समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

05 जुलाई 2021

 
👉दूसरों के गुणों को पहचानना और उन्हें मान देना, उनका स्वभाव था - डा०सुभाष दीक्षित ।
कासगंज, 4 जुलाई, निर्झर साहित्यिक संस्था, कासगंज की एक 'शोक- सभा' स्थानीय प्रभु पार्क में आयोजित की गई, जिसमें संस्कार भारती ब्रज प्रान्त के उपाध्यक्ष ,वरिष्ठ चित्रकार,पूर्व प्रवक्ता हरी राम शर्मा के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख एवं शोक व्यक्त किया गया | डॉ० सुभाष चन्द्र दीक्षित ने अपनी भावांजलि व्यक्त करते हुए कहा, कि शर्मा जी बहुत ही गुणों के बड़े पारखी थे,उन्हें दूसरे के गुणों को पहचान कर उन्हें प्रचारित करते थे| डॉ० राम प्रकाश पथिक ने कहा, श्री शर्मा जी अतिशय मिलनसार एवं विनम्र स्वभाव के थे| अखिलेश सक्सेना ने अपने उद्गगारों में श्री शर्मा जी से जुड़े संस्मरणों की चर्चा की  | अन्य शोक व्यक्त करने वालों में मनोज मंजुल, सुरेन्द्र कुमार माहेश्वरी, अचिंत सक्सेना, सुदेश पाठक आदि प्रमुख थे! सभा के अंत में मौन धारण कर, पुण्यात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की ।

👉 कासगंज : अमांपुर के चौपारा में हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से मची भगदड़, छतों पर सो रहे लोग बाल-बाल बचे।
हाईटेंशन लाइन का एक तार मकानों की छत और खेतों में टूट कर गिरा, 30 मिनट बाद बंद हुई सप्लाई।
ग्रामीणों ने जर्जर हाईटेंशन तारों को बदलवाने की मांग की।
अमांपुर । विकास खण्ड अमांपुर के ग्राम चौपारा में शनिवार की रात 3 बजे जर्जर हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर मकानों पर गिरने से भगदड़ मच गई। गनीमत यह रही कि कोई करंट की चपेट में नही आया। नही तो बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि छतों पर सो रहे लोग और जानवर बाल-बाल बच गए। इस दौरान गांव में काफी देर तक अफरा-तफरी मच रही। लोगों ने 1912 पर मामले की सूचना देकर आपूर्ति बंद कराई। करसाना फीडर की 11 हजार की लाइन चौपारा गांव में मकानों के ऊपर से गुजर रही है। जो काफी जर्जर है। शनिवार की रात 3 बजे के समय अचानक जर्जर हाईटेंशन लाइन में फाल्ट होने से तार टूटकर मकानों की छतों और खेतों में गिर गया। तार में दौड़ रहे करंट के कारण नन्ही देवी के मकान पर पड़ा तिरपाल जल गया। और भगदड में वह गिरकर घायल हो गई। लोगों ने इधर उधर भागकर जान बचाई। रविश कुमार का कहना है कि जर्जर हाईटेंशन तारों के टूटकर गिरने से कई जानवरों की मौत भी हो चुकी है। और की लोग गम्भीर रूप से घायल भी हो चुके है। लोगों की सतर्कता की वजह से जानलेवा हादसा होने से बच गया। ग्रामीण जगदीश का कहना है कि कई बार बिजली विभाग के अफसरों  से तार को बदलने की मांग कर चुके है। लेकिन कोई सुन नही रहा है। तार जर्जर होने के कारण आए दिन टूटते रहते है। पहले भी कई बड़ी घटनाएं हो चुकी है। अवधेश कुमार ने बताया की तार टूटकर गिरने से खेतों में लगी फसल जल गई। तार इतने जर्जर हो गए है कि हल्के हवा के झोंकों से भी टूट जाते है। मकान से गुजरी हाईटेंशन लाइन से सबसे ज्यादा खतरा है। विधुत विभाग की लापरवाही के चलते आए दिन हाईटेंशन लाइन में होते है फाल्ट से तार टूटकर सीधे नीचे गिर जाते है। अगर जाल होता तो लाइन का तार नीचे नही गिरता। तत्काल गार्डिंग न लगाई गई तो ग्रामीण विधुत विभाग के खिलाफ आंदोलन को बाध्य होगा।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022