Posts

समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

31 मार्च 2019

Image
छर्रा की पिकप है डी जे का सामान सहावर की ओर जा रहा था गाड़ी में अचानक खराबी आजाने के कारण पलटे लेकर खाई में गिरी है। जनपद अलीगढ़ के थाना छर्रा के  मोहल्ला कुम्हार यान निवासी गण डीजे साउंड सिस्टम संचालक कासगंज जनपद के थाना गंजडुंडवारा के गांव गढ़का मैं उर्स में डीजे साउंड लगाने से लिए मैक्स पिकअप गाड़ी यूपी 81 ए एफ 8712 के चालक योगेश उम्र 18 वर्ष पुत्र पन्नालाल आदिल उम्र 24 वर्ष पुत्र बाबू खान अशरफ उम्र 28 वर्ष पुत्र बच्चन जान मोहम्मद उम्र 58 वर्ष पुत्र अब्दुल गफूर शादाब उम्र 16 वर्ष पुत्र नाशीन जा रही थे कि सहावर थानाक्षेत्र के ग्राम फतेहपुर ब चाड़ी के निकट गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई जिससे गाड़ी के नीचे दबकर आदिल की मोखी पर ही मौत हो गई जबकि योगश अशरफ जान मोहम्मद शादाब निवासी गण मोहल्ला कुमराहार यान थाना छर्रा जनपद अलीगढ़ गंभीर रूप से घायल हो गए इस्पेक्टर गणेश चौहान ने बताया कि मैक्स पिकअप गाड़ी में खराबी आने के बाद अनियंत्रित होकर गाड़ी रोड किनारे पलट गई जिसमें गाड़ी में बैठे आदिल की मौके पर मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए जने उपचार के लिए जिला ...

18 मार्च 2019

Image
सावधान कहीं आप लुट ना जाएं -------------------------------------------------------- दिवंगत श्री मनोहर पारिकर जी पूर्व रक्षा मंत्री एवं गोवा के मुख्यमंत्री लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे जो अब हमारे बीच नहीं रहे उनकी दिवंगत आत्मा की शांति हेतु सच्ची पहल परिवार ईश्वर से प्रार्थना करता है और अश्रुपूरित श्रद्धांजलि  अर्पित करता है ---------------------------------- कुशल अनुशासन का पर्याय थे कैलाश चन्द्र गौड़ - डॉ०सुरेन्द्र                                🕉शोक-सभा सम्पन्न🕉          ************************* निर्झर साहित्यिक संस्था कासगंज के तत्वावधान में एक *शोक-सभा*  सोंरो गेट स्थित "गायत्री परिवार" भवन पर डा0सुरेन्द्र गुप्ता प्रबंध-निदेशक *निर्झर* की अध्यक्षता में आयोजित हुई ,जिसमें नगर के वरिष्ठ चिकित्सक, कवि एवं संरक्षक निर्झर, डॉ०अखिलेश चन्द्र गौड़ के पूज्य पिता श्री कैलाश चन्द्र जी गौड़ के निधन गहरा शोक व्यक्त किया। शोक-सभा में दविंदर सिंह चण्डौक...

12 मार्च 2019

Image
शर्मनाक: थोड़ी सी जमीन के लिए बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर कर डाली मां-बाप की हत्या, सूटकेस में डालकर नहर में बहाया दिल्ली। रिश्तों को कलंकित करने वाला बेहद शर्मनाक वाकया, जिसमे एक बेटी ने कुछ गज जमीन के लिए माँ- बाप को मौत के घाट उतार दिया। इस घिनोनी वारदात में लड़की का प्रेमी भी शामिल रहा। मामला दिल्ली का है जहां एक बेटी ने अपनी प्रेमी की मदद से अपने मां-बाप की न सिर्फ हत्या कर दी, बल्कि उनकी डेडबॉडी को सूटकेस में पैक करके बहते हुए नाले में फेंक आए। लेकिन ड्रेन में सूटकेस के फंस जाने से इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा हो गया। पुलिस ने बेटी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। 👉🏿हत्या करने से पहले माँ-बाप को नशीली चाय पिलाकर किया था बेहोश ------------------------------------------------------------- रचनाकार मंच दिल्ली द्वारा सौम्या मिश्रा अनुश्री सम्मानित, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन सम्पन्न रचनाकार दिल्ली के द्वारा चक्रधरपुर के बर्टन लेक में एक अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन कर इस संस्था का चक्रधरपुर से आज शुभारम्भ किया गया । साहित्य और सामाजिक सहभागिता के उद्देश्य से रचनाकार ...

08 मार्च 2019

Image
बेटी बनी सहारा है, युगधारा है, युगधारा है। महिला सशक्तीकरण में साहित्य की भूमिका पर शहर के इंडियन काफी हाउस में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में युगधारा फाउंडेशन एनजीओ की ओर से महिला सशक्तिकरण में साहित्य की क्या भूमिका है, इस पर विचार गोष्ठी एवं साहित्य संवाद प्रस्तुत किया गया, साथ ही महिला साहित्यकारो एवं समाज में श्रेष्ठ कार्य कर रही महिलाओं को संस्था द्वारा समाज भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया।युगधारा फाउंडेशन की और से महिला सशक्तीकरण परिचर्चा का आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि इन्द्रा तिवारी, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ मिथलेश दीक्षित, विशिष्ट अतिथि डॉ प्रेमलता त्रिपाठी , अध्यक्षा गीता अवस्थी द्वारा माँ शारदे की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया, आरम्भ में सौम्या मिश्रा अनुश्री द्वारा मां शारदे की वंदना के साथ साहित्य सम्वाद की शुरुआत हुई जिसमें कई रचनाकारों ने अपनी रचनाओं के साथ काव्यमय प्रस्तुतियां दी। स्वाति श्रीवास्तव द्वारा नए युग की नारी, नीलम सिंह द्वारा-  नेह का बंधन अनोखा और सुरीला साज भी, सौम्या तोमर द्वा...

4 मार्च 2019

Image
महाशिवरात्रि की देशवासियों को सच्ची पहल परिवार की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं उ.प्र.कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी।  लोकभवन में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में कुल 32 प्रस्ताव पास हुए। योगी कैबिनेट के अहम फैसले  1-राज्य कर्मचारियों का यात्रा भत्ता दोगुना 2 - बीएड डिग्री वाले अभ्यर्थी भी बन सकेंगे सहायक अध्यापक 3 - आंगनबाड़ी कर्मचारियों को परफॉर्मेंस बेस्ट प्रोत्साहन राशि मिलेगी 4 - होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड में सेवानिवृत्ति आयु 58 वर्ष से बढ़ाकर 60 वर्ष कर दी गई 5 - उत्तर प्रदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद नियमावली को मंजूरी  6- कन्या सुमंगला योजना में बेटियों को पांच चरणों में मिलेंगे 15000 रुपए 7 - उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण केंद्रीयत सेवा में 21वें संशोधन को मंजूरी 8- लखनऊ समेत सात शहरों में इलेक्ट्रिक बसें चलाने के प्रस्ताव को मंजूरी 9 - खादी वस्त्रों पर ग्राहकों के लिए 25 फीसदी छूट की सुविधा 31 मार्च 2019 तक 10- दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर परियोजना (रैपिड ट्रेन) के प्रस्ताव को मंजूरी 11- वाराणसी में सत्र न्यायाधीश स्तर की एक फ...

22 फरवरी 2019

➡पाकिस्तान- पाकिस्तान से बड़ी खबर- भारत के दबाव में पाक पीएम का फैसला, जमात-उद-दावा पाकिस्तान में बैन हुआ, आतंकी संगठन जमात-उद-दावा बैन, पाक पीएम इमरान खान का बड़ा फैसला, हाफिज सईद का संगठन पाकिस्तान में बैन, करोड़ों चंदा लेकर आतंक फैलाता है सईद, पुलवामा हमले से हमारा लेना-देना नहीं-इमरान। ➡जम्मू-कश्मीर- आर्मी कैम्प के पास संदिग्ध गतिविधियां, शोपिया में सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया, संदिग्ध गतिविधियां के बाद सेना की फायरिंग।  ➡दिल्ली- पुलवामा हमले के बाद भारत का बड़ा फैसला, पाकिस्तान के खिलाफ भारत की कड़ी कार्रवाई, पाकिस्तान जाने वाला पानी भारत रोकेगा , भारत अपने हिस्से का पानी पाक को नहीं देगा , अब जम्मू-कश्मीर और पंजाब में होगी सप्लाई, मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट करके दी जानकारी। ➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान- चरैवेति चरैवेति पुस्तक अत्यंत अनुकरणीय, कर्म की प्रेरणा प्रदान करती ये पुस्तक, राज्यपाल की पुस्तक प्रेरणा देती है , हम लोगों के बारे में लोगों को संशय होता है, संशय विकास में बाधक होता है, आडवाणी जी का संघर्ष मिसाल है, अल्पसंख्यक,बहुसंख्यक शब्द लोगों ने बनाए...

21 फरवरी 2019

कानपुर: कालिंदी एक्सप्रेस में धमाका, यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल, जांच में जुटी पुलिस कानपुर से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस के जनरल कोच के टॉयलेट में बुधवार को विस्फोट से भगदड़ मच गई। ट्रेन शिवराजपुर स्टेशन पर शाम करीब 7.20 बजे पहुंची थी। ट्रेन के रुकते ही तेज धमाका हुआ। पुलिस ने टॉयलेट से बोरी के टुकड़े बरामद किए हैं। धमाका इतना तेज था कि टॉयलेट की प्लाई उखड़ गई। पुलिस जाँच में जुट गई है।फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। *लखनऊ* सपा 37, बसपा 38 सीटों पर चुनाव लड़ेगी सपा और बसपा में 75 सीटों का बंटवारा कैराना, मुरादाबाद, रामपुर, संभल में सपा लड़ेगी गाजियाबाद, हाथरस, फिरोजाबाद में सपा लड़ेगी मैनपुरी, एटा, बदायूं, बरेली में सपा लड़ेगी पीलीभीत, खीरी, हरदोई, उन्नाव में सपा लड़ेगी लखनऊ में भी समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ेगी इटावा, कन्नौज, कानपुर में भी सपा चुनाव लड़ेगी झांसी में भी समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ेगी बांदा, कौशाम्बी, फूलपुर में भी सपा के खाते में इलाहाबाद में भी समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ेगी बाराबंकी, फैजाबाद, बहराइच, गोंडा सपा लड़ेगी गोर...

16 फरवरी 2019

Image
चंद्रप्रकाश सिंह कासगंज के नए डीएम गाज़ियाबाद में नगर आयुक्त थे चंद्रप्रकाश सिंह ! कासगंज : शहीदों की शहादत पर कासगंज बंद जनता में हमले का गुस्सा जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में हुआ आतंकी  हमले में शहीद सीआरपीएफ के  ४२जवानों को नहीं होने पर अखिल भारतीय उधोग व्यापार मंडल कासगंज के जिला अध्यक्ष दीपक गुप्ता सराफ के आह्वान पर कासगंज  शहर के बाजार अभूतपूर्व बंद रहे। शहर के हजारों व्यापारीयो की अगुवाई मे शहर मे जुलूस निकाला गया तत्पश्चात  मालगोदाम चौराहे पर जाम लगाते  हुए  सांकेतिक धरना देते हुए पाकिस्तान मुरादाबाद, हिन्दुस्तान जिन्दाबाद  वीर जवान अमर रहे के  नारो से भावपूर्ण श्रदाँजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन धारण करते हुए शोक सभा आयोजित की गयी इस अवसर पर जिला महामंत्री  विपुल गगॆ,जिला कोषाध्यक्ष  राहुल बिडला, शहर अध्यक्ष गिरीश चंद्र पानयवाल सुधीर माहेश्वरी, विवेक वर्मा, अनुरूद पलतानी, योगेश चंद्र गौड, आशीष केला, अमित अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, संजय अग्रवाल  सौरभ सिंघल, अजय डांगरा ,अमित गौतम सहित हजारों की संख्या में व्याप...

12 फरवरी 2019

Image
आबकारी टीम ने कच्ची शराब और अवैध शराब सहित 3 को दबोचा सिढ़पुरा(कासगंज)- जिलाधिकारी कासगंज आरपी सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ल के आदेशानुसार जिला आबकारी अधिकारी एसके सिंह के नेतृत्व में आबकारी विभाग की टीम ने थाना सिढ़पुरा की पुलिस के साथ संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई की। सरावल से 60 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण सहित गीतम सिंह पुत्र वेद राम निवासी सरावल ,हरिशचंद्र पुत्र राम सिंह  नि0सरावल को शराब बनाते हुए 60 लीटर कच्ची शराब सहित मौके पर दबोच लिया और मौके से शराब बनाने के उपकरण बरामद कर 250 लीटर लहन मौके पर नष्ट किया । वहीं आबकारी टीम ने थाना पटियाली के ग्राम नगला महाराम में रविंद्र यादव पुत्र भोगीलाल निवासी नगला महाराम थाना पटियाली को अन्य प्रांत की 25 पौआ  बिक्री करते समय गिरफ्तार किया। आबकारी टीम ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करा कर अपनी कार्यवाही की। छापामार कार्रवाई के दौरान आबकारी निरीक्षक पटियाली परमहंस कुमार आबकारी निरीक्षक सहावर जितेंद्र प्रताप सिंह उप निरीक्षक थाना सिढ़पुरा पाल सिंह आबकारी आरक्षी कासगंज...

07 फरवरी 2019

Image
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) अपने ग्राहकों को SMS भेज रहा है. दरअसल, LIC डिजिटल होने जारी रही और अगले महीने 1 मार्च 2019 से ऑटोमेटेड SMS के जरिए पॉलिसी होल्डर्स को प्रीमियम से जुड़ी जानकारी देगी. प्रीमियम बकाया होने पर रिमाइंडर एसएमएस के जरिए ही दिया जाएगा. यदि आपको यह SMS मिला है तो समझ जाएं कि आपका नंबर LIC में रजिस्टर्ड है. वहीं यदि आपको SMS नहीं मिला तो समझ जाएं कि आपका नंबर या तो रजिस्टर्ड नहीं है या अपडेट नहीं है. इसलिए आप जल्द से जल्द अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कराएं. रजिस्टर नहीं कराने का नुकसान- अगर आपने अपना नंबर रजिस्टर कराए हैं तो आपको LIC के अपडेट नहीं मिल पाएंगे, जिससे भविष्य में पेनल्टी भी देनी पड़ सकती है. LIC भेज रहा ये एसएमएस- LIC अपने पॉलिसी होल्डर को एसएमएस भेज रहा है जिसमें कहा गया है. प्रिय ग्राहक, हम आपको सूचित करते हैं कि एलआईसी 1.03.2019 से एसएमएस के जरिए आपकी पॉलिसी के लिए प्रीमियम चुकाने की तारीख के बारे में सूचना देगी और रिमाइंडर भेजेगी. नंबर रजिस्टर कैसे करवाएं- मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाने के लिए आप एजेंट को कॉल कर सकते हैं. आप एलआईसी की वेबसाइट आप एलआईसी की...

02 फरबरी 2019

अंतरिम बजट 2019 : मुख्य तथ्य ► वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के शीघ्र स्वस्थ और दीर्घायु की कामना के साथ की बजट भाषण की शुरुआत। ► पांच साल में भारत वैश्विक स्तर पर सबसे बेहतर निवेश स्थल बना। ► सरकार ने कमरतोड़ महंगाई की कमर तोड़ी। ► दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना भारत। ► राजकोषीय घाटे को कम करने में सफलता हासिल की। चालू खाते का घाटा नियंत्रित किया। यह 6 साल पहले 5.6 प्रतिशत की ऊंचाई से घटकर 2.5 प्रतिशत पर आया। ► दोहरे अंक की मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने में कामयाबी मिली। ► दिसंबर 2018 में महंगाई दर घटकर 2.18 प्रतिशत पर आई। ► पिछले पांच साल में देश में 239 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आया। ► शैक्षणिक संस्थानों में अतिरिक्त 25 प्रतिशत सीटें उपलब्ध कराई जाएंगी ताकि कम ना पड़ें सीटें। ► मनरेगा के लिए 2019-20 में 60,000 करोड़ रुपये आवंटित किए जा रहे हैं। ► प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 2019-20 के बजट में 19,000 करोड़ रुपये का आवंटन। ► पिछले पांच साल में एक करोड़ 53 लाख घर बनाए गए। ► मार्च 2019 तक सभी घरों को मिल जाएग...

30 जनवरी 2019

पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा एक बार फिर लिया गया कड़ा एक्शन, ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले 3 पुलिसकर्मी किये लाइन हाजिर 1 को भेजा सुन्नगढ़ी कृपया अवगत कराना है कि दिनाँक 28.01.2019 को पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री अशोक कुमार शुक्ल आकस्मिक रूप से क्षेत्र भ्रमण पर निकले तो थाना सहावर पर SBI चौराहा एवं मेन चौराहा सहावर पर कोई पुलिसकर्मी तैनात नही मिला । इस सम्बंध में वायरलेस सेट द्वारा थाने से पूछा गया तो HM सहावर सेट छोड़कर बाहर गए हुए थे । पुलिस कर्मियों की इस लापरवाही पर कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा HCP जगदीश सिंह, HC 257 प्रेम प्रकाश , एवं आरक्षी 284 सौरभ सोलंकी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया । तथा HM सहावर कपूर चंद को थाना सहावर से थाना सुन्नगढ़ी भेजा गया । इसके अतिरिक्त आज दिनाँक 29.01.2019 को पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा पुलिस आफिस का औचक रूप से निरीक्षण किया गया, तो 11 पुलिसकर्मी अनुपस्थित पाए गए। हालांकि थोड़ी देर बाद  उक्त पुलिसकर्मी ड्यूटी पर आ गये थे । पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा देरी से आने वाले पुलिसकर्मियों का 1 दिन का वेतन काटने के आदेश पारित कर भ...

28 जनवरी 2019

➡दिल्ली- केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद का बयान- जनता राम मंदिर पर फैसला चाहती है, राम मंदिर मामला 70 साल से लटका, , ‘बतौर भारतीय मैं भी जल्द समाधान चाहता हूं’, ‘जनता चाहती है अयोध्या में भव्य मंदिर बने, पीएम मोदी और अमित शाह भी बोल चुके हैं’, ‘मामले का निपटारा संवैधानिक तरीके से हो। ➡दिल्ली- प्रियंका गांधी को लेकर विनोद सोनकर का बयान- ‘नया अध्यक्ष बनाने की पृष्ठभूमि लिखी जा रही है, 2019 में राहुल के हारने पर इस्तीफा मांगा जाएगा, इसी वजह से प्रियंका गांधी को लाया गया, कांग्रेस में कोई प्रियंका का विरोध नहीं कर सकता, यूपी में कांग्रेस खत्म है,संगठन तक नहीं, BJP का विकल्प बनने की क्षमता प्रियंका में नहीं – विनोद। ➡लखनऊ- मुजफ्फरनगर से 3 सॉल्वर गिरफ्तार, यूपी पुलिस की लिखित परीक्षा दे रहे थे तीनों, नगर कोतवाली क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी, मेरठ में सिपाही भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग की सेंध, 2 सॉल्वर और गैंग का मास्टरमाइंड अरेस्ट , कानपुर में जगदम्बा कॉलेज में सॉल्वर को पकड़ा, बजरिया थाना क्षेत्र से पकड़ा गया सॉल्वर, आगरा में पुलिस भर्ती परीक्षा में दो गिरफ्तार, 2 मुन्नाभाईयों को प...

24 जनवरी 2019

Image

17 जनवरी 2019

Image
नाबालिग युवती पर मिट्टी का तेल उड़ेलकर जला देने वाले दो हत्यारो को पुलिस ने गिरफ्तार किया राम मिश्रा कुशीनगर कुशीनगर जनपद पडरौना  कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव मे नाबालिग युवती पर मिट्टी का तेल छिड़कर आग लगा देने के मामले मे फरार चल रहे दो अभियुक्तो को कोतवाली पुलिस ने कठकुईया मोड़ पर ब्लाक के सामने से बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दोनो अभियुक्तो के खिलाफ पुलिस ने 25 हजार रूपये इनाम घोषित की थी और ये सभी वांछित भी चल रहे थे। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त सोनू उर्फ सोलू उर्फ आशिक अली व सल्लम तथा शकील ने अनवर अली पुत्र शाकिर निवासी छावनी पूर्वी थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर की नबालिग पुत्री के उपर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगाने का आरोपी है। उक्त घटना में पीडिता की दवा इलाज के दौरान पिछले वर्ष 24 नवम्बर 2018 को मृत्यु हो गयी थी। इस संबन्ध में थाना कोतवाली पडरौना मे मु0अ0सं0  556/2018  धारा 302,323,506,452 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था!  उक्त अभियोग से सम्बन्धित अन्य नामित/वांछित अभियुक्त सोनू उर्फ सोलू उर्फ आशिक अली पुत्र सहादत अली निवासी छावनी पुर्वी मुगलपुरा ...