समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

12 मई 2022

✴️मेरठ : मनोदर्पण काउंसलर कुंवर प्रतीक सिंह को मिला मेरठ रत्न सम्मान ।
कुमायूं विश्वविद्यालय, नैनीताल के हरमिटेज हॉल में आयोजित ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस ऑफ इण्टेलैक्चुअल्स के 44वें वार्षिक समारोह, 2022 के अवसर पर कुँवर प्रतीक सिंह, मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता, मेरठ कोउनके द्वारा अर्जित शैक्षिक योग्यताओं, शिक्षण सेवाओं व बड़े पैमाने पर मनोवैज्ञानिक परामर्श के क्षेत्र में विशेषकर कोविड के कठिन समय में समाज को प्रदान की गई अपनी विशिष्ट सेवाओं के लिए ए०आई०सी०ओ०आ द्वारा प्रदान किया गया। ए० आई० सी० ओ० आई० द्वारा इण्टेलैक्चुअल्स  ऑनर "मेरठ रत्न'' सम्मान से सम्मानित किया गया। 
इस अवसर पर कुँवर प्रतीक सिंह ने ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस ऑफ इण्टेलैक्चुअल्स को संबोधित करते हुए वर्तमान जीवन में मनोवैज्ञानिक परामर्श के महत्व  पर ज़ोर देते हुए  मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए मनोवैज्ञानिक परामर्श लेने  में  किसी प्रकार का कोई  संकोच  न करने  एवं  बिना समय गंवाए सार्थक पहल   के लिए पप्रेरित किया  ।सहायता, क्रियान्वयन को विश्
मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन व एनसीईआरटी के संयुक्त तत्वावधान से संचालित काउंसलिंग हेल्पलाइन 'मनोदर्पण' में कार्यरत साथ ही विधिक क्षेत्र से गहरा संबंध रखने वाले  कुँवर प्रतीक सिंह की इस उपलब्धि पर अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त शिक्षाविद् एवं शायर डॉ० पॉपुलर मेरठी, ले. जन. के. एम. सेठ पूर्व माननीय राज्यपाल छत्तीसगढ़, डॉ. ए. क्यू. खान, प्रो० आर के उपाध्याय, डॉ० संगीता उपाध्याय, डॉ० जितेंद्र यादव के साथ परिजनों व मित्रगणों ने भी बधाई दी है।

➡लखनऊ- बिजली के पोल में आग लगने से मचा हड़कंप,नाका थाना से कुछ दूरी पर लगी आग,सूचना पर पहुंची दमकल ने पाया काबू।

➡कानपुर- मंत्री असीम अरुण का कानपुर भ्रमण कार्यक्रम आज,सड़क मार्ग से 2 बजे लखनऊ से कानपुर रवाना होंगे,टैबलेट वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे असीम अरुण,6 बजे सरसौल के अपोलो इंस्टीट्यूट में होगा कार्यक्रम,वृद्धाश्रम का निरीक्षण करेंगे मंत्री असीम अरुण,देर शाम कानपुर के दामोदर नगर में करेंगे निरीक्षण,कार्यक्रम समाप्ति के बाद सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे,13 मई को सुबह लखनऊ के लिए रवाना होंगे असीम अरुण।

➡वाराणसी- पद्म श्री वागीश शास्त्री का 87 वर्ष में निधन,2018 में पद्म श्री सम्मान से हुए थे सम्मानित,भाषाविद,संस्कृत के प्रकांड विद्वान में से एक थे,कई दिनों से बीमार थे पद्मश्री वागीश शास्त्री,निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ निधन।

➡गोरखपुर- गोरखपुर का एथलीट हरिकेश अमेरिका के जेल में कैद,इंटरनेशनल मैराथन धावक के पिता लगा रहे गुहार,पिता 3 महीने से बेटे को छुड़ाने की लगा रहे गुहार, अमेरिका में ट्रेनिंग लेने गया था एथलीट हरिकेश,चौरीचौरा के अहिरौली गांव का एथलीट है हरिकेश।

➡गोरखपुर- गोरखपुर के खजनी में वार्षिकोत्सव मनाया गया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रही सपा नेता जूही सिंह,पूर्व जिला जज बी एन लाल रहे विशिष्ठ अतिथि,वार्षिकोत्सव में बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम किए,बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किया गया।

➡प्रयागराज- गांव पहुंची राजस्व टीम और पुलिस पर हमला,भूमिधरी जमीन की नाप करने गई थी टीम,जमीन विवाद में सीमांकन करने गयी थी टीम,राजस्व निरीक्षक,लेखपाल,पुलिस टीम पर हमला,एक पक्ष की महिलाओं और पुरुषों ने किया हमला,राजस्व टीम की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा,6 लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में,शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के देवरा गांव का मामला।

➡प्रयागराज- किशोरी के साथ चाचा ने किया दुष्कर्म,कई महीने से धमका कर करता था दुष्कर्म,पीड़िता की मां की शिकायत पर केस दर्ज,आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,प्रयागराज के पुरामुफ्ती इलाके का मामला।

➡अलीगढ़- अतरौली में युवती से गैंगरेप का मामला,14 अप्रैल से न्याय को भटक रही थी पीड़िता,मामले में 6 मई को दर्ज हुआ था मुकदमा,खबर चलने के बाद 1 आरोपी की गिरफ्तारी,कस्बे के अवंतीबाई चौराहे से हुई गिरफ्तारी,दूसरे आरोपी की तलाश दबिश दे रही पुलिस,अतरौली थाना इलाके का था मामला।

➡रायबरेली- मोतीमहल रेस्टोरेंट पर 85 हजार का जुर्माना,पनीर का नमूना फेल होने 85 हजार का जुर्माना,गंगागंज में बंगाली स्वीट्स पर 30 हजार का जुर्माना,घुरवारा में राजेश कुमार पर 50 हजार का जुर्माना,काली मिर्च में मिलावट करने पर राजेश कुमार पर जुर्माना।

➡उन्नाव- प्रेम प्रसंग में प्रेमी-प्रेमिका ने खाया जहर,जंगल में दोनों अचेत अवस्था में मिले,दोनों को अस्पताल में कराया गया भर्ती,दोनों ने गेहूं में डालने वाली दवा खाई थी,उन्नाव कोतवाली के हुसैन नगर का मामला।

➡सम्भल- गंगा नहाने पहुंचे 5 लोग नदी में डूबे,3 लोगों को गोताखोरों ने सुरक्षित निकाला,दो लोग लापता,गोताखोर तलाश में जुटे,हरिबाबा बांध के निकट कच्चे घाट का मामला।

➡कौशाम्बी- मकान निर्माण के दौरान हाइटेंशन तार से टच हुआ सरिया,करंट की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत,पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के रकसौली गांव का मामला।

➡देहरादून- सीएम धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आज,12 मई की कैबिनेट बैठक में होंगे अहम फैसले,सरकारी कर्मचारियों का बढ़ेगा महंगाई भत्ता!,महंगाई भत्ते पर कुछ अहम फैसले हो सकते हैं,साथ ही कई मुद्दों पर भी विचार हो सकता है,अस्पतालों के आउटसोर्स कर्मचारियों पर हो सकता है फैसला,कर्मचारियों को दोबारा रखने पर फैसला हो सकता है,आज 11 बजे सचिवालय में होगी कैबिनेट बैठक,विश्वकर्मा बिल्डिंग के हाल में बैठक शुरू होगी,सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट।

✴️ ग्राम देवरी में टीकाकरण सत्रों पर जाकर बताए टीके के फायदे ।
कासगंज, 11 मई 2022 : टीकाकरण सत्र कोल्ड चैन व लेवर रूम का निरिक्षण कर कमियों को कराया दूर ।
-जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण ज़रूरी : डीआईओ ।
जनपद के ग्रामीण क्षेत्र देवरी में बुधवार को जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह यूएनडीपी मेनेजर हसरत अली यूनिसेफ जिला समन्वयक अनुराग दीक्षित ने मिशन इंद्र धनुष के अंतर्गत टीकाकरण में गति लाने के लिए टीकाकरण सत्रों पर निरिक्षण कर नियमित टीकाकरण के फायदे बताए गए | टीम द्वारा टीकाकरण सत्र, कोल्ड चैन पॉइंट व लेवर रूम का निरिक्षण किया और  निरिक्षण के दौरान पाई गई कमियों को दूर कराया ।
टीम द्वारा गर्भवती और बच्चों के जन्म से लेकर नौ माह तक के टीके के बारे में भी जागरूक किया। टीम द्वारा टीकाकरण को लेकर सामुदाय में  बुखार आना,मर जाना फैली भ्रांतियों को दूर किया व नियमित टीकाकरण के फायदे बताए | लोगों को बताया बच्चों को तपेदिक, काली खांसी, गलघोटूं, निमोनिया, टिटनेस, खसरा और पोलियो जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए टीकाकरण ज़रूर कराएं।
  जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में और अधिक तेज़ी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग व यूनिसेफ व यूएनडीपी संस्था के द्वारा कोल्ड चैन, नियमित टीकाकरण, लेवर रूम का निरिक्षण किया। लेवर रूम व कोल्ड चैन निरिक्षण के दौरान पाई गई कमियों को तुरंत दूर कराया । डीआईओ ने बताया कि कोल्ड चैन मैनेजर हसरत अली ने वैक्सीन के रखरखाव के स्टॉक का जायज़ा लिया । उन्होंने बताया कि हर लाभार्थी का स्वास्थ्य हमारे लिए बहुत महत्पूर्ण है, नियमित टीकाकरण से बच्चों और माताओं को जानलेवा बीमारियों से आसानी से बचाया सकता है, इसलिए आपसी जन सहयोग के जरिए भ्रांतियों को दूर कर टीकाकरण कार्यक्रम को और बेहतर बनाया जा सकता है। टीकाकरण में आने वाली दिक्क़त जन जागरूकता से ही दूर की जा सकती है ।
प्रतिरक्षण अधिकारी ने कहा कि गर्भवती महिलाओं के लिए पहली बार गर्भधारण करने पर, गर्भवती को टिटनेस (टी.टी) के दो टीके लगवाने चाहिए। ये टीके गर्भावस्था में गर्भ के तीसरे माह में पहला टीका व एक माह के अंतराल से टीटी का दूसरा टीका दिया जाता है | उन्होंने कहा यदि महिला तीन साल के अंदर दोबारा गर्भधारण करती है, और उसको पहले टी.टी के दोनों टीके लग चुके हैं, इस अवस्था में गर्भवती को टी. टी टीके की एक ही डोज़ दी जाती है | बच्चों को जन्म से लेकर नौ माह तक शिड्यूल के हिसाब से एएनएम द्वारा टीकाकरण सत्र पर टीके लगाए जाते हैं| हेपेटाइटिस-बी, 
बी.सी.जी.,
ओ.पी.वी., 
आईपीवी,
 पेंटावैलेंट,
आई पी वी,
पी.सी.वी, 
एमआर, 
विटामिन ‘ए’ की खुराक
-------------------------------------------------

➡लखनऊ- हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच का बड़ा आदेश, यूपी के अफसरों को ट्रेनिंग की जरुरत है-कोर्ट, यूपी के IAS अफसरों पर कोर्ट की कड़ी टिप्पणी, जांच के तरीकों को लेकर कोर्ट ने फटकार लगाई, अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन तलब हुए थे, जांच करने वाले अफसर कानून नहीं समझते-कोर्ट, नियम-कानून की सामान्य समझ भी इन्हें नहीं-कोर्ट, JTRI में आईएएस अफसरों की ट्रेनिंग कराई जाए-कोर्ट, जांचकर्ता और दंड देने वाले अफसरों की ट्रेनिंग हो-कोर्ट, सचिवालय के अनुसचिव की जांच का केस था, कोर्ट ने जांच रिपोर्ट और दंड खारिज किया, याचिकाकर्ता की तरफ से गौरव मेहरोत्रा ने बहस की, यूपी सरकार को हाईकोर्ट ने आदेश दिया है, अपने अफसरों की ट्रेनिंग कराए सरकार, जांच के तौर-तरीकों और दंड पर कोर्ट खफा।

➡लखनऊ- क्यों हटाए गए डीजीपी मुकुल गोयल ?, मुकुल गोयल के काम से मुख्यमंत्री नाराज थे, चुनाव के पहले से लेकर अबतक काम में लापरवाही, शासन के साथ डीजीपी का तालमेल नहीं था, सरकारी मीटिंगों में दिलचस्पी नहीं लेते थे, अफसरों की ट्रांसफर-पोस्टिंग में ज्यादा रुचि थी, कानून व्यवस्था पर बिल्कुल ध्यान नहीं देते थे, मातहतों पर मुकुल गोयल का कोई कंट्रोल नहीं था, तैनाती से लेकर अबतक शासन से असहज थे, सरकार और डीजीपी के बीच संवाद की कमी थी, असहज और अनमने ढंग से काम कर रहे थे गोयल।

➡लखनऊ- बड़ी खबर, डीजीपी मुकुल गोयल को हटाया गया, यूपी के डीजीपी मुकुल गोयल हटाए गए, डीजी नागरिक सुरक्षा के पद पर भेजा गया, विभागीय कार्यों में रुचि ना लेने पर कार्रवाई, ADG एलओ प्रशांत कुमार को DGP का अतिरिक्त चार्ज, नए DGP की तैनाती तक संभालेंगे अतिरिक्त चार्ज। 

➡कानपुर- DPS प्रबंधन,प्रिसिंपल और प्रबंधक के खिलाफ केस, आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का केस दर्ज, स्कूल टीचर्स ने कोचिंग पढ़ने का बनाया था दबाव, स्कूल प्रबंधन ने कोचिंग न पढ़ने पर किया था फेल, छात्र को टेस्ट में कम अंक देकर फेल किया था, स्कूल प्रबंधन की प्रताड़ना से छात्र हुआ था बेहोश, छात्र का निजी अस्पताल में चल रहा इलाज, मेहरबान सिंह पुरवा स्थित DPS का मामला।

➡बलिया- DIOS ने शिक्षक पर दबाव बनाने का लगाया आरोप, दबाव में फर्जी वेतन और काम कराने का आरोप, DIOS ने शिक्षक संघ के अध्यक्ष के खिलाफ दी तहरीर, शिक्षक संघ के अध्यक्ष अरविंद राय के खिलाफ तहरीर, अरविंद राय ने DIOS पर भ्रष्टाचार का लगाया आरोप, शिक्षकों के वेतन में कमीशन मांगने भी का लगाया आरोप।

➡अलीगढ़- महिला ने आत्मदाह का किया प्रयास, डीएम कार्यालय पर आत्मदाह का प्रयास, रिटायर्ड प्रिंसिपल के खिलाफ रेप का केस दर्ज, तिब्बिया कॉलेज के रिटायर्ड प्रिंसिपल पर केस, महिला की तहरीर पर दर्ज किया गया केस, महिला थाने में दर्ज किया गया मुकदमा, सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला।

➡फिरोजाबाद- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, अपात्र राशन कार्ड को सरेंडर किए जाने पर बोले, सरकार नहीं चाहती गरीबों का हक गुंडे खाए-केशव, सपा सरकार में अपात्रों को पात्र बनाया जाता था-केशव, हमारी सरकार गरीबों के लिए समर्पित है- केशव मौर्य, सपा गुंडों और अपराधियों के लिए समर्पित है- केशव, हमारे और उनके बीच में यही अंतर है- केशव। 

➡बुलंदशहर- बाइक सवार बदमाशों ने महिला के कुंडल,चेन लूटी, महिला से कुंडल, सोने की चेन लूटकर फरार हुए, ससुराल से मायके बिगराऊ आ रही थी महिला, पीड़ित महिला ने खानपुर थाना में की शिकायत, खानपुर थाने के लड़ाना-स्याना मार्ग का मामला।

➡कानपुर- अवैध रूप से चल रहे हुक्काबारों में छापेमारी, कर्नलगंज ग्वालटोली कोहना में पुलिस का छापा, कई युवक भी कैफे से हिरासत में लिए गए, 6 से अधिक कैफों से अवैध हुक्के,फ्लेवर बरामद, पुलिस की सूचना के बाद नहीं पहुंची FDA टीम। 

➡बुलंदशहर- सीवर लाइन में फंसने से एक मजूदर की मौत, अस्पताल में इलाज के दौरान मजदूर की मौत, फायर ब्रिगेड से निकाले गए थे दोनों मजदूर, एक मजदूर की हालत गंभीर,अस्पताल में भर्ती, बुलंदशहर के स्याना अड्डा सीवर लाइन का मामला।

➡कानपुर- फजलगंज स्थित फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फैक्टी में आग लगने से इलाके में मचा हड़ंकप, स्वदेशी शू के डिस्ट्रीब्यूटर कन्सर्न में लगी आग, शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना, दमकल की 4 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी, कानपुर के फजलगंज इलाके का मामला।

➡एटा- अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, नाले पर बनी दुकान के अतिक्रमण को किया ध्वस्त, सभासद और लोगों की शिकायत पर हुई कार्रवाई, अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस से हुई नोकझोंक, दुर्गा मंदिर के पास माया पैलेस चौराहे का मामला।

➡चित्रकूट- लापता युवक का मिला अधजला शव, केमिकल डालकर पहचान छुपाने की कोशिश, युवक के परिजनों ने जताई हत्या की आशंका पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पुलिस ने मामले में दर्ज किया मुकदमा, नांदी गांव मजरा कई पुरवा के पास का मामला।

➡गाजियाबाद- लापरवाही पर 2 पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज, SHO मधुबन बापूधाम थाना सस्पेंड किए गए, चौकी इंचार्ज संजय नगर को भी किया सस्पेंड, पीड़ित ने DM ऑफिस में सुसाइड की कोशिश की थी, बेटी के लापता होने से परेशान था व्यक्ति। 

➡आगरा- दहेज उत्पीड़न के मामले में FIR दर्ज, पीड़ित महिला की शिकायत पर FIR दर्ज, पति, सास,ससुर,जेठानी के खिलाफ FIR दर्ज, दहेज उत्पीड़न समेत SC-ST एक्ट में मामला दर्ज, एत्माद्दौला थाना के रामबाग बस्ती का मामला।

➡बुलंदशहर- सीवर लाइन में फंसे दोनों मजदूर निकाले गए बाहर, फायर ब्रिगेड की मदद से निकाला गया बाहर, एक मजदूर की हालत स्थिर,दूसरे की हालत गंभीर, दूसरे मजदूर को अस्पताल में किया गया भर्ती, बुलंदशहर के स्याना अड्डा सीवर लाइन का मामला।

➡गाजियाबाद- पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, वाहन चेकिंग के दौरान बदमाश ने की फायरिंग, कार सवार बदमाश आजाद को लगी गोली, रोकने पर पुलिस टीम पर की फायरिंग, साहिबाबाद से 6 महीने पहले लूटी थी कार, मुरादनगर थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़।

➡बुलंदशहर- ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल, रेलवे ट्रैक को पार करने में हुआ हादसा, दोनों युवक सेना भर्ती के लिए लगा रहे थे दौड़, चोला के खानपुर गांव के पास का मामला।

➡वाराणसी- तेज रफ्तार कार ओवरब्रिज के डिवाइडर पर चढ़ी, शराब के नशे में कार चलाना युवकों को पड़ा भारी, कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे कार सवार, सिगरा थाना क्षेत्र के कैंट ओवर ब्रिज का मामला।

➡बलिया- युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या मामला, 4 आरोपियों पर पुलिस ने की गैंगेस्टर की कार्रवाई, डीएम की संस्तुति के बाद पुलिस ने की कार्रवाई, बांसडीह रोड के गजियापुर का मामला।

➡ललितपुर- तालबेहट क्षेत्र में 12 घंटे से बिजली गुल, भीषण गर्मी से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, माताटीला विद्युत उत्पादन गृह में आई खराबी, बिजली नहीं आने से दर्जनों गांवों में हाहाकार।

➡हापुड़- हापुड़ पुलिस की शातिर लुटेरों से मुठभेड़, पुलिस मुठभेड़ में 2 बदमाशों को लगी गोली, घायल बदमाशों को अस्पताल में कराया भर्ती, SOG और कोतवाली पुलिस से हुई मुठभेड़। 

➡कानपुर- ऑफलाइन 1 कैफे में पुलिस की छापेमारी, मैनेजर समेत 2 लोगों को किया गिरफ्तार, रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा था हुक्का बार, स्वरूप नगर के ऑफलाइन 1 कैफे का मामला।

➡बिजनौर- मंत्री सोमेंद्र तोमर का बिजनौर दौरा कल, शाम 4 बजे बिजनौर पहुंचेंगे सोमेंद्र तोमर, कई स्थानों पर होगा मंत्री का स्वागत शाम, 5 बजे BJP कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक। 

➡जालौन- टोल प्लाजा के पास अज्ञात कारणों से लगी आग, आग लगने से कर्मचारियों में मचा हड़कंप, टोल कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड को दी सूचना, जालौन के आटा टोल प्लाजा के पास का मामला।

➡आगरा- दहेज उत्पीड़न और दुष्कर्म का मामला, पुलिस ने 3 लोगों को खिलाफ दर्ज की FIR, पांच वर्ष पहले हुई थी पीड़िता की शादी, एत्माद्दौला के विद्या नगर टेढ़ी बगिया का मामला।

➡ग्रेटर नोएडा- पुलिस ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों पर नाबालिग को बेचने का था आरोप, गिरोह के 9 लोगों को पुलिस पहले कर चुकी है अरेस्ट, बादलपुर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार।

➡गाजियाबाद- क्लॉक टावर रेस्टोरेंट के किचन में लगी आग, मौके पर फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, घटना के वक्त रेस्टोरेंट में नहीं था कोई मौजूद।

 ➡दिल्ली- MCD का बुलडोजर अभियान 31 मई तक जारी, कल जामा मस्जिद क्षेत्र में चलेगा अभियान, 2 मई से शुरू हुआ था अतिक्रमण हटाओ अभियान। 


Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022