Posts

Showing posts from February, 2021

समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

28 फरवरी 2021

Image
  👉 आम आदमी पार्टी जनपद कासगंज की जिला टीम को आज दिनांक 28 फरवरी मेरठ किसान महापंचायत को जाने के लिए कार्यकर्ताओं को झंडी दिखाकर रवाना करते हुए जिला मीडिया प्रभारी संतोष राजपूत।  आपको बताते चलें आज दिनांक 28 फरवरी को दिल्ली हाईवे मेरठ में माननीय अरविंद केजरीवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष आम आदमी पार्टी किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे इसी कार्यक्रम के तहत सभी जनपदों से जनपद की समस्त टीमें मेरठ के लिए रवाना हो चुकी है मेरठ किसान महापंचायत में जाते समय जिला अध्यक्ष संजय सिंह राजपूत एवं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का रास्ते में जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया किसान महापंचायत के लिए मुख्य रूप से जिला महासचिव राकेश कुमार असोलिया जिला अध्यक्ष संजय सिंह राजपूत कोषाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा जिला उपाध्यक्ष कमल कुमार गोला यूथ विंग जिला अध्यक्ष विकास माथुर दीपू यादव छोटेलाल कनौजिया , अनिल बघेल विधानसभा अध्यक्ष कासगंज नेत्रपाल सिंह एवं समस्त जिला पंचायत प्रत्याशी रवाना हुए ।

26 फरवरी 2021

Image
✴️ नेपाल में डीजल-पेट्रोल सस्ता, शुरू हो गया ये गजब खेल । यूपी के महराजगंज जिले की लगभग 84 किलोमीटर की सीमा नेपाल से सटी है. नेपाल में इस समय पेट्रोल भारत से काफी सस्ता है. कीमतों में 21 से 22 रुपये प्रति लीटर का अंतर है. लोगों ने इसी बात का फायदा उठाना शुरू कर दिया है । महाराजगंजः पेट्रोल की आसमान छूती कीमतें जहां लोगों के चेहरे पर 12 बजा रही हैं, वहीं इससे शातिरों की पौ-बारह हो रही है. दरअसल, कई लोगों ने नेपाल से पेट्रोल-डीजल भरवाना शुरू कर दिया है. यहीं नहीं, कुछ ने तो तस्करी भी शुरू कर दी है. तेल का यह खेल चल रहा है महाराजगंज जिले में । कीमतों का गणित भारतीय सीमा क्षेत्र में जहां डीजल लगभग 81 रुपये लीटर और पेट्रोल 90 रुपये लीटर के करीब बिक रहा है. वहीं नेपाल में डीजल 59 रुपये ( 95 नेपाली रुपये) और पेट्रोल 70 रुपये ( 113 रुपये नेपाली रुपये) में बिक रहा है. इस तरह डीजल में 21 और पेट्रोल में 19 से 20 रुपये का अंतर है । ➡दिल्ली: रेल के बढ़े किराए पर बोले कांग्रेस नेता पवन खेड़ा, सरकार महंगाई को लेकर संजीदा नहीं है, लगातार महंगाई बढ़ती ही जा रही है, LPG सिलेंडर,पेट्रोल-डीजल का दाम बढ़ा...

24 फरवरी 2021

Image
👉 एडीएम ने शीतलपुर विकासखण्ड कार्यालय पहुंचकर निर्वाचन व्यवस्थाओं का लिया जायजा । एटा : उप जिला निर्वाचन अधिकारी केशव कुमार ने बुधवार को अपरान्ह में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से नाॅमीनेशन स्थल विकासखण्ड कार्यालय शीतलपुर पहुंचकर स्ट्रांगरूम, सर्वोदय इण्टर काॅलेज, मलखान सिंह महाविद्यालय आदि का औचक निरीक्षण किया। एडीएम ने इस दौरान पाया कि विकासखण्ड कार्यालय में मतपेटिकाएं सुरक्षित रखी हुई हैं, कुछ कमियां मिली जिनको यथाशीघ्र ठीक कराए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। एडीएम ने इस दौरान विगत चुनाव के मतगणना स्थल सर्वोदय इण्टर काॅलेज एवं एक अन्य विद्यालय का भी निरीक्षण किया। एडीएम ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए ऐसे विद्यालयों, स्थलों का चयन किया जाना है, जिससे कि बोर्ड परीक्षाओं में किसी भी प्रकार का व्यवधान न हो। आयोग के दिशा निर्देशों के अनुपालन में मतगणना स्थल, मतगणना केन्द्र, पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल, पोलिंग पार्टी वापिसी स्थलों का चयन किया जाना है।  इस अवसर पर एसडीएम सदर अबुल कलाम, जिला विकास अधिकारी एसएन स...

23 फरवरी 2021

Image
👉 भीम सेना ने डीवाईएसपी आरपीएस अधिकारी (पुलिस उप  अधीक्षक वृत्त गिर्वा, जिला उदयपुर) श्रीमती प्रेम दीदी धनदेव को उनके कार्यालय पहुंच कर जन्मदिन की धम्म कामनाएं प्रेषित की।  इस अवसर पर भीम सेना जिला अध्यक्ष दिनेश रायकवाल पाडला,  जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवीलाल मालवीया, जिला कोषाध्यक्ष सुंदर लाल मेघवाल, खेरवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष भोजराज मेघवाल और जनता कांग्रेस पार्टी के जिला प्रवक्ता दयाल सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे। भीम सेना की ओर से भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा सप्रेम भेंट की।  ✴️ अखिल भारतीय लोधी अधिकारी कर्मचारी संघ (आलोक) उत्तर प्रदेश एवं श्रीमती बिसना देवी सेवा प्रशिक्षण एवं शिक्षण संस्थान द्वारा यू पी पी सी एस की परीक्षा में 52 वीं रैंक  पाकर सहायक आयुक्त उद्योग  पद पर चयनित होने वाली  जनपद हाथरस गांव मई खेड़ा की निवासी कुमारी अलका वर्मा पुत्री किशन वीर सिंह बाबा  सूरज पाल सिंह का लोधी अधिकारी कर्मचारी संघ के पदाधिकारी विजय राजपूत  के नेतृत्व में स्वागत समारोह का कार्यक्रम किया गया ।   स्वागत करते हुए विजय राजपूत ने कहा...

22 फरवरी 2021

Image
👉 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कसी कमर । कासगंज जनपद के कस्बा सिढ़पुरा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष सुनील गुप्ता चौधरी की अध्यक्षता में विशाल कंपलेक्स में बैठक आयोजित की गई I वही मुख्य अतिथि रज्जब पाल सिंह मंडल प्रभारी / पूर्व विधायक ने पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से पूरी दमकल के साथ चुनाव में तैयार रहने को कहा एवं आम जनता तक पार्टी की नीतियों को पहुंचाने का कार्य करें I बैठक का संचालन अजय प्रकाश गुप्ता ने किया वहीं मंच पर मुख्य अतिथि रूप में रमाकांत मिश्रा यशवीर सिंह चौहान, अरविंद सिंह चौहान ,शम्मी कपूर गुप्ता चेयरमैन प्रतिनिधि सिढ़पुरा ,राज प्रताप सिंह सोलंकी, भानु प्रताप सिंह चौहान ,विकास सिंह चौहान ,अजीत सिंह चौहान ,पवन गुप्ता ,मुकेश सोलंकी ,सत्यवान सिंह राठौर ,अरविंद कुमार सिंह ,संजीव सोलंकी ,बहोरन सिंह चौहान ,रनविजय सिंह चौहान, मोहित शर्मा ,दिनेश चंद तिवारी, विशाल बाबू गुप्ता और पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे I 👉 मजदूर किसान हक संगठन खेरवाडा केसरियाजी खेरवाडा 22 फरवरी ।  तिसरे...

21 फरवरी 2021

Image
 👉 उदयपुर : मेघवाल समाज युवा मंडल की बैठक ऋषभदेव में आयोजित । ऋषभदेव - उपखंड ऋषभदेव में स्थित पगयलाजी उद्यान में आयोजित की गई। जिसमें मेघवाल समाज के उपखंड खेरवाड़ा व  ऋषभदेव के युवाओं ने भाग लिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता वर्तमान कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष मोहनलाल मेघवाल द्वारा की गई। बैठक में युवाओं द्वारा अपने-अपने विचार व सुझाव व्यक्त किए गए।जिसमें युवाओं को मोटिवेशन सेमिनार द्वारा कैरियर मार्गदर्शन व सरकारी योजनाओं को जरूरतमंद तक पहुंचाना। प्रतिवर्ष बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को मनाना सुनिश्चित किया। बैठक में मेघवाल समाज के कई युवाओं ने हिस्सा लिया जिसमें मोहन जी मेघवाल (उपाध्यक्ष) बाबूलाल मेघवाल (भूधर) रमेश चंद्र हितेश महेश संजय कुमार नितेश दशरथ कुमार संजय गजेंद्र कांतिलाल जगदीश संतोष गोविंद आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रमेश चंद्र द्वारा किया गया व समापन बाबूलाल मेघवाल ने किया।उक्त जानकारी मेघवाल समाज मीडिया प्रभारी एवं पीएलवी चंदू लाल मेघवाल ने दी। 👉 बलिया :   नाबालिग संग दुराचार ,आरोपी हिरासत में, पूंछतांछ जारी । गडवार थाना क्षेत्र के ए...

19 फरवरी 2021

Image
👉 कासगंज : आम आदमी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी संतोष राजपूत के नेतृत्व में शांता पुरी कॉलोनी निवासी शालिनी शर्मा पत्नी राजीव शर्मा को महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया नगर अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने शालिनी शर्मा का पार्टी में स्वागत किया है । 👉 कासगंज व्यापारी की बेटी ने पीसीएस की परीक्षा पास कर बढ़ाया अमांपुर का मान , कुमारी प्रियंका गोयल का एसडीएम के पद पर हुआ चयन। अमांपुर : कस्बे के शास्त्री नगर निवासी कैमिस्ट व्यापारी अनिल कुमार गोयल की बेटी प्रियंका कुमारी गोयल ने उत्तर प्रदेश पीसीएस 2019 की परीक्षा में सफल होकर माता पिता व अपने नगर और जनपद का नाम रोशन किया है। बिटिया के इस उपलब्धि से कस्बे के लोग फुले नहीं समा रहे हैं। अमांपुर कस्बे की होनहार बिटिया प्रियंका कुमारी गोयल ने उत्तर प्रदेश पीसीएस की परीक्षा में 5 वीं रैंक हासिल कर एसडीएम के पद पर चयन होने पर जनपद का मान बढ़ाया है। उनकी इस सफलता पर उनके घर परिवार व नगर में हर्ष व्याप्त है। प्रियंका कुमारी गोयल ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता व गुरुजनों को दिया है। उनका कहना है कि ईमानदा...