समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

24 जुलाई 2021

▶️सुप्रीम कोर्ट का पटाखों की बिक्री एवं इस्‍तेमाल पर प्रतिबंध हटाने से इन्कार
कोरोना महामारी के दौरान शहरों में सभी तरह के पटाखों की बिक्री और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध हटाने से सुप्रीम कोर्ट ने आज इन्कार कर दिया। शीर्ष अदालत ने इस संबंध में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी। जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस संजीव खन्ना की पीठ ने कहा, एनजीटी ने अपने आदेश में पहले ही इस मामले पर फैसला दे दिया है और आगे इस पर स्पष्टीकरण या विचार की जरूरत नहीं है।पीठ ने आगे कहा कि अधिकारी शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) की कैटेगरी के मुताबिक पटाखों की बिक्री या इस्तेमाल की अनुमति प्रदान कर सकते हैं। पीठ ने कहा कि पटाखों के उत्पादन की अनुमति दी गई थी और जो इनका इस्तेमाल करना चाहते हैं, वे एक्यूआइ की कैटेगरी के आधार पर अनुमति से ऐसा कर सकते हैं। शीर्ष कोर्ट ने स्पष्ट किया कि प्रतिबंध उन स्थानों पर है जहां वायु की गुणवत्ता खराब है।पीठ ने कहा, 'वायु की कैटेगरी पर सिर्फ प्रतिबंध ही बचाव है। जिस क्षण वायु की गुणवत्ता खराब होती है, सभी गतिविधियों को रोका जाना चाहिए।' शीर्ष अदालत पटाखा विक्रेताओं और डीलरों की एनजीटी के आदेश के खिलाफ अपील पर सुनवाई कर रही थी। एनजीटी ने दिल्ली-एनसीआर समेत खराब एक्यूआइ वाले शहरों में पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया था।

▶️उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने खिलाड़ियों को दिया बड़ा तोहफा,सरकारी नौकरी में स्पोर्ट्स कोटा बहाल, शीघ्र होंगी भर्तियां
जापान के टोक्यो में आज ओलंपिक खेलों से उद्घाटन से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम-09 के साथ समीक्षा बैठक में अधिकारियों को उत्तर प्रदेश में लम्बे समय से बंद स्पोर्ट्स कोटा को तत्काल बहाल करें। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस में भी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को शीघ्र भती करें।जिससे कि प्रदेश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सरकारी सेवा में कार्य करने का मौका मिले।लोक भवन में टीम -09 के साथ समीक्षा बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी सरकारी विभागों में भर्ती में निलंबित स्पोर्ट्स कोटा को तत्काल ही बहाल करने का निर्देश दिया। उन्होंने बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों को इस प्रक्रिया को शीघ्र ही शुरू करने को कहा है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस देश की सिविल पुलिस का विशालतम बल है। इसमें खेल कोटा के तहत प्रतिभावान खिलाड़ियों की सेवाएं लिया जाना उपयोगी होगा। पुलिस विभाग में खेल कोटा सृजित कर योग्य खिलाड़ियों की यथोचित पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाए।

▶️राष्ट्रपति भवन का एक अगस्त से कर सकेंगे  दीदार, कोरोना के चलते हुआ था बंद
दिल्ली में लगातार कम हो रहे कोरोना के मामले के बीच एक अच्छी खबर आई है। महज एक सप्ताह के बाद से दिल्ली के लोग राष्ट्रपति भवन और संग्राहलय का दर्शन कर सकेंगे। सरकार ने आम लोगों के लिए राष्ट्रपति भवन को दोबारा खोलने का फैसला लिया है।जानकारी के मुताबिक आम जनता के लिए राष्ट्रपति भवन को एक अगस्त से खोल दिया जाएगा। रविवार से लोग राष्ट्रपति भवन और म्यूजियम का दीदार कर सकेंगे। हालांकि, इस बीच लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन करना होगा।

▶️अगर 13 फीसदी ब्राह्मण और 23 फीसदी दलित मिले तो उत्तर प्रदेश में बनेगी बसपा की सरकार:सतीश चंद्र मिश्र
अयोध्या से बहुजन समाज पार्टी के मिशन 2022 की शुरुआत करने वाले पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है। अयोध्या में हनुमान गढ़ी तथा श्रीरामलला जन्मभूमि मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद मिश्र ने कहा कि बसपा ने तो उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सबसे बड़ा गठबंधन कर लिया है।बसपा के राष्ट्रीय महासचिव तथा राज्यसभा सदस्य सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि 2022 के उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी जनता से गठबंधन करेगी।सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 13 फीसदी ब्राह्मण और 23 फीसदी दलित मिल गए तो यहां पर बसपा की सरकार बननी तय है। इसके साथ ही बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती पांचवीं बार प्रदेश की मुख्यमंत्री बन जाएंगी।

▶️अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड की महत्वपूर्ण परियोजनाओं को मिली मंडलायुक्त की मोहर
अलीगढ स्मार्ट सिटी लिमिटेड की बोर्ड बैठक आज मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बोर्ड बैठक में अचलताल सौंदर्यीकरण, आई.सी.सी.सी. हैबिटैट सेण्टर, क्वार्सी ड्रेन परियोजना पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।नगर आयुक्त/सीईओ अलीगढ़ स्मार्ट सिटी प्रेम रंजन सिंह ने बताया स्मार्ट स्कूल परियोजना के अन्तर्गत 07.00 करोड़ की लागत से स्मार्ट सिटी के ए.बी.डी. एरिया के अन्र्तत आने वाले 07 प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट किचिन, स्मार्ट क्लासरूम, आउटडोर खेल मैदान, फर्नीचर आदि का कार्य कराया जाएगा। रू 20.00 करोड़ की लागत से गवर्मेन्ट इण्टर काॅलेज (नौरंगीलाल इण्टर काॅलेज) का पुनर्विकास कराया जाएगा।उन्होंने बताया भौगोलिक स्थिति के दृष्टिगत एक सीवरेज के निस्तारण हेतु मिनी सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट का निर्माण कराया जाएगा तथा कन्वेंशन सेण्टर परियोजना के अन्तर्गत नुमाइश ग्राउण्ड में कन्वेंशन सेण्टर का निर्माण कराया जाएगा जिसमें नगर वासियों को कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने बताया अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा स्मार्ट हैल्थ सेण्टर का निर्माण कराया जाएगा जो हैल्थ ए.टी.एम./किओस्क, टैली मैडिसिन आदि की सुविधाओं से लैस होगा।कमिश्नर गौरव दयाल ने कहा अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अंतर्गत जनहित परियोजनाओं को शीघ्रताशीघ्र पूर्ण किया जाए और प्रत्येक परियोजना में गुणवत्ता मानक समय सीमा व पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखा जाए।बैठक में नगर आयुक्त/सी ई ओ,उप नवर आयुक्त/एसीईओ ,बोर्ड के सदस्य, अधीक्षण अभियन्ता-जल निगम, अलीगढ स्मार्ट सिटी के पदाधिकारी सलीम मौहम्मद, हिमांशु शर्मा, आई.टी. सचिन सक्सेना मौजूद थे।

▶️मुस्लिम समाज का योगदान:काशी विश्वनाथ धाम को ज्ञानवापी मस्जिद ने दी जमीन
काशी विश्वनाथ धाम को भव्य बनाने में मुस्लिम समाज ने भी अपना योगदान दिया है।ज्ञानवापी मस्जिद पक्ष की ओर से मस्जिद से सटी 17 सौ स्क्वायर फीट जमीन को धाम के निर्माण के लिए लिखा-पढ़ी में मंदिर के पक्ष में दे दिया है। इसके बदले में मंदिर प्रशासन ने मुस्लिम समाज को एक हजार स्क्वायर फीट जमीन दी है। शुक्रवार को मिली जमीन पर स्थापित जिला प्रशासन के कंट्रोल रूम के ध्वस्तीकरण का काम भी शुरू हो गया।काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन और ज्ञानवापी मस्जिद पक्ष की ओर से बातचीत के दौरान जमीन हस्तांतरण पर सहमति बनी थी। सावन व बकरीद से पहले ही जमीन हस्तांतरण की प्रक्रिया को मूर्त रूप देकर काम शुरू हो गया है। कोर्ट की सहमति के आधार पर हुए इस समझौते को बेहद अहम माना जा रहा है। इस जमीन पर फिलहाल जिला प्रशासन का कंट्रोल रूम स्थापित था। इसके साथ ही बाबा दरबार में 17 सौ वर्गफीट का और इजाफा हो गया है।

▶️ दिल्ली हाईकोर्ट के एक अधिवक्ता को मिली धमकी, पांच लाख दे दो नहीं तो ब्लास्ट कर जान से मार दूंगा
दिल्ली हाईकोर्ट के एक अधिवक्ता को वाट्सएप पर धमकी मिली है। पांच लाख रुपये की मांग करते हुए अज्ञात शख्स ने धमकाया है कि रुपये न देने पर ब्लास्ट कर जान से मार देगा। सिविल लाइन क्षेत्र के दोदपुर स्थित हाला हाउस निवासी अरीब हुसैन दिल्ली हाईकोर्ट में अधिवक्ता हैं। वे दिल्ली के ही जामियानगर के अख्तर मंजिल में रहते हैं।अधिवक्ता अरीब हुसैन 17 जुलाई को स्वजन के साथ ईद मनाने अपने पैतृक घर आए हुए थे।उन्होंने बताया कि 21 जुलाई को उनके मोबाइल फोन पर वाट्सएप पर एक मैसेज मिला। जिसमें उनसे पांच लाख रुपये की डिमांड की गई थी। इस मैसेज पर उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया और नजरंदाज कर दिया। अगले दिन उन्हें फिर से दूसरा मैसेज मिला जिसमें रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। रात में तीसरे मैसेज से उन्हें पांच लाख न देने पर ब्लास्ट कर जान से मार डालने की धमकी मिली। इस मामले में अधिवक्ता अरीब हुसैन थाने में पहुंचे और अज्ञात मोबाइल नंबर धारक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इंस्पेक्टर सिविल लाइन रविंद्र कुमार दुबे ने बताया कि मामले में आरोपित मोबाइल नंबर की सर्विलांस की मदद से सीडीआर खंगाली जा रही है। आरोपित जल्द पकड़ा जाएगा।

▶️अलीगढ़ सीएमओ दफ्तर में 5 वें दिन भी बाबुओं का धरना-प्रदर्शन जारी,नहीं हो रही सुनवाई
स्वास्थ्य निदेशक ने पिछले दिनों अलीगढ़ समेत पूरे प्रदेशभर में बाबुओं के तबादले कर दिए हैं। यूपी मेडिकल एंड पब्लिक हेल्थ मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन ने इसके खिलाफ सोमवार से आंदोलन शुरू कर दिया है। शुक्रवार को दूसरे दिन भी बाबुअों ने कार्य बहिष्कार कर सीएमअो दफ्तर के सामने धरना-प्रदर्शन किया। नारेबाजी करते हुए नाराजगी का इजहार किया। बाबू दिनभर कार्यालय में नहीं बैठे। इससे कामकाज बाधित हो गया। अध्यक्ष प्रदीप कुमार चौहान व जिला मंत्री विनयकांत अग्निहोत्री ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री व प्रमुख सचिव ने विभाग में तैनात चिकित्सकों व कर्मचारियों को सामान्य स्थानांतरण से मुक्त रके जाने व स्वयं के अनुरोध पर स्थानांतरण तथा प्रोन्नति के बाद समायोजन के निर्देश दिए गए। इसके विपरीत निदेशक (स्वास्थ्य) ने मनमानी करते हुए बाबुअों के तबादले वर्तमान तैनाती स्थल से करीब 300 से 1000 किलोमीटर तक गैर जनपदों में तबादले कर दिए हैं। ऐसे में कर्मचारियों को आंदोलन पर जाने का निर्णय लेना पड़ा है। इस मौके पर गजेंद्र कुमार सेंगर, प्रमोद सिहं, प्रमोद वर्मा, नीरज यादव, पवन सक्सेना, संजय मल्होत्रा, रवि चौहान, सरला आर्या, साधना गौतम, डीपी सिहं, प्रशांत गुप्ता, योगेंद्र प्रताप, ओम प्रकाश, सुरजीत कुमार, मुकेश वार्ष्णेय, लक्ष्मी नारायण आदि मौजूद रहे.।

▶️शेयर बाजार में विदेशी बाजारों में मजबूती का असर, 138 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी 15800 के पार
आज विदेशी बाजारों में मजबूती का असर घरेलू बाजार में देखने को मिला। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को दिनभर के कारोबार के बाद शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 138.59 अंकों की बढ़त 52,975.80 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 32.00 अंकों की बढ़त के साथ 15,856.05 के स्तर पर बंद हुआ।अमेरिका का डाउ जोंस 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। नैस्डैक में 0.36 फीसदी की मजबूती आई। S&P 500 में 0.20 फीसदी की तेजी रही। फ्रांस का सीएसी 0.27 फीसदी ऊपर बंद हुआ। एशियाई बाजारों की बात करें, तो जापान का निक्केई इंडेक्स 0.58 फीसदी मजबूती के साथ बंद हुआ। हालांकि चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.68 फीसदी की गिरावट आई।

▶️बिजली विभाग में मंडल के दर्जन भर से अधिक एसडीओ और एई के कार्य क्षेत्र में फेरबदल
अलीगढ़ मुख्य अभियंता मुकुल सिंघल ने लंबे समय से एक ही स्थान पर डटे एई और एसडीओ के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया है। अलीगढ़ समेत एटा, कासगंज और हाथरस के अधिकारियों को इधर से उधर किया है। एई देवेंद्र कुमार को सिकंद्राराऊ उपखंड कार्यालय से एटा विद्युत वितरण खंड द्वितीय उपखंड कार्यालय, देवेंद्र कुमार सिंह किशोरनगर एसडीओ से विद्युत कार्यशाला एई, विद्युत कार्यशाला एई भुवन प्रकाश वर्मा को एसडीओ किशोरनगर, एटा विद्युत वितरण खंड द्वितीय उपखंड एसडीओ सुरेंद्र सिंह को हाथरस में एई मीटर, विद्युत वितरण खंड द्वितीय ग्रामीण एसडीओ नरेद्र प्रकाश को एसडीओ सादाबाद, एसडीओ सादाबाद सुशील कुमार को विद्युत वितरण खंड द्वितीय ग्रामीण, एसडीओ दुर्गेश कुमार सादाबाद प्रथम को उपखंड अधिकारी द्वितीय खंड षष्ठम, एई प्रवीन कुमार को एसडीओ जट्टारी खैर, एई गोपाल चतुर्वेदी को सिकंद्राराऊ एसडीओ, एई विशाल निषाद को एसडीओ हाथरस प्रथम, एई एसएन पांडेय को हाथरस प्रथम से एई मीटर प्रथम, एई राकेश कुमार को एई वितरण खंड प्रथम बनाया गया है। मुख्य अभियंता ने आदेश जारी कर तत्काल नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने को कहा है।

▶️इशनपर गांव में बारिश से धान का हुआ भारी नुकसान-अज्जू इशाक
थाना गांधीपार्क के क्षेत्र में आने वाले गांव ईशान पर और आस पास के गांव में भारी बारिश होने के कारण धान की फसल को काफ़ी नुकसान हुआ है। समजवादी पार्टी के पूर्व महनगर अध्यक्ष अज्जू इशाक ने गांव गांव जाकर लोगों की समस्या को सुना व उन्हें आश्वासन दिया कि जिला अधिकारी से मिलकर बाढ़ पीड़ित किसानों को आपदा राहत कोष से मुआवजा दिलाने का काम किया जाएगा।अज्जू इशाक ने बताया कि कई किसानों के घर में पानी घुस गया है।कई किसानों के घर तक गिर गए हैं।इस अवसर पर ढीमर नगला से पूर्व प्रधान सत्येंद्र कुशवाहा,किशनपुर प्रधान नौशाद,किशन लाल जाटव मौजूद रहे।पूर्व प्रधानमुंशी लाला दिवाकर,विशाल शर्मा,पूर्व प्रधान बादशाह खान,पूर्व प्रधान इकराम ख़ान,सद्दाम,जितेंद्र कुशवाह, प्रधान बाबू जाटव,नुरल हसन, असगर मलिक,जावेद मलिक, तारीक पठान,जाहिद कदीर,पप्पू बघेल,बाबू सिंह,देवी शर्मा,गुड्डू दादा,युनुस मलिक,महेश पाल सिंह,भूरा सिंह आदि मौजूद रहे।

▶️सपा नेता सलमान शाहिद ने श्रीमद भागवत कथा का किया रसपान
अलीगढ़ कोल विधानसभा क्षेत्र के मडराक आश्रम पर आयोजित श्रीमद भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। कथा में पहुंचकर सपा युवजन सभा प्रदेश कोषाध्यक्ष सलमान शाहिद ने ईश्वर और कथा व्यास से आर्शीवाद लिया। यही नहीं भक्तों के बीच बैठकर कथा का भी रसपान किया। साथ ही क्षेत्रवासियो के लिए प्रभु श्रीराम से बेहतर स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की। कहा कि मैं जिस तरह से आज आपके बीच में हूं, विश्वास दिलाता हूं कि आपका आर्शीवाद मिला तब भी आपके साथ ही रहूंगा। इस मौके पर
युवजन सभा अध्यक्ष हरेन्द्र ठाकुर, नगर उपाध्यक्ष सतीश कुशवाहा, प्रधान मुकीद अल्वी, धीरज ठाकुर, सुनील जादोन, अजीत कुमार, जगजीत तोमर, इमरान मलिक, अरमान अल्वी, पुनीत बघेल, शशि बघेल, राजा धनगर, सलमान, सुनील सूर्यवंशी, काजू पंडित व गौरव तोमर आदि मौजूद रहे।

▶️30 जुलाई 2021 को होने बाली बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर डीआईओएस ने की बैठक, दिए महत्वपूर्ण निर्देश
जिला विधालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा ने आज संयुक्त प्रवेश परीक्षा B.Ed 2021 से संबंधित अलीगढ़ नोडल के परीक्षा केंद्रों के केंद्र अधीक्षकों की एक बैठक धर्म समाज महाविद्यालय अलीगढ़ में आयोजित की गई। बैठक में सभी 23 परीक्षा केंद्रों के अधीक्षक/प्रतिनिधि उपस्थित हुए। जिसमें उन्हें 30/7/ 2021 को होने वाली बीएड परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिए तथा यह भी कहा कि बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर जो केंद्र बने है उन पर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाए।इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि 28 जुलाई को परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जाएगी।

▶️झोलाछाप के इलाज से 22 बर्षीय युवक की संदिग्ध मौत
विजयगढ थाना क्षेत्र के गाँव बिस्तौली में एक 22 वर्षीय युवक की संदिग्ध हालत में झोलाछाप के इलाज से मौंत हो गई।मृतक की 3 माह पूर्व ही लॉक डाउन में शादी हुई थी,सुहागिन के हाथों की माँगलिक मेहंदी अभी फीकी भी नही हुई थी कि गाँव बिस्तौली का सनी पुत्र भीष्म पाल 22 वर्षीय ने गांव में कोविड वैक्सीन के केम्प में वेक्सीन लगवाया,इससे उसे दूसरे दिन बुख़ार की शिकायत हुई,केम्प द्वारा दी गई पैरासीटामोल का इस्तेमाल कर कुछ सुधार हुआ,आज सुबह फिर उसे बुख़ार के साथ घबराहट बेचैनी हुई,तब परिजन उसे गोपीरोड पास के गाँव पर एक प्राइवेट झोलाछाप को दिखाने ले गए,वहां पर डॉक्टर ने उसे देख कर ड्रिप इंजेक्शन आदि लगा दी,थोड़ी ही देर में उसके मुंह से झाग निकलने लगे,हालत बिगड़ती चली गई,मरणासन्न होने पर उसे अलीगढ़ में दिखाने को कह दिया,वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया,परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही बरतने ओर गलत इन्जेक्शन का आरोप लगाकर उक्त कथित डॉक्टर के खिलाफ मृतक के चाचा मनवीर ने तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की माँग की है।मृतक का विवाह लॉक डाउन में 26 अप्रैल 21 में एटा से हुआ था,सनी की मौंत की खबर से पूरे गांव में कोहराम मच गया।परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।डॉक्टर अभी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में प्रधान निर्वाचित हुआ है।प्रभारी निरीक्षक दया नारायण त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के मुताबिक मौत इलाज से हुई है पंचनामा भर पीएम कराने भेजा है जांचकर कार्यवाही की जाएगी।

▶️एफडीए विभाग की टीम ने अभियान चलाते हुए भरे खाद्य पदार्थों के सेंपल
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग अलीगढ़ के अभिहित अधिकारी सर्वेश मिश्रा के निर्देशन एवं अक्षय प्रधान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अलीगढ़ के नेतृत्व में जनपद अलीगढ़ की तहसील खैर के अंतर्गत जट्टारी कस्बे में स्थित श्री मुनेश की सरसों तेल निर्माण इकाई से  सरसों के तेल का एक नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमर बहादुर सरोज द्वारा वास्ते जांच संग्रहित किया गया ।वही अलीगढ़ शहर में थाना सासनी गेट के अंतर्गत तिरुपती आँयल एक्सपेलर से सरसों के तेल का एक नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी कृपा शंकर द्वारा वास्ते जांच संग्रहित किया गया तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार सरोज द्वारा रसलगंज स्थित श्री यमन की दुकान  से अरहर की दाल का एक नमूना वास्ते जांच संग्रहित किया गया। सभी नमूने प्रयोगशाला प्रेषित किए जा रहे हैं ।विभाग के अभिहित अधिकारी सर्वेश मिश्रा द्वारा बताया गया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

▶️एटा चुंगी को भगवान परशुराम चौक बनाने के लिए उपसभापति नगर निगम को सौंपा ज्ञापन
वर्तमान समय में सैकडों झंझावतों और सामाजिक चुनौतियों से हमारा संपूर्ण राष्ट्र जूझ रहा है । राष्ट्र की समरसता , एकता , अखंडता भी समाज में पनपती वैमनस्यता के कारण वर्तमान में प्रभावित हुयी एकता की विचारधारा को पुनः जोडने के लिए भारतीय जनता पार्टी अलीगढ़ के मीडिया प्रभारी व जिला प्रवक्ता परशुराम सेवा संस्थान ने अपनी कार्यकारणी समेत भगवान परशुराम के द्वार निर्माण हेतु उपसभापति नगर निगम महोदय को ज्ञापन सौंपा । शिवाँग तिवारी ने कहा कि हम राष्ट्र के प्रत्येक वर्ग को जोडकर भाई-चारे के माध्यम से एक सशक्त राष्ट्र की नींव रखने का प्रयास करेंगे। इसमें समाज के सभी वर्गों के एकीकरण के लिए उनके ईष्ट व आराध्यों की प्रतिमा , चित्र व छायाचित्रों से यह प्रयास करने की पहल हमने की है , प्रशासन की अनुमति हेतु आज यह ज्ञापन दे रहे हैं । आशा ही नहीं अपितु विश्वास है कि इस दौर में अपनी वास्तविक पहचान खो रही हमारी संस्कृति और महापुरुषों के कथन पुनः सत्य परिलक्षित होकर सौहार्दपूर्ण राष्ट्र का निर्माण करेंगे ।इस मौके पर कौशल कुमार,विजय पंडित ,विवेक शर्मा,पीयूष गौड़ आदि लोग मौजूद रहे।
 
▶️मीडिया पर सरकार का कुठाराघात देश के लोकतंत्र पर हमला है-आग़ा युनुस
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया पर सरकार का कुठाराघात देश के लोकतंत्र पर हमला है । संविधान ने हर व्यक्ति के अभिव्यक्ति की आज़ादी और मौलिक अधिकारों की रक्षा की है। सरकार से असहमति और सरकार  का विरोध की इजाजत भी संविधान देता है। बावजूद इसके सरकार लोकतंत्र को रौंदने और संविधान के खिलाफ अपने खिलाफ विरोध की सहनशक्ति तक नही रखती। मीडिया के एक तबके जो निष्पक्ष पत्रकारिता कर रही है और सच्चाई दिखाया तो आईटी का छापा कुछ मीडिया संस्था और उनके एडिटर और स्टाफ के लोगों पर डाला जाना साफ है कि सरकार मीडिया को डरा कर उनकी निष्पक्ष आवाज़ को बंद करना चाहती है। लेकिन सच को जितना दबाओगे तो सच और बुलंद होता है। सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करना बंद करे और मीडिया को निष्पक्ष काम करने दे।

▶️रामघाट रोड पर सड़क व नाला आठ दिनों नहीं बना तो भूख हड़ताल
सपा महिला सभा जिलाध्यक्ष डॉ. गुलिस्ताना अलीगढ़-रामघाट रोड पर पीएसी के समीप लगभग 500 मीटर सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। गड्ढों में पानी भरा होने के कारण आए दिन दुपहिया सवा गिरकर चुटहिल हो रहे है। बारिश के बाद तो पूरी सड़क ताल में तब्दील हो जाती है। ऐसे में इधर से गुजरना जान जोखि में डालने के समान है। इसको लेकर सपा महिला सभा ने जिला प्रशासन को आठ दिनों का अल्टीमेटम दिया है। कहा कि अगर सड़क व नाला निर्माण नहीं हुआ तो महिला सभा भूख हड़ताल करेगी।कुछ प्लाट खाली होने के कारण घरों का पानी उसमें जाता था। मगर इन प्लाटों पर निर्माण कार्य होने से अब पानी सड़कों पर बहता है। जिसके कारण सड़क पूरी तरह से टूट चुकी है। बारिश में 500 मीटर की सड़क ताल बन जाता है। इसको लेकर शुक्रवार को सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष डॉ. गुलिस्ताना के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। कहा कि सड़क के गड्ढे और जलभराव के कारण यात्रियों व राहगीरों को परेशानी होती है। बाइक व स्कूटी सवार तो गिर कर घायल भी हुए। प्रमुख जिला मार्ग होने के कारण यह समस्या सबसे गंभीर है। मगर पीडब्लूडी, जिला पंचायत और एडीए के अधिकारी से गंभीरता से नहीं ले रहे है। ऐसे में सपा इस मुद्दे को लेकर सड़क पर उतरी है। इस दौरान संगठन ने एसीएम को ज्ञापन सौंप कर आठ दिन में सड़क और नाला बनवाने की मांग की है। इस मौके पर कामिनी कपूर, संगीता सिंह, शकुंतला सिंह, बेबी, सायरा, समीना बेगम, संतोष सूर्यवंशी, पूनम पॉल, मेहराज जहां, मो. शरीफ, इंद्रपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

▶️अलीगढ़ के दादों में ट्रैक्टर के पहिए से कुचलकर किशोर की मौत
अलीगढ़ के दादों क्षेत्र के गांव मई का नगला निवासी सागर 10 वर्षीय पुत्र सुनील की रिश्ते की बहन की शादी के लिए गांव में बारात आई थी उसकी चढ़त हो रही थी, बारात चढ़त के दौरान सागर बारात में शामिल था और बारात देख रहा था। इसी दौरान रंगशाला में करंट आ गया और अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया जिसके चलते सागर जमीन पर गिर गया और ट्रैक्टर चालक को दिखाई नहीं दिया और ट्रैक्टर उसके ऊपर होकर उतर गया जिसमें सागर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से खुशी का माहौल मातम में बदल गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक घर का इकलौता चिराग था।

▶️कस्बा टप्पल में बाइक सवार दंपत्ति को टाटा कैंटर ने रौंदा महिला की मौत
थाना टप्पल क्षेत्र के कस्बा जट्टारी के गांव हसनपुर जरेलिया निवासी  विनीता देवी (55 वर्षीय) पत्नी अमर सिंह शुक्रवार की सुबह अपनी बेटी सीमा पत्नी मनोज निवासी भोपतपुर ककोड़ बुलंदशहर के जहां बाइक द्वारा जेवर जा रहे थे,जैसे ही वह कस्बा टप्पल अंबेडकर चौक पर पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही टाटा कैंटर ने बाइक को रौंद दिया  जिसमें दोनों पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए घटना होते ही राहगीर एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दे दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस द्वारा घायलों को सीएचसी टप्पल पहुंचाया, सीएचसी के डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर दोनों पति-पत्नी को अलीगढ़ जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया,  जिला अस्पताल में महिला विनीता को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, जब के पति का उपचार जारी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से मृतका के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है मृतका अपने पीछे पीछे 3 बेटा दो बेटियों को रोते बिलखते छोड़  गई है।

▶️पिसावा क्षेत्र में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
थाना पिसावा क्षेत्र के गांव धर्मपुर निवासी नीरज (38 वर्षीय) पुत्र देशराज सिंह गुरुवार की रात्रि 12:00 बजे घर के अंदर समरसेबल के पास जमीन पर पड़ा हुआ था तभी अचानक परिवार के किसी व्यक्ति की आंख खुली और उसने देखा कि नीरज घर के अंदर जमीन पर क्यों पढ़े हुए हैं तो उसने शोर मचाते हुए परिवार के लोगों को जगा दिया परिवार के लोगों ने देखा तो नीरज लहूलुहान अवस्था में जमीन पर पड़ा हुआ था उसके सर में चोट के निशान थे परिजन आनन-फानन में नीरज को अस्पताल लेकर आई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिसावा इंस्पेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों की जानकारी हो सकेगी परिजन संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मान रहे हैं।

▶️छर्रा क्षेत्र में टेंपो बुग्गी से टकराया टेंपो सवार दो गंभीर
थाना गांधी पार्क क्षेत्र के मोहल्ला डोरी नगर निवासी अंकुश पुत्र रोहन सिंह शुक्रवार की सुबह अपना टेंपो लेकर छर्रा किसी काम से गया था वहां  से उसके साथ शिव शंकर पुत्र पान सिंह निवासी नगला भूसी थाना दादों टेंपो में सवार हो गया कुछ दूर जाते ही पुलिया के पास टेंपो सामने जाति बैलगाड़ी में जा टकराया जिसमें टेंपो सवार शिव शंकर और अंकुश गंभीर घायल हो गए घटना देखी स्थानीय लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को सीएचसी छर्रा लेकर आई जहां से डॉक्टर ने गंभीर हालत होने पर दोनों को अलीगढ़ जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया पुलिस ने घायलों के परिजनों को सूचना दी सूचना पर घायलों के परिजन भी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए।

▶️मां सरस्वती साँस्कृतिक क्लब के संरक्षक स्व. मदन लाल अग्रवाल की पुण्यतिथि पर गरीबों को कराया भोजन
मां सरस्वती साँस्कृतिक क्लब के तत्वाधान में अचल ताल स्थित महादेव मंदिर पर क्लब के संरक्षक स्वर्गीय मदन लाल अग्रवाल की पुण्यतिथि के अवसर पर गरीब लोगों को भोजन वितरित किया गया ।क्लब की अध्यक्षा रेशू अग्रवाल ने कहा कि जीवन में कुछ खास ऐसे अवसर आते हैं जिन पर हमें कुछ सामाजिक और पुण्य के कार्य करते रहना चाहिए जो हमारी संकट की घड़ी में हमेशा साथ देते हैं । क्लब के अधिवक्ता एडवोकेट भुवनेश अग्रवाल  ने खाना वितरित करने के बाद उन लोगों का आशीर्वाद भी प्राप्त किया।उन्होंने कहा कि गरीब की दुआ कभी खाली नहीं जाती हमेशा काम आती है।इस मौके पर रेशू अग्रवाल, गगन अग्रवाल, ओमबीर और भुवनेश अग्रवाल मौजूद थे ।

▶️मंविवि में एनईपी -2020 के प्रभावों पर प्रस्तुत किए व्याख्यान
इगलास : मंगलायतन विश्वविद्यालय में शुक्रवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका विषय एनईपी -2020 और इसके प्रभाव रहा। पैनल विशेषयज्ञ प्रो. आरके शर्मा रहे।कार्यशाला में वक्ताओं ने इस विषय पर अपने-अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए।
अमित कुमार उपाध्याय ने कहा कि एनईपी-2020 शिक्षा का वैश्वीकरण है। जिसमें प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक के सभी बिंदुओं का समावेश है। दीपांशु गर्ग ने एनईपी-2020 के मुख्य तत्वों को विस्तार से बताया। प्रति व्यक्ति को साक्षर करना ही इस योजना का उद्देश्य है। मोहन माहेश्वरी ने कहा कि एनईपी-2020 में ड्रॉप आउट विद्यार्थियों, सीखने की प्रक्रिया आदि विषयों पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। डॉ संतोष कुमार गौतम ने बताया कि वर्तमान समय इंटरनेट का है, इसलिए नई शिक्षा नीति में ऑनलाइन शिक्षा के स्वरूप का विस्तार किया गया है। मूक्स, स्वयम और दीक्षा से किए जाने वाले कोर्स के बारे में बताया।

▶️स्काउट्स द्वारा चलाया गया जल संरक्षण जागरूकता अभियान
आज डॉ• राजेंद्र प्रसाद स्वतंत्र स्काउट दल अलीगढ एंव शौर्य स्काउट दल के स्काउट्स ने दुबे की पड़ाव , शहाकमल रोड , पुराने बस स्टैंड पर जल संरक्षण जागरूकता अभियान चलाया | जिसमे सभी स्काउट्स ने अपने हाथ से बनाई हुई स्लोगन पट्टीकाएं को हाथ में लेकर तथा जोरदार नारे लगाते हुए आमजन को जल संरक्षण और जल संचयन के लिए जागरूक किया | अभियान में शामिल हुए जिला सह आई•टी  समन्वयक राहुल कुमार भाटी ने बताया कि स्काउट सेवा अभियान के अंतर्गत स्काउट्स विभिन्न जागरूकता अभियान और सेवा अभियान चलाया जा रहा है। उसी क्रम में आज जल संरक्षण और जल संचयन के लिए जागरूक किया गया है | राहुल कुमार भाटी ने आगे बताया कि धरती पर जीवन का सबसे जरूरी स्रोत जल है क्योंकि हमें जीवन के सभी कार्यों को निष्पादित करने के लिये जल की आवश्यकता है। इस अवसर पर स्काउट प्रभारी ईश्वर दास वर्मा , स्काउट मास्टर रईस पाल सिंह , स्काउट केशव कश्यप , हेमंत कुमार , शिवम कुमार , मुकुल कश्यप , गौरव कश्यप , यश सैनी , मयूर वार्ष्णेय , अनुभव सुमन , आदि स्काउट्स ने जागरूक किया ।

▶️सरकार बंजारा समाज की समस्याओं के निस्तारण के प्रति संवेदनशील:डा रामबाबू हरित
उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग के अध्यक्ष डा रामबाबू हरित एवं सदस्य ओम प्रकाश नायक द्वारा ब्लॉक खैर के रूस्तमगढ़ बाकनेर बंजारा बस्ती में आयोजित सम्मेलन में प्रतिभाग करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार बंजारा समाज के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध एवं संवेदनशील है।  उन्होंने बंजारा समाज को आश्वस्त किया कि जो भी आपकी मांगे या समस्याएं होंगी उनको सरकार द्वारा निस्तारित किया जाएगा। सरकार की नीति है कि देश एवं प्रदेश के विकास में सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। अध्यक्ष डा0 हरित ने कहा कि बंजारा समाज सदियों से अपनी सामाजिक परम्परा का निर्वहन करता चला आ रहा है। बंजारा समाज अपने सम्मान व स्वाभिमान के लिए हमेशा से जाना जाता रहा है और आगे भी अपनी पहचान को कायम रखेगा। सदस्य श्री नायक ने बंजारा समाज को विश्वास दिलाते हुए कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार आपके हितों के लिए बेहद संवेदनशील है।इस अवसर पर विधायक खैर अनूप बाल्मीकी, जिला महामंत्री पंकज पवार, जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी ने भी बंजारा समाज को सम्बोधित कर प्रदेश सरकार की योजनाओं एवं नीतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

▶️सिविल लाइन्स पुलिस अवैध तमंचा से एक अभियुक्त किया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अवैध शस्त्र रखने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी तथा सोशल मीडिया पर अवैध असलहा दिखाकर शौकबाजी करने वाले अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन निहत्था” के तहत थाना सिविल लाइन्स पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आज शुक्रवार को अभियुक्त समीर उर्फ कटोरी पुत्र शाहबुद्दीन निवासी फकीरा मार्केट हमदर्द नगर डी जमालपुर थाना सिविल लाइन को अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

▶️लूट के आरोपित सहित दो गिरफ्तार
इगलास : कोतवाली पुलिस ने एक लूट के आरोपित व एक युवक को तमंचा रखने के आरोप में गिरफ्तार करके जेल भेजा है। कोतवाली पुलिस के अनुसार दो वर्ष पहले हुई लूट के मामले में एक आरोपी फरार चल रहा था। शुक्रवार को  मुखविर से सूचना मिली कि लूट का आरोपित दीपक पुत्र विजय सिंह निवासी ग्राम मडकी थाना गभाना कस्बा में बस स्टैंड पर घूम रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए बेसवां चौकी प्रभारी एसआइ मनीष कुमार ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं एसआइ रामकुमार ने धर्म ज्योति डिग्री कालेज के गेट के पास से बिट्टू उर्फ रामनिवास पुत्र महावीर सिंह निवासी ग्राम नगला जार को एक देशी तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। कोतवाल प्रदीप कुमार ने बताया कि उक्त युवक द्वारा 30 अक्टूबर 2020 को जेसीबी मशीन के चालक पर जान लेवा हमला किया था। घटना के उपरांत आरोपित की बंदूक के लाइसेंस को निरस्त कराने के साथ ही गुंडा एक्ट का मुकदमा भी दर्ज कराया जा चुका है।

▶️आरएसएस के शिविर में 31 लोगों ने किया रक्तदान
इगलास : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा गुरु पूर्णिमा पर्व पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में 31 यूनिट रक्त संग्रह किया गया है। सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र दिए गए।राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा कस्बा में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया था। जिला चिकित्सालय मलिखान सिंह की ब्लड बैंक टीम द्वारा रक्तदान कराया गया। सुबह 10 से दो बजे तक चले शिविर में 31 लोग रक्त का महादान कर पुण्य के भागी बने। ब्लड बैंक प्रभारी यतीश कुमार ने बताया कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है। एक यूनिट रक्त का दान कर तीन लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है। रक्तदान करने से किसी तरह की कमजोरी नहीं होती बल्कि शरीर स्वस्थ होता है। इस मौके पर सतीश वर्मा, नितिन अग्रवाल, सूरज शर्मा, गोपाल गोड़, उदित गोड़, छोटे लाल सिंघल, बविता, नितिन, अरविंद कुमार, अतुल अग्रवाल, हरीश अग्रवाल, जिला प्रचारक नेम सिंह, महावीर सिंह, चन्द्रवीर, बलवीर, मुकेश आदि थे।

▶️डब्ल्यूपीसी में बन्नादेवी क्षेत्र की समस्या का किया निस्तारण
 डब्ल्यूपीसी की इंचार्ज स्मृति गौतम के निर्देश पर पीओ हितेश कुमारी व डीसी एमएसके नीतू सारस्वत के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायतों के निस्तारण में त्वरित कार्यवाही की जा रही है। शिकायत चाहे जैसी भी हो, डब्ल्यूपीसी की पूरी टीम के द्वारा उसका निस्तारण प्रत्येक दशा में करने का प्रयास किया जाता है।डब्ल्यूपीसी में आज बन्नादेवी क्षेत्र के आईटीआई रोड की शिकायत आयी जिसमे महिला द्वारा पति पर दहेज उत्पीड़न के नाम पर मारपीट व मायके से न ले जाने की शिकायत की जिसके संदर्भ में आज डब्ल्यूपीसी टीम द्वारा दोनो पक्षों को बुलाया गया और समझौता कराया गया।जिसमे पति महिला को अपने साथ ले गया।इस मौके पर डब्ल्यूपीसी टीम से शांतनु शर्मा,लक्ष्मी चौहान,प्रवेश मौजूद रही।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन