समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

02 जुलाई 2021


👉 लखनऊ शादी के 3 दिन बाद पत्नी के साथ की पति ने शर्मनाक हरकत, गर्म चिमटे से दागा पत्नी का प्राइवेट पार्ट ।
बदायूं जिले के जरीफनगर इलाके में शादी के महज 3 दिन बाद दुल्हन के साथ क्रूरता की घटना सामने आई है. उसका पति कुछ बातों से इतना नाराज हो गया कि उसने पहले पत्नी को डंडे से पीटा, फिर गर्म चिमटे से शरीर पर कई जगह वार किया।
इतना ही नहीं आरोपियों ने पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में लाठियां भी डाल दीं। पीड़िता ने ऐसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
विवाहिता को गंभीर हालत में जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विवाहिता ने बताया कि उसके प्राइवेट पार्ट पर 7 टांके आए हैं।
अस्पताल में महिला का मेडिकल कराया गया। पुलिस मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। वहीं, पुलिस ने पिता की शिकायत पर पति व सास समेत परिवार के 7 लोगों पर दहेज प्रताड़ना व हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।


👉एटा : जमीन कब्जा ली, विरोध करने पर लिखा दिए मुकदमे ।
एटा - सपा नेताओं पर कार्रवाई हुई तो पीड़ित लोग सामने आने लगे हैं। शुक्रवार को तीन गांव के 21 लोगों ने कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम अंकित अग्रवाल को अपनी व्यथा सुनाई। बताया कि उनकी जमीन कब्जा ली, विरोध करने पर मुकदमे लिखा दिए। करीब 250 बीघा जमीन सपा नेताओं द्वारा हड़पने का आरोप लगाया।
सकीट ब्लॉक क्षेत्र के गांव आसपुर, डुंडवारा और पुरांव के 21 किसान शुक्रवार दोपहर कलक्ट्रेट पहुंचे। डीएम को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनकी जमीन पर सपा नेता पूर्व जिपं अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव व पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव ने काफी साल पहले अवैध कब्जा कर लिया। उन्होंने जमीन को कब्जामुक्त कराकर जमीन दिलाने की मांग की। डीएम ने इस पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। आसपुर के आठ, डुंडवारा के 10 और पुरांव के तीन किसानों ने शिकायत की। उनका कहना था कि अन्य कई पीड़ित लोग हैं जो अभी भी भयभीत हैं और डर की वजह से अपनी जमीन वापस मांगने तथा शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं।
 बोले पीड़ित
आसपुर में करीब 12 बीघा जमीन थी। इसमें खेती करते थे और घर भी बना था। करीब 20 साल पहले सपा नेताओं ने घेर ली और धमकाकर भगा दिया। विरोध किया तो हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज करा दिया। लगातार धमकी दी जा रही थीं। मथुरा के एक आश्रम में परिवार सहित रह रहे हैं। कार्रवाई की जानकारी मिली तो उम्मीद जगी है कि हमारी जमीन भी शायद वापस मिल जाए।- गीतम सिंह
पुरांव में 16 बीघा जमीन का खेत था। 2013 में सपा नेताओं ने पूरी जमीन पर कब्जा कर लिया। सिविल कोर्ट में मुकदमा दायर किया तो लूट, रोड होल्डअप के मुकदमे दर्ज करा दिए। जेल भी जाना पड़ा। कई बार प्रार्थना पत्र दिए, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इतना ही चाहते हैं कि हमारी जमीन हमें मिल जाए। जिसमें खेती कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते रहें।- सूरजपाल ।
 वर्जन
शिकायती प्रार्थना पत्र मिलते ही जांच कराई जाएगी। क्षेत्र में अवैध रूप से कब्जा किए जाने का मामला पाया गया तो कार्रवाई भी की जाएगी। - अबुल कलाम, एसडीएम सदर।

👉कानपुर : 12 साल की बच्ची का बलात्कार कर जिंदा जलाया, घर से 200 मीटर दूरी पर मिली लाश ।
कानपुर। कानपुर देहात से मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यूपी बेटियों की सुरक्षा के हिसाब से देश का सबसे बेहतरीन राज्य कहा जा रहा है वहां एक 12 साल की बच्ची के साथ बलात्कार कर उसे जिंदा जला के मारा गया है। ऐसी घटनायें सरकार की कार्यशैली और कानून व्यवस्था की सच्ची तस्वीर हम सबके सामने पेश कर रही है।घटना को बुधवार की रात में अंजाम दिया गया है। मामले की जानकारी होते ही वारदात वाली जगह पर पहुंच कर के एडीजी भानु भास्कर और पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने मामले को अपने संज्ञान में लिया है।
गांव वालो से इस घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है। गांव के लोगो और परिवार से बात करने के बाद जो बात पता चली है वो ये है कि लड़की रात को घर के बाहर चारपाई पर सो रही थी। ठीक बगल में लड़की की दादी भी सो रही थी।
लेकिन जब घर वाले सुबह में जगे तो लड़की वहां नहीं दिखी। घर वाले परेशान हो कर खोजबीन में लग गये। घर से थोड़ी दूर लगभग 200 मीटर की दूरी पर एक जली हुई लाश मिली जो उसी बच्ची की थी। लड़की के तन पर कपड़े भी नहीं थे। जिस कारण ये अनुमान लगाया जा रहा ​है की बच्ची का बलात्कार कर उसे जिंदा जला दिया गया है। बच्ची को जलाने के लिए किसी ज्वलनशील पदार्थ का उपयोग किया गया है। अभी इससे जुड़ी कोई और जानकारी सामने नहीं आयी है। मामले की जांच के आदेश दे दिये गये हैं।

🔏 अलीगढ :  सिविल लाइन पुलिस ने अवैध हथियार के साथ पकड़ा बदमाश ।
थाना सिविल लाइन पुलिस ने एक बदमाश शोहेब पुत्र इस्लाम निवासी दिलशाद कॉलोनी धौहर्रा माफी थाना क्वार्सी को गन्दा नाला पुलिया के निकट से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शोहेब के कब्जे से एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस कार्यवाही में उ. नि. नौशाद अली, कांस्टेबल छविराम सिंह, हरिपाल सिंह शामिल रहे।

▶️ कोरोना एलर्ट : उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 163 नए मामले मिले, हर दिन किए जा रहे ढाई लाख से ज्यादा कोविड टेस्ट
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर न्यूनतम स्थिति में आ गई है। 72 जिलों में संक्रमण के नए केस इकाई अंकों में आ रहे हैं। हर दिन ढाई लाख से अधिक कोविड टेस्ट किए जा रहे हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर एक फीसदी से भी कम है।बीते 24 घंटे में प्रदेश में 2 लाख 67 हजार 658 कोविड टेस्ट किए गए जबकि पॉजिटिविटी दर 0.06% रही। इसी अवधि में संक्रमण के 163 नए मामले आये हैं, जबकि 260 मरीज उपचारित होकर स्वस्थ हुए हैं। 1,788 लोग होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में अब तक 5 करोड़ 81 लाख 11 हजार 746 टेस्ट हो चुके हैं। अब तक 16 लाख 80 हजार 980 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

▶️वैक्सीन की दो डोज लेने पर डेल्टा वैरिएंट से बचाव संभव, यूरोपीय मेडिसिंस एजेंसी ने भी की इसकी पुष्टि
यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी ने गुरुवार को कहा कि कोविड वैक्सीन की दो खुराक कोरोना वायरस के तेजी से फैल रहे डेल्टा वेरिएंट से सुरक्षा प्रदान करती दिखाई दे रही है। बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी थी कि भारत में पहली बार देखा गया संस्करण यूरोप में मामलों की एक नई लहर को जन्म दे सकता है। ऐसे में अब कोरोना की दो डोज से बचाव की जानकारी सुखद है। ईएमए के टीके रणनीति के प्रमुख, मार्को कैवेलरी ने कहा कि एम्स्टर्डम स्थित वॉचडॉग डेल्टा संस्करण के तेजी से प्रसार के कारण होने वाली चिंताओं से अवगत था। अभी ऐसा लगता है कि यूरोपीय संघ में स्वीकृत चार टीके डेल्टा संस्करण सहित यूरोप में सामने आए सभी संक्रमण से रक्षा कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि वास्तविक दुनिया के साक्ष्य से उभरते आंकड़े दिखा रहे हैं कि टीकों की दो खुराक डेल्टा संस्करण के खिलाफ सुरक्षात्मक हैं। जो चार टीके वर्तमान में यूरोपीय संघ में उपयोग के लिए स्वीकृत हैं उनमें- फाइजर / बायोएनटेक, मॉडर्न, एस्ट्राजेनेका और जॉनसन एंड जॉनसन हैं।

▶️खेरेश्वर मंदिर में सपा नेता के नाम की शिलापट तोड़ी, बजरंग दल कार्यकर्ता गिरफ्तार, छह घंटे तक चले हंगामे के बाद रिहा
अलीगढ़ में प्राचीन खेरेश्वर धाम में सपा नेता के नाम की शिला पट्टिका तोड़ने के आरोपी बजरंग दल कार्यकर्ता को पुलिस ने गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। विरोध में बजरंग दल कार्यकर्ता एकत्र हो गये और कार्यकर्ता को रिहा करने की मांग करने लगे। रामलीला मैदान में एकत्रित होकर चेतावनी दी कि कार्यकर्ता को नहीं छोड़ा गया तो सभी कार्यकर्ता एक साथ गिरफ्तारी देंगे। सूचना पर भारी फोर्स तैनात कर दिया गया। दोपहर करीब 12 बजे हुए हंगामे के बाद छह घंटे बाद देर शाम छह बजे कार्यकर्ता को रिहा कर दिया गया, उसके बाद कार्यकर्ता शांत हुए।

▶️ भारत में अब तक लगीं टीकों की 33.96 करोड़ से ज्यादा खुराकें
भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर की रफ्तार अब थमने लगी है। लेकिन तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है। कोरोना वायरस से निपटने के लिए केंद्र सरकार तेजी कोविड टीकाकण अभियान चला रही है, लेकिन एक बार फिर वैक्सीन की किल्लत टीकाकरण गति धीमी करती नजर आ रही है। टीकों का स्टॉक कम होने के कारण दिल्ली, महाराष्ट्र, झारखंड, राजस्थान और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में वैक्सीनेशन रोकना पड़ रहा है। देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। ऐसे में जरा सी लापरवाही भारी पड़ सकती है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 48,786 नए मामले सामने आए और 1005 मरीजों की जान चली गई है। बुधवार की अपेक्षा आज संक्रमण के मामले और कोविड से जान गंवाने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है

▶️ गोंड़ा क्षेत्र में नहर में शव बहता रहा,वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस
अलीगढ़ के गोंड़ा क्षेत्र में एक शव गंग नहर में बहता रहा और पुलिस उसे दूसरे थाना क्षेत्र में बह जाने का इंतजार करते हुए देखती रही। लेकिन पुलिस ने शव को गंग नहर से निकालने की जहमत नहीं उठाई। अधिकारियों के संज्ञान में मामला आने पर पुलिस शव निकालने के लिए हरकत में आई।नयाबास के समीप दोपहर एक बजे गंग नहर में एक शव बहता हुआ ग्रामीणों को दिखा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर तो पहुंच गई लेकिन शव को बाहर निकालने की जगह आगे बहकर जाने का इंतजार करती रही। जबकि पुलिस को शव बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहिए था। सायं तक शव पानी में बहता हुआ गांव कैमथल तक पहुँच गया। यहाँ भी ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पुलिस तो मौके पर पहुँची लेकिन शव को इगलास थाना क्षेत्र में बहकर जाने का इंतजार करते हुए नहर की पटरी पर ही घूमती रही। नहर में शव बहने की जानकारी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गई। इसके बाद अधिकारियों ने संज्ञान लिया तो पुलिस ने गांव गड़ाखेड़ा के पास शव को ग्रामीणों की मदद से शाम सात बजे निकाल लिया। खबर लिखे जाने तक गोंड़ा पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही थी। ग्रामीणों के अनुसार शव करीब 40 वर्षीय पुरुष का है। कई दिन पुराना है और किसी दूसरी जगह से बहकर आया है।

▶️ बरला क्षेत्र में तीन दिन तक फंदे पर लटका रहा शव, बदबू उठने पर पड़ोसियों को पता चला
अलीगढ़ के बरला के गांव आलमपुर रानी का 24 वर्षीय संजय पुत्र मेघ सिंह गांव में रहकर मेहनत मजदूरी करता था। उसका बड़ा भाई दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। वहीं पत्नी व बच्चे साथ ही रहते हैं। वहीं मृतक की पत्नी अपने मायके गई हुई थी। ग्रामीणों ने बताया कि संजय पिछले कई दिनों से परेशान चल रहा था। किसी से बात तक नहीं करता था। लोगों ने उसकी परेशानी की वजह भी जाननी चाही, मगर उसने किसी से कुछ नहीं कहा। तीन दिनों से उसको घूमते हुए किसी ने देखा भी नहीं।आज दोपहर में उसके मकान से बदबू आ रही थी, तभी एक पड़ोसी उसके मकान की दीवार फांदकर उसमें घुसा तो देखा कि संजय फांसी के फंदे पर पंखे से लटका हुआ है। कमरे का दरवाजा भी बाहर से खुला हुआ था। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर बरला थाना प्रभारी उमेश चंद्र शर्मा भी पहुंच गये। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए अलीगढ़ भेजा है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

▶️लोधा क्षेत्र में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार,महिला की मौत
अलीगढ़ लोधा क्षेत्र के अलीगढ़- खैर रोड पर करसुआ गांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार सवार महिला की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। दो लोगों को नाजुक हालात में जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।नगला मुन्नी निवासी मनेंद्र कुमार के घर कल रात को सत्संग कार्यक्रम होना था। इसके लिए मनेंद्र कुमार अपनी ससुराल बन्नादेवी के नगला कलार निवासी अपने साले कपिल व उसके स्वजन को लेने स्विफ्ट कार से अलीगढ़ आए थे। शाम करीब साढ़े चार बजे वह गांव जा रहे थे। जैसे ही कार करसुआ गांव के पास पहुंची तभी किसी वाहन को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में मनेंद्र के अलावा 50 वर्षीय राजेश देवी पत्नी भूदेव उनकी बेटी प्रीति, चार वर्षीय बेटा युग पुत्र सुनील कुमार, 40 वर्षीय कुसुम पत्नी शशि कपूर व उनका 14 वर्षीय बेटा कपिल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने राजेश देवी को मृत घोषित कर दिया। जबकि नाजुक हालत में मनेंद्र व प्रीति को जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद नगला कलार व नगला मुन्नी में स्वजन बेहाल हो गए।

▶️जल निगम द्वारा लापरवाही बरतने और पेयजल आपूर्ति न करने पर फूटा क्षेत्रीय जनता का गुस्सा
पिछले 3 दिनों से भीषण गर्मी में आईटीआई के मोहल्ला राम नगर जवाहर नगर के पेयजल आपूर्ति नही हो रही है इसको लेकर आज सैंकड़ों लोगों ने जल निगम और नगर निगम के अधिकारियों पर ज़बरदस्त रोष प्रकट करते हुए मुर्दाबादवके नारे लगाए भाजपा के सह मीडिया संपर्क प्रमुख हिमांशु शर्मा ने बताया कि जल निगम की लापरवाही से आये दिन क्षेत्र में लीकेज हो रहीं हैं और जलाआपूर्ति बाधित हो रही है लेकिन निकम्मे अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही हिमांशु शर्मा ने बताया की उन्होंने स्वयं एक्सईन जल निगम पंकज रंजन को फ़ोन कर यथास्थिति से अवगत कराया परंतु उन्होंने ये कहकर फ़ोन काट दिया कि मैं अभी मीटिंग में हूँ अधिकारियों का यह लापरवाही वाले रवैय्ये को देखते हुए लोगों ने आईटीआई रोड जाम कर दी और मौके पर पहुंचे जीएम जल के सामने ही मुर्दाबाद के नारे लगाए हिमांशु शर्मा और क्षेत्रीय पार्षद सुरेंद्र पचौरी ने बताया कि अब तो आये दिन ही ये समस्या होती जा रही है अगर यही हाल रहा तो वो नगर निगम और जल निगम के अधिकारियों का घेराव करने को बाध्य होंगे उन्होंनेबताया कि क्षेत्र में तमाम हैंडपम्प खराब पड़े हैं जिसकी कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन ऐसी में बैठे इन अधिकारियों पर जनता की समस्या सुनने और समाधान करने का समय ही नहीं है।क्षेत्रीय जनता में हिमांशु शर्मा, सुरेंद्र पचौरी, आदि सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।

▶️वायदा कारोबार पर सोने में  और चांदी के दाम में तेजी
आज के दिन सोने और चांदी के दाम में तेजी दर्ज की गई। वायदा कारोबार पर सोने का भाव 371 रुपये की तेजी के साथ 47,210 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया,खबर लिखे जाने तक सोने का वायदा कारोबार पर 46,985 रूपए के स्तर पर कारोबार हो रहा था।बुधवार को सर्राफा बाजार बंद होने के समय सोने का भाव 46,839 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था।वही चांदी में तेजी देखने को मिली। इस वजह से चांदी 777 रुपये की भाव की तेजी के साथ 68,912 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।बुधवार को चांदी की कीमत 68,135 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी।वही चांदी में भी खबर लिखे जाने तक वायदा कारोबार पर 68,180 प्रति किग्रा के स्तर पर कारोबार हो रहा था।

▶️ भाजपा नेताओं को आम जनता की समस्या से कोई भी लेना देना नहीं है यह सिर्फ शिला पट्टिका का ही उद्घाटन कर सकते हैं:विवेक बंसल
जिला कांग्रेस कमेटी जन सूचना प्रकोष्ठ के चेयरमैन प्रदीप रावत ने बताया कि डोरी नगर क्षेत्र में लगभग दो महीने से पानी की समस्या से वहां की आम जनता जूझ रही है। वहां के अधिकतर नलों में पानी नहीं आ रहा है और नलों पर  पानी आ रहा है। इस समस्या को देखते हुए विवेक बंसल पूर्व विधायक राष्ट्रीय सचिव प्रभारी हरियाणा कांग्रेस कमेटी को अवगत कराया। विवेक बंसल डोरी नगर क्षेत्र में आकर जनता की समस्या सुनी और राठी नगर में नया टू वेल में अभी बिजली कनेक्शन देने में देरी होने के कारण वहां पानी की बहुत बड़ी समस्या हो रही है।श्री बंसल ने क्षेत्रीय इंजीनियर से बात की तो दो दिन में बिजली कनेक्शन  को देने की बात कही और कहा कि भाजपा के नेताओं को डोरी नगर की आम जनता की समस्या से कोई भी लेना देना नहीं है यह सिर्फ शिला पट्टिका का ही उद्घाटन कर सकते हैं। विवेक बंसल ने कहा यदि डोरी नगर की पानी की समस्या दो दिन के अंदर समाधान नहीं हुआ तो अग्रिम कार्रवाई के लिए मजबूर होना पड़ेगा।श्री बंसल के साथ प्रदीप रावत, लोकेंद्र शर्मा, संतोष मिश्रा ,लोकेश शर्मा, हेमंत शर्मा, रविंदर सिंह, परविंदर सिंह,   जितेंद्र सिंह, अनिल चौधरी, सुरेश चौधरी आदि साथ थे।

▶️सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का केक काटकर मनाया गया जन्मदिन
इगलास। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन के मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। कार्यलय पर धूमधाम से दर्जनों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में केक काटकर जन्मोत्सव मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए जमकर नारे लगाए। उनका कहना था कि 2022 में जनता के सहयोग से सपा की सरकार बनेगी।सपा मुखिया के जन्मदिन के मौके पर पार्टी कार्यालय को गुब्बारों से सजाकर व केक को अखिलेश यादव को समर्पित करते हुए कार्यकर्ताओं में बांटा गया। नगर अध्यक्ष रिजवान सिद्दीकी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज 48 वर्ष के हो गए हैं। ईश्वर से प्रार्थना की है कि उन्हें लंबी आयु प्रदान करें। उन्होंने नारा देते हुए कहा कि 48 के हुए अखिलेश भईया, 2022 में घूमेगा साइकिल का पहिया। उन्होंने पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्यकर्ताओं से आह्वान किया। इस मौके पर पर नगर मंत्री वीरेंद्र जर्राही, पंकज अग्रवाल आदि थे।

▶️ अलीगढ़ सांसद के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में किया गया शरबत का वितरण
अलीगढ़ सांसद के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में शिव मंदिर बिजौली पर शरबत का वितरण एवम् केक काटकर सांसद की दीर्घायु एवम् उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक संतोष शर्मा पूर्व प्रधान शेखूपुर सटकना, राष्ट्रभक्त आलोक शर्मा, सिरौली प्रधान सुनील कुमार, रामजीलाल शर्मा, शिशुपाल सिंह, उमाशंकर ताऊ, राजेंद्र शर्मा, सोनू शर्मा, अजय मिश्रा, नितिन शर्मा, सतेंद्र शर्मा, सुरजीत शर्मा, दीपांशु शर्मा, योगेंद्र शर्मा, जयप्रकाश शर्मा आदि  कार्यकर्ता मौजूद रहे।

▶️ मलखान सिंह जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
मलखान सिंह जिला चिकित्सालय में बीजेपी के युवा नेता सांसद अलीगढ़  के 50वां जन्मदिन के अवसर पर रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। जन्मदिन के अवसर पर रक्तदाताओं ने 40 यूनिट रक्तदान का समापन हुआ। इस जन्मदिन के अवसर पर बीजेपी के नेता माननीय सतीश गौतम व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ रामकिशन और जनसंपर्क अधिकारी की अध्यक्षता में जन्मदिन के अवसर पर रक्तदाताओं ने रक्तदान का आयोजन किया गया।मलखान सिंह जिला चिकित्सालय व ब्लड बैंक के जनसंपर्क अधिकारी शुभम सिंह ने बताया जिले में लगाए गए कैंप में 40 यूनिट रक्तदान समाप्त हुआ और उन्होंने बताया बीजेपी नेता का 50वां जन्मदिन है उसके अवसर पर रक्तदाताओं ने 40 यूनिट रक्तदान दिया।इस जन्मदिन के अवसर पर बीजेपी के युवा नेता सतीश गौतम, मलखान सिंह जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ रामकिशन व ब्लड बैंक के जनसंपर्क अधिकारी शुभम सिंह आदि मौजूद रहे।

▶️ शैक्षणिक सत्र 2021-22 में गर्मी की छुट्टी नहीं
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की आम बैठक में जो 14 जून, 2021 को हुई, सर्वसम्मति से यह मंजूर किया गया कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 में गर्मी की छुट्टी नहीं होगी और शिक्षकों को बदले में 35 दिनों का डिटेंशन लीव दिया जाएगा।कार्यकारिणी परिषद ने संकल्प लिया कि छात्रों का शैक्षणिक करियर विश्वविद्यालय की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए और महामारी के कारण छात्रों को हुई क्षति की भारपाई होनी चाहिए तथा छात्रों के शैक्षिक नुकसान को पूरा किया जाना चाहिए जिस पर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और यूजीसी ने भी बल दिया है।

▶️एएमयू के मनोविज्ञान विभाग ने मानसिक स्वास्थ्य प्रबंधन पर 5 दिवसीय वेबिनार का किया आयोजन
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग ने कोविड-19 के दौरान मानसिक स्वास्थ्य प्रबंधन पर 5 दिवसीय वेबिनार श्रृंखला का आयोजन किया। जिसमें मानसिक स्वास्थ्य पर विभिन्न विशेषज्ञों ने रणनीति बनाने पर चर्चा की।पहले दिन एमिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ की छात्र कल्याण डीन प्रोफेसर मंजू अग्रवाल ने प्रसन्नता और शक्ति के लिए स्वयं सहायता विषय पर बात की और कहा कि ध्यान और व्यायाम शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए बहुत फायदेमंद हैं। प्रोफेसर अग्रवाल ने इससे निपटने के लिए कुछ प्रभावी तकनीकों का भी सुझाव दिया।प्रोफेसर अजीजुद्दीन खान, मानविकी और सामाजिक विज्ञान विभाग, आईआईटी बाम्बे ने कोविड-19 और मानसिक स्वास्थ्य निहितार्थ, समस्याएं और शासन विषय पर बोलते हुए कहा कि किसी को मानसिक स्वास्थ्य पेशेवरों से परामर्श करने में संकोच नहीं करना चाहिए।डा. अतहर कमल, मुख्य हृदय रोग विशेषज्ञ, वरुण अस्पताल, अलीगढ़ ने कोविड-19 से हृदय पर पड़ने वाले प्रभावों पर बात की।वेबिनार के संयोजक और मनोविज्ञान विभाग, एएमयू के प्रमुख प्रोफेसर असमा परवीन ने ‘‘शोकः महामारी के प्रभावों से निपटने‘‘ पर एक प्रस्तुति दी।वेबिनार के अंतिम दिन, प्रोफेसर रोमाना एन सिद्दीकी पूर्व अध्यक्ष मनोविज्ञान विभाग ने मानसिक स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं और स्वास्थ्य पर समाचार मीडिया के प्रभावों का वर्णन किया।वेबिनार में विविध पृष्ठभूमि के लगभग 100 लोगों ने भाग लिया और वक्ताओं से प्रश्न पूछे।

▶️ मुख्य विकास अधिकारी  द्वारा आज विकास खंडों के समस्त सचिवों की जूम पर की गई बैठक
डीएम अलीगढ़ चन्द्रभूषण सिंह के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी अंकित खण्डेलवाल द्वारा आज विकास खंडों के समस्त सचिवों की जूम पर बैठक की गई। बैठक में समस्त सचिवों को बताया गया कि अब सभी समीक्षा ग्राम पंचायत सचिव वार की जाएगी और अच्छा काम करने वाले सचिव को प्रोत्साहित व पुरस्कृत किया जाएगा।मुख्य विकास अधिकारी ने 12 बिंदुओं पर समस्त ग्राम पंचायत सचिवो को निर्देशानुसार कार्य प्रारंभ कर प्रगति लाने के निर्देश दिए।पंचायत भवन को पंचायत सेवा केंद्र बनाना।सामुदायिक शौचालय को संचालित करने वाली समूह को भुगतान करना।ऑपरेशन कायाकल्प।प्रत्येक सचिव द्वारा एक मॉडल तालाब का निर्माण।पोषण वाटिका का निर्माण।ओपन जिम का निर्माण।आंगनबाड़ी केंद्र और प्राइमरी विद्यालय पर बच्चों के लिए पार्क का निर्माण।

▶️ अमुवि के नए कोर्ट सदस्य किये गए नियुक्त
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के चार विभागों के अध्यक्षों को वरिष्ठताक्रम में यूनिवर्सिटी कोर्ट का सदस्य नियुक्ति किया गया है।
नियुक्ति सदस्यों में माॅर्डन इंडियन लैंग्वेजे़ज़ विभाग के चैयरमैन प्रोफेसर क्रांतिपाल, कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर अनीस अहमद, फिजिकल एजूकेशन विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर ज़मीरउल्लाह खान तथा अरबी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर फैज़ान अहमद के नाम शामिल हैं। इन सदस्यों का कार्यकाल तीन वर्ष या इनके विभागाध्याक्ष पद पर बने रहने तक होगा।

▶️ एएमयू की मौलाना आज़ाद कार्यवाहक लाइब्रेरियन की गई नियुक्त
 प्रोफेसर निशात फात्मा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की मौलाना आज़ाद लाइब्रेरी की कार्यवाहक लाइब्रेरियन नियुक्ति की गई हैं। इस पद पर उनकी नियुक्ति कुलपति द्वारा तत्काल प्रभाव से अग्रिम अदेश तक की गई है।
प्रोफेसर निशात फात्मा एएमयू के लाईब्रेरी एण्ड इंफोरमेशन विभाग की चैयरपर्सन भी हैं। वह विवि की डिप्टी प्राक्टर भी रह चुकी हैं। उन्होंने अपने पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

▶️ तमंचा के साथ पकड़ा युवक
इगलास। कोतवाल प्रदीप कुमार ने बताया कि एसआइ रामकेश यादव ने कस्बा में पंजाब नेशनल बैंक के सामने खाली पड़े प्लाट से जुवैर खां पुत्र अब्दुल सजाद निवासी 12 बीघा गड्डा, शाहजमाल थाना देहली गेट को पकड़ा था। इसके कब्जे से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।

▶️  घर में घुसकर की मारपीट
इगलास। कोतवाली क्षेत्र के किला बेसवां निवासी वीरेंद्र पुत्र उत्तम सिंह का कहना है कि 25 जून को पड़ौसी रविंद्र उर्फ बिंदा, अंकित, रोहित हमलाबर होते हुए घर में घुसआए। आरोपितों ने मारपीट करते हुए तमंचे से फायर किया। आवाज सुनकर पहुंच पड़ौसियों ने उन्हें बचाया। पुलिस ने घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज की है।

▶️ एएमयू में ऑनलाइन शिक्षण कार्यक्रम जारी
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में प्रवेश पाने वाले छात्रों के लिए कार्य सम सेमेस्टर में ऑनलाइन शिक्षण कार्य 16 जुलाई, 2021 से शुरू होगा। इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी, मेडिसिन, यूनानी मेडिसिन और कानून संकाय इनसे अलग रहेंगे। जिनके डीन अपने शैक्षणिक कार्यक्रम अलग से जारी करेंगे।इसी प्रकार शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए ऑनलाइन शिक्षण 2 अगस्त 2021 से प्रारंभ होगा। यह जानकारी श्री मुजीबुल्लाह जुबैर, नियंत्रक परीक्षा, एएमयू द्वारा जारी नोटिस में दी गई है।कोविड-19 की महामारी को देखते हुए शिक्षण ऑनलाइन ही किया जाएगा, इसलिए छात्रों को घर बैठे ऑनलाइन कक्षाओं में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।नोटिस में कहा गया है कि विश्वविद्यालय के सभी आवासीय हॉल बंद रहेंगे और कोई डाइनिंग हॉल की सुविधा नहीं होगी, इसलिए छात्रों को अपने घरों से ऑनलाइन कक्षाओं में शामिल होना चाहिए और वह विश्वविद्यालय न आयें।

🔏 सांसद सतीश गौतम के जन्मदिन पर भाजयुमो ने किया जोरदार स्वागत ।
अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम के 50 वे जन्मदिन पर भाजपा युमो उपाध्यक्ष संदीप मित्तल, नरेंद गौतम, दिनेश अग्रवाल, औरंगजेब ने उनके आवास पर जोरदार स्वागत किया। संदीप मित्तल ने कहा कि हमारे सांसद द्वारा अलीगढ़ का नया विकास किया गया है व अलीगढ़ को एक संम्मान की नजर से देखा जाता है। अलीगढ़ में स्मार्ट सिटी, कॉरिडोर, ट्रांसपोर्ट  नगर आदि का काम सांसद की मेहनत से ही शुरू हुआ है। सतीश गौतम ने अलीगढ़ शहर के लिए जो नवीनकरण का काम किया गया है अब तक किसी के द्वारा नही हुआ। नरेंद्र गौतम औरंगजेब व दिनेश अग्रवाल ने सांसद सतीश गौतम को 21 किलो की माला पहनाकर उनका सम्मान किया। उन्होंने कहा अलीगढ़ में सांसद युवाओं के लिए प्रेणास्त्रोत है जिन्हें युवा सबसे ज्यादा प्यार करते है। कार्यक्रम में  जगन राधे, तरुण बंसल, अश्वनी गुप्ता, सागर सक्सेना, नवीन शर्मा, मुकेश गौतम, मो औरंगजेब, तल्हा रफी, हाजी भुरा, कफील, ज़ीशान खान शानू आदि मौजूद रहे।

🔏 सांसद सतीश गौतम ने अपने जन्मदिन पर खिलाया गौमाता को भोजन
अलीगढ के सांसद सतीश गौतम ने अपना 50वा जन्मदिन गौशाला नगला मसानी में गौमाता को भोजन कराकर मनाया। इसके साथ ही उन्होंने अपने 50 वें जन्मदिन पर 50 गरीब बच्चियों को कॉपी पेन्सिल पेन रबड़ टौफी चॉकलेट इत्यादि सहित किट वितरित की। कार्यक्रम संयोजक संजू बजाज महानगर मंत्री भाजपा रहे। सांसद सतीश गौतम ने कहा सभी को अपना जन्मदिन जैसा शुभ कार्य गौशाला व गरीब बच्चों के साथ मनाना चाहिये। हमको गौमाता का आशीर्वाद मिलता है गौसेवा से 33 कोट देव प्रसन्न होते हैं। प्रभारी कृष्णा गुप्ता और कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नरायन लछो ने उन्हें बुके व शोल पटका तस्वीर देकर आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय मंत्री अनीता जेन, महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत, दिनेश, दीपक यादव, संदीप चाणक्य, मनोज अग्रवाल भट्टे बाले, सुभाष, अरुण, वैभव गौतम, अभिषेक सक्सेना, लाले माहौर, गजेंद्र माहौर, ललित महौर भोला सिंह आदि मौजूद रहे।

🔏 सपा कार्यकर्ताओं ने केक काटकर व वृक्षारोपण कर मनाया अखिलेश यादव का जन्मदिन
इगलास स्थित सपा के घंटर बाग कैंप कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का 48 वा जन्मदिन केक काटकर धूमधाम से मनाया गया। पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अर्जुन ठाकुर ने कहा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री काल में प्रदेश में जो ऐतिहासिक विकास की गाथा लिखी उसे जनता आज भी याद कर रही है। उन्हें जनता विकास पुरुष के रूप में जानती है। जिन्होंने बिना किसी धर्म जाति मजहब में भेदभाव किए बिना सभी का विकास किया है। हम ऐसे विकास पुरुष के दीर्घायु स्वस्थ और सफल जीवन की कामना करते हैं। ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि 2022 के चुनाव में वह फिर से मुख्यमंत्री की बागडोर संभालें। इस मौके पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड अजय शर्मा, डॉक्टर सत्य प्रकाश, विजेंद्र चौधरी, पूरन सिंह, नीरज कुमार, मोनू तोमर, पप्पू सिंह, ओमपाल तोमर, देश दीपक, कुलदीप, प्रवीण, डॉ विपिन तोमर, बृजेश त्यागी, अरविंद राघव, दीपक कुमार, शमशेर खान उपस्थित रहे।

🔏 2022 में बनेगी अखिलेश यादव की सरकार : मो. सगीर
एमएस ग्रुप के चेयरमेन एवं पूर्व प्रत्याशी छर्रा विधानसभा मोहम्मद सगीर ने  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव का जन्मदिन मनाया। उन्होंने कहा कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में सपा की सरकार बनेगी और जो विकास सपा सरकार में हुआ था वह सपा सरकार में लोगों को फिर से मिलेगा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व की 2012 में बनी पूर्ण बहुमत की पांच साल की अत्यंत लोकप्रिय सरकार के कार्यकाल में सिर्फ और सिर्फ मोहब्बत और विकास की ही गूंज चारों दिशाओं से सुनाई देती थी, जैसे कि ठीक आज चारों दिशाओं में महंगाई की चीत्कार तथा नफ़रत और भुखमरी की हाहाकार सुनाई दे रही है। इसी नफ़रत के आगे उत्तर प्रदेश की जनता ने एक शानदार सरकार और एक शानदार लीडर को दोबारा मौक़ा नहीं दिया, अगर दे दिया होता तो उत्तर प्रदेश की तस्वीर ही कुछ और होती। बहरहाल प्रदेश में 2022 की आहट को जिस शिद्दत की गूंज के साथ सुना और महसूस किया जा रहा है, सिर्फ रणभेरी बजने तक की देरी है, शंखनाद होगा और रण में भीषण संघर्ष होगा और तत्पश्चात एक बार फिर आगामी 2022 में सभी सहयोगियों के साथ अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सरकार शपथ ग्रहण करेगी।

🔏 जनता तोहफ़े के रूप में अखिलेश यादव को बनायेंगी सीएम : कौशल दिवाकर
तस्वीर महल स्थित मो. अज़ीम के आवास पर लोहिया वाहिनी के महानगर अध्यक्ष कौशल दिवाकर की अध्यक्षता में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्म दिन हर्षउल्लास के साथ मनाया गया। कौशल दिवाकर ने कहा 2022 में गरीब, मज़दूर, किसान, बेसहारा, दलित, पिछडो की सरकार होगी। पूर्व महानगर कोषाध्यक्ष नाज़िम चमन ने कहा विधानसभा चुनाव बहुत नजदीक हैं सभी कार्येकर्ता दिलो जान से लगकर अखिलेश यादव की नीतियों को जन जन तक पहुँचाने का काम करे। इस मौके पर महेश बघेल, सचिन यादव, अभिजीत चौधरी, सचिन बघेल, पवन यादव, शोएब जावेद, सद्दाम असरफ़ी, मो. जीशान, इरशाद, वसीम अख़्तर, अज़ीम अख़्तर, फ़ैजान जर्मनी, जुबेर खान आदि मौजूद रहें।

🔏 सपा छात्रसभा ने केक काटकर मनाया अखिलेश यादव का जन्मदिन
अलीगढ़ समाजवादी छात्र सभा के जिला कार्यालय दोधपुर सिविल लाइन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया गया। जिसमें समाजवादी छात्र सभा के सभी पदाधिकारियों ने मिलकर केक काटा और अखिलेश यादव की दीर्घायु की कामना की। सपा छात्र सभा जिलाध्यक्ष मुन्तज़िम किदवई ने कहा कि अखिलेश यादव को आगामी चुनाव 2022 में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश बनाने का संकल्प लिया है सभी ने बूथ स्तर पर काम करके एक- एक सीट पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ाने का फैसला किया। इस अवसर  पर जिला कोषाध्यक्ष माज़ हसन, यशवीर चौधरी, जिला सचिव गणेश यादव, अली यावर, वसीम अहमद, वसीम अहमद, आदित्य पंडित, अकील अहमद, कैफे अहमद, फैजान मलिक, मोहम्मद अबरार, मोहसिन खान ,रामू यादव, अब्दुल्लाह यामीन आदि लोग मौजूद रहे।
🔏 अतरौली की पूर्व चेयरमैन ने मनाया अखिलेश यादव का जन्मदिन
अतरौली समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन अतरौली की पूर्व चेयरमैन साजिदा बेगम व विधानसभा अध्यक्ष बॉबी शर्मा के नेतृत्व में केक काटकर मनाया गया। समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के जिला उपाध्यक्ष हाफिज अब्दुल सलाम ने अखिलेश यादव  की लंबी आयु की कामना की। उन्होंने कहा हैं की भाजपा सरकार केवल नफरत फैलाने का काम कर रही है। इस देश के किसानों के युवाओं के छात्रों के व्यापारियों के नेता अखिलेश यादव हैं। 2022 में अखिलेश यादव दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे। इस अवसर पर विधानसभा महामंत्री टीटू ठाकुर, फरहत चौहान, जैद नंबर दार, मोहम्मद रईस खान, मोहम्मद सिद्दीकी, बृजेश शर्मा, नीरज सिंह कालू, लाखन सिंह, आज़म मुबीन मेहरबान कुरैशी, शफी कुरैशी हाफिज फैजान गाजी, आदिल गाजी, जुनैद गाजी, देवेंद्र शर्मा रेहान खान अष्वल खान आदि लोग उपस्थित रहे।

🔏 सपा युवजन सभा ने अखिलेश यादव के जन्मदिन पर किए विभिन्न कार्यक्रम
समाजवादी युवजन सभा कैम्प कार्यालय रामघाट रोड क्वार्सी पर  युवजन सभा जिलाध्यक्ष रंजीत चौधरी के नेतृत्व में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के 48वें जन्मदिन पर उनकी लम्बी आयु और स्वस्थ जीवन के लिए हवन यज्ञ किया गया। युवजन सभा के पदाधिकारियों ने 2022 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने और उनके स्वस्थ जीवन और दीर्घायु की प्रार्थना की। जिला महासचिव रवि सैनी और कोषाध्यक्ष मनोज आर्यन के नेतृत्व में युवजन सभा कैम्प कार्यालय पर विशाल भंडारा और शर्बत वितरण किया गया। इसके साथ ही युवजन सभा के पदाधिकारियों ने पौधारोपण किया। उसके बाद शाम को युवजन सभा के पदाधिकारियों ने अनाथालय में जाकर गरीबों बच्चों के साथ केक काटकर और बच्चों को  गिफ्ट्स देकर जन्मदिन मनाया। समाजवादी युवजन सभा ने अखिलेश यादव के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाया। 
इस मौके पर जिलाध्यक्ष गिरीश यादव, पूर्व सांसद चौधरी बिजेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष रत्नाकर पांडे, जिलामहासचिव मुकेश माहेष्वरी, आशीष मोहन यादव, रवि सैनी, मनोज आर्यन, मुकेश कुमार, राहुल वार्ष्णेय, राजकुमार यादव, रवि ठाकुर, डॉ दिलीप सिंह, कृष्णा पंडित, यशवीर चौधरी, नवीन, विजय भारती, तेजवीर, प्रशांत, प्रवीन, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव, राजेश यादव, कुंवर बहादुर बघेल, पूजा गौतम, सीमा यादव, जीतू दिवाकर, प्रवीन दिवाकर, प्रवेश यादव, राजा सैनी, राहुल आदि  मौजूद रहे।

🔏 दादों पुलिस ने पकड़ा वांछित बदमाश
थाना दादों पुलिस ने दविश देकर वांछित बदमाश मोहर सिंह पुत्र रामेश्वर निवासी भवानीपुर थाना दादों को उसके घर से गिरफ्तार किया है। पुलिस कार्यवाही में उ.नि. हरेन्द्र सिंह, कांस्टेबल मनीष कुमार, शिवम यादव शामिल रहे।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन