समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

18 जुलाई 2019

मुरादाबाद : पहले एंबुलेंस नसीब नहीं हुई अब देखिए कितनी बड़ी लापरवाही की ।

मुरादाबाद पुलिस ने, शहीदों की अर्थी पर कपडा तक नहीं बिछाया है, शहीदों को तिरंगे में लिपटा कर दी जाती है श्रद्धांजलि, यहां खानापूर्ति करती दिखाई दी मुरादाबाद पुलिस ।
-------------------------------------------------------------

यह बच्चा इटावा रेलवे स्टेशन से गुम हो गया है कृपया किसी को दिखाई दे तो नजदीकी पुलिस स्टेशन में सूचित करें

इस  बच्चे की सूचना देने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा ।
-------------------------------------------------------------

दिल्ली- इनकम टैक्स ने बड़ी कार्रवाई की , बसपा सुप्रीमो मायावती की बढ़ी मुश्किलें

  400 करोड़ की संपत्ति अटैच की गई.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने संपत्ति अटैच की.
 मायावती के भाई,पत्नी की संपत्ति अटैच की.
 BSP सुप्रीमो मायावती के भाई हैं आनंद कुमार .
आनंद के बाकी साथियों पर भी एक्शन जल्द.
आनंद के कई साथी दूसरी पार्टी ज्वाइन कर चुके।
-------------------------------------------------------------

प्रयागराज- सांसद संघमित्रा मौर्या को हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया.

पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव की चुनाव याचिका पर नोटिस।
हाईकोर्ट मामले में 21 अगस्त को सुनवाई करेगा।
कुछ बूथ पर पड़े वोट से ज्यादा काउंटिंग- याचिका
धर्मेंद्र की आपत्ति की अनदेखी की गई- याचिका
-------------------------------------------------------------

कासगंज : जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने किया बाढ़ प्रभावित गांवों का निरीक्षण 

गंगा नदी में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए, सभी अधिकारियों को दिए सतर्क रहने के निर्देश,
तहसील पटियाली के गंगा कटरी का किया निरीक्षण ।

कासगंज/पटियाली : कादरगंज गंगा घाट पर स्नानार्थियों के लिए पक्का घाट बनाने की मांग

कासगंज जनपद की पटियाली के विधायक ममतेश शाक्य व समाजसेवी अनुराग वार्ष्णेय ने लखनऊ में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिलकर पटियाली तहसील के अंतर्गत प्रसिद्ध कादरगंज में पक्का घाट बनाये जाने के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा जिसके फलस्वरूप उप मुख्यमंत्री ने जल्द निर्माण का भरोसा दिया.आपको बता दें कि गंगा के किनारे कादरगंज में अनेक धार्मिक अवसरों पर स्नान करने दूरदराज से प्रति वर्ष हज़ारों स्नानार्थियों का आगमन होता है।लेकिन गंगा के किनारे कच्चा घाट होने के कारण आये दिन अनहोनी होती रहती है।पक्काघाट बन जाने से श्रद्धालुओं को सुविधा रहेगी और दुर्घटनाएं नहीं घटेंगी।उपमुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपते समय विधायक ममतेश शाक्य,भाजपा नेता नवल कुलश्रेष्ठ,सं विचारक अनुराग वार्ष्णेय,बॉबी कश्यप आदि लोग उपस्थित थे।
----------------------------------------------------- ------

कासगंज : अनियंत्रित ट्रैक्टर की टक्कर से महिला की मौत

सिढपुरा(कासगंज)- थाना क्षेत्र के ग्राम हमीरपुर के समीप ईट भट्टा के सामने राह चलती 42 वर्षीय महिला की अनियंत्रित महिंद्रा  ट्रेक्टर की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक महिला नन्ही देवी पत्नी भूपेंद्र गांव बेंदुला थाना बागवाला एटा की रहने वाली थी। महिला सिढपुरा किसी काम से आयी थी  लौटते समय अनियंत्रित ट्रैक्टर महिंद्रा 275 डीआई ने टक्कर मार दी महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने सिढपुरा करतला मार्ग को जाम कर दिया चालक मौके से फरार सूचना पुलिस को मिली सूचना पर  पहुंचे सीओ गवेंद्र पाल गौतम थाना अध्यक्ष राजकुमार सिंह सहित गंजडुंडवारा अमांपुर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई वहीं क्षेत्राधिकारी ने मृतक महिला के परिजनों को समझा बुझा कर जाम को खुलवाया व महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
-रिपोर्टर बिपिन कुमार
-------------------------------------------------------

कासगंज : मोटरसाइकिल चोर हुआ कैमरे में कैद

आज दोपहर 12.00 बजे मोहल्ला गांधी नगर सिढ़पुरा से प्रवेन्द्र सक्सेना की बाइक UP87 F 2846 चोरी हुई । बाइक ले जाते चोर की फुटेज कैमरे में हुई  कैद।
-------------------------------------------------------------

कासगंज/पटियाली : सड़क दुर्घटना में राजस्व निरीक्षक व प्रधान गंभीर घायल,किया रेफर

पटियाली तहसील में कार्यरत राजस्व निरीक्षक सत्यवीर सिंह अपने सरकारी कार्य से ग्राम पंचायत नगला अमीर के ग्राम प्रधान शिशुपाल के साथ उनकी बाइक पर पीछे बैठ कर जा रहे थे।कि बदायूं मैनपुरी हाइवे ग्राम गूंदरा गंज के निकट पीछे से आ रही अज्ञात पिकअप जोरदार टक्कर मारती हुई चली गई।जिसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुए और लहू लुहान होकर सड़क पर गिर पड़े।राह से गुजर रहे जानकर लोगों ने दोनों घायलों को अपने वाहन से सीएचसी पटियाली पहुंचाया।जहां चिकित्सकों ने कानूनगो व ग्राम प्रधान को प्राथमिक उपचार देकर उच्चिकित्सालय रेफर कर दिया।
-------------------------------------------------------------

अयोध्या : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद

अयोध्या जिले  की "सेल्फी विथ कैम्पस यूनिट "की  कार्यशाला आज ॐ सत्यनाम कोटवा धाम रामनरेश रामरती शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान इनायतनगर,  मिल्कीपुर  में सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम का शुभारम्भ विभाग संगठन मंत्री अभिलाष जी, विभाग छात्रा प्रमुख आकांक्षा पांडेय  जी, जिला संयोजक नवीन आज़ाद दुबे एवं नगर अध्यक्ष चंद्रशेखर जी ने दीप प्रज्वलित कर किया। एबीवीपी इस बार जिले  सभी कैम्पसों में इकाई निर्माण करने का निर्णय लिया है। जिले में शिक्षा व्यवस्था सुधार करने के लिए नए आयामो के साथ सुदृढ़ करने का प्रयास जारी रखेगी।
अभिलाष जी ने सेल्फी विथ कैंपस यूनिट कार्यक्रम सफल बनाने के लिए , कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए एक अच्छे कार्यकर्ता का निर्माण करने का संकल्प दिलाया ।
जिला संयोजक नवीन आज़ाद दुबे ने कार्यकर्ताओं को  बताया इस बार हमे  जिले के सभी कैम्पसों में यूनिट बनायेंगे, तभी जिले की शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाया जा सकेगा और राष्ट्र के पुनर्निमाण में सहभागिता निभा सकेंगे।
चंद्रशेखर जी ने  कार्यकर्ताओं की मेहनत लगन की सराहना करते हुए विश्वास दिलाया कि इस बार सारे कार्यकर्ता सेल्फी विथ कैम्पस यूनिट को सफल बनाएंगे।
इस मौके पर पूर्व प्रदेश मंत्री रमन सिंह जी, राजीव मणि पाठक जी, विभाग सह संयोजक शुभम् तिवारी जी, दीप्ति जी,  पूजा कौशल, जिला सह संयोजक  शिवम जी , नगर मंत्री अश्वनी कौशल , आलोक पांडेय जी, अमित पांडेय जी, अंकित तिवारी जी, शिवानंद मिश्रा,सागर कौशल,  अभिषेक गुप्ता, नैमिष जी, अश्वनी त्रिपाठी , राहुल गुप्ता, भोले शंकर गुप्ता, अंकित जयसवाल, अभिषेक मिश्र , रविन्द्र, सत्यम पांडेय , अरविंद जी, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
-------------------------------------------------------------

 शाहजहांपुर (अल्लाहगंज ):-*ट्रक की टक्कर से समाचार पत्र अभिकर्ता रामबाबू शुक्ला की मौत
अल्हागंज घर से बाजार जा रहे अमर उजाला समाचार पत्र के अभिकर्ता रामबाबू शुक्ला की टक्कर लगने से गहन चिकित्सा के वास्ते ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई।उनके चार पुत्र दो पुत्रियां हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री शुक्ला बृहस्पतिवार की सुबह करीब 12:00 बजे घर से बाजार के लिए जा रहे थे इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक चालक पप्पू निवासी गांव व पोस्ट करह तहसील चंदौसी जिला संभल उनके पीछे से टक्कर मार दी जिसके परिणाम स्वरूप सरकारी अस्पताल सैफई जिला मैनपुरी चिकित्सा के वास्ते ले जाने के दौरान उनकी रास्ते में ही मौत हो गई।ट्रक चालक पप्पू के मुताबिक ट्रक में ठिकरिया से सीमेंट लादकर चदौसीमुरादाबाद के लिए जा रहा । राम बाबू के चार पुत्र तथा 3 पुत्रियां हैं जिसमें विनीत शुक्ला सबसे बड़े तथा गौरव शुक्ला, सुनील शुक्ला, अमित शुक्ला तथा पुत्री उषा शुक्ला, वंदना शुक्ला, शिवानी शुक्ला है।घटना की नामजद तहरीर अल्लाहगंज थाना में  दी गई है अल्लाहगंज पुलिस ने ट्रक चालक और हेल्पर दोनों को अपने कब्जे में ले लिया है ।
फाइल फोटो रामबाबू शुक्ल

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022