कासगंज : मौसम हुआ सुहाना झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिले लोगों ने ली राहत की सांस
शहर के नालों में गंदगी के कारण रोड पर उतरा पानी खुली नगर पालिका की पोल नगर पालिका स्वच्छ भारत को लगा रही पलीता ।
कासगंज गए लवकुश नगर गंगेश्वर कॉलोनी 16 बीघा चंदननगर मैं भरा पानी ।
----------------------------------------------------------
कासगंज : हुल्का देवी मंदिर पर हुआ विशाल भंडारे का आयोजन श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया
-------------------------------------------------------------
कासगंज : मथुरा बरेली हाइवे पर लगाया जाम
पोस्ट ऑफिस के कर्मियों पर आधार कार्ड में खामियों को दूर करवाने आये छात्र छात्राओं के फार्म फाड़ने का आरोप ।
आक्रोशित छात्र छात्राओं ने किया मथुरा-बरेली हाइवे जाम ।
पुलिस ने समझा बुझाकर मामले को किया शांत ।
सदर कोतवाली क्षेत्र का मामला
-------------------------------------------------------------
एटा : तेज आंधी में दीवार गिरने से युवक की दबकर हुई मौत
जनपद एटा के कोतवाली नया गांव इलाके के गढ़ी खरसुलिया में बीती रात तेज आंधी और बरसात में दीवाल गिर गई जिसमें पचास बर्षीय युवक इंद्रदेव उर्फ इंदल की दबकर मौत हो गई।बताया जा रहा है कि तेज आंधी पानी आने की वजह से मृतक इंदल अपने पशुओं को बांधने गया था तभी अचानक भरभरा कर दीवाल पलटने से वह दब गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई ।सूचना पर पहुंची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।इंद्रदेव की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है ।
रिपोर्ट~अनन्त मिश्र✍🏻
-------------------------------------------------------------
- प्रयागराज सलाहकार जी की सलाह पर टीम की सहमति से रंजिता प्रजापति जी को महामंत्री बनाए जाने पर टीम की तरफ़ से बधाई..
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com