भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) अपने ग्राहकों को SMS भेज रहा है. दरअसल, LIC डिजिटल होने जारी रही और अगले महीने 1 मार्च 2019 से ऑटोमेटेड SMS के जरिए पॉलिसी होल्डर्स को प्रीमियम से जुड़ी जानकारी देगी. प्रीमियम बकाया होने पर रिमाइंडर एसएमएस के जरिए ही दिया जाएगा. यदि आपको यह SMS मिला है तो समझ जाएं कि आपका नंबर LIC में रजिस्टर्ड है. वहीं यदि आपको SMS नहीं मिला तो समझ जाएं कि आपका नंबर या तो रजिस्टर्ड नहीं है या अपडेट नहीं है. इसलिए आप जल्द से जल्द अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कराएं.
रजिस्टर नहीं कराने का नुकसान- अगर आपने अपना नंबर रजिस्टर कराए हैं तो आपको LIC के अपडेट नहीं मिल पाएंगे, जिससे भविष्य में पेनल्टी भी देनी पड़ सकती है.
LIC भेज रहा ये एसएमएस- LIC अपने पॉलिसी होल्डर को एसएमएस भेज रहा है जिसमें कहा गया है. प्रिय ग्राहक, हम आपको सूचित करते हैं कि एलआईसी 1.03.2019 से एसएमएस के जरिए आपकी पॉलिसी के लिए प्रीमियम चुकाने की तारीख के बारे में सूचना देगी और रिमाइंडर भेजेगी.
नंबर रजिस्टर कैसे करवाएं- मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाने के लिए आप एजेंट को कॉल कर सकते हैं.
आप एलआईसी की वेबसाइट आप एलआईसी की वेबसाइट www.licindia.in/Customer-Services/Help-Us-To-Serve-You-Better पर क्लिक या हेल्पलाइन नंबर 022-68276827 पर कॉल करके रजिस्टर करवा सकते हैं।
-
------------------------------------------------------
अयोध्या :
आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर राज्य कर्मचारियों के हड़ताल का समर्थन किया और कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर राज्य कर्मचारी लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं फिर भी योगी आदित्यनाथ की सरकार उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है और आज राज्य कर्मचारी हड़ताल पर है। आम आदमी पार्टी के *प्रदेश प्रवक्ता / जिला अध्यक्ष* ने कहा कि वर्ष 2004 के पूर्व पेंशन नीत को लागू करने की राज्य कर्मचारियों की मांग जायज है और उसे पूरा करना सरकार की जिम्मेदारी है श्री ----- ने कहा कि पुरानी पेंशन नीति की बहाली की मांग राज्य कर्मचारियों का अधिकार है कर्मचारी सरकार से कोई भीख नहीं मांग रहे हैं ।
उन्होंने ने कहा कि *पार्टी के यूपी प्रभारी सांसद संजय सिंह राज्यसभा में पुरानी पेंशन नीति को बहाल करने की मांग उठा चुके हैं।* उन्होंने ने कहा कि राज्य कर्मचारियों के साथ साथ विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ,के प्राथमिक स्कूलों के अध्यापक के भी समर्थन में स्कूल बंद करने से पठन पाठन का कार्य प्रभावित हो रहा है बहुत सारे प्राइमरी स्कूल बंद हैं।
उन्होंने ने कहा कि जब कोई जनप्रतिनिधि 40 दिन तक सांसद या विधायक रहता है तब उसे आजीवन पेंशन मिलती है 40 साल तक नौकरी करने वाले राज्य कर्मचारियों की पेंशन क्यों नहीं दी जा सकती पेंशन कर्मचारियों का अधिकार है और वह सरकार से कोई भीख नहीं मांग रहे हैं उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के हर माह उनके वेतन से पैसा काटकर सरकार जमा करती है फिर पेंशन देती है ।
गाजियाबाद : महिला प्रशिक्षण संस्थान द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डासना में "बेटी बचाओ अभियान" कार्येक्रम आयोजित किया गया
जिस में महिला प्रशिक्षण संस्थान की संस्थापक शैली सेठी ने बेटियों के जीवन को बचाने एवं बेटियों के लिंग अनुपात को बेटो के सामान लाने हेतु लोगो में जागरूकता फैलाई | शैली सेठी ने आज सरकारी अस्पताल में जन्मी बेटियों का जन्म उत्सव मनाते हुए,बेटियों की माताओ को माला एवं बेटियों को खिलोने बाँट कर सम्मानित किया | बेटी बचाओ अभियान में मुख्य रूप से हेमलता, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डा.इंद्रा,स्टाफ नर्स अंजलि गंगवार ,ए.आर.ओ ,सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अनामिका ,अनिल कुमार ,बीना,आदि मौजूद रहे |
*शैली सेठी*
*महिला प्रशिक्षण संस्थान*
-------------------------------------------------------------
कुशीनगर । जहरीली शराब पीने से हुई तीन मौतों के मामले में हुई कार्यवाही
मामले की प्राथमिकी दर्ज करते हुए एक आरोपी की हुई गिरफ्तार
अवैध शराब के लिए चर्चित थाने के SO विनय पाठक को किया गया लाइन हाजिर
एसपी ने ईटीवी भारत से बातचीत में कार्यवाही के बारे में बताया, कहा पाँच मौतों की सूचना की हो रही छानबीन
पुलिस की मौजूदगी के बावजूद एक का हो गया था अंतिम संस्कार, दो का हो सका पोस्टमार्टम
क्या मामले को निपटाने के लिए कराया जा रहा था मृतकों का अंतिम संस्कार, छानबीन का विषय
सूर्य प्रकाश राय
कुशीनगर
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com