कासगंज : अवैध जुएं एवं सट्टे के विरुद्ध कासगंज पुलिस का अभियान जारी, थाना सहावर पुलिस द्वारा अवैध रूप से जुआं खेलते 8 जुआंरियों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 3340 रुपये नकद एवं तांश की गड्डी आदि बरामद ।
पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री सुशील घुले के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज डॉ पवित्र मोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में जनपद में अवैध जुएँ एवं सट्टे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनाँक 29.07.2019 को मुखबिर खास की सूचना पर अभयपुरा नाथुपुर मोड़ से अवैध रूप से हार जीत की बाजी लगाकर जुआं खेलते कुल 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 3340 रुपये नकद एवं 52 तांश की पत्ते बरामद किए गए हैं ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का विवरण निम्नलिखित है-
1. अब्बास पुत्र पचू लाल निवासी ग्राम खितौली थाना सहावर जनपद कासगंज ।
2. ग्रीश चन्द्र पुत्र रतन लाल निवासी ग्राम खितौली थाना सहावर जनपद कासगंज ।
3.अभिषेक पुत्र जयवीर निवासी ग्राम खितौली थाना सहावर जनपद कासगंज ।
4.नाज़िम पुत्र मुन्ने खान निवासी नई बस्ती कस्बा व थाना सहावर जनपद कासगंज ।
5. गुफरान पुत्र अमन निवासी मो0 काज़ी थाना सहावर जनपद कासगंज ।
6. अनवर पुत्र लाखमीर निवासी मो0 काजी थाना सहावर जनपद कासगंज ।
7. रमन पुत्र पप्पू निवासी मो0 काजी थाना सहावर जनपद कासगंज ।
8. चांद मियां पुत्र मुन्ने खान निवासी मो0 काज़ी थाना सहावर जनपद कासगंज ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना सहावर पर अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है ।
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com