के घर में घुसे दबंग ..दबंगों ने पीड़िता की बहन और उसके ससुर और पति को लाठी डंडो से जमकर पीटा ...पीड़िता की बहन के कपड़े फाड़े और जान से मारने की नीयत से  5 साल की बच्ची को जमीन पर पटका ...पीड़िता की बहन ने कासगंज कोतवाली में दी तहरीर ...कासगंज कोतवाली क्षेत्र के लवकुश नगर का मामला

तमकुहीराज चौकी पुलिस का एक और  कारनामा हुआ उजागर । 

ठेला लगाने के एवज महीना देने का किया बिरोध तो गरीब का ठेला पहुचा पुलिस चौराष्ट्रीय राज्यमार्ग बगल में एक ब्यक्ति ठेला लगता है । प्रतिदिन पुलिस का डिमांड उसके पास जा रहा था जब उसने डिमांड का बिरोध किया तो उसके ठेले को साहब चौकी भेजवा दिये । इतना ही नही चौकी ले जाते समय ठेला पर बेचने के लिए रखा फल रास्ते मे बिखर गया

👉बिहार में पटरी से उतरे ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस के 10 डिब्बे🚉

बिहार के छपरा में बड़ा रेल हादसा हो गया है। यहां ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस ट्रेन के 10 डिब्बे छपरा के गौतम स्थान पर पटरी से उतर गए हैं। जानकारी के अनुसार घटना में चार यात्री घायल हो गए हैं जबकि एक की हालत गंभीर है।

यह ट्रेन छपरा से सूरत जा रही थी। रेलवे के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और उन्होंने राहत एवं बचाव का कार्य शुरू कर दिया है। घटना के कारण फिलहाल रेल परिचालन बाधित।



अज्ञात व्यकित उम्र  लगभग 40 वर्ष आज दिनाक 30/01/19  समय करीब 1 बजे रात्रि  को मय पेशन प्रो  मोटर साइकिल up 24 R 9727  के दुर्घटना  में  थाना पटियाली क्षेत्र के  गांव बीन पुर में अलीगंज रोड़ पर मृत  मिला है बाद पंचायत नामा  पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया  है कही से सम्बंधित हो तो थाना पतियाली पर संपर्क करे SHO पटियाली
------------------------------------------

कुशीनगर👉पुलिस अधीक्षक ने किया तरयासुजान थाना का औचक निरीक्षण

आज दोपहर अचानक पुलिस अधीक्षक कुशीनगर राजीव नरायण मिश्र ने तरयासुजान थाने का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने थाना के मालखाना, बैरक, के साथ ही ऑफिस के अपराध पंजिका नम्बर चार,चुनाव पंजिका,शिकायत प्रकोष्ठ,के साथ ,सक्रिय पंजिका के साथ अन्य रजिस्टर का आलोकन किये। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने आगमी लोक सभा चुनाव को सम्पन्न कराने के साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता को कड़ाई से पालन करने के लिये मातहतों को कड़े आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। तथा निरीक्षण से काफी सन्तुष्ट नजर  आये।
निरीक्षण के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज राणा महेंद्र प्रताप सिंह भी मौजूद रहे

बत्तख पकड़ने तालाब में जाने से 3 वर्षीय बालक की डूबने से हुई मौत 

जटाहाँ बाजार कुशीनगर जटाहाँ बाजार थाना क्षेत्र कें गाँव लुकपुर मे आज सुबह करीब 10बजे

तलाब मे डूबने से तीन वर्षीय बालक कि मौत होगई

मिली जानकरी कें मुताबिक़ जटाहा बाजार थाना क्षेत्र कें गाँव लूकपूर निवासी पिंटू गिरी का तीन वर्षीय पुत्र सत्यम रविवार को सुबह करीब 10बजे  घर के पिछे पिंटू गिरी का ही पोखरा था जिसमे पालतू बतक तैर रहा था जिसको पकड़ने के लिए सत्यम पोखरे में पहुंच गया और पानी अधिक होने के कारण डूबने से उसकी मौत हो गई काफी समय बाद जब घरवाले सत्यम को खोजना शुरू किए तो तालाब में सत्यम की मृत्यु पड़ी शव दिखाई दिया शव को देखते ही परिजनों का होश उड़ गया और चीखने चिल्लाने लगे परिजनों के चिल्लाने की आवाज सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण जुट गए और शव को बाहर निकाले।

कासगंज- भाजपा प्रत्याशी का नामांकन कराने आयीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी.

एटा संसदीय क्षेत्र* से *भाजपा प्रत्याशी* राजवीर सिंह (राजू) ने 30 *मार्च* को *नामांकन* दाखिल किया।

वहीं *उनका नामांकन* कराने *के लिए* केंद्रीय *कपड़ा मंत्री* स्मृति ईरानी आयीं। पुलिस लाइन में हेलीपैड बनाया गया। यहां हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद स्मृति हरिपदी गंगा के घाट पर गयीं। यहां भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। देव स्तुति के बाद भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री के साथ नामांकन करने गये।

कल्याण सिंह के बेटे हैं राजवीर.

-------------------------------------------------

*भाजपा प्रत्याशी* राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया *राजस्थान* के *राज्यपाल* एवं *यूपी* के *पूर्व मुख्यमंत्री* कल्याण सिंह के *बेटे* हैं।

*वो एटा लोकसभा सीट* से *मौजूद सांसद* हैं। *भाजपा* ने *एक बार फिर* राजवीर सिंह पर भरोसा जताया है। 

*एटा लोकसभा सीट* पर *तीसरे चरण* में 23 *अप्रैल* को मतदान होना है। इसके लिए *4 अप्रैल* तक *नामांकन* पत्र खरीदे और जमा किए जा सकेंगे। *नामांकन प्रक्रिया* कड़ी सुरक्षा के बीच *कासगंज जिला मुख्यालय* में *हो रही है।*

----------------------------------------------------------

कासगंज- 205 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं सपा प्रत्याशी देवेंद्र यादव....

एटा लोकसभा क्षेत्र* से *सपा प्रत्याशी* देवेंद्र सिंह यादव *205 करोड़* से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं। *उन पर कोई* भी *अपराधिक* मामला *दर्ज नहीं है।* इसकी *जानकारी* उन्होंने *अपने नामांकन पत्र* के *दाखिल* करते *समय दी।*

*सपा प्रत्याशी* देवेंद्र यादव ने *आज* अपना *नामांकन दाखिल* किया। नामांकन से पहले सपा प्रत्याशी ने कलक्ट्रेट तक लाव लश्कर के साथ जुलूस निकाला। जुलूस में बड़ी तादाद में सपा और बसपा समर्थक शामिल हुए।

*सपा प्रत्याशी* देवेंद्र एमए, बीएड एवं पीएचडी तक शिक्षित हैं। *उन्होंने अपनी* संपत्ति का जो *ब्यौरा दाखिल* किया है, *उसके हिसाब* से *उनके पास कुल* मिलाकर 2 *अरब* 5 *करोड़* 54 *लाख* 15 *हजार* 655 रुपये की चल अचल संपत्ति है।

*इतनी है चल संपत्ति..*
--------------------------------
इसमें 1.82 लाख नकद हैं, जबकि बैंक में 1,30,30,231 रुपये बैंक में जमा है। 8,27,22,728 की बैक एफडीआर, 64,70,260 के कंपनी शेयर, हैं। उनका 13,26,89,770 का फर्म विनिधान है। 14,81,541 रुपये के आभूषण, फोर्ड इंडीवर गाड़ी, ट्रैक्टर, आयल टैंकर सहित कुल 245735655 रुपये की चल संपत्ति है।

*देवेंद्र यादव* के *पास जनपद* के *अलावा* उत्तराखंड, दिल्ली सहित कई अन्य स्थानों पर आवासीय भवन, वाणिज्य भवन, कृषि भूमि, गैर कृषि भूमि है। जिसकी *कुल कीमत* 1,80,06,80,000 है। *उन पर बैंक* व वित्तीय *संस्थाओं* का 4,25,98,351 रुपये का *बकाया भी है।

मैनपुरी -विधान परिषद सदस्य के मैरिज हॉल पर पुलिस का छापा लाखों की अवैध शराब पकड़ी 

 समाजवादी पार्टी के MLC अरविन्द यादव के मैरिज होम में लाखों रुपए की अवैध शराब की फैक्ट्री का जखीरा घिरोर पुलिस ने पकड़ा
मैनपुरी की थाना घिरोर पुलिस ने मामले को दबाया सपा MLC के सामने नतमस्तक हुई घिरोर पुलिस
सपा MLC के काले कारनामों के चलते 2017 के चुनाव में समाजवादी पार्टी को हुआ था बड़ा नुकसान
रामगोपाल यादव का भांजा है सपा MLC अरविन्द यादव
आखिर क्यों बचाया जा रहा है बार-बार सपा MLC को समाजवादी पार्टी सरकार में भी सपा MLC के यहां होता था जमकर अवैध शराब का कारोबार
-----------------------------------------------------------

लखनऊ - पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के खिलाफ ममतेश शाक्य हो सकते हैं बीजेपी के प्रत्याशी.

*मैनपुरी* से *भाजपा प्रत्याशी* हो सकते है *ममतेश शाक्य.*
*वर्तमान* में *कासगंज* की *पटियाली* से *बीजेपी विधायक* है *ममतेश शाक्य.*

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022