समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

16 मई 2022

✴️उदयपुर : 15 मई 2022 मन्सुरी पार्क मुल्ला तलाई में पार्षद हिदायत तुल्ला की और से ’’ईद मिलन समारोह’’ रखा गया ।
जिसमें  कांग्रेस राष्ट्रीय अल्पसंख्यक अध्यक्ष  श्री इमरान प्रतापगढी साहब ,राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस श्री पवन खेडा साहब, साथ ही राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अल्पसंख्यक अध्यक्ष श्री आबिद कागजी साहब, पुष्कर पुर्व विधायक नसीम अख्तर साहिबा एवं उदयपुर के कांग्रेस नेता और मुकामी शायर ने शिरकत की । समारोह में श्री पवन खेडा एवं श्री इमरान प्रतापगढ़ी को सुनने के लिए उदयपुर एवं बाहर से लगभग 1200 लोगों ने शिरकत कर प्रोग्राम को कामयाब बनााया। दोनो खसुसी मेहमानों ने मुल्क में भाईचारे एवं मोहब्बत का पैगाम दिया। इमरान प्रतापगढ़ी ने उनकी मशहुर नज्म’’मेरे मौला मेरे भारत को सलामत रखना ’’ जिस पर सामइन ने तालियां बजा कर दाद दी। कामयाब प्रोग्राम रखने के लिए दोनो महमानों ने पार्षद हिदायत तुल्ला का शुक्रिया अदा कर हौंसला अफजाई की।    निवेदक- हिदायत तुल्ला पार्षद नगर निगम उदयपुर मो.नं. 9887997388 ... रिपोर्ट लक्ष्मण गौरण


➡️लखनऊ- यूपी एसआई भर्ती के अभ्यर्थियों का प्रदर्शन , ईको गार्डन में लगातार 26 दिन से दे रहा धरना, अभ्यर्थियों का भर्ती परीक्षा में धांधली का आरोप, धांधली को लेकर पकड़े जा चुके हैं दर्जनों अभ्यर्थी, परीक्षा की SIT जांच को लेकर धरना दे रहे अभ्यर्थी, 16 अप्रैल 2022 को आया था परीक्षा का परिणाम।

➡️लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया ट्वीट, भारतीय बैडमिंटन टीम को बधाई दी, थॉमस कप जीतने के लिए बधाई दी, यह जीत खिलाड़ियों के परिश्रम का परिणाम-CM, भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने रचा इतिहास-CM।


➡️लखनऊ- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यूपी दौरा कल, सुबह 8 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से होंगे रवाना, 9.20 बजे कुशीनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे पीएम, 9.25 बजे MI-17 हेलीकॉप्टर से जाएंगे नेपाल, 4.05 बजे कुशीनगर एयरपोर्ट आएंगे PM मोदी, 4.20 बजे महापरिनिर्वाण स्तूप पहुंचेंगे पीएम, महापरिनिर्वाण स्तूप में दर्शन पूजन करेंगे पीएम।


➡️लखनऊ- आजरा अर्थ कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक कार्यक्रम में पहुंचे, डिप्टी सीएम ने दीप प्रज्ज्वलित किया, सेव स्योल में लोगों को किया जा रहा जागरूक, स्योल की सुरक्षा करने जरुरी है- ब्रजेश, जमीन का स्वरुप बदल रहा है- ब्रजेश, खेती में उर्वरक का इस्तेमाल हो रहा है-ब्रजेश, भले ही गेंहू का भंडार बढ़ा है- ब्रजेश पाठक, मक्के समेत कई फसल की पैदावार कम हुई।

 

➡️लखनऊ- 2 शातिरों को यूपी STF ने किया अरेस्ट, पंकज राठौर,मनीष शर्मा की हुई गिरफ्तारी, कासगंज के भगवंतपुर पुल से हुई गिरफ्तारी.


➡️रायबरेली- दबंगों ने जबरन गुमटी रखने का किया प्रयास, बुलडोजर लेकर पहुंचे दबंगों ने दिखाई दबंगई, दबंगों ने पीड़ित को जमकर पीटा,घटना CCTV में कैद, रायबरेली के गुरबख्शगंज थाने के पास का मामला।


➡️फर्रुखाबाद -0 दावत खाकर आ रहे 3 युवकों को पुलिस ने पकड़ा, पकड़े गए तीनों युवकों को पुलिस ले आई थाने, थाने में तीनों युवकों को थर्ड डिग्री देने का आरोप, बैट्री चोरी का मामला कबूलवाने का पुलिस पर आरोप, फर्रुखाबाद के शमशाबाद थाना क्षेत्र का मामला।


➡️ग्रेटर नोएडा- कंटेनर के नीचे कार समेत 2 लोग दबे, कार समेत 2 लोग कंटेनर के नीचे दबे, कार से दोनों लोगों को निकाला गया बाहर, दोनों की हालत गंभीर,अस्पताल में भर्ती, कंटेनर चालक मौके से हुआ फरार, सुरजपुर थाना के घंटा चौराहे की घटना।


➡️मुजफ्फरनगर - बीकेयू प्रवक्ता राकेश टिकैत का बड़ा बयान, बीकेयू के बंटवारे पर राकेश टिकैत का बयान, बहुत संगठन पहले भी बने-राकेश टिकैत, उन लोगों की आस्था इस संगठन में नहीं होगी- टिकैत, जिन्हें आस्था नहीं थी वही लोग संगठन बनाए-टिकैत, परिवार बड़ा हो तो विचारधारा अलग हो जाती है- टिकैत, जो सबसे ज्यादा करीबी थे वही छोड़कर गए-राकेश टिकैत।


➡️हरदोई- हरदोई में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, सड़क हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत, कार और डाले की भिड़ंत में हुआ हादसा, कार- डाले की भिड़ंत में कई लोग घायल, हरदोई के थाना क्षेत्र बघौली में हुआ हादसा।


➡️सिद्धार्थनगर- पुलिस की गोली से महिला की मौत का मामला, दबिश देने गई पुलिस टीम पर दर्ज हुआ मुकदमा, परिजनों की तहरीर पर दर्ज किया गया मुकदमा, दबिश में गोली लगने से महिला की हुई थी मौत, कोड़रा ग्रांट के इस्लामनगर गांव का मामला।


➡️कन्नौज- जिला अस्पताल में नहीं सुधरे हालात, मंत्री असीम अरुण हिदायत के बाद भी नहीं सुधरे हालात, स्ट्रेचर पर मरीज को लेकर धक्का लगा रहे तीमारदार, जिला अस्पताल के स्टाफ अक्सर रहते हैं नदारद, स्ट्रेचर पर मरीज को ले जाने का वीडियो हुआ वायरल, सदर क्षेत्र के जिला अस्पताल का मामला।


➡️आगरा- अज्ञात कारणों से घरों में लगी आग, आग लगने से ग्रामीणों में मचा हड़कंप, लाखों की नगदी और सामान जलकर राख, 26 क्विंटल गेहूं, 50 क्विंटल भूसा राख, दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू, बसई अरेला थाना के कांकड़खेड़ा का मामला।


➡️हरदोई- ससुराल गए युवक का संदिग्ध हालत में मौत, बाग में फांसी पर लटकता मिला युवक का शव, परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या का लगाया आरोप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, संडीला कस्बे के नई तहसील के सामने की घटना।


➡️अलीगढ़- मामूली विवाद में पत्नी ने पति की हत्या की, महिला ने अपने भाई के साथ मिलकर की हत्या, अपने ससुराल घूमने आया था मृतक युवक, हत्या के बाद 2 दिन तक शव छिपाकर रखा, दुर्गंध आने पर बरौला जाफराबाद में फेंका शव, मृतक के भाई की शिकायत पर शव बरामद, आरोपी पत्नी समेत 4 लोगों की हुई गिरफ्तारी, अलीगढ़ के क्वार्सी थाना इलाके का मामला।


➡️नोएडा- निर्माणाधीन एलिवेटेड सड़क पर हादसा, चलती कार के ऊपर से गिरा गार्डर, हादसे में कार सवार बाल-बाल बचे, कार में सवार था इंजीनियर और उसका बच्चा, पुलिस मामले की नहीं दर्ज कर रही शिकायत, बरौला से भंगेल जाने वाली सड़क का मामला।


➡️रायबरेली- डीएम के आदेश पर 2 अपराधी जिला बदर, प्रदीप कुमार,सुजीत कुमार पर दर्ज हैं मुकदमें, हरचंद पुलिस ने जिला बदर की चिपकाई नोटिस, मुनादी कराकर जिला बदर की गई कार्रवाई, मझिंगवा हरदोई के निवासी है दोनों अपराधी.


➡️बाराबंकी- अहमदपुर टोल प्लाजा के पास दिखा तेंदुआ, सूचना के बाद कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंची, अयोध्या से लखनऊ जाने वाले मार्ग हुआ बंद, आवागमन को सुरक्षा कारणों से किया गया बंद, पिंजड़ा,जाल, कोई उपकरण नहीं लाई वन टीम.


➡️उन्नाव- एचपी गैस प्लांट के सामने झाड़ियों में लगी आग, आग की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड, सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू, दही थाना के एचपी गैस प्लांट के बाहर का मामला।


➡️सहारनपुर- तांत्रिक से परेशान युवती ने आत्महत्या की दी चेतावनी, तांत्रिक युवती को कई दिनों से कर रहा है परेशान, तांत्रिक पर अंगूठी और रुपए लेने का भी आरोप, तांत्रिक ने युवती को ब्लैकमेल कर मांगे 9 लाख रुपए, तांत्रिक ने युवती को जान से मारने की भी दी धमकी, थाना जनकपुरी क्षेत्र के नानक पुरम का मामला.


➡️बाराबंकी- वन विभाग की टीम गिरफ्त से बाहर तेंदुआ, तेंदुआ को दौड़ाने का वीडिया हुआ वायरल, मौके पर पहु्ंचे वन विभाग के कर्मी और पुलिस, ज़ैदपुर के अहमदपुर टोल प्लाजा का मामला.


➡️कानपुर- चकेरी में युवकों के दो गैंग में मारपीट, पुरानी रंजिश में चले लाठी डंडे,3 घायल, पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, चकेरी के ओमपुरवा नई बस्ती का मामला.


➡️मिर्जापुर- तेज रफ्तार एंबुलेंस और कार की टक्कर, हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हुए, घायलों का सीएचसी में चल रहा इलाज, मड़िहान थाने के गरदा नाला की घटना.


➡️इटावा- कहासुनी में युवक को दिनदहाड़े मारी गोली, बिजली चेकिंग के दौरान हुई थी कहासुनी, युवक को पीजीआई के लिए किया गया रेफर, जसवंतनगर थाने के मदनपुरा गांव का मामला।


➡️उन्नाव- डालडा फैक्ट्री में 2 श्रमिकों की मौत का मामला, मृतक के पिता ने प्रबंधन पर दर्ज कराया मुकदमा, फैक्ट्री मैनेजर समेत 4 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा, मगरवारा औद्योगिक क्षेत्र में हुआ था दर्दनाक हादसा।


➡️हरदोई- गांव में सार्वजनिक रास्ता बंद करने का मामला, भूमाफिया ने बंद किया गांव का सार्वजनिक रास्ता, दबंग भूमाफिया के आगे नतमस्तक हुआ प्रशासन, सवाजपुर तहसील के भैलामऊ गांव का मामला।


➡️बिजनौर- नहर में नहाने गया युवक डूबा, 3 दोस्तों के साथ नहाने गया था युवक, गोताखोर डूबे युवक की कर रहे तलाश, बिजनौर के शेरकोट थाने का मामला।


➡️बदायूं- घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ की कोशिश, लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा, वजीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला।


➡️आगरा- आगरा में दिनदहाड़े ज्वैलरी शोरूम में लूट, 3 लाख नगदी,3 किलो चांदा,150 ग्राम सोना लूटे, लूटकांड की घटना सीसीटीवी में हुई कैद, सदर थाना के बूंदू कटरा पायल ज्वेलर्स का मामला।


➡️रायबरेली- महिला की नृशंस हत्या का मामला, पुलिस ने मामले का किया खुलासा, बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर की हत्या, प्रेम प्रसंग के मामले में बेटी ने की हत्या, रायबरेली के सरेनी थाने का मामला।


➡️ललितपुर - विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत, फांसी लगाकर की आत्महत्या-परिजन, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, वानपुर थाना के उदयपुरा का मामला।


➡️दिल्ली- मुंडका अग्निकांड की होगी मजिस्ट्रियल जांच, LG अनिल बैजल ने मजिस्ट्रिल जांच को मंजूरी दी, CM केजरीवाल ने घटनास्थल पर किया था एलान।


➡️नैनीताल- CM पुष्कर सिंह धामी के दौरे का दूसरा दिन, नैनीताल क्लब में जनता की सुनी समस्याएं, कैंची धाम में बाबा नीम करोरी के किए दर्शन, प्रदेश की सुख-समृद्धि,खुशहाली की प्रार्थना की।


➡️देहरादून- हेमकुंड साहिब की यात्रा को लेकर हुआ फैसला, CM धामी,हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट का निर्णय, 5000 श्रद्धालु प्रतिदिन कर सकेंगे दर्शन- सीएम, 22 मई को खुलने हैं हेमकुंड साहिब के कपाट, श्रद्धालुओं का ऑनलाइन,ऑफलाइन पंजीकरण अनिवार्य.


➡️देहरादून- जून माह के पहले हफ्ते BJP लगाएगी जनता दरबार, भाजपा के दफ्तरों में सुनी जाएंगी जनसमस्याएं, मंत्रियों का रोस्टर तैयार करेगी उत्तराखंड बीजेपी, जिला, मंडल कार्यालयों में लगेगा जनता दरबार.


➡लखनऊ- यूपी में भयंकर गर्मी और लू का कहर जारी,बांदा में तो तापमान 49 डिग्री तक पहुंचा,यूपी में इसबार बिजली की रिकॉर्ड मांग,यूपी में बिजली सप्लाई का लोड 25 हजार मेगावाट पार,अभी बिजली लोड 25,348 मेगवाट का है,बिजली डिमांड के पिछले सभी रिकॉर्ड आज टूटे,रविवार होने के बावजूद भी बिजली की बंपर डिमांड,अधिकांश कार्यालय रविवार को बंद रहते हैं।


➡लखनऊ- बिजली आपूर्ति पर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का ट्वीट,यूपी के इतिहास में सबसे ज्यादा विद्युत आपूर्ति-शर्मा,25,348 मेगावाट की विद्युत आपूर्ति - एके शर्मा,आपूर्ति के लिए विभाग के कर्मचारियों को बधाई-शर्मा,अधिकारियों-कर्मचारीयों को बधाई और धन्यवाद- शर्मा,लोगों से अपील है कि बिजली की बचत करें-एके शर्मा।


➡गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन,विकास कार्य में कोई बाधा नहीं आना चाहिए-CM,आज नया गोरखपुर स्थापित हो रहा है- सीएम,तेजी के साथ फोरलेन का कार्य चल रहा-सीएम,गोरखपुर में कई विकास परियोजनाएं- सीएम,जल जमाव न हो इसके लिए काम जारी-CM,'शहर में सड़क निर्माण, साफ सफाई का कार्य',आज गोरखपुर की पहचान बदल चुकी है-CM,जनप्रतिनिधि जनता की समस्या को सुनें-CM,नियमित रूप से जनता की समस्या सुनें-CM,जन चौपाल के कार्यक्रम से जुड़ना होगा-CM,प्रत्येक की सुनवाई हो,हर एक न्याय मिले-CM,महीने में 2 बार तहसील-थाना दिवस हो-CM,नए गोरखपुर का निर्माण हो रहा-सीएम योगी।


➡गोरखपुर- कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास,33.16 करोड़ की 40 परियोजनाओं का लोकार्पण,111.33 करोड़ की 21 परियोजनाओं का शिलान्यास,मुख्यमंत्री योगी ने किया लोकार्पण और शिलान्यास,रामगढ़ताल के महंत दिग्विजय नाथ पार्क में कार्यक्रम,सीएम योगी ने कई लाभार्थियों को लाभ भी दिए।


➡प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से खबर,PAC में कार्यरत कांस्टेबलों के तबादले से जुड़ी खबर,PAC कांस्टेबलों के सशस्त्र पुलिस में तबादले पर रोक,हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से 30 मई तक मांगा जवाब,ASP पीएसी हेड क्वार्टर लखनऊ ने जारी किया था आदेश,7 मई को तबादले का जारी किया था आदेश।


➡प्रयागराज- अनुदेशिका का ब्लाक स्तरीय तबादले का निर्देश,शासनादेश के तहत ब्लाक स्तरीय तबादले का निर्देश,इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बीएसए बस्ती को दिया निर्देश,6 दिसंबर 19 के शासनादेश के तहत आदेश जारी करें-HC,याची का ब्लाक स्तरीय तबादले का आदेश जारी करें-HC,पहली जुलाई 22 से याची का तबादला कर दिया जाए-HC।


➡वाराणसी- ज्ञानवापी मस्जिद में दूसरे दिन का सर्वे खत्म,ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे का काम पूरा हुआ,मस्जिद में दूसरे दिन का सर्वे का काम पूरा,आज करीब साढे 3 घंटे तक चला सर्वे का काम,ज्ञानवापी मस्जिद के गुंबदों का सर्वे किया गया,ज्ञानवापी मस्जिद में आज का सर्वे पूरा हुआ,मस्जिद की पश्चिमी दीवार का सर्वे पूरा हुआ,आगे के सर्वे पर कोर्ट कमिश्नर देंगे जानकारी।


➡ग्रेटर नोएडा- बिल्डर के गुर्गों ने सोसायटी के लोगों को पीटा,जनरेटर बैकअप की शिकायत करने पर पीटा,सोसायटी वालो ने दर्ज कराई FIR,समृद्धि ग्रैंड सोसाइटी का मेंटेनेंस हेड अरेस्ट,3 अन्य कर्मचारियों को भी किया अरेस्ट,बिसरख पुलिस ने की गिरफ़्तारी।


➡बांदा- कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का बांदा दौरा,आज सुबह 5 बजे बांदा पहुंचे स्वतंत्र देव सिंह,संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से बांदा पहुंचे स्वंतत्र देव,रेलवे स्टेशन पर स्वतंत्र देव का जोरदार स्वागत,नेताओं, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत,रेलवे स्टेशन से सर्किट हाउस पहुंचे स्वतंत्र देव,सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की,संगठन के पदाधिकारियों के साथ भी बैठक की,सर्किट हाउस से खटान गांव के लिए रवाना हुए,पेयजल परियोजना का निरीक्षण करेंगे स्वतंत्र देव।


➡ललितपुर- भंडारण के नाम पर बड़े पैमाने पत्थर का अवैध खनन,बड़ी ब्लास्टिंग पर पूरे प्रदेश में रोक,ललितपुर में जारी,रसूखदार क्रेशर संचालक कर रहा अवैध खनन,क्रेशर मालिक की दबंगई से किसानों की फसल चौपट,प्रदूषण का अनापत्ति 10 महीने पहले हुई खत्म,एमपी से ब्लास्टर बुलवाकर धुआंधार ब्लास्टिंग,बगैर रॉयल्टी के प्रतिदिन गाड़ियों से परिवहन,खनिज विभाग की मिलीभगत से अवैध खनन,भोजन में डस्ट खाने को मजबूर है किसान,केवल स्टॉक की MM 11 से धड़ल्ले से क्रेशर चल रहा,एमपी का नामी खनन माफिया बानपुर छिल्ला कर रहा खनन।


➡लखीमपुर खीरी- विकास कार्यों के नाम पर हो रहा बड़ा घोटाला,विधायक ने VDO के कारनामों का खुलासा किया,क्षेत्र पंचायत मीटिंग में विधायक ने उठाया मुद्दा,इंटरलॉकिंग लगवाने के नाम पर रिश्वत मांगी,वीडीओ ने 1.60 लाख रुपए की रिश्वत मांगी,धौरहरा से BJP विधायक हैं विनोद शंकर अवस्थी,सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो।


➡आगरा- ईट भट्टा मालिक के बेटे से लाखों की लूट,4 लाख 10 हजार रुपये ले गए लुटेरे,नशीला पदार्थ सुंघाकर घटना को दिया अंजाम,लूट के बाद पीडित को गाड़ी में डाल ले गए लुटेरे,गांव के ही युवक पर लगा लूट का आरोप,बाह थाने के चौरंगाहार गांव की घटना।


➡झांसी- पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह का बयान,अब आवारा जानवर सड़क पर नहीं दिखेंगे-मंत्री,आवारा जानवरों को गौशाला में भेजा जाएगा-मंत्री,चारे-पानी की व्यवस्था की जाएगी- धर्मपाल सिंह,समाजसेवियों से अपील गोसेवा मं आगे बढ़ें-मंत्री।


➡एटा- अवैध इमारत के ध्वस्तीकरण की प्रकिया शुरू हुई,जिला प्रशासन ने ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू,जिला जज के आवास के बाहर बनी है इमारत,इमारत को खाली कर रहे परिवारीजन,अभी कुछ देर में इमारत को किया जाएगा ध्वस्त,एटा कोतवाली नगर क्षेत्र का मामला।


➡अमेठी- DM ने गोवंशो के भरण पोषण की अपील की,डीएम ने ग्राम प्रधान, किसानों से किया सहयोग की अपील,10 क्विंटल भूसे का दान करेने की अपील की,DM ने कल ADO पंचायत, प्रधान के खिलाफ FIR दर्ज किया,DM ने 2 BDO को जारी किया था नोटिस।


➡मिर्जापुर- दुष्कर्म मामले में कोर्ट ने जारी किया आदेश,आरोपी को हाजिर न करने पर दर्ज होगा केस,आरोपी हाजिर न हुआ तो SHO पर दर्ज होगा मुकदमा,10 वर्ष से फरार चल रहा है दुष्कर्म का आरोपी,जज ने एसपी और डीजीपी को भी भेजा पत्र,कटरा कोतवाली इलाके क मामला।


➡महराजगंज- बुद्ध पूर्णिमा पर कल होगा PM मोदी का आगमन,नेपाल के लुंबिनी में होगा PM मोदी का आगमन,PM के लुंबिनी दौरे को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट,प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पुलिस ने की गश्त,नेपाल में साढ़े चार घंटे विभिन्न कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे PM।


➡अमरोहा- घरों में उतरा हाई टेंशन लाइट का करंट,करंट लगने से युवक की मौके पर मौत,करंट से कई लोग झुलसे, अस्पताल में भर्ती,ग्रामीणों ने लाइन हटवाने की शिकायत कई बार की,मौके पर एसडीएम, सीओ समेत पुलिस बल मौजूद,थाना नौगांवा सादात क्षेत्र के गांव धावड़ी का मामला।


➡सोनभद्र- ओबरा तापीय परियोजना की 3 इकाई हुई बन्द,200 मेगावाट की 3 इकाई से उत्पादन हुआ शून्य,इलेक्ट्रिकल फाल्ट से बिजली का उत्पादन शून्य,परियोजना की इकाई नंबर 9,10,11 में उत्पादन शून्य,ओबरा परियोजना के अधिकारियों में मचा हडकंप,संबंधित अधिकारी जल्द उत्पादन शुरु कराने मे जुटे।


➡हरदोई- सैकड़ों गरीब सरकार से घर बचाने की लगा रहे गुहार,नोटिस मिलने से सैकड़ों गरीब परिवार परेशान,अवैध कब्जे को लेकर दी गई है नोटिस,प्रधान ने 5 दिनों में जमीन खाली करने को कहा,प्रधान, लेखपाल पर रिश्वत मांगने का आरोप,भूमि का आवासीय पट्टा के लिए मांगी रिश्वत,शाहाबाद क्षेत्र की ग्राम सभा चंदूपुर खैराई का मामला।


➡श्रावस्ती- पुलिस ने जालसाज शिक्षक को किया गिरफ्तार,फर्जी अभिलेखों के सहारे कर रहे थे सरकारी नौकरी,मल्हीपुर थाने में दर्ज कराया गया था मामला,एक वर्ष से शिक्षक की तलाश कर रही थी पुलिस,बस्ती के इटहिया खैरीखाला गांव का है इंद्रजीत त्रिपाठी।


➡श्रावस्ती- ढाबे के पीछे पेड़ पर फंदे से लटकता मिला शव,ढाबे पर बीती रात खाना खाकर सोया था व्यक्ति,सुबह पेड़ से लटकता मिला व्यक्ति का शव,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना क्षेत्र इकौना के इकौना बाईपास का मामला।


➡अमेठी- धमकी से परेशान युवती ने खाया जहरीला पदार्थ,हालत गंभीर होने पर लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर,गांव के युवक पर दुष्कर्म का वीडियो बनाने का आरोप,वीडियो वायरल करने की धमकी से तंग होकर खाया जहर,पीड़ित परिवार ने पुलिस को दी तहरीर,जगदीशपुर कोतवाली के एक गांव का मामला।


➡हापुड़- खटारा एम्बुलेंस के भरोसे है स्वास्थ्य विभाग,सड़क पर 102 एम्बुलेंस हुई ख़राब,एम्बुलेंस में धक्का लगाते दिखे स्वास्थ्य कर्मी,एम्बुलेंस में धक्का लगाने का वीडियो वायरल,हापुड़ सीएचसी की बताई जा रही एम्बुलेंस।


➡मुरादाबाद- अनियंत्रित होकर बस सड़क किनारे पलटी,बस पलटने से 17 लोग हुए घायल,ठाकुरद्वारा से मुरादाबाद जा रही थी बस,घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती,मुरादाबाद ठाकुरद्वारा रोड पर हुई घटना।


➡कानपुर देहात- बीहड़ के जंगल में मिला व्यक्ति का शव,एक हफ्ता पुराना बताया जा रहा शव,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना राजपुर के गुबार बीहड़ जंगल का मामला।


➡मुज़फ्फरनगर- सड़क किनारे पेड़ से लटका मिला महिला का शव,आत्महत्या की जताई जा रही आशंका,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना भोपा क्षेत्र के शुक्रताल रोड का मामला।


➡चित्रकूट- संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव,रेलवे ट्रैक के किनारे मिला युवक का शव,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मारकुंडी थाने के डोडा माफी रेलवे ट्रैक की घटना।


➡रायबरेली- दबंगों ने युवक को बेरहमी से पीटा,रंजिश में दबंगों ने युवक की पिटाई की,पिटाई से युवक गंभीर रूप से घायल,मिलएरिया के लंबरदार का पुरवा मजरे लालूपुर की घटना।


➡मैनपुरी- सड़क किनारे पड़ा मिला महिला का शव,मृतका के शरीर पर चोट के निशान मिले,हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका,वेबर थाने के लक्ष्मणपुर गांव की घटना।


➡दिल्ली- मुंडका अग्निकांड में एक और गिरफ्तारी,बिल्डिंग के मालिक को गिरफ्तार किया,दिल्ली पुलिस ने मनीष लाकड़ा को गिरफ्तार किया,मनीष अग्निकांड के बाद से फरार चल रहा था,मनीष बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर रहता था,बिल्डिंग के पास फायर का NOC भी नहीं था।


➡उदयपुर- कांग्रेस चिंतन शिविर का आज अंतिम दिन,3 दिवसीय चिंतन शिविर का आज आखिरी दिन,कमेटियों ने अपनी रिपोर्ट सोनिया गांधी को सौंपी,चिंतन शिविर के लिए बनाई गई कमेटियों ने सौंपी रिपोर्ट।


Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन