Posts

समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

17 मार्च 2021

Image
➡दिल्ली- केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने विधेयक को मंजूरी दी, 20 हजार करोड़ की प्रारंभिक पूंजी मंजूर, विकास वित्त संस्थान की स्थापना होगी। ➡दिल्ली- पीएसी कांस्टेबल भर्ती को चुनौती का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने भर्ती को जायज ठहराया, यूपी में साल 2019 में  हुई थी भर्ती, 3295 पीएसी कांस्टेबल की हुई थी भर्ती, पूर्व आदेश के अनुरूप भर्ती की गई-SC, यदि कहीं आरक्षण की समस्या आई है-SC, तो वह मामला विचार के योग्य है-SC, पूरी भर्ती को अवैध नहीं ठहराया जा सकता-SC। ➡दिल्ली- बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह भोले का बयान, शांतिस्वरूप जी से मुलाकात होती रहती थी, साथ में संसद भी जाते थे, कभी उनको किसी तरह के तनाव में नहीं देखा, शर्मा के पड़ोस में ही है सांसद भोले का फ्लैट। ➡दिल्ली- दिल्ली विश्व की सबसे प्रदूषित राजधानी, दुनिया में सबसे ज्याद प्रदूषित शहर भारत में, प्रदूषित 50 शहरों में से 35 भारत में , दुनिया में सबसे प्रदूषित शहर लखनऊ, दूनिया का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर गाजियाबाद, स्विस संगठन आईक्यू एयर ने जारी की रिपोर्ट, दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार हुआ है, 2019 के मुकाबले 2020 में सुधार हुआ है, सुधार के बाव...

16 मार्च 2021

Image
✴️ कासगंज : आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कासगंज जनपद के विधानसभा क्षेत्र अमापुर के गांव सरसवा में किया जनसंवाद कार्यक्रम । जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान लगभग 40 नए सदस्य बनाए गए प्रधान तौर पर पूर्व प्रधान इम्तियाजुद्दीन को जिला महासचिव राकेश कुमार असोलिया के द्वारा पार्टी की सदस्यता दिलाई गई वही गांव वालों की सर्वसम्मति से आम आदमी पार्टी गांव सरसवा प्रभारी के रूप में खेतपाल सिंह टेलर को नियुक्त किया गया खेतपाल सिंह के नियुक्त किए जाने पर ग्राम वासियों ने हर्ष व्यक्त किया है जनसंवाद कर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गांव वालों को आम आदमी पार्टी की नीतियों से अवगत कराया और दिल्ली सरकार की उपलब्धियों को बताया जनसंवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता राम चरण सिंह राजपूत निवासी सरसवा ने की,जनसंवाद कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता संतोष राजपूत ने किया जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान जिला उपाध्यक्ष कमल कुमार गोला संजू कश्यप योगेश ओमवीर सिंह नारायण सिंह राजकिशोर टेलर मास्टर गुलाब सिंह रामप्रसाद जानकी प्रसाद रोहिताश सोनू कुमार रवि कुमार गोला रामनिवास सोबरन सिंह रामदास शिवम कुमार बबलू राम भूपे...

15 मार्च 2021

Image
✴️ बोले BJP सांसद- किसान नहीं खालिस्तानी या आतंकी हैं आंदोलनकारी । बीजेपी  सांसद ने कहा ने आंदोलनकारियों को खालिस्तानी, आतंकी, दलाल बताया है। उन्होंने किसान नेता पर भी जमकर तंज किये हैं। सीकर : बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा ने आंदोलनकारियों को खालिस्तानी, आतंकी, दलाल बताया है। उन्होंने किसान नेता राकेश टिकैत पर भी जमकर तंज किये हैं। उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने राजस्थान के सीकर में आंदोलनकारी किसानों पर कड़े प्रहार किये हैं। उन्होंने कहा कि जो आंदोलन कर रहे हैं वे किसान नहीं हैं। वे या तो खालिस्तानी हैं, या आतंकी हैं या दलाल हैं या फिर किसी राजनीतिक पार्टी के कुछ लोग हैं। उन्होंने भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर हमला करते हुए कहा कि वे 2014 में हमारे प्रत्याशी के सामने लोकसभा चुनाव लड़े थे। उन्हें 9 हजार वोट भी नहीं मिले थे। जिस व्यक्ति को 9 हजार वोट भी न मिले हो, वह आज धरती तलाशने के लिए किसान का आंदोलन लेकर खड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि राजस्थान और पंजाब में कांग्रेस की सरकार है। वहीं से उक्त आंदोलन को पुश किया जा रहा है। यह राजनीतिक स्टंट के अलावा और कुछ भ...

14 मार्च 2021

Image
  ✴️ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिले के प्रत्येक बार्ड में 11 मार्च से 18 मार्च तक ग्राम चौपाल अभियान चला रही है ।   कासगंज : भाजपा के वरिष्ठ नेता नवल कुलश्रेष्ठ ने बार्ड 23 के ग्राम तिलसई खुर्द,मुबारिकपुर सिंगतरा,गावँ मनौटा,औऱ वार्ड 17 के गावँ बनूपुर पुख्ता, उरकरी, दतलाना, में रामेश्वर दयाल महेरे, रविन्द्र ब्रह्मचारी,आदित्य ककोरिया,औऱ बार्ड 22 में  रामनिवास राजपूत ने ग्राम मुवारिकपुर माफी,कसेरी, करसरी,में ग्राम वासियों को केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी औऱ लाभकारी योजनाओं के बारे में बताया।इस मौके पर नवल कुलश्रेष्ठ ने कहा केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार बिना किसी भेदभाव के गांव में विकास करा रही है सरकार गरीबों को मुफ्त आवास,शौचालय, सिलेंडर, गैस चूल्हा दे रही है इसी के साथ आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब लोगों को बेहतर उपचार के लिए सुविधा दी जा रही है किसान सम्मान निधि योजना से गरीब किसानों को लाभान्वित किया जा रहा।सोरों देहात मंडल अध्यक्ष रामेश्वर दयाल महेरे ने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए 7000 करोड़ और मुख...

13 मार्च 2021

Image
✴️ कासगंज : अमापुर विद्युत खंड में अपना बिल जमा करने के लिए उपभोक्ताओं को करना पड़ रहा है कठिन परिश्रम लंबी-लंबी लाइने लगी होने के बावजूद अधिकारी लगे हुए हैं  अपनी मनमानी में विद्युत विभाग की मनमानी के चलते आम जनमानस पूरी तरह त्रस्त हो गया है गरीब मजदूर लोगों के बिल 10,000 से लेकर 70000 तक विद्युत विभाग की गलतियों से भेजे जा रहे हैं उन को ठीक कराने के लिए लोग चक्कर काट काट कर परेशान है फिर भी उनको कोई समाधान दिखाई नहीं दे रहा है जहां एक तरफ माननीय मुख्यमंत्री योगी जी की सरकार के द्वारा उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य बिल जमा करने में 30 परसेंट की छूट दी गई है लेकिन अमापुर विद्युत विभाग उपखंड का तो बुरा हाल है यहां तो बिल जमा करने के लिए भी उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और किसी अधिकारी या संबंधित अधिकारी ने मामले का संज्ञान लेना उचित नहीं समझा है । ✴️ भीख मांगने वाली महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, दरिंदगो ने जंगल मे ले जाकर बनाया हवस का शिकार । पटना : बिहार के दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के बीसो बीघा गाछी में एक ऐसी घटना आई है, जिसने मानवता को शर्म...

12 मार्च 2021

Image
  ✴️ ब्रेकिंग न्यूज : 11000 बोल्ट की लाइन से करंट गिरने पर भैंस की हुई मौत । कासगंज : बिलराम गेट हुल्का मंदिर के निकट वीरपाल की भैंस के ऊपर 11000 की लाइन से चिंगारी गिरने पर भैंस की मौत हो गई । घरों के ऊपर से जा रही 11000 वोल्टेज की सप्लाई खतरे का सबब बनी हुई है पूर्व में भी इस लाइन से कई हादसे हो चुके हैं बावजूद इसके विभाग की नजरें इस ओर नहीं जा रही है ।

11 मार्च 2021

Image
✴️ केलुपोश मकान में लगी आग लाखों का सामान राख खेरवाड़ा- उपखंड खेरवाड़ा के नयागांव में धुलचंद मेघवाल का केलुपोश मकान जल कर राख हो गया। घटना बिती रात 1 बजे के बताई जा रही है ‌।आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।जिस समय। आग लगी उस समय घर के बरामदे में 20 वर्ष का उनका मुकबधिर लड़का व उसकी मां सोये हुए थे ‌। बाकी परिवार के सदस्य मजदुरी के लिए अहमदाबाद गये हुए थे। घर में जब आग लगती हुईं देखी तो घर में अकेली महिला ने सबसे पहृले अपने लड़के को बाहर निकाला व बाहर निकाल कर चिल्ला कर पड़ोसियों को बुलाया।तब तक आग बेकाबू हो चुकी थी। आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया गया। पर तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। यह घटना क्रम की जानकारी बाकी परिवार के सदस्यों को दी गई तब वह रात को ही निकल गये। पिडीत परिवार ने जब अपने आशियाने को राख में तब्दील हुएं देखा तो वह बेसुध हो गई।उनका कहना था कि हमारे जिन्दगी भर की कमाई थी ।घर के दस्तावेज,दो घर की बहुओं की सारी सोने_ चांदी के आभूषण, बर्तन, बिस्तर,नगदी आग के हवाले हो गया। गनीमत बात यह रही कि घर में गेस से भरा हुआ सिलेंडर भी था।आग वहां तक प...

10 मार्च 2021

Image
👉 ऋषभदेव : भामाशाह ने  ग्राम पंचायत  को समर्पित की कचरा संग्रहण साइकिल । स्थानीय निवासी भामाशाह श्री भेरूलाल मेघवाल एवं पत्नी पार्वती देवी सुपुत्र नरेश मेघवाल, चुन्नीलाल मेघवाल हरीश मेघवाल एवं सपरिवार ने तीर्थ नगरी को साफ एवं स्वच्छ बनाए रखने की कड़ी में आज यहां ऋषभदेव मंदिर के सम्मुख *ग्राम पंचायत ऋषभदेव को कचरा  संग्रहण के लिए साइकिल भेंट* की गई-  जिसका शुभारंभ  ग्राम पंचायत के सरपंच मनीष कुमार मीणा, उपसरपंच दयाप्रकाश पहाड़ ने किया ।  इस मौके पर ग्राम पंचायत के सरपंच  मनीष कुमार मीणा ने भामाशाह का माला, पगड़ी, एवं शॉल पहनाकर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर ग्राम विकासअधिकारी बगदीलाल रेगर,  वार्डपंच प्रवीण भोई, महेंद्र कुमार तेली, अशोक लुणदिया, दशरथ मीणा, के साथ ग्रामवासी गोपाल सोमपुरा, विजय पहाड़,  लालशंकर सोमपुरा ,अमित पहाड़, महेंद्र पहाड़ चेतन भाणावत  एव समस्त व्यापारी गण एवं ग्रामवासी मौजूद थे  ।... रिपोर्ट - संजय मेघवाल 👉 कासगंज : समाज के एक हिस्से में बालिकाओं व महिलाओं में जहाँ सिर्फ घर की चारदीवारी तक सीमित रखा जाता है...

09 मार्च 2021

Image
👉 अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सोनम सैन एवं अमरचंद  शर्मा को पोट्टी श्रीरामुलु इंटरनेशनल बेस्ट सर्विस अवार्ड 2020 से किया सम्मानित । राजस्थान सीकर कांवट चैरिटेबलट्रस्ट (फाउंडर चेयरमैन) (आंध्रप्रदेश भारत) की ओर से आयोजित । पोट्टी श्रीरामुलु इंटरनेशनल बेस्ट सर्विस अवार्ड 2020 के लिए आदरणीया विद्या स्वर्णा कुमारी जी विशंभरा चैरिटेबल ट्रस्ट (फाउंडर चेयरमैन) (आंध्र प्रदेश भारत)  की ओर से आयोजित प्रोग्राम में पोट्टि श्रीरामुलु (तेलुगु : పొట్టి శ్రీరాములు; 16 मार्च 1901 – 15 दिसम्बर 1952) भारत के एक क्रांतिकारी थे। मद्रास राज्य से अलग आंध्र प्रदेश राज्य के निर्माण की मांग को लेकर उन्होने आमरण अनशन किया ! जिनकी ओर से  अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सोनम सैन- जिलाध्यक्ष, महिला मोर्चा - सीकर, राजस्थान अमर चन्द शर्मा - जिलाध्यक्ष, मुख्य मोर्चा - सीकर,राजस्थान ललित कुमार सैन- जिला प्रभारी - सीकर,राजस्थान केसरिया हिंदू वाहिनी संगठन के सीकर के पदाधिकारियों का सम्मान  किया ।  समाजसेवी महेंद्र सिंह खोखर पूर्व ग्राम विकास समिति अध्यक्ष  घसीपुरा एवं पूर्व पंचायत समिति खंडेला ...

08 मार्च 2021

Image
 👉 कासगंज : राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के द्वारा शनिवार को गोरहा स्थित कलावती पैरा मेडिकल कॉलेज में मानसिक स्वास्थ्य  शिविर का आयोजन किया गया ।   साइकेट्रिक नर्स अरुण कुमार ने कॉउंसलिंग की और जनरल चेकअप भी किए और सयुंक्तजिला अस्पताल मामो में संचालित मेंटल ओपीडी के बारे मे बताया।  उन्होंने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य आगे बढ़ने मे सहायक है। मन को कंट्रोल  करके मानसिक बीमारियों से बचा जा सकता है |इसका मुख्य उदेश्य बच्चों की देखभाल तथा स्वास्थ्य सम्बन्धी अधिकार आदि के बारे मे जागरूक करना है |यह बीमारी मुख्यत मानसिक स्ट्रेस के नाम से जानी जाती है इस बीमारी के प्रमुख लक्षण युवाओं मे ज़रूरत से ज़्यादा, दिमागी दबाव, एकाग्रता की कमी बेचैनी के साथ साथ चीज़ों के रखरखाव में कमी आदि है |यह बीमारी मुख्यत: युवाओं मे होती है लेकिन हम लोग शुरू से ही ध्यान दें तो कहीं हद तक इस बीमारी को रोका जा सकता है |बहुत सी बीमारियों जिनमे मानसिक तनाव जैसी स्थिति  उत्पन्न हो जाती है,वक़्त रहते कण्ट्रोल न किया जाए तो अवसाद हो सकता है | अगर युवा अवस्था में उनका इलाज किया जाए तो ये बीमारी...

07 मार्च 2021

Image
👉 उदयपुर : मजदूर किसान हक संगठन, खेरवाडा केसरिया जी खेरवाडा 7 मार्च ।  केटलशेड में भ्रष्टाचार करने वालों पर एफ.आई.आर दर्ज होने के बाद भी अभी तक गिरफ्तार नही किया गया है जल्द ही इनकी गिरफ्तारिया नही की गई तो थानों का घेराव किया जायेगा तथा किसानों पर दमन होने या संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आह्रान करने पर हाईवे न. 8 को जाम किया जायेगा यह प्रस्ताव जनजाति क्षेत्र की सुन्दरा में आयोजित पहली मजदूर किसान पंचायत में पारित किये गये। पाल चितरिया और किसान आन्दोलन के शहिदों को श्रृद्वांजलि अर्पित करने के बाद मजदूर किसान पंचायत की शुरूआत करते हुए महेन्द्र डामोर ने किसान आन्दोलन की व्यापकता के बारे में बताया तथा कहा कि सरकार की हठदर्मिता की वजह से किसानों का आन्दोलन जन आन्दोलन बन गया है तथा दुनिया में इस आन्दोलन को किसानों व मजदूरों का समर्थन मिल रहा है। उन्होने केटलशेड मामले में भ्रष्टाचारियों को गिरफ्तार करने की भी मांग उठायी। पंचायत में जागरूक युवा संगठन के अध्यक्ष प्रभुलाल खराडी ने सरकार के लोक कल्याणकारी कामों से पल्ला झाडने का विशलेषण करते हुए शिक्षा, चिकित्सा तथा सार्वजनिक उपक्रमो ...

06 मार्च 2021

Image
  ✴️ कासगंज : होटल हेवेन इलेवन सोरों रोड कासगंज में भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ताओं की यूनिट मीटिंग हुई संपन्न । विकास अधिकारी श्री पी के वर्मा के संगठन के अभिकर्ताओं की संगोष्ठी हुई जिसमें मुख्य अतिथि वरिष्ठ शाखा प्रबंधक श्री राजीव कुमार वार्ष्णेय ने जीवन बीमा पॉलिसियों पर प्रकाश डाला एवं विशिष्ट अतिथि सहायक शाखा प्रबंधक श्री कोमल उपाध्याय ने निगम की संरचना पर चर्चा की एवं अभिकर्ता एवं बीमा सलाहकार डॉ. सर्वेश सुधाकर जी ने आत्मनिर्भर कैसे बनें को अभिकर्ताओं को बड़ी सरल भाषा में समझाया संगोष्ठी में श्री लाल बहादुर श्री राम बिलास शर्मा ज्ञान सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, श्री गौरांग गुप्ता  राजबीर सिंह, केशव सिंह, राकेश कुमार आदि अभिकर्ताओं ने भाग लिया।

05 मार्च 2021

Image
  👉 लख़नऊ : विधान सभा सचिवालय गेट नंबर 7 के बाहर पार्किंग में दरोगा ने खुद को मारी गोली, मौत । बंथरा थाने में तैनात विधानसभा सत्र में लगी थी ड्यूटी, अन्य साथियों का कहना है कि डिप्रेशन में चल रहे थे मृतक दरोगा । 👉  चार लड़कों के साथ घर से भागी लड़की शादी को लेकर हो गई कन्‍फ्यूज, कैसे किया शादी के लिए लड़के का चुनाव । उत्‍तर प्रदेश के अंबेडकरनगर के टांडा इलाके में चार लड़कों के साथ भागी एक लड़की शादी किससे करे इसे लेकर कन्‍फ्यूज हो गई। वह यह तय नहीं कर पा रही थी कि शादी किससे करे। उसे ये ही समझ नहीं आ रहा था उसे कौन सा लड़का ज्‍यादा पसंद है। तब यह मामला पंचायत में गया और अंतत: लकी ड्रा कराने का फैसला करना पड़ा।  मामला अंबेडकरनगर के टांडा कोतवाली के अजीमनगर थाना क्षेत्र का है। इसकी चर्चा पूरे जिले में हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार लड़की का कन्‍फ्यूजन इतना बढ़ा कि बाकायदा पंचायत बैठी । फिर पर्ची डालकर फैसला किया गया। पांच दिन पहले लड़की इन चार लड़कों के साथ घर से भाग गई थी। लड़कों ने लड़की को दो दिन अपनी रिश्तेदारी में छिपाए रखा लेकिन उसके बाद पकड़े गए। लड़की के परिवा...

04 मार्च 2021

Image
 👉 हाथरस : उत्तर प्रदेश का हाथरस जिला फिर चर्चा में है।   सासनी क्षेत्र के गांव नौजरपुर में सोमवार शाम बेटी से छेड़छाड़ की शिकायत करने वाले पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि आरोपित छेड़छाड़ का केस वापस लेने के लिए पीड़ित परिवार पर दबाव बना रहा था। मृतक की बेटी ने छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इनमें से दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने वारदात में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाने के भी निर्देश दिए हैं। हाथरस के सासनी क्षेत्र के गांव नौजरपुर में सोमवार शाम ताबड़तोड़ फायरिंग कर खेत में आलू की खोदाई कर रहे 52 वर्षीय किसान अमरीश शर्मा की हत्या कर दी गई।बताया जा रहा है कि खेत में कुछ मजदूर आलू की बिनाई में लगे थे, तभी आरोपित गौरव शर्मा, रोहिताश शर्मा, निखिल शर्मा व ललितेश शर्मा अपने दो अन्य साथियों के साथ खेत पर हथियारों से लैस होकर पहुंचे। यहां उन्होंने दो साल पहले अमरीश शर्मा के परिवार की एक लड़की की ओर से दर्ज कराए गए छेड़छ...