समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

21 मई 2022


✒️केंद्र की चेतावनी-यूपी सरकार चुकाए बिजली कंपनियों के 9692 करोड़ रुपये, नहीं तो रोक दी जाएगी आपूर्ति ।
केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को बिजली उत्पादक कंपनियों (जेनको) व कोल इंडिया के 9692 करोड़ रुपये के बकाये का तत्काल भुगतान करने को कहा है। तत्काल भुगतान न करने पर प्रदेश की बिजली रोकने की भी चेतावनी दी गई है। केंद्र के इस कदम से वित्तीय संकट से जूझ रहे पावर कॉर्पोरेशन के सामने अतिरिक्त बिजली के इंतजाम के साथ भुगतान की चुनौती खड़ी हो गई है।विदेशी कोयले की खरीद के बाद अब केंद्र ने प्रदेश सरकार पर जेनको व कोल इंडिया के बकाये के भुगतान का दबाव बढ़ा दिया है। केंद्रीय ऊर्जा सचिव आलोक कुमार ने प्रदेश के प्रमुख सचिव ऊर्जा को पत्र भेजकर कहा है कि जेनको का 9372.49 करोड़ तथा कोल इंडिया का 319.82 करोड़ रुपये बकाये का तत्काल भुगतान किया जाए नहीं तो प्रदेश की बिजली रोकी जा सकती है। केंद्र सरकार की इस चेतावनी ने पावर कॉर्पोरेशन व राज्य विद्युत उत्पादन निगम के सामने मुश्किलें खड़ी कर दी हैं।

✒️फ़ील्‍ड पर उतरकर अध‍िकारी अवैध पार्किंग व स्टैंड पर करें कठोरतम कार्रवाई : सी एम योगी  आदित्यनाथ   
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अवैध वाहन स्टैंड व पार्किंग संचालकों के ख‍िलाफ सख्‍त एक्‍शन लेने की तैयारी में है। आज टीम-09 के साथ बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधि‍कार‍ियाें को फील्‍ड में जाकर कार्रवाई करने के न‍िर्देश दिए हैं। उन्‍होंने कहा यातायात विभाग के वरिष्ठ अधिकारी फील्ड में उतरें। शासन स्तर के विभागीय अधिकारी जिलों में जाकर जांच करें।अवैध टैक्सी स्टैंड, बस स्टैंड, रिक्शा स्टैंड आदि को तत्काल समाप्त कराया जाए। ऐसे स्टैंड पर अवैध वसूली और माफिया/आपराधिक प्रवृत्ति के तत्वों की संलिप्तता होती है, इनकी पहचान कर बिना विलम्ब कठोरतम कार्रवाई की जाए। पार्किंग की स्थायी जगह सुनिश्चित करें।सड़कों पर अतिक्रमण की समस्या को समाप्त करना होगा। स्थानीय प्रशासन के अधिकारीगण व्यापार मंडलों के साथ संवाद कर इसका समाधान सुनिश्चित कराएं। पटरी व्यवसायियों के लिए स्थान का चिन्हांकन करते हुए उनके पुनर्वास की विधिवत व्यवस्था की जाए। व्यापारियों से संवाद बनाकर यह सुनिश्चित कराएं की हर दुकान अपनी सीमा के भीतर ही हो।

✒️विधायक ठेके पट्टे व ट्रांसफर पोस्टिंग से दूर रहें:मुख्‍यमंत्री
उत्तर प्रदेश में अठारहवीं विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों को सदन की कार्यवाही, नियमों और परंपराओं के बारे में प्रशिक्षण देने के लिए दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम का आज दूसरा द‍िन है। विधानसभा मंडप में शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बतौर मुख्य अतिथि इसका शुभारंभ क‍िया था, आज शनिवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का उद्बोधन हुआ।इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित विपक्ष के दिग्गज और पूर्व जनप्रतिनिधि भी विधायकों को सदन की कार्यवाही, संसदीय परंपराओं आदि का पाठ पढ़ाया गया। मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने अपने संबोधन में व‍िधायकों को ठेके पट्टे व ट्रांसफर पोस्टिंग से दूर रहने की सलाह दी।

✒️योगी सरकार का बड़ा कदम:परिवार को कम से कम एक रोज़गार देने की दिशा
योगी सरकार प्रदेश भर के लोगों के सामाजिक और आर्थिक स्थिति की स्थिति के सटीक आंकलन के लिए परिवार कार्ड बनाने जा रही है। यह कार्ड आधार से लिंक होगा। एक परिवार को कम से कम एक रोजगार की दिशा में यह कार्ड बड़ा कदम साबित होगा। परिवार कार्ड बनने तक राशन कार्ड को ही आधार माना जाएगा।  
संकल्प पत्र में अगले पांच वर्षों में एक परिवार को कम से कम एक रोजगार देने का संकल्प लिया था। इसके लिए योगी सरकार लगातार प्रयत्नशील है। सरकार विभिन्न योजनाओं और रिक्त पदों पर भर्ती करके इसे पूरा करने में जुटी हुई है। इसके लिए सरकार को प्रदेश में सभी परिवारों की सामाजिक और रोजगार संबंधी स्थिति की जानकारी आवश्यक है।  योगी सरकार इसके लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है। सरकार सभी परिवारों का कार्ड बनाने जा रही है। इस कार्ड में परिवार के बारे में सभी जानकारियां दर्ज होंगी। परिवार में कितने सदस्य हैं, उनकी उम्र क्या है, कौन-कौन नौकरी करता है या रोजगार से जुड़ा हुआ है, यह सभी जानकारियां दर्ज होंगी। परिवार कार्ड को आधार से लिंक किया जाएगा।

✒️देश में ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BA.4 का दूसरा केस मिला, तमिलनाडु में पाया गया
कई देशों में कहर बरपाने वाला ओमिक्रॉन का बीए.4 सब वैरिएंट भारत में भी दस्तक दे चुका है। हैदराबाद के बाद भारत में इसके दूसरे केस की पुष्टि हुई है। नया मामला तमिलनाडु का बताया जा रहा है। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम ने एक बयान में कहा कि राज्य में ओमिक्रॉन के बीए.4 उप-संस्करण के एक मामले की पुष्टि हुई है। भारत में रिपोर्ट किए गए BA.4 सब-वेरिएंट का यह दूसरा मामला है।मिली जानकारी के अनुसार, वैरिएंट से प्रभावित व्यक्ति तमिलनाडु के चेनिया से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित चेंगलपट्टू जिले के नवलूर का रहने वाला है। इससे पहले शुक्रवार को BA.4 सब-वेरिएंट का पहला मामला हैदराबाद में दर्ज किया गया था।

✒️मौसम के मिजाज में उतार-चढ़ाव, गर्मी से रहेगी कुछ राहत
अलीगढ़ में शनिवार को मौसम के मिजाज में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। उत्तर-पश्चिम हवा से सुबह के समय वातावरण में ठंडक महसूस होगी, जो गर्मी से राहत दिलाएगी, लेकिन दोपहर में धूप और उमस परेशान करेगी। तापमान में भी अधिक वृद्धि या कमी की संभावना नहीं है। हीट वेव यानी लू से राहगीरों को राहत रहेगी। प्री मानसून के बादल भी आसमान पर छाए रह सकते हैं। हालांकि, बारिश की संभावना नहीं है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री व न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। अहम बात यह है कि शनिवार को अधिकतम तापमान शुक्रवार की तरह ही रहेगा।

✒️कई शिक्षकों पर गबन का आरोप,जांच कमेटी गठित,मांगी रिपोर्ट
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) से परीक्षा कराने के नाम पर जारी धनराशि का गबन होने का आरोप एसवी कॉलेज के कई शिक्षकों पर लगा है।मामले में प्राचार्य ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है।परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के आयोजन में होने वाले खर्च को इग्नू वहन करता है।वह धनराशि कॉलेज कोे मुहैया कराता है। वर्ष 2019-20 में इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय अलीगढ़ से कॉलेज को जारी धनराशि का हिसाब के लिए आरटीआई से जानकारी मांगी गई। कई आरटीआई आने के बाद इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय के प्रभारी क्षेत्रीय निदेशक डॉ. एम सफदरे आजम ने कॉलेज के प्राचार्य को पत्र लिखकर मामले की जांच कर उन्हें आख्या प्रस्तुत करने को कहा। इस संबंध में प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि इस प्रकरण में जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है। कमेटी से 10 दिन में रिपोर्ट मांगी गई है।

✒️तुफैल अहमद हत्याकांड में हिस्ट्रीशीटर खालिद उर्फ पप्पू गिरफ्तार
मसूदाबाद चौराहे पर 25 साल पहले हुई कुख्यात अपराधी तुफैल अहमद की हत्या का जिन्न फिर बाहर आ गया है। इस हत्या में अदालत से जारी गैर जमानती वारंट के आधार पर सिविल लाइंस पुलिस ने शुक्रवार देर रात सपा में सक्रिय व हिस्ट्रीशीटर खालिद हसन खां पप्पू को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी की खबर पर जरायम व सियासी खेमे में हलचल है। इस हत्याकांड में पप्पू के बड़े भाई मुहाजिद गुड्डू सहित अन्य आरोपियों के भी वारंट जारी हैं।शुक्रवार देर रात इंस्पेक्टर सिविल लाइंस प्रवेश राणा ने खालिद उर्फ पप्पू को पान वाली कोठी बरगद हाउस स्थित आवास से गिरफ्तार किया है। कुछ ही देर में यह खबर शहर में फैल गई और थाने पर लोगों की भीड़ जमा होने लगी। पहले कारण जानने और फिर छोड़ने की सिफारिशों का दौर चला। मगर पुलिस ने जब हत्याकांड में अदालत से जारी वारंट का हवाला दिया तो सिफारिशी कदम पीछे हटने लगे। मगर भीड़ देर रात तक जमा थी।इंस्पेक्टर के अनुसार, वर्ष 1997 में बन्नादेवी क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में सीजेएम न्यायालय से 19 मई को गैर जमानती वारंट जारी हुए हैं। उसी में खालिद हसन उर्फ पप्पू को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस रिकार्ड के अनुसार पप्पू सिविल लाइंस थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है।

✒️करो या मरो के मैच में दिल्ली मुंबई आमना सामना, जीत के साथ टीम को प्लेऑफ में पहुंचाना चाहेंगे ऋषभ पंत
दिल्ली कैपिटल्स के लिए समीकरण बहुत सरल है जिसमें उसे शीर्ष चार में जगह बनाने के लिए बस मुंबई इंडियंस को हराने की जरूरत है जिससे वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के नेट रन रेट के कारण आगे हो जाएगी। दिल्ली कैपिटल्स का भाग्य अब उसके ही हाथ में हैं जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लगभग ‘क्वार्टर फाइनल’ की तरह बने मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सभी क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज करना चाहेगी। कप्तान ऋषभ पंत की टीम के लिए जहां यह मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण है तो वहीं मुंबई इंडियंस सत्र का समापन जीत से करना चाहेगी, हालांकि पांच बार की चैंपियन के लिए यह मायने नहीं रखेगा। सत्र में प्रबल दावेदार के रूप में उतरी मुंबई को नीलामी में खराब रणनीति का खामियाजा भुगतना पड़ा। दिल्ली कैपिटल्स के लिए समीकरण बहुत सरल है जिसमें उसे शीर्ष चार में जगह बनाने के लिए बस मुंबई इंडियंस को हराने की जरूरत है जिससे वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के नेट रन रेट के कारण आगे हो जाएगी।

✒️खैर क्षेत्र में गश्त कर रहे बाइक सवार दो पुलिसकर्मियों को कार ने रौंदा एक की मौत एक घायल
खैर कोतवाली क्षेत्र की सोफा चौकी पर तैनात सिपाही अशोक कुमार 48 वर्षीय पुत्र कृपाल सिंह निवासी नगला अहरान थाना जैथरा जिला एटा व लोकेंद्र पाल सिंह पुत्र विजेंद्र निवासी गढ़ी बोहरा थाना खेरागढ़ जिला आगरा शुक्रवार की रात्रि 11:00 बजे लेपर्ड बाइक से गश्त कर रहे थे इसी दौरान अलीगढ़ पलवल मार्ग पर सुजानपुर पुलिया के पास तेज गति से आती एक स्विफ्ट कार ने बाइक में टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार दोनों सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर गोमत चौराहे पर खड़ी पुलिस पीआरबी 0735 का स्टाफ मौके पर पहुंचे और दोनों घायल सिपाहियों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने अशोक कुमार को मृत घोषित कर दिया जबकि लोकेंद्र की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने पीछा कर स्विफ्ट कार और उसके ड्राइवर को दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में स्विफ्ट कार के चालक ने अपना नाम धर्मेंद्र पुत्र विजय निवासी छज्जुपुर थाना टप्पल बताया। घटना से अलीगढ़ पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर सब परिजनों को सौंप दिया।

✒️पूरी रात चले हंगामे के बाद लूट के आरोपित राहुल के शव का हुआ अंतिम संस्‍कार
अलीगढ़ में छर्रा क्षेत्र के ग्राम छौगवां में लूट के आरोपित राहुल के शव के अंतिम संस्कार कराने के लिए शुक्रवार रात भर ग्रामीणों व पुलिस अधिकारियों के बीच नोकझोंक हुई। हंगामे के बाद वार्ता का दौर जारी रहा। अधिकारी जद्दोजहद करते रहे। शनिवार सुबह वार्ता के बाद आरोपित राहुल के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।छर्रा क्षेत्र के गांव छौगवां में शुक्रवार की शाम जैसे ही राहुल का शव पहुंचा स्वजन व गांव वालों का गुस्सा सातवे आसमान पर था। पुलिस वालो की भी लोगों के बीच खड़े होने की हिम्मत नहीं हो रही थी। जितने मुंह उतनी बातें थीं। सभी का गुस्साएं उन पुलिस कर्मियों को लेकर था जिन्होंने राहुल को गिरफ्तार किया। जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ी और जान चली गई। लोगों का कहना था कि पुलिस ने राहुल को बेरहमी से पीटा इस लिए उसकी मौत हो गई। गांव में घंटों तनाव की स्थिति बनी रही। इसके बाद लोग शव को लेकर छर्रा थाने लेकर चल दिए। किसी तरह पुलिस ने लोगों को रास्ते में रोका। इसके बाद शव को गांव लाया गया। साढ़े 11 बजे तक पुलिस और गांव वालों के बीच बातचीत का दौर जारी थी। पुलिस प्रशासिनक अफसरों के सामने लोगों ने कई मांग रखीं। इनमें आरोपित पुलिस कर्मियों को जेल भेजने व बर्खास्त करने की मांग भी शामिल थी। पोस्टमार्टम होने के बाद देर शाम करीब साढ़े सात बजे पुलिस की मौजूदगी में शव गांव ले जाया गया। राहुल के बाबा पुलिस वालों को बहुत कोस रहे थे। पुलिस ने लोगों को शव के दाह संस्कार कराने की बात कही लेकिन कोई इसके लिए राजी नहीं हुआ। धीर-धीरे लोगों का जमावड़ा भी बढ़ता गया। रात आठ बजे बड़ी संख्या में लोग शव को ट्रैक्टर ट्राली में रखकर छर्रा थाने के लिए चल दिए। पुलिस ने गांव के बाहर ही लोगों को रोक लिया। कुछ देर बाद एसपी देहात शुभम पटेल और एडीएम प्रशासन भी पहुंच गए। रात साढ़े 11 बजे तक अधिकारी लोगों को समझाने में लगे हुए थे।

✒️डा. पंकज खराड़े प्रोस्थोडान्टिक्स सोसायटी के सदस्य निर्वाचित
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के डा जेड.ए डेंटल कॉलेज के प्रोस्थोडॉन्टिक्स विभाग के डा पंकज ख़राडे को भारतीय प्रोस्थोडॉन्टिक्स सोसायटी यूपी राज्य शाखा की वार्षिक आम बैठक में  संगठन के कार्यकारी परिषद के सदस्य के रूप में दूसरी बार चयनित किया गया है।

✒️एएमयू में हज प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 22 मई को होगा
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के स्टाफ क्लब में 22 मई रविवार को हज प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें इस वर्ष हज पर जाने वाले श्रद्धालुओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।यूनिवर्सिटी हैल्थ सर्विस के सीएमओ प्रभारी डाक्टर शारिक अकील ने बताया है कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हज पर जाने वाले श्रद्धालुओं के मार्गदर्शन के लिए यूनिवर्सिटी स्टाफ क्लब में 22 मई रविवार को दोपहर 2 बजे हज प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें इस मुबारक सफर और हज व उमरा से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई जायेंगी।उन्होंने सभी पुरूष व महिलाओं से इसमें शामिल होने का आग्रह किया है। डा. शारिक अकील ने कहा है कि इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी मोबाइल नम्बर 7906984232 व 7455829904 से प्राप्त की जा सकती हैं।

✒️एएमयू के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग में कविता, एक्सटेम्पोर प्रतियोगिताों का आयोजन
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग की साहित्यिक और ई-पत्रिका समिति द्वारा स्व-रचित कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (बीयूएमएस) की छात्रा तूबा रज़ी ने प्रथम पुरुस्कार जीता। आयशा रज़ी (बीयूएमएस) दूसरे स्थान पर रहीं जबकि तान्या यादव (बीएससी भौतिकी) और सारिम मुस्तफा खान (बीए फ्रेंच) ने फ्रैंक और डेबी इस्लाम मैनेजमेंट कॉम्प्लेक्स में आयोजित प्रतियोगिता में तीसरा पुरस्कार साझा किया।प्रतीक्षा सिंह (एमबीए प्रथम वर्ष) ने ‘मानसिक स्वास्थ्य पर कोविड-19 के प्रभाव‘ विषय पर एक्सटेम्पोर प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया जबकि ओनैजा सुल्तान (एमबीए फाइनल) दूसरे और नबीहा उमर (बीए हिस्ट्री) तीसरे स्थान पर रहीं जबकि अरमा बानो (एमबीए फर्स्ट ईयर) ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया,प्रोफेसर आफताब आलम (अध्यक्ष, सामरिक एवं सुरक्षा अध्ययन विभाग) और प्रोफेसर मोहम्मद नवेद खान (बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग) ने एक्सटेम्पोर प्रतियोगिता का मूल्यांकन किया, जबकि डा शिरीन रईस (अर्थशास्त्र विभाग) और डा ज़रीन हुसैन फारूक (बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग) ने कविता प्रतियोगिता में छात्र प्रतिभागियों की समझ और दक्षता का मूल्यांकन किया,प्रोफेसर सलमा अहमद (डीन, प्रबंधन अध्ययन और अनुसंधान संकाय और प्रभारी शिक्षक, साहित्यिक और ई-पत्रिका समिति) ने डायलन की एक कविता का सन्दर्भ प्रस्तुत करते हुए गीत और कविता के बीच के अंतर को समझाया,उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से इन दिनों कविता और लेखन का शौक़ कम होता जा रहा है और नवोदित प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिए इन प्रतियोगिताओं की जरूरत है,विजेताओं और अन्य प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए प्रोफेसर फ़िज़ा तबस्सुम आज़मी (शिक्षक प्रभारी, साहित्य और ई-पत्रिका समिति) ने कहा कि कोविड महामारी ने इन गतिविधियों पर रोक लगा दिया था परन्तु दो साल के अंतराल के बाद, छात्र एक बार फिर से अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसरों का लाभ उठा रहे हैं।प्रोफेसर आफताब आलम ने सार्वजनिक भाषण कौशल को निखारने के टिप्स दिए और छात्रों को नियमित अभ्यास के साथ अपने कौशल को सुधारने की सलाह दी,प्रोफेसर मोहम्मद नवेद खान ने छात्र प्रतिभागियों से महामारी के कारण दो साल की ऑनलाइन गतिविधियों के बाद स्क्रीन समय कम करने का आग्रह किया।डा तारिक अजीज, जो साहित्यिक और ई-पत्रिका समिति के प्रभारी शिक्षकों में से एक हैं, ने जीवन संघर्षों से निपटने के लिए प्रेरक दोहे साझा किए।सबा कमर ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया और अन्य छात्रों के साथ यशस्वी सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया।

✒️थाना गोण्डा पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम ने 4.46  क्विंटल गांजा सहित एक अभियुक्त किया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद में बढ़ रही मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी करने वाले अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए शुरू किए “ऑपरेशन नार्को” के अनुक्रम में,  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शुभम पटेल के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी इगलास राघवेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में एस0टी0एफ0 उ0प्र0 लखनऊ के पुलिस उपाधीक्षक  लालप्रताप सिंह की टीम के द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी । मुख्यालय लखनऊ से अभिसूचना के आधार पर  क्षेत्राधिकारी इगलास  राघवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित थाना गोण्डा पुलिस व एसटीएफ लखनऊ टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना गौण्डा के ग्राम भडीरा के रहने वाले कोसा सिंह उर्फ कौशल के ट्यूवैल पर अवैध मादक पदार्थ गाँजा रखा हुआ है । जिसकी खरीद एवं बिक्री के लिये आने वाले लोगों की सूचना पर तत्पर्तता से कार्यवाही करते हुए खरीद करने वाले क्रेता अभि0 सोनू कुमार पुत्र जयपाल सिंह निवासी केसी नगला पोस्ट उतवारा थाना खैर को मय 04.46 क्विंटल गांजा, दो मोबाइल फोन तथा रूपया 2100 व कार मारूती अल्टो न0 UP81CW5397 बरामद की गयी । पकडे गये व्यक्ति से पूछताछ पर बताया कि राकेश उर्फ गुड्डू पुत्र बिजेन्द्र सिंह जाट निवासी ग्राम भडीरा थाना गौण्डा से गांजे की खरीद फरोख्त कर रहा था जो कि पुलिस को देख कर भाग गया । इससे पहले वह कोसा सिंह उर्फ कौशल पुत्र लक्ष्मण निवासी भडीरा थाना गोण्डा से गांजे की खरीद फरोख्त कर बेचता था । इस सम्बन्ध में थाना हाजा पर  धारा 8/20 NDPS ACT बनाम सोनू आदि 03 नफर पंजीकृत किया गया ।


✴️कासगंज : जिले में सभी चिकित्सा स्वास्थ्य इकाईयों पर मनाया गया खुशहाल परिवार दिवस ।
-281 दंपत्तियों ने परिवार नियोजन साधनों का किया निःशुल्क वितरण ।
जिले के शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र के सभी ब्लाकों के सामुदायिक व प्राथमिक चिकित्सा स्वास्थ्य इकाइयों पर खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया। इसमें परिवार नियोजन के नोडल अधिकारी डॉ. एसपी सिंह ने जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया।
परिवार नियोजन अपनाने के लिए करें प्रेरित :
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ वेलनेस सेंटर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उपकेंद्र, नगरीय एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर परिवार नियोजन साधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई। सभी चिकित्सा स्वास्थ्य इकाइयों पर शनिवार को खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया । खुशहाल परिवार दिवस के रूप में सभी महिलाओं से अपील की गई है कि ज्यादा से ज्यादा परिवार नियोजन को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाए।
परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने पर दिया जोर:
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी /नोडल अधिकारी डा. अवनीन्द्र कुमार ने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस पर परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने पर जोर दिया जा रहा है। महिला और पुरुष नसबंदी के साथ ही कंडोम, आईयूसीडी व पीपीआईयूसीडी, अंतरा और माला-एन जैसे परिवार नियोजन के साधनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इन साधनों को अपनाने से होने वाले फायदों को भी गिनाया गया।
नोडल अधिकारी डॉ अवनीन्द्र कुमार ने बताया खुशहाल परिवार दिवस पर 281लोगों को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जानकारी दी गई। सोरों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर छोटे परिवार के बड़े फायदे के बारे में भी बताया गया। इस दौरान 2 आईयूसीडी, 2 पीपीआईयूसीडी व 6 अंतरा  इंजेक्शन लगाया गया। इसके साथ ही 24 छाया, 12माला-एन गर्भनिरोधक गोली व 235 कंडोम का वितरण भी किया गया ।
सीएचसी सोरों की स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. मारुती ने कहा कि हर क्षेत्र में महिलाए तेजी से आगे निकल रही है। परिवार नियोजन में भी जनपद की महिलाओं ने पुरूषों को पछाड़ दिया है। महिलाओं ने परिवार नियोजन के साधनों जैसे ओरल पिल्स, छाया पिल्स, अंतरा इंजेक्शन, आईयूसीडी, पीपीआईयूसीडी व महिला नसबंदी को अपनाया है। 
 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरों की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मारुती ने बताया कि एएनएम, स्टॉफ नर्स व आशा कार्यकर्ताओं ने लाभार्थियों को काउंसलिंग से लेकर बास्केट ऑफ चॉइस में मौजूद साधनों से अवगत कराया।
-लाभार्थी 33 वर्षीय यासमीन पति इसराइल ने बताया उनके दो बच्चे है, आशा बहनजी के द्वारा परिवार नियोजन के साधन की जानकारी मिली। इसलिए खुशहाल परिवार दिवस के मौके पर उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोकनगर पर पीपीआईसीयूडी लगवाई उन्हें परिवार नियोजन का नि:शुल्क लाभ मिला। फ़ोन : 90279041800
-----------------------------------------------------------

-लाभार्थी 28 वर्षीय आरती पति जॉनी ने बताया कि उन्होंने खुशहाल परिवार दिवस के मौक़े पर आईयूसीडी लगवाई और परिवार नियोजन का निशुल्क लाभ लिया उन्होंने कहा कि छोटा परिवार सुखी परिवार।
फ़ोन : 9166997386
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर खुशहाल परिवार दिवस के मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.आकाश सिंह, डॉ. मारुती, परिवार नियोजन काउंसलर व स्टॉफ आदि मौजूद रहा।

➡लखनऊ- खाद्य रसद विभाग मंत्री सतीश शर्मा का बयान, राशन कार्ड मामले पर बोले मंत्री सतीश शर्मा, 46 हजार से ज्यादा लोगों ने राशन कार्ड सरेंडर किया- शर्मा, अपात्र लोगों से अपील,अपने राशन कार्ड सरेंडर करें- शर्मा, हम केवल अपात्र लोगों की सूची तैयार कर रहे हैं- शर्मा, योजनाओं का लाभ लेने पर कार्रवाई की जाएगी– शर्मा, जिनके पास बाइक उनसे कार्ड नहीं लिया जा रहा- शर्मा, 4 पहिया वाले लोग अपना राशन कार्ड सरेंडर करें- शर्मा, सरकारी नौकरी वाले लोग अपना राशन कार्ड सरेंडर करें.

➡लखनऊ- विधानसभा में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, नए विधायकों को राज्यपाल ने संबोधित किया, पहली बार विधायक बने 128 सदस्यों को बधाई- राज्यपाल, पहली बार 47 महिला विधायक जीत कर आईं– राज्यपाल, ऐसे वादे नहीं करने चाहिए जो 5 साल में पूरे न हों- राज्यपाल, मुझे काम करने का 20 साल का अनुभव है– राज्यपाल, जनता से उतना कहना चाहिए जो समय पर पूरा- राज्यपाल, परिवार को अपने काम से दूर रखना चाहिए- राज्यपाल.

➡लखनऊ- टैंकरों से डीजल-पेट्रोल चोरी कर खरीदने का मामला, एसटीएफ ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया, भारी मात्रा में डीजल और पेट्रोल किया बरामद, कार्रवाई के दौरान एसटीएफ टीम पर हमला, गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने का किया गया प्रयास, जिला पंचायत सदस्य अरुण यादव केस केस दर्ज, अरुण समेत 4 दर्जन लोगों पर गंभीर धारा में केस, मोहनलालगंज इलाके के मानखेड़ा गांव का मामला.

➡लखनऊ- पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने का लिया संकल्प, सीएम के आदेश का पालन करते हुए लिया संकल्प, बच्चों को ट्रैफिक रूल्स का पालन करने की नसीहत, 2 पहिया और 4 पहिया वाहन नियमों की जानकारी दी, ठाकुरगंज के कालीचरण पीजी कॉलेज में कार्यक्रम.

➡लखनऊ- सड़क यातायात के तहत पुराने लखनऊ में मीटिंग, व्यापारियों के साथ स्थानीय जनता रही मौजूद, गोल्डन पैलेस में व्यापारियों ने भी अपनी बात रखी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष,सभी व्यापारी शामिल हुए.

➡लखनऊ- टैंकरों से डीजल-पेट्रोल चोरी कर खरीदने का मामला, एसटीएफ ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया, भारी मात्रा में डीजल और पेट्रोल किया बरामद, मोहनलालगंज इलाके के मानखेड़ा गांव का मामला.

➡लखनऊ- डॉ शकुंतला मिश्रा विवि में लगी आग, शार्ट सर्किट में विवि में लगी आग, स्टाफ ने विवि में लगी आग बुझाई, आग से किसी जानमाल का नुकसान नहीं.

➡लखीमपुर- एमएलसी चुनाव निर्वाचन से जुड़ी खबर, निर्वाचन में पर्चा निरस्त करने को लेकर PIL मामला, पर्चा निरस्त करने की PIL हाईकोर्ट ने स्वीकार की, हाईकोर्ट ने निर्वाचित MLC को नोटिस भेजा, सपा प्रत्याशी पर्चा खारिज होने पर हाईकोर्ट गए थे, नोटरी लाइसेंस रिनिवल न होने पर पर्चा खारिज हुआ था, सपा प्रत्याशी रहे अनुराग पटेल ने PIL दाखिल की थी.

➡मथुरा- 21 वर्षीय युवक के मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा, प्रेम-प्रसंग के चलते पीटकर की गई थी युवक की हत्या, हत्या करने वालों में से 2 लोगों को पुलिस ने पकड़ा, प्रेम-प्रसंग के चलते पीट-पीटकर की गई थी हत्या, हत्या के आरोप में लड़की के माता पिता गिरफ्तार, हत्या में फरार 4 आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस, मथुरा के थाना बलदेव क्षेत्र का मामला.

➡एटा- 2 नाबालिग किशोरों से ई रिक्शा छीनकर फरार, नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर 2 नाबालिगों से छीना, मोबाइल और 1100 रुपए छीनकर हुए फरार, एक को नशे की हालत में हाईवे के किनारे छोड़ा, दूसरा किशोर नशे की हालत में पहुंचा अपने घर, दोनों किशोरों का मेडिकल कॉलेज में चल रहा उपचार, नगर के बड़ी सब्जी मंडी से भाड़े पर ले गए थे.

➡बस्ती- मनचले से परेशान होकर युवती मांगी रही इच्छा मृत्यु, 6 महीने से फोन, वाट्सअप मैसेज से कर रहा परेशान, अश्लील और गंदे मैसेज बनाकर वायरल करने का आरोप, पीड़िता की शिकायत पर रूधौली में हुई है दो बार FIR, मनचले की वजह से युवती की 3 बार टूट चुकी है शादी, सरकार को पत्र लिखकर पीड़िता ने मांगी है इच्छा मृत्यु.

➡गोंडा- दहेज के लिए विवाहिता की  निर्मम हत्या की गई,  हत्याकर विवाहिता का शव फांसी पर लटकाया, 3 महीने पहले हुई थी विवाहिता की शादी, दहेज में बाइक अंगूठी और चेन मांग कर रहे थे, प्रताड़ित करने के बाद गला घोटकर की हत्या, लड़की के पिता ने थाने पर दी हत्या की तहरीर, मोतिगंज थाना क्षेत्र के कपिसा गांव का मामला.

➡हापुड़- तेज आंधी के चलते बुलेट बाइक पर गिरा पेड़, पेड़ टूटने से बुलेट बाइक सवार दो सिपाही दबे, सिपाही अकिंत की मेरठ अस्पताल में मौत, मुरादाबाद में पीएसी में तैनात थे दोनों सिपाही, पेड़ के नीचे करीब आधे घण्टे तक दबे रहे दोनों,  मेरठ के लिसाड़ी का रहने वाला था सिपाही अंकित, ग़ढ़ कोतवाली के शाहपुर मोड की घटना.

➡वाराणसी- विश्वनाथ मंदिर के पूर्व महंत कुलपति तिवारी का ऐलान, ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग को लेकर कोर्ट में डालेंगे याचिका, सोमवार को कोर्ट में याचिका दाखिल करने का ऐलान, शिवलिंग पर पूजा,आरती,भोग लगाने करेंगे मांग, पूर्व महंत कुलपति तिवारी अपना दावा पेश करेंगे, ज्ञानवापी में उनके पूर्वजों को पूजन का था अधिकार.

➡लखीमपुर खीरी- एमएलसी चुनाव निर्वाचन-2022 से जुड़ी खबर, हाईकोर्ट ने इलेक्शन पिटीशन स्वीकार की, पर्चा निरस्त करने को लेकर इलेक्शन पिटीशन, हाईकोर्ट ने निर्वाचित MLC को नोटिस भेजी, सपा प्रत्याशी पर्चा खारिज होने को लेकर HC गए थे, नोटरी लाइसेंस रिनिवल न होने को लेकर पर्चा खारिज किया गया था.

➡मेरठ- मेरठ विकास प्राधिकरण का ध्वस्तीकरण अभियान, आज 16 बुलडोजरों के साथ उतरी प्राधिकरण की टीमें, 14 बड़े अवैध निर्माण ढहाने में जुटी टीमें, जोन A-3, जोन C समेत कई जगह चल रहा बुलडोजर, ट्रांसपोर्ट नगर में भी अवैध निर्माण पर बुलडोजर, VC मृदुल चौधरी के नेतृत्व में जारी है अभियान. 

➡मेरठ- यूपी STF में 2 भूमाफिया किए गए गिरफ्तार, सरकारी जमीन को कब्जाकर लिया मुआवजा, करोड़ों रूपए का मुआवजा हड़प गए भूमाफिया, भूमाफिया सुधाकर मिश्रा, गोल्डी गुप्ता का कारनामा, STF मेरठ यूनिट ने गिरफ्तार किए दोनों भूमाफिया, SP STF कुलदीप नारायण के नेतृत्व में गिरफ्तारी.

➡बांदा- सफाई कर्मचारियों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, 16 महीने से नहीं मिला सफाई कर्मचारियों का मानदेय, मानदेय न मिलने से कर्मचारियों की बढ़ी परेशानियां, ज्ञापन के माध्यम से डीएम से मानदेय दिलाने की मांग, 15 दिन में मानदेय ना मिला तो अनशन होगा, मटौध नगर पंचायत का मामला.

➡फर्रुखाबाद- रंजिश में दबंगों ने युवक के साथ की मारपीट, दबंगों की मारपीट से युवक गंभीर रूप से घायल, बेटे के साथ भी 4 दिन पूर्व हुई थी मारपीट, युवक ने थाने जाकर दबंगों के खिलाफ दी तहरीर, पुलिस ने हरिजन युवक की नहीं सुनी फरियाद, शमशाबाद क्षेत्र के रजलामई गांव का मामला.

➡देवरिया- परियोजना निदेशक ग्राम विकास पर केस दर्ज, पूर्व प्रधान,तत्कालीन सेक्रेट्री पर केस दर्ज हुआ, अवर अभियंता लघु सिंचाई पर गबन का मुकदमा, सार्वजनिक शौचालय में धन के गबन का मामला, गौरी बाजार थाने में दर्ज कराया गया मुकदमा, गौरी बाजार क्षेत्र के बखरा गांव का मामला.

➡आगरा- सर्राफा कारोबारी के अपहरण का मामला, झांसी रेलवे स्टेशन पर नजर आया कारोबारी, स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में कैद हुआ कारोबारी, परिवार के लोगों ने सीसीटीवी देख पहचाना चेहरा, कारोबारी पर कर्जे की बात भी आ रही है सामने, सैया थाना क्षेत्र से हुआ कारोबारी का अपहरण.

➡अलीगढ़- तोड़फोड़ के दौरान गिरा दूसरी मंजिल का छज्जा, मलबे के नीचे दबकर 11 वर्षीय बच्चे की मौत, हादसे में एक महिला समेत 2 लोग हुए घायल, बच्चे की मौत के बाद परिवार में मचा कोहराम, घायलों को उपचार के लिए भेजा अस्पताल, खैर थाना इलाके के गांव सोफा की घटना.

➡वाराणसी- विश्व वैदिक संस्थान प्रमुख जितेंद्र बिसेन ने लिखा पत्र, ज्ञानवापी मामले को लेकर असद्दुदीन अवैसी को पत्र, कोर्ट में अधिवक्ता,रिसर्चर के तौर पर आएं- जितेंद्र बिसेन, कोर्ट में आकर ओवैसी अपने साक्ष्य दें – जितेंद्र बिसेन, भ्रामक बयानबाजी पर भेजा जा सकता है लीगल नोटिस.

➡आगरा- लेनदेन के मामले में युवक ने की आत्महत्या, मरने से पहले युवक ने छोड़ा सुसाइड नोट, तीन लोगों को ठहराया मौत का जिम्मेदार, आशीष गुप्ता, मनोज आइडिया मौत के जिम्मेदार, लखन पाठक को ठहराया मौत का जिम्मेदार, कमला नगर के आनंद विहार कॉलोनी का मामला.

➡भदोही- जेल में बंद ब्लाक प्रमुख की संपत्ति कुर्क, मनीष मिश्र की 1.88 करोड़ की संपत्ति कुर्क, डीघ ब्लॉक प्रमुख का 2 मंजिला मकान कुर्क, पूर्व विधायक विजय मिश्र का भतीजा है मनीष, गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, ऊंज थाना क्षेत्र के नवधन में है मकान.

➡फर्रुखाबाद- SOG प्रभारी,सर्विलांस टीम ने 2 आरोपियों को पकड़ा, दोनों आरोपियों से 55 एटीएम कार्ड,मोबाइल बरामद, 10 गाड़ियां 55 सौ रुपए नगद किए गए बरामद, मोहम्मदाबाद के रोहिला चौराहा के पास से गिरफ्तार, पुलिस लाइन सभागार में घटना का किया खुलासा.

➡अलीगढ़- डीएम-एसएसपी फोर्स के साथ सड़कों पर उतरे, अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत पहुंचे सारसौल, टाइगर लॉक क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण को हटवाया, कई इलाकों में चल रहा है अतिक्रमण हटाओ अभियान,  डीएम-एसएसपी बन्नादेवी थाना इलाके के सारसौल पहुंचे.

➡हापुड़- पुलिस ने पेशेवर जमानती गिरोह का किया भंडाफोड़, 80 लोगों को जमानत दिलाने में शामिल थे आरोपी, 10 से 15 हजार में उपलब्ध कराते थे जमानती, लूट, चोरी, डकैती के मुकदमों में दिलाते थे जमानत, हापुड़ कोतवाली पुलिस ने की आरोपियों की गिरफ्तारी.

➡आगरा- आईएसबीटी स्टेशन प्रभारी के साथ हुई मारपीट, फर्रुखाबाद डिपो की रोडवेज को यात्री भरने से रोका, आईएसबीटी के बाहर खड़ी कर यात्री भरने से रोका, रोडवेज संविदा चालक ने स्टेशन प्रभारी को पीटा, स्टेशन प्रभारी की तहरीर पर एफआईआर हुई दर्ज. 

➡बरेली- बरेली की बीएल एग्रो कंपनी में लगी भीषण आग, आग लगने से काम कर रहे कर्मियों में भगदड़, आग लगते ही कर्मचारी कंपनी से निकल कर भागे, भीषण आग पर फायर ब्रिगेड ने पाया काबू, सीबीगंज थाना के बीएल एग्रो कंपनी का मामला.

➡आगरा- शादी समारोह के दौरान चोरों ने लाखों की चोरी की, 4.70 लाख की नकदी,लाखों के जेवरात भी चोरी हुए, शादी की तैयारियों में व्यस्त था पूरा परिवार, शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी, खेरागढ़ कोतवाली के चीत गांव का मामला.

➡फर्रुखाबाद- अवैध बस स्टैंड को नहीं हटा पाया जिला प्रशासन, अवैध पार्किंग बस स्टैंड चलवा रहे परिवहन अधिकारी, अवैध स्टैंड से शहर के कादरी गेट पर लगता है जाम, सदर कोतवाली क्षेत्र के कादरीगेट का मामला.

➡हरदोई- डीजी फायर सर्विस अविनाश चंद्र ने किया निरीक्षण, संडीला फायर स्टेशन का डीजी ने किया निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान डीजी ने अभिलेखों की जांच की, अग्नि सुरक्षा मित्र के प्रशिक्षण का भी किया निरीक्षण.

➡आगरा- प्रिया हॉस्पिटल में स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, हॉस्पिटल में भ्रूण लिंग परीक्षण करते हुए पाया गया, हॉस्पिटल में कन्या भ्रूण भी मिला,जांच में जुटी टीमें, डमी गर्भवती ने लिंग परीक्षण कराने के लिए 10 हजार, हरियाणा की टीम के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद.

➡लखीमपुर खीरी- बाघ के हमले में व्यक्ति की मौत हुई, खेत मे काम करते समय किया हमला, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, निघासन क्षेत्र के मजरा पूरब का मामला.

➡बिजनौर- NIA अफसर और पत्नी की हत्या का मामला, मुख्य आरोपी मुनीर और  रेयान को फांसी की सजा, दोनों आरोपियों को सुनाई गई फांसी की सजा, तंजीम,जेनी और रिजवान को किया गया बरी, मुख्य आरोपी मुनीर और रेयान ने की थी हत्या.

➡फिरोजाबाद- मामूली बात को लेकर जमकर हुई मारपीट, एक पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों से की पिटाई, फायरिंग की घटना से इलाके में मची भगदड़  असलहे से फायरिंग करने वाला सीसीटीवी में कैद, थाना उत्तर के मोहल्ला मथुरा नगर का मामला.

➡बरेली- नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस का अभियान, प्राइवेट बस और अवैध स्टैंड के खिलाफ अभियान, पुलिस ने प्राइवेट बसों का किया चालान, अवैध स्टैंड के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान, बरादरी थाना के सेटेलाइट पर चला अभियान.

➡मथुरा- मथुरा में धारा 144 लागू की गई, जिलाधिकारी मथुरा ने धारा 144 लागू की, 16 जुलाई तक मथुरा में धारा 144 लागू रहेगी, किसी भी तरीके के प्रदर्शन और जुलूस पर रोक- DM, आगामी परीक्षा, त्यौहार को देखते हुए धारा 144- DM

➡कुशीनगर- बेटे की बारात लेकर लौट रहे पिता की मौत, सड़क दुर्घटना में पिता की हुई दर्दनाक मौत, आज सुबह लौटते वक्त ट्रक से टकराई कार, पिता की मौत, 4 लोग गंभीर रूप से घायल, तरयासुजान के कौवा पट्टी पेट्रोल पंप के पास की घटना.

➡जालौन- अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चला बुल्डोजर, अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई, अवैध कब्जा करने वालों की दुकानों को तोड़ा, बुल्डोजर चलने से अतिक्रमण कारियों में हड़कंप, आटा थाना कस्बे में प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई.

➡बलिया- जन सेवा संचालक के साथ लूट का मामला, अस्पताल में इलाज के दौरान संचालक की मौत, पुलिस ने 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 34 हजार रुपये बाइक और बैग बरामद, नगरा के मलप चट्टी पर बदमाशों ने की थी लूट.

➡संभल- गोली चलने से इलाके में मचा हड़कंप, लाठी-डंडे और पथराव के बाद चलीं गोलियां, 4 घायल,एक दिन पूर्व कहासुनी के बाद फायरिंग, लाइव फायरिंग का वायरल वीडियो बताया जा रहा, असमोली थाना क्षेत्र के गांव मबईढोल का मामला.

➡मैनपुरी- दीवानी गेट पर महिला को मारी गई गोली, पति-पत्नी विवाद पर न्यायालय पहुंची थी, पति की फायरिंग में महिला को दो गोली लगी, न्यायालय के बाहर गोली की आवाज से भगदड़, थाना कोतवाली क्षेत्र के न्यायालय गेट की घटना.

➡गोरखपुर- शातिर अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्त मैनुद्दीन अंसारी को किया गिरफ्तार, एक तमंचा और कारतूस किया बरामद, शातिर अभियुक्त पर एक दर्जन केस दर्ज, शाहपुर के से हुई अभियुक्त की गिरफ्तारी.

➡कानपुर- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस, तहसील नर्वल में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस, जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना, अधिकारियों को समस्याओं को निस्तारण के दिया आदेश.

➡रायबरेली- फ्लाईओवर ब्रिज चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट, फ्लाईओवर का गाटर खिसकने से मार्ग बाधित, रायबरेली और सुल्तानपुर मार्ग हुआ बाधित, आईटीआई फैक्ट्री के पास स्थित है पुल मिल एरिया थाना क्षेत्र में है फ्लाईओवर.

➡आगरा- पुलिस ने अवैध अतिक्रमण को लेकर चलाया अभियान, नगर पंचायत के नालों के ऊपर था अवैध अतिक्रमण, अवैध अतिक्रमण से बाजार में लगा रहता था जाम, पिनाहट कस्बा बाजार में चलाया गया अभियान.

➡बदायूं- बाल विकास मेला एवं प्रदर्शनी के नाम पर अश्लीलता, मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम के नामपर अश्लीलता, सहसवान कोतवाली पुलिस जानकर भी बनी अनजान, सहसवान कोतवाली के नजदीक लगे एक मेले का मामला.

➡देवरिया- डीएम लगातार विभागों का कर रहे औचक निरीक्षण, नगर पंचायत मझौली राज में गौशाले का निरीक्षण, गायों को सूखा चारा खाते देख मांगा स्पष्टीकरण, जिलाधिकारी ने जिम्मेदारों को जमकर लगाई फटकार.

➡कौशांबी- रिटायर्ड तहसीलदार संतोष सोनकर की मौत, सड़क हादसे में संतोष सोनकर की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कोखराज के सकाढ़ा मोड़ के पास हुआ हादसा.

➡बदायूं- जमीनी विवाद में युवक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या,  युवक की हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जरीफनगर थाना क्षेत्र के मलिकपुर बिचौला का मामला.

➡हापुड़- गेहूं खरीद का लक्ष्य पूरा नहीं होने पर एक्शन, गेहूं की 2 फीसदी से भी कम हुई खरीदारी, डीएम ने सभी SDM,कई अधिकारियों का रोका वेतन, सरकारी लक्ष्य की प्राप्ति होने तक जारी रहेगा आदेश.

➡ग्रेटर नोएडा- चिटहेरा भूमि घोटाला मामले में FIR दर्ज, लेखपाल की तहरीर पर कोतवाली में FIR दर्ज, भूमाफिया यशपाल तोमर सहित 9 लोगों पर FIR, चिटहेरा में 135 बीघा जमीन पर कब्जे का आरोप.

➡बलरामपुर- BJP विधायक ने आर्थिक सहायता की मांग की, मुख्यमंत्री से आर्थिक सहायता देने की मांग की, हादसे में मृतक परिजनों को सहायता देने की मांग, कैलाश नाथ शुक्ला ने आर्थिक सहायता मांगी.

➡आगरा- जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आज आगरा में, ऊंचा नगला में करेंगे नहर का स्थलीय निरीक्षण, सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक, बैठक के बाद लखनऊ के लिए होंगे रवाना.

➡अलीगढ़- सपा नेत्री रुबीना खानम को पदमुक्त किया गया, बिना अनुमति बयानबाजी करना पड़ गया भारी, समाजवादी महिला महानगर अध्यक्ष पद से हटाया, विवादित बयान को लेकर पार्टी ने कार्रवाई की.

➡हापुड़- पुलिस ने 15 हजार के इनामी को किया गिरफ्तार, आरोपी बदमाश 9 सालों से चल रहा था फरार, आरोपी के पास से 4 तमंचे और कारतूस बरामद, बाबूगढ़ थाना पुलिस ने आरोपी पर की कार्रवाई.

➡बागपत- हिंडन नदी में बहता दिखा अज्ञात युवक का शव, गाजियाबाद की तरफ बहकर चला गया शव, बहते शव की वीडियो लोगों ने बनाकर की वायरल, बालैनी इलाके में हिंडन नदी में देखा गया शव.

➡बहराइच- बहराइच सड़क हादसे में सीएम ने जताया दुख, सड़क हादसे में मृतकों के प्रति जताया दुख, घायलों को समुचित इलाज करने के दिए निर्देश, जिला प्रशासन को इलाज के लिए दिया निर्देश.

➡बागपत- विद्युत उपकेंद्र पर किसानों का हंगामा-प्रदर्शन, ट्यूबवेल पर मीटर लगाने का कर रहे विरोध, लगे हुए मीटरों को लेकर पहुंचे हैं किसान, पिलाना ब्लॉक क्षेत्र में हैं फतेहपुर विद्युत उपकेंद्र.

➡कानपुर- परमट मंदिर दर्शन करने गया युवक लापता, गंगा में स्नान के दौरान युवक हुआ लापता, युवक का शव ढूंढने का किया जा रहा प्रयास, ग्वालटोली थाना क्षेत्र के परमट मंदिर की घटना.

➡गाजीपुर- मनपसंद गाना सुनने की जिद में हुई हत्या, गांव के ही युवकों ने युवक की हत्या की, पुलिस ने मामले में दो आरोपी किए गिरफ्तार, सादात थाना क्षेत्र के बरवां खुर्द गांव की घटना.

➡बिजनौर-  जंगल से रियाहशी इलाके में घुसा हिरण, हिरण को देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़, वन विभाग की टीम ने हिरण को जंगल मे छोड़ा, थाना चांदपुर के मदुद इलाके का मामला.

➡आगरा- इलेक्ट्रिक बस की टक्कर से मजदूर की मौत, दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, घड़ी चांदनी का निवासी था मृतक मजदूर, एत्माद्दौला के माल गोदाम के पास का मामला.

➡हमीरपुर- बेखौफ चोर सरसों लदा लोडर लेकर हुए फरार, चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, चोर पर 10 हजार का इनाम घोषित हुआ, मौदहा कोतवाली कस्बा इलाके का मामला.

➡कानपुर- पप्पू स्मार्ट की अवैध संपत्ति पर चला बुलडोज़र, पिंटू सेंगर हत्याकांड में मुख्य हत्यारोपी था पप्पू, ढोलक बजाकर तोड़फोड़ की शुरुआत की गई, चकेरी थाना क्षेत्र में हुई कार्रवाई.

➡जालौन- नाले में अज्ञात महिला का मिल शव, महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, आटा थाना के चमारी नाला का मामला.

➡दिल्ली- प्रो. रामगोपाल यादव के आवास से निकले अखिलेश, रामगोपाल यादव के आवास से निकले अखिलेश यादव.

➡दिल्ली- पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला कोर्ट से दोषी करार, आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषी करार हुए, राउस एवेन्यू कोर्ट ने दोषी करार दिया, ओम प्रकाश चौटाला पर की सजा पर 26 मई को बहस होगी.

➡दिल्ली- BJP मुख्यालय में सभी केंद्रीय मंत्रियों की बैठक, 25 मई को 3.30 बजे पार्टी मुख्यालय पर बैठक, अमित शाह, जेपी नड्डा, बीएल संतोष मौजूद रहेंगे, मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर प्रवास कार्यक्रम, मंत्रियों के लोकसभा प्रवास योजना पर चर्चा होगी.

➡दिल्ली- प्रो. रामगोपाल यादव के घर पहुंचे अखिलेश यादव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव रामगोपाल के घर पहुंचे, केसीआर से मुलाकात के रामगोपाल के घर पहुंचे अखिलेश, 8 एके लोदी स्टेट स्थित आवास पहुंचे अखिलेश यादव, आज पूर्व सांसद अक्षय यादव के बेटे का जन्मदिन है, कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अखिलेश यादव पहुंचे हैं.

➡दिल्ली- अखिलेश यादव और तेलंगाना सीएम की मुलाकात, तेलंगाना सीएम केसीआर के आवास पर मुलाकात, अखिलेश यादव और केसीआर की मुलाकात हुई, दोनों नेताओं के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई, लंच डिप्लोमेसी पर कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई, ढाई घंटे से ज़्यादा दोनों नेताओं के बीच चली बैठक, राष्ट्रपति चुनाव,लोकसभा चुनाव को लेकर हुई चर्चा, तीसरे मोर्चे को लेकर बैठक में चर्चा की गई.
------------------------------------------------------------------

➡लखनऊ- विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ,नए विधायकों की ट्रेनिंग कार्यक्रम का दूसरा दिन,विधानसभा में CM योगी आदित्यनाथ का संबोधन,नई डिवाइस स्मार्टफोन की तरह सरल– सीएम,ये देश की सबसे बड़ी विधानसभा है- सीएम योगी,तकनीक के साथ आगे बढ़ना है– सीएम योगी,विकास के लिए तकनीक बहुत अहम- सीएम योगी,हमारी जवाबदेही जनता के प्रति है– सीएम योगी,थोड़ा अभ्यास करेंगे तो सीख जाएंगे- सीएम योगी,सभी विधायक स्मार्टफोन प्रयोग करते हैं- सीएम,यूपी की विधानसभा हाईटेक हुई– मुख्यमंत्री योगी,जनता के साथ संवाद बहुत जरूरी है- सीएम योगी,जनता से कुछ भी छिपा नहीं रहता है- सीएम योगी,सकारात्मक सोच के साथ विकास करना है- सीएम,पॉजिटिव सोच से अच्छे परिणाम मिलेंगे- सीएम योगी,ठेके-पट्टों, ट्रांसफर-पोस्टिंग से दूर रहना है- सीएम योगी,मेरिट के आधार पर काम करना होगा– सीएम योगी,हर साल हम आदर्श विधायक चुनेंगे– सीएम योगी,आदर्श विधायकों को सम्मानित किया जाएगा- सीएम,शुक्रवार, शनिवार और रविवार फील्ड में रहें– सीएम योगी,जनता से मिलें,उनकी समस्याएं सुने,निस्तारण करें- सीएम,ताकत का दुरुपयोग नहीं करना है– सीएम योगी,गलत काम को तुरंत रोकना होगा– सीएम योगी,6 जून को राष्ट्रपति का संबोधन होगा– सीएम योगी।

➡लखनऊ- सीएम के आदेश के बाद परिवहन विभाग की कार्रवाई,अवैध बस स्टैंड्स और अवैध बसों पर कार्रवाई जारी,लखनऊ में कुल 44 अवैध स्टैंड पर खड़ी बसों पर एक्शन,कई बसों को सीज किया गया, कई बसों का चालान,क्लार्क अवध के पास खड़ी 4 बसों पर हुई कार्रवाई,चारबाग में सड़क किनारे खड़ी बसों पर कार्रवाई की गई,संचालकों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई के निर्देश,चालान की राशि ड्राइवर और कंडक्टर से वसूली गई,लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा अभियान।

➡लखनऊ- सीएम योगी के आदेश पर प्रदेशभर में अभियान, अवैध बस और टैक्सी स्टैंड हटाने का अभियान, सीएम ने अवैध बस-टैक्सी स्टैंड हटाने के निर्देश दिए हैं, कहीं अवैध बस-टैक्सी स्टैंड मिला तो नपेंगे थानेदार, डग्गामार बसें चली तो जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई, अब माफिया,अपराधियों को नहीं अलॉट होंगे स्टैंड, सीएम के आदेश के बाद पूरे प्रदेश में मचा हड़कंप। 

➡लखनऊ- यूपी विधानसभा में आज विधायकों की ट्रेनिंग, NIC के विशेषज्ञ आज विधायकों को ट्रेनिंग देंगे, ई-विधान प्रणाली की विधायकों को ट्रेनिंग दी जाएगी, यूपी विधानसभा को पूरी तरह डिजिटल किया गया, विधायकों की मेज पर टैबलेट इंस्टॉल किए गए हैं, यूपी विधानसभा को पूरी तरह पेपरलेस किया गया, सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में शामिल होंगे, सभी विधायकों को ई-विधान की जानकारी दी जाएगी, 23 मई से यूपी विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा। 

➡लखनऊ- 25-25 हजार इनामी 2 शातिर बदमाश गिरफ्तार,ATS की वाराणसी यूनिट ने झारखंड से अरेस्ट किया,अनुज सिंह और रोहित को झारखंड से अरेस्ट किया,लोगों को झांसा देकर डकैती और लूट करता था गैंग,पहले भी इस गैंग के 3 सदस्य गिरफ्तार किए गए थे,45 लाख की रकम एटीएस ने बरामद की थी,लखनऊ के गोमती नगर थाने में सभी पर दर्ज है केस।

➡लखनऊ- सपा के विधानमंडल दल की बैठक रद्द, आज होने वाली मीटिंग अब कल होगी, कल दोपहर 12 बजे सपा कार्यालय में मीटिंग, सपा के सभी विधायकों को बैठक में बुलाया गया, विधानसभा और विधान परिषद के सदस्य बुलाए गए।  

➡लखनऊ- ठाकुरगंज में सर्राफा की दुकान में लगी आग, सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां, कड़ी मशक्कत बाद आग पर काबू पाया गया, दुकान में रखा सारा सामान जलकर हुआ राख, ठाकुरगंज क्षेत्र के सराय माली खां का मामला।

➡लखनऊ- विधानमंडल के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे राष्ट्रपति,6 जून को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे संबोधित,आजादी के अमृत मोहत्सव के तहत कार्यक्रम,राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे।

➡मुरादाबाद- बीजेपी नेता की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ, कार सवार BJP नेता ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, आक्रोशित भीड़ ने बीजेपी नेता की जमकर पिटाई की, बाइक सवार युवक अस्पताल में भर्ती कराया गया, किसान मोर्चा पश्चिमी यूपी के क्षेत्रीय महामंत्री दिनेश ठाकुर, शराब पीकर गाड़ी चलाने का भीड़ ने लगाया आरोप, कोतवाली सदर इलाके के गंज बाजार की घटना। 

➡गोंडा- जमीन कब्जे को लेकर 2 पक्षों में मारपीट, चारों ओर कटीले तार लगाने पर हुई मारपीट, मारपीट में एक ही पक्ष से कई लोगों को आई चोटें, जमीन विवाद का मामला न्यायालय में चल रहा, पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से दर्ज किया मुकदमा, वजीरगंज थाने के चंदापुर नगरी गांव का मामला। 

➡आगरा- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अचानक उतरे आगरा, आगरा के टेक्निकल एयर स्ट्रीप पर की लैंडिंग, मौसम खराबी से दिल्ली में लैंड नही हो पाया विमान, एक घंटा 10 मिनट खेरिया एयरपोर्ट पर रुके रक्षा मंत्री, बड़ोदरा से दिल्ली जा रहे थे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मौसम ठीक होने के बाद दिल्ली रवाना हुए रक्षा मंत्री।

➡बुलंदशहर- घर में ताक झांक,फब्तियां कसने को लेकर पिटाई,लाठी डंडों से मारपीट का वीडियो हो रहा वायरल,पीड़ित युवक ने गोली मारने का भी लगाया आरोप,एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लगाया था आरोप,आरोप लगाकर थाने जा रहे थे दोनों पक्ष के लोग,रास्ते में सामना होने पर मारपीट-चाकूबाजी हुई,खुर्जा देहात थाना क्षेत्र में NH 91 पर हुई चाकूबाजी।

➡बहराइच- टूरिस्ट बस और टैंकर में टक्कर, 3 की मौत, सड़क हादसे में 3 नेपाली नागरिकों की हुई मौत, नेपाली यात्रियों से भरी बस और टैंकर में टक्कर, हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर घायल, दिल्ली से नेपाल जा रहा थे सभी नेपाली नागरिक, घायलों को बहराइच मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती, बहराइच-लखनऊ मार्ग पर गोलवाघाट के पास हादसा।

➡वाराणसी- ज्ञानवापी परिसर के आसपास सुरक्षा बढ़ाई गई, सीआरपीएफ और वाराणसी पुलिस के जवान तैनात, प्रशासन ने शांति,सौहार्द बनाए रखने की अपील की, माहौल खराब करने वालों पर पुलिस करेगी कार्रवाई, शिवलिंग वाले स्थान पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, नमाजियों के लिए भी प्रशासन ने किए हैं इंतजाम। 

➡वाराणसी- माता श्रृंगार गौरी की पूजा का वीडियो वायरल, साल में एक दिन विग्रह की पूजा की जाती है, श्रृंगार गौरी की पूजा का वीडियो एक साल पुराना, वीडियों में स्थानीय पुजारी,अन्य लोग कर रहे पूजा, मस्जिद के पश्चिमी दीवार पर विग्रह की होती है पूजा, इसी पूजा पर साल 1991 में लगाई गई थी रोक, श्रृंगार गौरी की पूजा का वीडियो हो रहा है वायरल।

➡वाराणसी- श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी मामले में होगी सुनवाई, अब जिला जज के न्यायालय में होगी सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने मामला जिला जज को ट्रांसफर किया, 23 मई को सिविल कोर्ट में होनी थी सुनवाई, अब सुनवाई में 1 या 2 दिन हो सकता है विलम्ब, पत्रावलियों के ट्रांसफर के चलते हो सकती है देरी।

➡गाजियाबाद- रैपिड रेल के निर्माण साइट पर बड़ा हादसा टला, 60 मीटर की ऊंचाई से सरिए का टुकड़ा कार पर गिरा, हादसे में कार का बोनट हुआ क्षतिग्रस्त, मंत्री नरेंद्र कश्यप के PSO की कार पर गिरी, मेरठ रोड तिराहे की घटना।  

➡बलिया- जन सेवा संचालक के साथ लूट-हत्या मामला, पुलिस ने 3 शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार, एनकाउंटर के डर से बदमाश खुद को किया घायल, पेट में कैची मारकर खुद को किया घायल, मुख्य आरोपी शैलेंद्र सिंह के पर कई मामले दर्ज, नगरा के मलप चट्टी पर बदमाशों ने की थी लूट।

➡उन्नाव- अनियंत्रित होकर रोडवेज बस पुलिया के नीचे गिरी, बस सवार 20 से अधिक यात्रियों में मची चीख पुकार, राहगीरों ने पुलिस की मदद से यात्रियों का किया रेस्क्यू, 5 घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती, अचलगंज थाना क्षेत्र के बदरका चौराहे की घटना। 

➡मेरठ- अवैध निर्माणों पर गरजेगा आज बुलडोजर, एमडीए का बड़ा ध्वस्तीकरण अभियान आज, जोन बी,सी,डी में अवैध निर्माण पर होगी कार्रवाई, ध्वस्तीकरण के लिए 15 अवैध निर्माण चिन्हित, कंकरखेड़ा, रोहटा रोड, मलियाना, गंगानगर में कार्रवाई, अवैध कॉलोनी और दुकानों पर एमडीए का शिकंजा। 

➡हाथरस- संदिग्ध हालत में सड़क के किनारे मिले युवक-युवती,पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती,युवती की उपचार के दौरान मौत, युवक हुआ रेफर,प्रेम-प्रसंग में जहर खाने की जताई जा रही आशंका,हाथरस गेट के जलेसर रोड गंदे नाले के पास का मामला।

➡अलीगढ़- जामा मस्जिद से संबंधित आरटीआई का मामला, RTI एक्टिविस्ट की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस का विरोध, एक्टिविस्ट केशव देव ने पुलिस से मांगा गिरफ्तारी वारंट, पुलिस और केशव देव के बीच जमकर हुई नोकझोंक, हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर हुए वायरल, हंगामे के चलते बिना गिरफ्तारी के लौटना पड़ा वापस, बन्नादेवी थाना इलाके के प्रतिभा कॉलोनी का मामला। 

➡महोबा- शांति भंग में जमानत को लेकर अनोखी पहल, एक पेड़ लगाओ और करो देखभाल तभी मिलेगी जमानत, पेशी के दौरान पेड़ लगाने की फोटो लाना अनिवार्य, पर्यावरण को लेकर एसडीएम की बड़ी पहल,  कुलपहाड़ में तैनात हैं एसडीएम पीयूष जायसवाल।

➡कानपुर- कछुआ तालाब का मंडलायुक्त ने किया निरीक्षण, सुंदरीकरण के निर्माण कार्य का किया जायजा, सुंदरीकरण कार्य पूरा करने के दिए दिशा निर्देश, मंडलायुक्त, नगर आयुक्त, केडीए उपाध्यक्ष रहे मौजूद, पनकी के प्राचीन कछुआ तालाब का निरीक्षण। 

➡कन्नौज- संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की हुई मौत, भाई पर खेत के लालच में हत्या करने का आरोप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मृतक की पत्नी-देवर के बीच हुआ था विवाद, ठठिया थाना क्षेत्र के तिज्जापुरवा का मामला। 

➡कन्नौज- संदिग्ध परिस्थितियों में किसान की हुई मौत, भाई पर खेत के लालच में हत्या करने का आरोप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मृतक की पत्नी-देवर के बीच हुआ था विवाद, इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के तिज्जापुरवा का मामला।

➡शाहजहांपुर- ऑटो लिफ्टर गैंग के 3 गैंग पकड़े गए, 13 ई रिक्शा, दो लग्जरी कारें 4 बाइकें बरामद, सरगना समेत 10 शातिर चोर हुए गिरफ्तार, नशा सुंघाकर चोरी करते थे,  ई-रिक्शा,लग्जरी कारें SOG और 3 थानों की पुलिस की संयुक्त कार्रवाई। 

➡बरेली- स्मैक तस्कर इस्लाम की 7.15 करोड़ की संपत्ति सीज, पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में तस्कर पर की कार्रवाई, बदमाश ने स्मैक तस्करी से बनाई करोड़ों रुपए की संपत्ति, बरेली के फरीदपुर के गांव बेहरा का निवासी है इस्लाम।

➡लखीमपुर- रामापुर चौकी क्षेत्र में बन रही अवैध कच्ची शराब, आधा दर्जन गांवों में कच्ची शराब बनाई बेची जा रही, पुलिस आबकारी की मिलीभगत से चल रहा धंधा, दोनों विभागों की खामोशी बड़े हादसे को दावत दे रही। 

➡ललितपुर- थाने में किशोरी से दुष्कर्म का मामला, मामले में SIT को मिली महत्वपूर्ण जानकारी, सिपाही समेत 4 आरोपी 29 घंटे से कस्टडी रिमांड, पाली थाने में चल रही सघन पूछताछ, एसआईटी सबूतों की छानबीन में जुटी।

➡आगरा- लाखों की चोरी से इलाके में हड़कंप, 4 लाख 70 हजार रुपए और जेवरात चोरी, अलमारी की तिजोरी से सामान हुआ गायब, पड़ोस के घर में शादी में गए थे सब लोग, खेरागढ़ थाना क्षेत्र के चीत गांव का मामला। 

➡आगरा- जनरेटर फैक्ट्री में जोरदार धमाका, ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से एक की मौत, एक घायल को हॉस्पिटल में कराया भर्ती, एत्माद्दौला के नुनिहाई का मामला। 

➡आगरा- होमगार्डों के 24 घंटे ड्यूटी करने पर विभाग नाराज, 14 होमगार्डों को जिला होमगार्ड कमाण्डेंट ने भेजा नोटिस, एसडीएम बाह, तहसीलदार 24 घंटे करा रहे ड्यूटी, बाह तहसील मे तैनात होमगार्डो का मामला।

➡बाराबंकी- साइकिल सवार युवक को ट्रक ने रौंदा, पिकअप की ठोकर से ट्रक के नीचे आया, साइकिल सवार युवक की दर्दनाक मौत, कुर्सी क्षेत्र के कस्बा अनवारी का मामला। 

➡गोंडा- कूड़े के ढेर में मिली सरकारी दवाएं, अस्पताल परिसर में कचरे में फेंकी गईं दवाएं, कूड़े के ढेर में मिली कई दवाइयां और सीरप, सीएचसी स्वामी नारायण छपिया का मामला। 

➡ललितपुर- बिजली विभाग की लापरबाही गई युवक की जान, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत, बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीण हुए आक्रोशित, ललितपुर के अण्डेला गांव का मामला। 

➡ललितपुर- भीषण गर्मी में बिजली कटौती से लोग बेहाल, बिजली विभाग के खिलाफ लोगों में आक्रोश, रेदासपुरा बडापुरा ख़िरकपुरा कांसीराम कॉलोनियों का मामला।

➡ग़ाज़ियाबाद- वाणिज्य कर विभाग ने भेजा नोटिस, नगर निगम को 25 करोड़ का नोटिस भेजा, जीएसटी के मद में भेजा गया नोटिस, बकाया रकम जल्द जमा कराने को कहा। 

➡हापुड़- अज्ञात महिला का सड़ा गला शव मिला, आम के बाग में बोरे में बंद मिला शव, बोरे में काटकर डाला गया महिला का शव, थाना हाफिजपुर क्षेत्र के हाईवे का मामला।

➡संभल- युवक का शव पेड़ से लटका मिला, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, राजपुरा के निजामपुर में लटका मिला शव। 

➡दिल्ली- अखिलेश यादव का आज दिल्ली दौरा, अखिलेश यादव आज तेलंगाना के सीएम से मिलेंगे, अखिलेश यादव और केसीआर के बीच मीटिंग, अखिलेश और केसीआर के बीच राष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा, दिल्ली में सपा प्रमुख और टीआरएस प्रमुख की मीटिंग, तेलंगाना के सीएम केसीआर दिल्ली पहुंच चुके हैं। 

➡दिल्ली- दिल्ली हिंसा के आरोपी शाहरुख पठान को कस्टडी पैरोल मिली, कोर्ट ने शाहरुख पठान को 4 घंटे की कस्टडी पैरोल दी, माता-पिता से 23 मई को मिलने के लिए पैरोल मिली, कोर्ट ने मानवता के आधार पर शाहरुख को कस्टडी पैरोल दिया। 

➡दिल्ली- चंपावत उपचुनाव को लेकर दिल्ली में बैठक, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री करेंगे अहम बैठक, केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट के साथ बैठक करेंगे, दिल्ली बीजेपी कार्यालय में शाम 5 बजे बैठक। 
-----------------------------------------------------------------

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, विधायकों के प्रबोधन कार्यक्रम में शामिल होंगे CM, 11 बजे विधानसभा के तिलक हॉल में कार्यक्रम, 6.30 बजे माइनिंग मित्र पोर्टल का लोकार्पण करेंगे, खनिज विभाग के विभागीय पोर्टल का लोकार्पण करेंगे, विभिन्न सेवाओं के ऑनलाइन निस्तारण के लिए पोर्टल। 

➡लखनऊ- छात्रावास में छात्रा के आत्महत्या करने का मामला, स्कूल प्रिंसिपल और वार्डन पर मुकदमा दर्ज किया, आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया, संदिग्ध हालत में शव छात्रावास में लटका मिला था,  परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाया, BBD थाना क्षेत्र में है रामस्वरूप मेमोरियल स्कूल।

➡लखनऊ- डीजीपी देवेंद्र सिंह चौहान का आज का कार्यक्रम, अच्छा काम करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित करेंगे, पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाने के लिए सम्मानित करेंगे, 4 सिपाही और एक होमगार्ड को प्रशस्ति पत्र देंगे डीजीपी, 5-5 हजार रुपए पुरस्कार राशि देकर DGP करेंगे सम्मानित। 

➡लखनऊ- इंदिरा नगर के मयूर रेजीडेंसी में बड़ी घटना, 8 दिन मां के शव के साथ घर में बंद रही बेटी, घर से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस बुलाई, दरवाजा खुला तो खौफनाक मंजर देख लोग हैरान, बेटी अंकिता मां के शव के साथ घर में रह रही थी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की नहीं हुई पुष्टि, इंदिरानगर थाना क्षेत्र के मयूर रेजीडेंसी का मामला। 

➡लखनऊ- कल पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की पुण्यतिथि, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री की मनाई जाएगी पुण्यतिथि, कल 10.30 पूर्व पीएम की प्रतिमा का होगा माल्यार्पण, कालीदास मार्ग पर प्रतिमा का होगा माल्यार्पण, 11 बजे पीसीसी ऑफिस में गोष्ठी का आयोजन।

➡लखनऊ- रैगिंग करने वाले पांच छात्रों पर लगा जुर्माना, वाणिज्य विभाग के छात्रों ने जूनियर से की थी रैगिंग, विवि प्रशासन ने छात्रों पर 5 हजार का जुर्माना लगाया, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी का मामला। 

➡गोरखपुर- MMMTU में पॉप स्टार के प्रोग्राम पर बवाल का मामला, ABVP कार्यकर्ता-मदन मोहन मालवीय विवि छात्रों में मारपीट, विवि के छात्रों ने ABVP कार्यकर्ताओं को लाठी-डंडे से पीटा था, MMMTU के प्रोफ़ेसर सहित 3 पर केस दर्ज किया गया, प्रोफेसर वीके पाण्डे,जनसम्पर्क अधिकारी अभिजीत पर केस, पूर्व छात्र आशुतोष सहित कई अज्ञात पर केस दर्ज हुआ, हत्या प्रयास सहित गंभीर धाराओं में कैंट थाने में केस दर्ज, विधार्थी परिषद महानगर मंत्री प्रशांत त्रिपाठी की तहरीर पर केस। 

➡गाजियाबाद- पुलिस और गौतस्करों के बीच हुई मुठभेड़, तस्कर के पैर में लगी गोली,दूसरा गिरफ्तार, तस्करों से पुलिस ने मवेशी किए बरामद, गौतस्करों से गौकशी के हथियार बरामद, आरोपी चंद्रशेखर के खिलाफ दर्ज हैं कई केस, लोनी बॉर्डर और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई।

➡बलिया- पुलिस के लगाए गए शहर के अधिकतर CCTV कैमरे खराब, चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर लगे कैमरे खराब, पुलिस लाइन में लगा मानीटर भी गायब, कंट्रोल रूम में कर्मचारियों की तैनाती सिर्फ खानापूर्ति, कोतवाली के पुलिस चौकी से होती है मॉनिटरिंग। 

➡लखीमपुर- ताबड़तोड़ चाकू से वारकर सास की हत्या, दामाद ने ससुर पर भी ताबड़तोड़ वार किए, घायल ससुर को अस्पताल में भर्ती कराया, हत्या को अंजाम देकर आरोपी दामाद मुकेश फरार, पत्नी की विदाई न होने से नाराज था दामाद, नीमगांव के बरुई गांव का मामला। 

➡प्रयागराज- अतीक अहमद के खिलाफ दर्ज मनी लांड्रिंग केस मामला, रिश्तेदार जीशान-मोहम्मद मुस्लिम से की पूछताछ, शुक्रवार को कई घंटे ईडी दफ्तर में हुई पूछताछ, जीशान अतीक के साले मोहम्मद इमरान का भाई है, जीशान ने ही अतीक और उसके बेटे पर केस कराया था, पुलिस ने अली पर 50 हजार का इनाम किया है घोषित। 

➡शाहजहांपुर- वाहन ने सब इंस्पेक्टर-सिपाही को टक्कर मारी, हादसे में सब इंस्पेक्टर की मौके पर हुई मौत, सिपाही की हालत नाजुक अस्पताल में भर्ती, दारोगा पवन सिंह जलालाबाद के कस्बा इंचार्ज थे, हमराही मनोज सैनी के साथ गश्त पर निकले थे, जलालाबाद के नगरिया मोड़ की घटना घटना। 

➡फिरोजबाद- चालक को झपकी आते ही डिवाइडर से टकराई बस, हादसे में बस चालक की दुर्घटना में हुई मौत, बस सवार 50 सवारियों में से 22 सवारी घायल, घायलों को शिकोहाबाद हॉस्पिटल में कराया भर्ती, नसीरपुर के आगरा एक्सप्रेसवे 55 किमी के पास की घटना।

➡गाजियाबाद- गोकशी के आरोपियों के साथ मुठभेड़ मामला, गाय लेकर गौशाला जा रही पुलिस टीम पर हमला, गोकशी के आरोपियों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग, सिपाही राजेश के सिर में गोली लगने से घायल, जवाबी कार्रवाई में 2 बदमाशों के पैर में लगी गोली। 

➡बांदा- जिलाधिकारी अचानक पहुंचे सीएमओ कार्यालय, CMO सहित कार्यालय के अधिकारी कर्मी मिले नदारद, जिलाधिकारी ने सख्त कार्रवाई करने के दिए आदेश, सीएमओ सहित 18 लोगों का वेतन रोका,  सभी को जारी किया कारण बताओ नोटिस।

➡लखीमपुर- पंचायत भवन की छत के पैसों का गबन, निर्माण से पहले ही छत का पैसा खर्चकर डाला, पूर्व प्रधान सेक्रेटरी, जेई ने किया लाखों का गबन, 20 लाख के बजट में तीनों ने मिलकर किया गबन, बेहजम के अकबरपुर में हुआ लाखों का गबन। 

➡सोनभद्र- बारातियों से भरी बोलेरो खड़ी ट्रक से टकराई, एक की मौत, 4 लोग गंभीर रूप से घायल, मदाइन से बारात वापसी जा रही थी घर, सभी घायलों को एम्बुलेंस से भेजा जिला अस्पताल, चोपन के मारकुंडी के ओबरी टोले के पास की घटना।

➡बलिया- जन सेवा संचालक के साथ लूट का मामला, इलाज के दौरान संचालक की मौत, लूट के दौरान बदमाशों ने जमकर पीटा था, गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स तैनात, नगरा के मलप चट्टी पर बदमाशों ने की थी लूट। 

➡बस्ती- पत्रकार की पिटाई के मामले में हुई कार्रवाई, कवरेज के दौरान हुई थी पत्रकार की पिटाई, पिटाई के दौरान पत्रकार को आई थी चोट, 2 सिपाही सहित 15 लोगों पर दर्ज हुआ केस, लालगंज के कुदरहा चौकी क्षेत्र में हुई थी घटना। 

➡लखीमपुर- खनन करवाने वाले पूर्व प्रधान पर केस दर्ज, एसडीएम की सख्ती के बाद केस दर्ज हुआ, तालाब पर कब्जा कर खनन कराया जा रहा था, अवैध खनन कर मिट्टी बेची जा रही थी, निघासन के गुलरिया गांव का मामला।

➡बदायूं- फंदे पर लटके मिले नाबालिग प्रेमी युगल के शव, मंदिर के ऊपरी हिस्से में बने कमरे में हुई घटना, अलग जाति के हैं 17 वर्षीय किशोर और किशोरी, उसावां थाना क्षेत्र के मंशानगला का है मामला।

➡बांदा- हाईटेंशन लाइन की चपेट में ट्रक में लगी आग, भीषण आग की चपेट में आकर ड्राइवर की मौत, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू, बदौसा थाना के झांसी-मिर्जापुर हाईवे का मामला। 

➡हापुड़- एचपीडीए का अवैध प्लाटिंग करने वालों पर चाबुक, बुल्डोजर चलवाकर अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया, मेरठ रोड धिरखेड़ा के पास एचपीडीए ने की कार्रवाई। 

➡हमीरपुर- बीच सड़क पर मारपीट का वीडियो वायरल, मामूली बात को लेकर दो ग्रामीण आपस में भिड़े, मारपीट के दौरान ग्रामीण बनाते रहे वीडियो, मौदहा के माचा का बताया जा रहा वायरल वीडियो। 

➡बांदा- जिले में 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, कोरोना के संक्रमण से बुजुर्ग की हुई मौत, जिले में कुल एक्टिव केसों की संख्या पहुंची 33,  नोडल अधिकारी ने दी मामले की जानकारी। 

➡बुलंदशहर- अवैध स्टैण्ड पर खड़े 10 टेम्पो किए गए सीज, अनाधिकृत तरीके से हो रहा था टेम्पो का संचालन, गुलावठी पुलिस ने म्यूज़िक सिस्टम भी उतरवाए, पुलिस कार्रवाई से टेम्पो चालकों में मचा हड़कंप।

➡अम्बेडकरनगर- अमर्यादित पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर युवक ने की थी पोस्ट, 18 मई को फेसबुक पर डाली थी भड़काऊ पोस्ट, टाण्डा कोतवाली पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट।

➡कन्नौज- नुमाइश में किसी बात को लेकर हुई मारपीट, मारपीट के बाद चिरैयागंज मोहल्ले में पथराव, अलग-अलग समुदायों के होने से तनाव का माहौल, सदर कोटवालीके चिरैया गंज मोहल्ले के मामला। 

➡फर्रुखाबाद- सेल टैक्स कर्मचारी-अधिकारियों की दबंगई, ट्रक चालक को सेल टैक्स वालों ने पीटा, चालक के पास गाड़ी-माल के सभी पेपर थे, थाना राजेपुर क्षेत्र के तिराह का मामला। 

➡दिल्ली- महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले का ऐलान, 7 जून को दर्शन करने के लिए अयोध्या जाएंगे, अयोध्या महंत बृजमोहन दास ने की थी मुलाकात, मुलाकात कर अयोध्या आने के लिए आमंत्रित किया। 

➡दिल्ली- NCR में एक बार फिर सीएनजी के दाम बढ़े, 6 दिन में दूसरी बार सीएनजी के दाम में इजाफा, दिल्ली में आज से CNG दो रुपए  महंगी हुई, दिल्ली में सीएनजी 75.61 रुपए प्रति किलो हुई। 

➡उत्तराखंड- चारधाम यात्रा में अब तक 56 लोगों की मौत, मौत की वजह दिल का दौरा पड़ना पाया गया, 24 घंटों में यात्रा पर आए 7 तीर्थयात्रियों की मौत, हृदय गति रुकने से 7 तीर्थयात्रियों की हुई मौत। 

➡उत्तराखंड- रानाचट्टी के पास हाईवे की सुरक्षा दीवार धंसी, भारी वाहनों के लिए 3 दिन बंद रहेगा यमुनोत्री हाइवे, यमुनोत्री हाइवे बंद रहने से 7 हजार श्रद्धालु फंसे, पालीगाड़ से स्यानाचट्टी तक 5 किमी जाम लगा रहा।


➡लखनऊ- जमीन विवाद में चर्चित कानूनगो जितेंद्र सिंह का तबादला, जितेंद्र सिंह को मलिहाबाद ट्रांसफर किया गया, अहिमामऊ में करोड़ों की जमीन घपले का आरोपी है जितेंद्र, विवेकानंद डोबरियाल के साथ जितेंद्र सिंह की सांठगांठ थी, विवेकानंद डोबरियाल को एसटीएफ खोज रही है।

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कल लेंगे बैठक, सपा कार्यालय में विधायकों,MLC की होगी बैठक, कल शाम 5 बजे सपा कार्यालय में होगी बैठक, विधानसभा सत्र को लेकर सपा प्रमुख लेंगे बैठक।

➡लखनऊ- हत्या आरोपी सचिन उपाध्याय की हुई गिरफ्तारी, यूपी एसटीएफ ने हत्या आरोपी को किया अरेस्ट,. जौनपुर जिले का रहने वाला है हत्या आरोपी सचिन, वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी।

➡लखनऊ- सॉल्वर गैंग के 2 शातिर सदस्य हुए गिरफ्तार, यूपी एसटीएफ ने कानपुर नगर से किया अरेस्ट, शिशुपाल और अर्जुन प्रसाद की हुई गिरफ्तारी।

➡प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जजों के किए बम्पर तबादले, RS यादव पीठाशीन अधिकारी,एक्सीडेंट ट्रिब्यूनल,फैजाबाद , मो.अजहर हुसैन पीठाशीन अधिकारी,कॉमर्शियल कोर्ट,फैजाबाद, यशवंत मिश्रा पीठाशीन अधिकारी, भूमि अधिग्रहण, वाराणसी, शिव कुमार-1 पीठाशीन अधिकारी, भूमि अधिग्रहण,प्रयागराज, संजीव फौजदार जिला एवं सेशन जज फैजाबाद बनाए गए, संतोष राय जिला एवं सेशन जज फतेहपुर बनाए गए, अवनीश सक्सेना जिला एवं सेशन जज गौतमबुद्धनगर बने, अनिल झा पीठाशीन अधिकारी,एक्सीडेंट ट्रिब्यूनल,बलरामपुर, मदन पाल सिंह जिला एवं सेशन जज बिजनौर बने।

➡ पीलीभीत- सरकारी काम की आड़ में जमकर अवैध खनन, दिनदहाड़े आधा दर्जन JCB, ट्रैक्टर ट्रॉली से खनन, 3 फीट की जगह 12 फीट खोद डाली जमीन, अफसरों की मेहरबानी से मानकों को रखा ताक पर, मेडिकल कॉलेज के नाम पर खोद डाली जमीन, गांव की भूमि को माफियाओं ने बना दिया बंजर, थाना गजरौला के खाग सराय गांव का मामला।

➡पीलीभीत- सरकारी काम की आड़ में जमकर अवैध खनन, दिनदहाड़े आधा दर्जन JCB, ट्रैक्टर ट्रॉली से खनन, 3 फीट की जगह 12 फीट खोद डाली जमीन, अफसरों की मेहरबानी से मानकों को रखा ताक पर, मेडिकल कॉलेज के नाम पर खोद डाली जमीन, गांव की भूमि को माफियाओं ने बना दिया बंजर, थाना गजरौला के खाग सराय गांव का मामला।

➡बागपत- अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई, नगर पालिका की टीम से व्यापारियों की नोकझोंक, पुलिस टीम ने एक व्यापारी को लिया हिरासत में, बड़ौत रोड, दिल्ली रोड, मेरठ रॉड पर चला अभियान, होली चौक, शौकत मार्केट,चमरावल में चला बुलडोजर, नगर पालिका, पुलिस टीम ने हटवाया अतिक्रमण।

➡प्रयागराज- मुख्तार अंसारी के परिवार पर ईडी ने शिकंजा कसा, मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों से ईडी ने की पूछताछ, बेटे अब्बास अंसारी, उमर अंसारी से की पूछताछ, प्रयागराज में ईडी के दफ्तर में दोनों बेटों से पूछताछ, मनी लांड्रिंग केस में बयान दर्ज कर रही ईडी टीम।

➡सोनभद्र- सदर तहसील के राजस्व बंदी गृह में कर्जदार की मौत, राबर्ट्सगंज के धर्मशाला चौक के सुधाकर दुबे की मौत, सदर एसडीएम ने डीएम को जांच के लिए लिखा पत्र, करीब 10 लाख रूपए कर्ज का बताया जा रहा मामला।

➡बुलंदशहर- दबंगों पर कार सवार को पीटने का आरोप, लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से पीटने का आरोप, लहूलुहान अवस्था में थाने पहुंचा पीड़ित युवक, जातिसूचक शब्द बोलकर मारपीट करने का आरोप, चलती कार के टायर में मारी गोली- पीड़ित , 7 नामजद,4 अज्ञात आरोपियों की शिकायत हुई, खुर्जा नगर के ज्ञानलोक कॉलोनी का मामला।

➡कानपुर- केस वापस न लेने पर दबंगों ने दंपति को पीटा, दबंगों ने पति-पत्नी पर जमकर चलाए डंडे-बेल्टें, खेतों से वापस लौट रहे दंपति पर किया हमला, बलात्कार के आरोप में एक अभियुक्त को जेल, दूसरा अभियुक्त अभी भी चल रहा फरार, चौबेपुर के कटनतापुरवा गांव का मामला।

➡अलीगढ़ - लूट के आरोप में पकड़े गए युवक की मौत, अभियुक्त की जेएन मेडिकल कॉलेज में मौत, हिरासत में तबियत बिगड़ने पर हुआ था भर्ती, पुलिस पर कस्टडी में पिटाई का लगा था आरोप, लूट आरोप में 14 मई को हिरासत में लिया गया था, थाना छर्रा इलाके का मामला।

➡गाजियाबाद- ऑटो लूटने वाले गैंग से पुलिस की मुठभेड़, बदमाश दिलशाद के पैर में लगी गोली, लूट में शामिल 3 साथी भी गिरफ्तार, इंदिरापुरम इलाके में की थी ऑटो की लूट, इंदिरापुरम के कनावनी इलाके में मुठभेड़।

➡आज़मगढ़- बाहुबली भूपेंद्र सिंह मुन्ना के घर नोटिस चस्पा, हत्या मामले में फरार चल रहे हैं भूपेंद्र सिंह मुन्ना, भूपेंद्र सिंह के घर पुलिस ने चस्पा की 82 की नोटिस, पुलिस रिकॉर्ड में करीब 1 साल से चल रहे फरार, बरदह थाना क्षेत्र के फेटी गांव का मामला।

➡मुजफ्फरनगर- मेरठ एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, अवैध हथियारों के जखीरे पर एक्शन, एक महिला सहित तीन आरोपी अरेस्ट, हथियार सप्लाई करती थी महिला, बड़ी संख्या में बरामद हुए हथियार, चरथावल थाना इलाके में हुई कार्रवाई।

➡बाराबंकी- संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की हुई मौत, मौके पर पहुंचे मृतका के परिजनों ने काटा हंगामा, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए दी तहरीर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, दरियाबाद क्षेत्र के कस्बे के नई बाजार की घटना।

➡वाराणसी - बाबा श्री काशी विश्वनाथ दर्शन को आए श्रद्धालु की मौत, काठमांडू से आए एक दल के सदस्य की हुई मौत, अचानक से 3 सदस्यों की हुई थी तबीयत खराब, चौराहा अस्पताल में कराया गया था भर्ती
इलाज के दौरान एक सदस्य की हुई मौत, अन्य 2 सदस्यों की हालत बताई जा रही गंभीर।

➡नोएडा - ओयो होटल में मिला नवजात का भ्रूण, होटल में 2 दिन तक रुके थे युवक-युवती , युवक के डॉक्टर होने की जताई जा रही आशंका, किराए पर होटल लेकर अबॉर्शन करने की आशंका, होटल छोड़ने के बाद कमरे में बरामद हुआ भ्रूण , पोस्टमार्टम में 5 से 6 माह का बताया जा रहा भ्रूण , फेज़ 3 थाना के सेक्टर 71 ओयो होटल की घटना।

➡कानपुर- संदिग्ध हालत में फंदे से लटका मिला किशोरी का शव, घर के कमरे में फंदे से लटका मिला किशोरी का शव, परिजनों ने हत्या कर शव लटकाने की आशंका जताई, बर्रा थानाक्षेत्र के बिहारी पुरवा इलाके की घटना।

➡वाराणसी- रेलवे के रिटायर्ड अफसर की लूट के बाद हत्या, घर में घुस बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम, रिटायर्ड अफसर की हुई धारदार हथियार से हत्या, घर में रखे जेवर-नगदी लूट कर ले गए बदमाश, रामनगर थाना के शिव बिहार कॉलोनी का मामला।

➡बुलंदशहर- अवैध शराब के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार, जनपद की आबकारी दुकानों पर की जा रही चेकिंग, रेट चेकिंग को लेकर ग्राहक बनकर परचेज की शराब, गुलावटी-सिकंद्राबाद मार्ग पर संदिग्ध वाहनों की तलाशी।

➡बदायूं- खोखा नुमा दो दुकानों में लगी आग, भीषण आग में हजारों का हुआ नुकसान, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, सिविल लाइन के कलेक्ट्रेट तिराहे का मामला।
 
➡कानपुर- पुलिस ने युवक को तमंचे के साथ पकड़ा, गुजैनी इलाके से पुलिस ने किया गिरफ्तार, सोशल मीडिया में तमंचे के साथ फोटो वायरल, गोविंदनगर के रतनलाल नगर चौकी का मामला।

➡प्रयागराज- मुख्तार अंसारी की जमानत पर फैसला सुरक्षित, हाईकोर्ट ने जमानत अर्जी पर फैसला किया सुरक्षित, कोर्ट ने बहस पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित किया, 31 मई को इलाहाबाद हाईकोर्ट सुनायेगी फैसला।

➡कानपुर - होटल में आग लगने से मचा हड़कंप, लैंडमार्क के किचन में लगी भीषण आग, लैंडमार्क के कर्मियों ने आग पर पाया काबू, कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला।
 
➡मिर्जापुर- बस और आटो की भीषण टक्कर में 2 की मौत , ऑटो में तीन लोग थे सवार, एक की हालत गंभीर , घायल को इलाज के लिए मंडलीय अस्पताल भेजा, भटेवरा गांव विंध्याचल थाना क्षेत्र का मामला।

➡आगरा- शिक्षामित्रों ने किया बीएसए कार्यालय का घेराव, मानदेय नहीं मिलने पर कार्यालय का घेराव, बकाया मानदेय और एरियर के भुगतान की मांग, ज्ञापन देकर दो दिन में भुगतान करने की मांग।


Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन