Posts

समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

10 अक्टूबर 2019

Image
➡दिल्ली- रेलवे से जुड़ी आज की सबसे बड़ी खबर, ट्रेनों का संचालन प्राइवेट को देने की तैयारी, 150 ट्रेनों का होगा निजीकरण, 50 स्टेशनों को प्राइवेट में देने की तैयारी, नीति आयोग के सीईओ ने लिखा पत्र, रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को लिखा पत्र, अमिताभ कांत ने वीके यादव को पत्र लिखा, निजीकरण के कार्य को तेज करने की तैयारी, उच्चस्तरीय कमेटी का भी गठन किया गया, परमाणु ऊर्जा विभाग के सचिव होंगे सदस्य, शहरी विकास सचिव भी कमेटी में होंगे।  ➡दिल्ली- साहित्य नोबल पुरस्कार का एलान हुआ, ओल्गा टोकर्कज़ुक को नोबेल पुरस्कार, पोलिश लेखिका ओल्गा टोकर्कज़ुक को नोबेल, 2018 में साहित्य में नोबेल दिया गया, 2019 के लिए पीटर हैंडके को नोबेल मिला।  ➡लखनऊ- फर्जी सचिवालयकर्मी गिरफ्तार किया गया, सेक्शन अफसर बताकर ठगी करता था, हूटर लगी गाड़ी से चलता था जालसाज, सर्वेश कुमार यादव गोमतीनगर में अरेस्ट, रिटायर्ड जज के घर में किराएदार है सर्वेश, सचिवालय से जुड़े कई दस्तावेज बरामद। ➡लखनऊ - तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 6 गंभीर घायल,2 की हालत नाजुक, ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार थे 40 लोग, मूर्ति विसर्जन कर लौटते म...

09 अक्टूबर 2019

Image
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में बुधवार को बीजेपी नेता और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कबीर तिवारी को दिनदहाड़े बदमाशों ने गोली मार दी । ये वारदात सदर कोतवाली के रंजीत चौराहे पर हुई. गोली लगने के बाद घायल कबीर तिवारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. गंभीर रूप से घायल कबीर तिवारी की लखनऊ जाते समय रास्ते में मौत हो गई. ---------------------------------- ➡दिल्ली- केंद्र में आईएएस अफसरों का इम्पैनलमेंट, सचिव और अतिरिक्त सचिव का इम्पैनलमेंट, यूपी से 3 आईएएस सचिव बनेंगे, देवाशीष पांडा,लीना नंदन,रेणुका कुमार बनेंगे, तीनों आईएएस 1987 बैच के हैं,  सचिव समकक्ष दो अफसरों का चयन, अरूण सिंघल और सुनील का चयन, अतिरिक्त सचिव के लिए यूपी से दो आईएएस, निवेदिता शुक्ला,कामरान रिजवी का चयन, दोनों आईएएस 1991 बैच के हैं। ➡दिल्ली- राहुल गांधी महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार करेंगे, 13,15 अक्टूबर को चुनाव में प्रचार करेंगे, सोनिया गांधी एक दिन के लिए प्रचार करेंगी, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचार करेंगी। ➡लखनऊ- नगराम में पुलिस और ग...

07 अक्टूबर 2019

Image
कासगंज जनपद के थाना गंजडुंडवारा रोड क्षेत्र रेलवे लाइन पर हुआ हादसा   गा ड़ी नंबर 15037 जो कि कानपुर से कासगंज पहुंचती है  गंजडुंडवारा से गढ़का के बीच हुआ हादसा का शिकार अमित नाम का युवक हुआ  उम्र लगभग 21 वर्ष गांव रसूलपुर थाना गंजडुंडवारा जिसकी जेब में आधार कार्ड निकला है , मौके पर ही मृत्यु , गाड़ी थोड़ी देर से चली ।   कासगंज से संतोष राजपूत की रिपोर्ट --------------------------------------------------- एटा : डीएम ने अलीगंज ब्लॉक के ग्राम हरसिंहपुर का किया औचक निरीक्षण गांव में समुचित सफाई न मिलने, ग्रामीणों की शिकायत पर सफाईकर्मी को किया निलंबित गांव में विकास कार्य, निर्माण कार्य की अनदेखी पर प्रधान को कारण बताओ नोटिस, पंचायत सचिव को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश एटा। डीएम सुखलाल भारती ने  सोमवार को अलीगंज विकासखंड क्षेत्र के ग्राम हरसिंहपुर का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने गांव में पैदल मार्च करते हुए गांव में कराए गए विकास कार्य, निर्माण कार्यों को चेक किया। डीएम ने निरीक्षण के दौरान गांव में कई शौचालयो की गुडवत्ता को...

06 अक्टूबर 2019

लखनऊ : अयोध्या के पर्यटन विकास प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने का प्रस्ताव प्रदेश सरकार केंद्र सरकार से करेगी मांग,  मुख्यमंत्री योगी ने प्रस्ताव तैयार करने के दिए निर्देश प्रोजेक्ट में श्रीराम की 251 फीट ऊंची प्रतिमा की स्थापना व पर्यटन विकास के होने हैं काम एनएचएआई, रेलवे, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व सिंचाई विभाग से एनओसी लेने से मिलेगी छुट्टी यूपी व गुजरात के बीच होगा एमओयू, आईआईटी कानपुर व एसपीए भी जुड़ेगा श्रीराम की मूर्ति स्थापना के साथ समग्र पर्यटन विकास पर केंद्रित होगा प्रोजेक्ट मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बनेगा ट्रस्ट ---------------------------------------------- ➡दिल्ली- कर्नाटक सीएम  येदियुरप्पा दिल्ली में,पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात करेंगे,बाढ़ प्रभावित कर्नाटक को लेकर मिलेंगे, सीएम येदियुरप्पा धनराशि की मांग करेंगे। ➡दिल्ली- केदारनाथ यात्रा पर जा सकते हैं पीएम, 19-20 अक्टूबर को केदारनाथ जा सकते हैं, केदारनाथ में स्वागत के लिए तैयारियां। ➡दिल्ली- NC का प्रतिनिधिमंडल करेगा मुलाकात, फारूक,उमर अब्दुल्ला से मुलाकात करेगा, नेशनल कॉन्फ़्रेन्...

04 अक्टूबर 2019

Image
➡दिल्ली - टेरर फंडिंग मामले में यासीन मलिक की न्यायिक हिरासत बढ़ी, 23 अक्टूबर तक बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत, NIA ने सप्लिमेंट्री चार्जशीट दाखिल की, NIA की चार्जशीट में 5 लोगों के खिलाफ आरोप, यासीन मलिक,आसिया अंद्राबी,मसर्रत आलम, इंजीनियर रशीद,शब्बीर अहमद शाह नाम शामिल, NIA ने पटियाला हाउस कोर्ट में दाखिल की। ➡दिल्ली - पाक पीएम इमरान के बयान पर पलटवार, विदेश मंत्रालय ने साधा निशाना, इमरान खान का संबोधन गैर जिम्मेदाराना, इमरान के जिहाद वाले बयान की निंदा की। ➡दिल्ली - 2012 के चर्चित गीतिका सुसाइड मामला, अभियोजन में सुस्ती पर कोर्ट ने दिखाई सख्ती, दिल्ली के स्पेशल सेक्रेटरी को पेश होने के आदेश, अडिशनल DCP राजीव रंजन को भी आदेश, अभियोजन के वकील की गैरहाजिरी पर नाराजगी, गैरहाजिरी से लटकी पड़ी है केस की कार्यवाही। ➡लखनऊ - पानी की टंकी पर एक बच्चा सहित 6 लोग चढ़े, सदुबग्गा के जॉगर्स पार्क के पास का मामला, हरदोई पुलिस के खिलाफ कर रहे नारेबाजी, एक वकील भी चढ़ा पानी की टंकी पर, पेट्रोल की बोतल लेकर दे रहे आत्महत्या की धमकी, काकोरी थाना क्षेत्र का मामला। ➡लखनऊ - सफाई न होने से नाराज...

03 अक्टूबर 2019

कुशीनगर  : शासन की मंशा पर पानी फेर रहे हैं एडीओ पंचायत तमकुही अहलादपुर ग्राम पंचायत के प्रशासक है एडीओ पंचायत, गाव में गंदगी का अंबार एक तरफ देश व प्रदेश की सरकार अभियान चलाकर स्वच्छता के लिए लोगो को प्रेरित कर रही हैं तो दूसरी तरफ जिम्मेदार मंशा पर ही पानी फेर रहे हैं। शासन की मंशा के प्रति जिम्मेदार कितने गम्भीर हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता हैं कि जिस गाव के एडीओ पंचायत तमकुही प्रशासक हैं उसी गाव में सफाई व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हैं। जब कि उनके ही जिम्मे सफाई कर्मचारियों की देखरेख व विकास खण्ड के समस्त गावो की साफ सफाई की निगरानी व देखरेख की व्यवस्था हैं। अहलादपुर गाव में जहां सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी का अम्बार हैं तो वही सड़क के किनारे खर पतवार के होने से राह चलना मुश्किल है, जबकि नालियां बजबजा रही हैं। जब साहब के गाव कि यह स्थिति है तो दूसरे गावो की सफाई व्यवस्था का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता हैं। तमकुही विकास खण्ड की सफाई व्यवस्था अब रामभरोसे ही हैं।  दूसरी तरफ ग्रामीणों का कहना है कि गाव  में चार से पांच आवारा पशुओं के आने के चलते किसानों की ...

02 अक्टूबर 2019

Image
कासगंज : पॉलीथिन और प्लास्टिक बैग का बहिस्कार कर मनाई  गाँधी जयंती सिढ़पुरा(कासगंज)-वि0ख0 सिढ़पुरा में गाँधी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।मोहनदास करम चन्द गाँधी जी की  जयंती के अवसर पर कार्यालय विकास खण्ड परिसर में ध्वजारोहण किया गया।ध्वजारोहण के बाद ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शेर सिंह शाक्य और अध्यक्ष गंगा सागर सेवा समिति के अध्यक्ष व सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने पॉलीथिन बहिष्कार करने की शपथ ली।थाना    सिढ़पुरा परिसर में ध्वजारोहण कर ग़ांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये गए।   उसके बाद गंगा सागर सेवा समिति द्वारा सभी को थैले देकर थैले का उपयोग करने की शपथ दिलाई।वहीँ बाँके बिहारी फाइलिंग स्टेशन पर ध्वजारोहण किया गया और पेट्रोल डीजल लेने वाले लोगों को एकत्रित कर थैला भेंट किया गया।प्लास्टिक के थैले और पॉलीथिन का इस्तेमाल न किया जाये पर्यावरण बचाने के लिए हमेशा  कपडे से बने थैले का इस्तेमाल करें।कार्यक्रम के दौरान सचिव गंगा सागर सेवा समिति रवीश गुप्ता,प्रधान सुजानपुर, सुनील बघेल,मुकेश सोलंकी,राजेश पाण्डेय,प्रवल गुप्ता ,संतोष गौतम,जगवीर यादव ...

01 अक्टूबर 2019

Image
कासगंज : आवासीय वृद्धा आश्रम नई नवेली सहावर गेट कासगंज  आज अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के शुभ अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री मुकेश चंद जैन द्वारा निवासरत वृद्धजनों को वस्त्र वितरण कर एवं पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया एवं जिला विधिक जागरूकता एवं साक्षरता की अध्यक्ष श्रीमती ज्योत्सना शर्मा द्वारा वृद्धजनों को कानूनी सलाह दी गई मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा चिकित्सीय कैंप का आयोजन कराया गया जिसमें इसमें स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयां वितरित की गई --------------------------------------------- ➡दिल्ली- अयोध्या मामले में सुनवाई जारी, वैधनाथन ने कहा कि सूट4 के अंश में, (सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड) की याचिका का अंश पढ़ा, बाबरी मस्जिद सपाट ज़मीन पर बनाई गई थी, वहां पर कोई भी ईदगाह नहीं थी,  अब मुस्लिम पक्ष कह रहा,वहां पर ईदगाह थी, राजीव धवन ने कोर्ट से कहा, हमने 1961 में केस दाखिल किया था।  ➡दिल्ली- अयोध्या मामले की सुनवाई जारी, वैद्यनाथन ने कोर्ट में कहा, मुस्लिम पक्ष ने दीवार को ईदगाह बताया,  खुदाई में निकली लम्बी दीवार को ईदगाह बताया, न तो किसी गवाह ने ...

30 सितम्बर 2019

Image
सच्ची पहल समाचार की बड़ी ख़बरें.......... ➡दिल्ली- दिल्ली में आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, पेट्रोल 8 पैसे,डीजल 9 पैसे प्रति लीटर महंगा, दिल्ली में पेट्रोल 74.42 रुपए प्रति लीटर पहुंचा, दिल्ली में डीजल 67.33 रुपए प्रति लीटर हुआ। ➡दिल्ली- गृह मंत्री अमित शाह आज अहमदाबाद जाएंगे, रैपिड एक्शन फोर्स का 27वें स्थापना दिवस, आयोजित परेड का निरीक्षण करेंगे गृह मंत्री, अर्धसैनिक बल को विशेषज्ञता हासिल है, दंगा रोधी,भीड़ नियंत्रण के कार्य में विशेषज्ञता। ➡लखनऊ- अपना दल एस ने प्रत्याशी उतारा, प्रतापगढ़ सदर सीट से प्रत्याशी उतारा, राज कुमार पाल अपना दल से प्रत्याशी। ➡लखनऊ- एक लाख लोगों को मिलेगी जलभराव से राहत, TG क्षेत्र में नगर विकास विभाग की योजना, मंत्री की दखल के बाद लटके प्रोजेक्ट में तेजी, पार्षदों के विरोध के चलते रुक गया था काम। ➡लखनऊ- कांग्रेस पदयात्रा को प्रशासन की मंजूरी नहीं, शाहजहांपुर जिला प्रशासन ने मंजूरी नहीं दी, शाहजहांपुर से लखनऊ तक पदयात्रा होनी है, 180 किमी की पदयात्रा को मंजूरी नहीं मिली, शाहजहांपुर प्रशासन का अनुमति देने से इंकार, प्रक्रिया के अनुसार आव...