👉🏻उदयपुर : ग्राम पंचायत पहाडा में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व कोविड- 19 से बचाव से उपाय का बड़ा होर्डिंग्स बैनर मुख्य द्वार पर टूटी अवस्था मे रखरखाव का अभाव ।
उपखंड खेरवाड़ा के नया गावँ तहसील के ग्राम पंचायत पहाड़ा में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र के मुख्य गेट के समीप निकट में बड़ा होर्डिंग्स बैनर जिसमे भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का आधिकारिक पात्र लोग लाभ ले पाए । परन्तु होर्डिंग्स के ढके रहने के कारण व गिरे रहने के कारण जनता को इसका लाभ नही ले पा रहे है व कोई भी लाभकारी जानकारी प्राप्त नही कर पा रहे है ।
👉🏻विधानसभा अध्यक्ष मुनेन्द्र शाक्य की अध्यक्षता में गंजडुंडवारा नगर में समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक ली गई
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjfOodM9hImorIkao6fBWn8yyd__2M71t_M7qjbKX4d68rlXr6BSeOjZ-q_xN7TUgd5NGcGrNw139eZmYCN9sXdwx_1hrkBtNRZ8E-0Eq-3NKBKJp-8ejMAiW5y6TVzFREozvXZyXxY-R4/w640-h480/IMG-20210801-WA0009.jpg)
कासगंज : पटियाली विधानसभा में आज दिनांक 31 जुलाई 2021 को पूर्व सांसद व समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष कुंं देवेन्द्र सिंह यादव जी के निर्देशन में उनकी कोठी गंजडुंडवारा पर समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक संपन्न हुई विधानसभा अध्यक्ष मुनेन्द्र शाक्य ने बैठक में 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई,जिलासचिव लक्ष्मण सिंह यादव ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा की अपने अपने बूथ पर 18 साल के वोटरों के ज्यादा से ज्यादा वोट बनवाएं, राष्ट्रीय प्रभाक्त अब्दुल हफीज गांधी ने कहां कि प्रदेश मे आने वाले समय में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने जा रही है,जिला पंचायत सदस्य शाहरुखराज ने कहा कि प्रदेश के किसान नौजवान गरीब मजदूर युवा भाजपा के झूठे वादों को समझा चुका है, जिला उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंह कुशवाहा ने कहां कि आप लोग डीजल, रसोई गैस,महंगाई,की चर्चा लोगों के बीच जाकर करें,महिला विधानसभा अध्यक्ष हमराज परवीन ने कहां कि 2022 के चुनाव में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देकर आई थी लेकिन प्रदेश भर में दिन दहाड़े महिलाओं बहन बेटियों के साथ रेप बलात्कार जैसी घटनाएं बढ़ा रही है लेकिन योगी आदित्यनाथ जी कहते हैं कि प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित है इस मौके पर भाजपा छोड़कर रूपेश कुमार बघेल व मुबीन खान बसपा छोड़कर सपा में सामिल हुए,5 अगस्त को तहसील पटियाली से साइकिल यात्रा निकालने पर विचार विमर्श किया गया पटियाली नगरध्यक्ष मु शाहिद, गंजडुंडवारा नगगध्यक्ष तारिक महमूद मन्सूरी, सिढपुरा नगरध्यक्ष वाहिदअली, जिला पंचायत सदस्य अर्जुनसिंह जाटव, विनीत सविता, राघवेन्द्र मिश्रा, निर्दोष तिवारी, हशमतअली, तारिकअली फारूकी, पुष्पेन्द्र यादव, भरगैन चैयरमेन के बेटा मुहम्मद अहमद गौरिया, यशपाल शाक्य,ललित कुमार मिश्रा,दीपक शाक्य,म्याऊ प्रधान अरशद खान,राशिदअली इसरतअली अंसारी, गंगादीन साहू,संजीव साहू,प्रवीन यादव, भगवानसिंह यादव, अंकित यादव,प्रदीप यादव,अवनीश बघेल, सुदामा पांडे,प्रमोद यादव,आरिफ खान, अनुभव यादव,दीपक यादव,राधेश्याम गुप्ता, मनोज यादव,संजय यादव,शिवकुमार बघेल, अवनीश मिश्रा,रंजीत जाटव,अभिषेक मिश्रा मोटू,अमित यादव,शीलू खान,धर्मेन्द्र यादव,रिंकू यादव,आदि सैकड़ों नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
पटियाली से रिपोर्टर दीपक चतुर्वेदी
👉🏻 उदयपुर : विधानसभा अध्यक्ष राजस्थान के माननीय श्रीमान डॉ सी पी जोशी साहब के 72 वें जन्मदिन पर
श्री वीरेंद्र जी वैष्णव प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व सचिव के नेतृत्व में बैजनाथ महादेव मंदिर सीसारमा के मंदिर में रुद्राभिषेक कराया व साहब की लंबी आयु के लिए पूजा अर्चना की एवं कोडीयात रोड पर साहब के जन्मदिन के उपलक्ष में पेड़ लगाये आशाधाम आश्रम में बेसहारा लोगों को भोजन कराया एवं मिठाई वितरित की इस कार्यक्रम में निम्न पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे ।
ब्लॉक अध्यक्ष श्री पूरण जी मेनारिया, श्री राजेश जी जैन,श्री कमल नयन जी खंडेलवाल, श्री कैलाश जी जैन, प्रेम जी घावरी, श्री भूपेंद्र जी शर्मा, नासिर जी खान श्री महेंद्र जी भारद्वाज, श्री राजेश जी दया, श्री कैलाश जी साहू, श्री किशन सिंह जी राठौड़, श्री देवेंद्र जी जैन, श्री महेश जी मेनारिया, जुगनू गुस्सर, श्याम चौहान आदि पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद थे ।
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com