समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

06 मई 2022

✴️कासगंज : मिशन इंद्र धनुष के अंतर्गत सत्रों पर  जाकर बताए टीकाकरण के फायदे ।
पीएचसी दरियावगंज, पीएचसी अमापुर पर कोल्ड चैन का निरिक्षण कर की समीक्षा । कोल्ड चैन की कमियों को तत्काल कराया दूर ।
जनपद में शुक्रवार को जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह की अध्यक्षता में यूएनडीपी मेनेजर हसरत अली यूनिसेफ जिला समन्वयक अनुराग दीक्षित व क्लिंटन हेल्थ एक्सेस इनिशिएटिव (चाई) संस्था विजय गर्ग के सहयोग से ब्लॉक- अमापुर पीएचसी पर मिशन इंद्र धनुष के अंतर्गत सत्रों पर निरिक्षण के दौरान  नियमित टीकाकरण के फायदे बताए गए।
टीम ने टीकाकरण में गति लाने के लिए पीएचसी अमापुर पीएचसी दरियावगंज में ब्लॉक के कोल्ड चैन पॉइंट के रख रखाव के लिए समीक्षा कर तत्काल कमियां दूर कराई। टीम ने लोगों को गर्भवती और जन्म से लेकर नौ माह तक के टीके के बारे में भी जागरूक किया। बताया गया कि बच्चों को तपेदिक, काली खांसी, टिटनेस, खसरा और पोलियो जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए टीकाकरण ज़रूर कराएं। 
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अंजुश सिंह ने बताया कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में और अधिक तेज़ी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग व चाई, यूनिसेफ व यूएनडीपी संस्था के द्वारा कोल्ड चैन, नियमित टीकाकरण, कोरोना टीकाकरण सत्रों का निरिक्षण किया। व कोल्ड चैन के रख रखाव के लिए समिक्षा की | डीआईओ ने बताया कि कोल्ड चैन मैनेजर हसरत अली ने वैक्सीन के रखरखाव के स्टॉक का जायज़ा लिया | उन्होंने बताया कि हर लाभार्थी का स्वास्थ्य हमारे लिए बहुत महत्पूर्ण है, टीकाकरण से बच्चों और माताओं को आसानी से जानलेवा बीमारियों से बचाया सकता है, आपसी जन सहयोग के जरिये अवरोध दूर कर टीकाकरण कार्यक्रम को और बेहतर बनाया जा सकता है। टीकाकरण में आने वाली दिक्क़त जन जागरूकता से ही दूर की जा सकती है  
गर्भवती महिलाओं के लिए:
पहली बार गर्भधारण करने पर, गर्भवती को टिटनेस (टी.टी) के दो टीके लगवाने चाहिए। ये टीके गर्भावस्था में गर्भ के तीसरे माह में पहला टीका व एक माह के अंतराल से टीटी का दूसरा टीका दिया जाता है ।
जन्म से लेकर नौ माह तक शिड्यूल के हिसाब से एएनएम द्वारा टीकाकरण सत्र पर टीके लगाए जाते हैं 
 हेपेटाइटिस बी, बी. सी. जी. , ओ. पी. वी., आईपीवी , पेंटावैलेंट , आई पीवी ,  पी सी वी , एम आर , विटामिन ए की खुराक ।

➡लखनऊ- आनंदी वाटर पार्क में युवक की मौत, आनंदी वाटर पार्क प्रशासन की लापरवाही, स्लाइड से गिरकर युवक की मौत हुई, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, BBD थाना क्षेत्र में है आनंदी वाटर पार्क।

➡लखनऊ- मामूली विवाद में दो पक्षों में मारपीट, मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस, पुलिस से भी हुई महिलाओं की झड़प, इंदिरानगर थाने के तकरोही का मामला।

➡कौशाम्बी- लोगों ने कानपुर-प्रयागराज हाईवे किया जाम, मृतक युवक का शव रखकर हाईवे जाम किया, कल रात सड़क हादसे में युवक की हुई मौत, पूर्व MLA संजय गुप्ता की गाड़ी ने मारी थी टक्कर, हाईवे पर दोनों तरफ गाड़ियों की लगी लंबी कतार, कोखराज थाना क्षेत्र के मूरतगंज का मामला।

➡उन्नाव- सफीपुर निर्माणाधीन CHC की जांच के आदेश, डिप्टी CM बृजेश पाठक ने जांच के आदेश दिए, फेसबुक अकाउंट पर डाली जांच संबंधित पोस्ट, 3 अधिकारियों की कमेटी मौके पर करेगी जांच, जांच कमेटी में डीजी हेल्थ को शामिल किया, अधीक्षण अभियंता निर्माण को किया गया शामिल, डिप्टी सीएम ने 10 दिन के अंदर देनी होगी रिपोर्ट, उन्नाव के सफीपुर CHC में बन रहा है नया भवन। 

➡मेरठ-  GTB स्कूल के अध्यक्ष पर कथित फर्जी केस का मामला, जीटीबी स्कूल के अध्यक्ष ने एडीजी मेरठ से लगाई गुहार, यूपी पुलिस के बड़े अफसर से मिलकर दर्ज कराया है केस, बड़े अफसर के दबाव में बिना जांच दर्ज कराया गया केस, अफसर के दबाव में एक पक्ष को संरक्षण- स्कूल अध्यक्ष, स्कूल के ट्रस्टी भाईयों में सम्पत्ति दावेदारी का विवाद, मेरठ के वेस्ट एंड रोड पर है गुरू तेगबहादुर स्कूल।

➡उन्नाव- संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना उन्नाव पहुंचे, राज्यमंत्री जल शक्ति विभाग दिनेश खटीक भी साथ, राज्य मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण दानिश अंसारी मौजूद, कल जिला अस्पताल, गौशाला, CHC का करेंगे निरीक्षण, PWD गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे सभी मंत्री।

➡बुलंदशहर- पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप, सीओ ऑफिस में किशोरी की मां ने लगाई गुहार, मामले की बारिकी से जांच में जुटी पुलिस, बुलंदशहर के जहांगीरपुर थाना क्षेत्र का मामला।

➡मेरठ- बाइट बोट घोटाले के गैंगस्टर की सम्पत्ति कुर्क, नोएडा पुलिस ने मवाना में कुर्क की है सम्पत्ति, अरबों के बाइक बोट घोटाले का आरोपी है विनोद, गैंगस्टर विनोद की पत्नी रूमा के नाम थी कृषि भूमि, मुनादी के बाद नोएडा पुलिस ने लगाया अपना बोर्ड।

➡बलरामपुर- भारत नेपाल के अधिकारियों की हुई अहम बैठक, अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सतर्कता बढ़ाने पर दिया जोर, मादक पदार्थों, मानव तस्करी रोकने पर विशेष जोर, 13 मई से 72 घंटे पहले बॉर्डर सील करने का निर्णय, 13 मई को नेपाल में होने वाला है चुनाव।

➡बलिया- चुनावी रंजिश में युवक की जमकर पिटाई, बीजेपी को वोट देना युवक को पड़ा महंगा, दबंगों ने पहले युवक को घर में जमकर पीटा, छेड़खानी के केस में युवक को फंसाने का आरोप, गड़वार थाना क्षेत्र के तद्दीपुर गांव का मामला।

➡ग्रेटर नोएडा- एक परिवार के दो पक्षों में मारपीट मामला, दो पक्षों में मारपीट का वीडियो आया सामने, वीडियो में बीच रोड पर एक दूसरे को पीट रहे, मारपीट में महिला समेत 4 लोग हुए थे घायल, दादरी थाना क्षेत्र के आमका रोड की घटना।

➡सीतापुर- हाईटेशन लाइन से संविदा कर्मी को लगा करंट, विद्युत लाइन फाल्ट ठीक कर रहा था संविदा कर्मी, अचानक करंट लगने से संविदाकर्मी की हुई मौत, परिजनों और ग्रामीणों ने शव रखकर लगाया जाम, कमलापुर कोतवाली के जलालपुर इलाके का मामला।

➡गाजियाबाद- डासना जेल में तैनात सिपाही ने किया सुसाइड, सद्भावनापुरम कॉलोनी में कमरे में मिला शव, प्रेम प्रसंग के चलते सुसाइड की आशंका, फॉरेंसिक टीम मौके पर जांच पड़ताल में जुटी, गाजियाबाद के मसूरी थाना एरिया का मामला।

➡लखीमपुर- बियर ओवररेटिंग की शिकायत पर छापा, बियर पर 10 रुपए की हो रही ओवररेटिंग, आबकारी निरीक्षक ने दर्ज कराया मुकदमा, विक्रेता पर धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज, पसगवां के उचौलिया में हो रही थी ओवररेटिंग।

➡हमीरपुर- प्रयागराज एडीजी जोन प्रेम प्रकाश हमीरपुर पहुंचे, कमिश्नर बांदा मंडल के साथ मुख्यालय में किया मार्च, पुलिस लाइन रोड से कोतवाली तक निकाला फूट मार्च, दुकानों के सामने अतिक्रमण ना करने की दी नसीहत।

➡फतेहपुर- रेलवे लाइन पर काम करते 5 मजदूर करंट से झुलसे, तीन मजदूरों की स्थित गंभीर, अस्पताल में भर्ती, जय गोस्वामी इलेक्ट्रिकल एजेंसी में हैं सभी मजदूर, सोमना के एक निजी अस्पताल में चल रहा उपचार।

➡आगरा-  डिप्टी CM केशव मौर्य पहुंचे फतेहाबाद रोड, फतेहाबाद रोड पर गोलगप्पों का उठाया लुत्फ, डिप्टी सीएम को देखकर लोगों की लगी भीड़, GMB स्वीट पर पहुंचे डिप्टी CM केशव मौर्य।

➡अलीगढ़- कल से लापता व्यक्ति का खेत में मिला शव, शराब के लिए रुपये न मिलने पर की आत्महत्या, व्यक्ति का शव खेत में पेड़ से लटका मिला, लोधा थाना इलाके के मांदर खेड़ा की घटना।

➡सोनभद्र- 17 साल पुराने हत्या के मामले में कोर्ट का फैसला, 4 दोषियों को कोर्ट ने 10-10 साल कैद की सजा दी, चारों दोषियों पर 12-12 हजार रुपए का अर्थदंड, राबर्ट्सगंज कोतवाली के बगथरी खुर्द का मामला।

➡प्रतापगढ़- तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को रौंदा, हादसे में 2 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत, बाइक सवार महिला,युवक की मौके पर मौत, कार की टक्कर से युवक-युवती भी घायल हुए। 

➡इटावा- यमुना नदी में नहाने गए 3 युवक डूबे, 2 युवकों को निकाला गया, एक युवक लापता, एसडीएम, गोताखोरों की टीम तलाश में जुटी, थाना बकेवर क्षेत्र के बराऊख का मामला। 

➡लखीमपुर- भाजपा सांसद रेखा वर्मा को मिली जिम्मेदारी, उत्तराखंड चंपावत की पर्यवेक्षक बनीं रेखा वर्मा, उत्तराखंड की सहप्रभारी भी हैं सांसद रेखा वर्मा।

➡रामपुर- वाहन चेकिंग में पुलिस-बदमाशों की मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली, घायल, 2 बदमाश मौके पर फरार, कॉम्बिंग जारी, रामपुर के थाना टांडा इलाके में हुई मुठभेड़।

➡दिल्ली- दिल्ली सरकार की कैबिनेट बैठक में फैसला, दिल्ली स्टार्ट-अप नीति को मंजूरी दी गई,  CM केजरीवाल की अध्‍यक्षता में हुई मीटिंग, मुफ्त बिजली सब्सिडी योजना पर भी फैसला, योजना में सब्सिडी छोड़ने का विकल्प मिलेगा, उपभोक्ताओं को सब्सिडी छोड़ने का विकल्प।

➡दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट को दो नए जज मिलेंगे,  सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने दो नए जजों की सिफारिश की, कॉलेजियम ने केंद्र सरकार को भेजी सिफारिश,  सुधांशु धूलिया, जमशेद बी की नियुक्ति की सिफारिश।


Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022