👉दूसरों के गुणों को पहचानना और उन्हें मान देना, उनका स्वभाव था - डा०सुभाष दीक्षित ।
कासगंज, 4 जुलाई, निर्झर साहित्यिक संस्था, कासगंज की एक 'शोक- सभा' स्थानीय प्रभु पार्क में आयोजित की गई, जिसमें संस्कार भारती ब्रज प्रान्त के उपाध्यक्ष ,वरिष्ठ चित्रकार,पूर्व प्रवक्ता हरी राम शर्मा के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख एवं शोक व्यक्त किया गया | डॉ० सुभाष चन्द्र दीक्षित ने अपनी भावांजलि व्यक्त करते हुए कहा, कि शर्मा जी बहुत ही गुणों के बड़े पारखी थे,उन्हें दूसरे के गुणों को पहचान कर उन्हें प्रचारित करते थे| डॉ० राम प्रकाश पथिक ने कहा, श्री शर्मा जी अतिशय मिलनसार एवं विनम्र स्वभाव के थे| अखिलेश सक्सेना ने अपने उद्गगारों में श्री शर्मा जी से जुड़े संस्मरणों की चर्चा की | अन्य शोक व्यक्त करने वालों में मनोज मंजुल, सुरेन्द्र कुमार माहेश्वरी, अचिंत सक्सेना, सुदेश पाठक आदि प्रमुख थे! सभा के अंत में मौन धारण कर, पुण्यात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
👉 कासगंज : अमांपुर के चौपारा में हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से मची भगदड़, छतों पर सो रहे लोग बाल-बाल बचे।
हाईटेंशन लाइन का एक तार मकानों की छत और खेतों में टूट कर गिरा, 30 मिनट बाद बंद हुई सप्लाई।
ग्रामीणों ने जर्जर हाईटेंशन तारों को बदलवाने की मांग की।
अमांपुर । विकास खण्ड अमांपुर के ग्राम चौपारा में शनिवार की रात 3 बजे जर्जर हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर मकानों पर गिरने से भगदड़ मच गई। गनीमत यह रही कि कोई करंट की चपेट में नही आया। नही तो बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि छतों पर सो रहे लोग और जानवर बाल-बाल बच गए। इस दौरान गांव में काफी देर तक अफरा-तफरी मच रही। लोगों ने 1912 पर मामले की सूचना देकर आपूर्ति बंद कराई। करसाना फीडर की 11 हजार की लाइन चौपारा गांव में मकानों के ऊपर से गुजर रही है। जो काफी जर्जर है। शनिवार की रात 3 बजे के समय अचानक जर्जर हाईटेंशन लाइन में फाल्ट होने से तार टूटकर मकानों की छतों और खेतों में गिर गया। तार में दौड़ रहे करंट के कारण नन्ही देवी के मकान पर पड़ा तिरपाल जल गया। और भगदड में वह गिरकर घायल हो गई। लोगों ने इधर उधर भागकर जान बचाई। रविश कुमार का कहना है कि जर्जर हाईटेंशन तारों के टूटकर गिरने से कई जानवरों की मौत भी हो चुकी है। और की लोग गम्भीर रूप से घायल भी हो चुके है। लोगों की सतर्कता की वजह से जानलेवा हादसा होने से बच गया। ग्रामीण जगदीश का कहना है कि कई बार बिजली विभाग के अफसरों से तार को बदलने की मांग कर चुके है। लेकिन कोई सुन नही रहा है। तार जर्जर होने के कारण आए दिन टूटते रहते है। पहले भी कई बड़ी घटनाएं हो चुकी है। अवधेश कुमार ने बताया की तार टूटकर गिरने से खेतों में लगी फसल जल गई। तार इतने जर्जर हो गए है कि हल्के हवा के झोंकों से भी टूट जाते है। मकान से गुजरी हाईटेंशन लाइन से सबसे ज्यादा खतरा है। विधुत विभाग की लापरवाही के चलते आए दिन हाईटेंशन लाइन में होते है फाल्ट से तार टूटकर सीधे नीचे गिर जाते है। अगर जाल होता तो लाइन का तार नीचे नही गिरता। तत्काल गार्डिंग न लगाई गई तो ग्रामीण विधुत विभाग के खिलाफ आंदोलन को बाध्य होगा।
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com