पुलिस अभिरक्षा से फरार अंतर्राज्यीय बाहन चोर 25000 रुपए का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से चोरी की 02 मोटरसाइकिल व 01 तमंचा मय कारतूस के बरामद
23 जुलाई 2019 को थाना गंजडुंडवारा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान काशीराम आवास कॉलोनी के पास से अभियुक्त निर्दोष पुत्र रामौतार निवासी मोहल्ला मिश्राना थाना पटियाली जनपद कासगंज को गिरफ्तार किया गया था जिसके कब्जे से 01 चोरी की मोटरसाइकिल व 01 तमंचा 315 बोर मय 02 कारतूस के बरामद किया गया था जिसके संबंध में थाना गंजडुंडवारा पर मु० अ० स० 20 2 / 19 धारा 41 / 102 द० प्र० स० व 411 भदिव व मु० अ० स० 203 / 19 धारा 3 / 25 आयुध अधिनियम पंजीकृत था अभियुक्त को थाना गंजडुंडवारा की हवालात में निरुद्ध किया गया था अभियुक्त द्वारा संत्री पहरा से बीमारी का बहाना बनाया और संत्री द्वारा जैसे ही हवालात से बाहर निकाला तभी यू है हथकड़ी छुड़ाकर थाना गंजडुंडवारा से फरार हो गया था जिस के संबंध में थाना गंजडुंडवारा पर मु० अ० स० 204 / 19 धारा 224 भादवि पंजीकृत कराया गया था पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री सुशील घुले द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेकर क्षेत्राधिकारी पटियाली के नेतृत्व में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा थाना- गंजडुंडवारा व प्रभारी निरीक्षक अपराध की अलग-अलग टीमें गठित की गई थीं, साथ ही अभियुक्त की गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा दिनांक 25 साथ 2019 को ₹25000 का इनाम घोषित किया गया था गठित टीमों के सार्थक प्रयासों के चलते मुखबिर की सूचना पर गंजडुंडवारा एटा रोड नहर की पुलिया से उक्त अभियुक्त निर्दोष उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है उसका एक साथी सोनू यादव मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक और अन्य बिना नंबर चोरी की मोटरसाइकिल हीरो पैशन प्रो बरामद की गई है
बाइट पुलिस अधीक्षक कासगंज
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com