समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

18 मई 2022


➡लखनऊ- सड़क सुरक्षा को लेकर सीएम योगी ने बैठक की, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम की बैठक, बैठक में सीएम योगी ने अफसरों को दिए निर्देश, सड़क/ओवरब्रिज पर स्टंट करने वालों पर कार्रवाई होगी, स्कूलों में रोड सेफ्टी क्लब का गठन करने के निर्देश, अवैध टैम्पो-टैक्सी स्टैंड को लेकर सीएम का निर्देश, अगले 48 घंटों में अवैध टैम्पो-टैक्सी स्टैंड बंद करें।

➡लखनऊ- महापौर संयुक्ता भाटिया ने सुनी समस्याएं, लोकमंगल दिवस पर शिकायतों का निस्तारण, जनता की शिकायतों का निस्तारण कराया, संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

➡फर्रूखाबाद- सांसद प्रतिनिधि शिव कुमार गुप्ता को पुलिस ने पीटा, सांसद प्रतिनिधि और कैंसर पीड़ित मरीज की पिटाई, कमालगंज थाने के दारोगा ने नशे की हालत में पीटा, पुलिसकर्मी हेमंत,मिथलेश पर नशे में होने का आरोप, कानपुर-फर्रूखाबाद मार्ग पर BJP कार्यकर्ताओं ने लगाया जाम, मंत्री धर्मपाल सिंह के काफिले को भी सभासदों ने रोका।

➡फर्रुखाबाद- सांसद प्रतिनिधि से दोनों दारोगाओं की मारपीट मामला, दोनों दारोगा ने नशे में सांसद प्रतिनिधि से की थी मारपीट, सांसद मुकेश राजपूत विधायक भोजपुर मौके पर पहुंचे, सीओ से दोनों दारोगाओं पर कार्रवाई की मांग की, दारोगा हेमंत कुमार,मिथिलेश कुमार लाइन हाजिर-सीओ, दोनों दारोगाओं का कराया जाएगा मेडिकल परीक्षण-सीओ, थाना कमालगंज क्षेत्र का मामला।

➡बस्ती- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, BJP फूट डालो राज करो की नीति पर– अखिलेश, बड़ी संख्या में संस्थाएं बेची जा रही हैं- अखिलेश, महंगाई और बेरोजगारी कम नहीं हुई- अखिलेश, गरीबों से मुनाफा कमाना चाहती है सरकार– अखिलेश, इस सरकार में बिजली नहीं बनी– अखिलेश यादव, प्रदेश के थानों में दलाली बढ़ती जा रही– अखिलेश।

➡संतकबीरनगर- डीएम कार्यालय परिसर में गुंडई की सीमा पार, किसान नेता उमेश भट्ट की हत्या की कोशिश, दबंग अकबर अली ने किसान नेता पर गाड़ी चढ़ाई, फिल्मी अंदाज में गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया, 200 मीटर तक बोनट पर ही फंसे रहे उमेश भट्ट, लोगों के इकट्ठा होने पर ब्रेक मारकर नीचे गिराया, पीड़ित उमेश की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया।

➡बुलंदशहर- भाकियू (अराजनैतिक) के पदाधिकारियों की प्रेसवार्ता, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, भारतीय किसान यूनियन का बंटवारा हो गया- मांगेराम, किसी राजनीतिक दल को अपना मंच नहीं देंगे- मांगेराम, हमारी लड़ाई राज्य और केंद्र सरकार से है- मांगेराम।

➡आगरा- केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी पहुंचे आगरा, केंद्रीय मंत्री ने हुनर हाट का किया निरीक्षण, केंद्रीय मंत्री ने विरोधियों पर जमकर साधा निशाना, ज्ञानवापी मामले पर केंद्रीय मंत्री ने दिया बयान, सभी को मानना होगा कोर्ट का फैसला, बुलडोजर को बेवजह बदनाम किया जा रहा-नकबी। 

➡बागपत- किशोरी के जहरीला पदार्थ खाने से मौत का मामला, परिजनों ने शव का किया अंतिम संस्कार, परिजनों की सभी मांगों को माना गया, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन, रमाला थाना क्षेत्र के सूप गांव का मामला।

➡कानपुर- ज्वलनशील पदार्थ डालकर मासूम को जलाया, 11 साल के मासूम को रंजिश में जलाया गया, पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, सेनेटाइजर बरामद, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई, थाना रेल बाजार के हैरिशगंज का मामला। 

➡मुज़फ्फरनगर- बाल विकास परियोजना विभाग की लापरवाही, बच्चों को बांटने वाली दाल में मिले कीड़े, बच्चों के स्वास्थ्य से किया जा रहा खिलवाड़, कार्यालय के बाहर पड़े मिले दाल से भरे कट्टे, पुरकाजी चेयरमैन ने की जांच की मांग। 

➡प्रयागराज- फरार चल रहे अभियुक्त पर 25 हजार का इनाम घोषित, जानलेवा हमले,विस्फोटक रखने का अभियुक्त है आशीष, जार्जटाउन थाने में अभियुक्त के खिलाफ दर्ज है मुकदमा, अभियुक्त की जल्द गिरफ्तारी के एसएसपी ने दिए आदेश।

➡जौनपुर- बेटी ने अपने पिता पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, किशोरी और मां ने पिता के खिलाफ दी तहरीर, शराब नशे में पिता आए दिन करता था छेड़खानी, मीरगंज थाना इलाके का मामला। 

➡लखीमपुर- तेज आंधी के चलते हुआ हादसा, पेड़ की डाल टूटकर बाइक सवार पर गिरी, हादसे में बाइकसवार की दर्दनाक मौत हुई, मंत्री टेनी का भतीजा बताया जा रहा मृतक, सदर के शारदानगर के पास हुआ हादसा।

➡हरदोई- सड़क हादसे में 2 युवकों की दर्दनाक मौत, अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, संडीला कोतवाली के बेगमगंज के पास हादसा। 

➡दिल्ली- ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट में कल सुनवाई, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच कल करेगी सुनवाई, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस नरसिम्हा की बेंच, कल सुप्रीम कोर्ट में 11 बजे के बाद होगी सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट में ज्ञानवापी मामला 19 नंबर पर लगा, सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षकारों को नोटिस दिया था, यूपी सरकार और याचिकाकर्ता को नोटिस दिया था, सभी पक्षकार सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल करेंगे, SC ने शिवलिंग वाली जगह सुरक्षित रखने का आदेश दिया था, मस्जिद में नमाज पढ़ने की कोर्ट ने अनुमति दी थी। 

➡दिल्ली- आजम खान की जमानत पर कल आएगा फैसला, जस्टिस नागेश्वर राव की बेंच कल सुनाएगी फैसला, जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस AS बोपन्ना की बेंच, सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर फैसला सुरक्षित किया था, यूपी सरकार ने SC में जमानत का विरोध किया था, आजम खान को भूमाफिया,आदतन अपराधी बताया था। 

➡दिल्ली- AIMPLB ने मुस्लिमों की हालत पर चिंता व्यक्त की, मुस्लिमों के खिलाफ नफरत फैलाया जा रहा- AIMPLB, धार्मिक स्थल को निशाना बनाया जा रहा है- AIMPLB, अदालतें मुसलमानों को मायूस कर रही हैं– AIMPLB, मुसलमानों के खिलाफ ही केस दर्ज हो रहे- AIMPLB।

➡दिल्ली- देश में कोरोना मरीजों के आंकड़े, 24 घंटे में कोरोना के 532 नए केस मिले, देश में कोरोना की संक्रमण दर 2.13 फीसदी।


✴️कासगंज : सांसद, जिला प्रभारी ने ली संगठनात्मक बैठक
केंद्र में भाजपा सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर 30 मई से 15 जून के मध्य जनपद में भी आठ साल सेवा सुशासन गरीब कल्याण कार्यक्रम आयोजित होंगे। इन कार्यक्रमों के सफल आयोजन को लेकर बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय पर सांसद व जिला प्रभारी ने संगठनात्मक बैठक ली। 
बैठक के शुभारंभ की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद सांसद राजवीर सिंह राजू भैया ने कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार को आठ वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर जनपद में भी विभिन्न कार्यक्रम होंगे। इस दौरान लोगों को सरकार की उपलब्धियां बताई जाएंगी। जिला प्रभारी हर्षवर्धन आर्य ने बताया कि जनपद में एक जून से 14 जून तक कार्यक्रम आयोजित होंगें। सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को इन कार्यक्रमों में भागीदारी कर उन्हें सफल बनाना है। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने की। उन्होंने बताया कि जिले के प्रत्येक विधानसभा के मंडलों और बूथों पर कार्यकर्ता मोदी सरकारी की उपलब्धियां बताएंगे। मोदी योगी सरकार की उपलब्धियों के पत्रक भी जन जन तक पहुंचाए जाएंगे। आगामी कार्यक्रम में रिपोर्ट टू नेशन, जन संपर्क गतिविधियां, गरीब कल्याण जनसभा, योग दिवस, बूथ सशक्तिकरण अभियान आदि शामिल हैं। बैठक में मंचासीन जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप, विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत, हरिओम वर्मा, संचालक नीरज शर्मा, राजवीर भल्ला, बॉबी कश्यप रहे। इस दौरान संजय सोलंकी, हीरा लाल कश्यप, सुरेश माहेश्वरी, रामगोविंद महेरे, उत्तमचंद्र पाथरे, कुमकुम वाष्र्णेय, सीमा शाक्य, रामनिवास राजपूत, यशवीर राजपूत, डीएस लोधी, राकेश अग्रवाल, अनुरोध प्रताप सिंह, संजय पुंढीर, डा. खूब सिंह, संजीव महाजन, डा. सांत्वना पाराशर, कृष्णकांत वशिष्ठ, श्यामसुंदर गुप्ता, केपी सिंह, संजीव चौहान, कृष्णा राजपूत, विष्णुदेव पाठक, कुलदीप प्रतिहार, धीरू चौहान, शम्मीकपूर गुप्ता, श्योराज सिंह, प्रदीप चौहान, नंदकिशोर दिवाकर, हिमांशु उपाध्याय, प्रतीक माहेश्वरी, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022