समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

07 जुलाई 2023


➡️कासगंज : सास बहू बेटा सम्मेलन से दिया परिवार नियोजन का संदेश का आयोजन  
16 नवविवाहित दंपति को भेंट की गयी शगुन किट, सम्मेलन में छोटे परिवार का समझाया गया महत्व ।
परिवार कल्याण कार्यक्रम को बढ़ावा देने व सफल बनाने  के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटियाली पर शुक्रवार को सास, बहू और बेटा सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन के जरिये छोटे परिवार का महत्व समझाते हुए परिवार नियोजन का संदेश भी दिया गया। साथ ही 16 नव दंपति को शगुन किट भी प्रदान की गई। साथ ही कार्यक्रम में दस परिवारों की प्रतिभागिता रही ।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुल्तान अहमद ने बताया कि सास,बहू,बेटा सम्मेलन में चयनति नव दंपति की खासतौर से सहभागिता रही । दंपति को बताया गया कि पहला बच्चा शादी के दो साल बाद प्लान करें । दो बच्चों में कम से कम तीन वर्ष का अंतर अवश्य होना चाहिए। बच्चों में अंतराल के लिए साप्ताहिक गोली छाया या अंतरा इंजेक्शन का चुनाव कर सकते हैं। इसके लिए कंडोम व माला एन जैसे साधन भी अपने पसंद के अनुसार चुन सकते हैं । जब परिवार पूरा हो जाए तो स्थायी साधन नसबंदी का चुनाव करना चाहिए। नसबंदी का अच्छा विकल्प पीपीआईयूसीडी और आईयूसीडी भी हो सकता है। यह दोनों साधन अंतराल के लिए भी अपनाए जाते हैं ।  
इस  मौके पर बीपीएम सुमित उपाध्याय, बीसीपीएम हरजीत सिंह, सीएचओ, एएनएम, आशा व लाभार्थी मौजूद रहे।
समझ सकीं नियोजित परिवार का महत्व
21 वर्षीया देवश्री ने बताया कि उनकी शादी हुए अभी एक माह हुआ है। शुक्रवार को आशा बहनजी व सास और अपने पति के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर उन्होंने सम्मेलन में प्रतिभाग किया। उन्हें शगुन किट दी गई है, जिसमें श्रंगार के सामान के साथ साथ परिवार नियोजन के अस्थायी साधन भी हैं। कार्यक्रम के दौरान दो बच्चों में तीन साल का अंतराल रखने के लिए अस्थायी साधन अंतरा इंजेक्शन, छाया, माला एन ,   एवं अन्य साधनों के बारे में भी जानकारी दी गयी । इसके साथ ही बच्चों में तीन साल का अंतराल न रखने से होने वाले नुकसान के बारे में भी जानकारी मिली। देवश्री ने कहा बच्चों में तीन साल का अंतराल रखने से मातृ मृत्यु और शिशु मृत्यु होने का खतरा कम रहता है। जल्दी जल्दी बच्चे होने से महिलाओं के एनीमिक होने की भी आशंका रहती है।
बहू को करेंगी प्रोत्साहित
सम्मेलन में प्रतिभागी सास मिथलेश ने बताया कि कार्यक्रम से काफी जानकारियां मिली हैं। अब वह अपनी बहू को परिवार नियोजन के साधन अपनाने के लिए प्रोत्साहित करेंगी, जिससे दो बच्चों में तीन वर्ष का अंतराल रहें और जच्चा बच्चा स्वस्थ रहें।
पुरुष नसबंदी की मिली जानकारी
25 वर्षीय भूपराम ने बताया कि सम्मेलन में उन्हें पुरुष नसबन्दी के बारे में जानकारी मिली। उन्होंने कहा परिवार पूरा होने पर यदि पुरुष बिल्कुल स्वस्थ है तो नसबन्दी कराने में कोई परेशानी नहीं होती। पुरुष नसबन्दी बिना चीरा टांके की जाती है।  , महिलाओं की नसबंदी की अपेक्षा पुरुष नसबन्दी आसान व सरल है।

➡️मेरठ : एनसीसी इकाई और इको-रेस्टोरेशन क्लब द्वारा वनमहोत्सव के अंतर्गत वृक्षारोपण अभियान
शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, मेरठ में वन महोत्सव के दृष्टिगत एनसीसी इकाई और इको-रेस्टोरेशन क्लब द्वारा वनमहोत्सव के अंतर्गत वृक्षारोपण अभियान आरंभ किया गया। शासन की मंशा के अनुरूप सत्र 2023-24 में महाविद्यालय को कुल 1000 पौधों का वृक्षारोपण करना है। इसी के अनुपालन में आज महाविद्यालय परिसर में अमरूद और कनेर के पौधे का रोपण एनसीसी अधिकारी लैफ़्टिनेंट (प्रो.) लता कुमार और  इको-रेस्टोरेशन क्लब प्रभारी डॉ ०एस ० पी ० राणा व डा. कुमकुम द्वारा किया गया। महाविद्यालय एनसीसी अधिकारी द्वारा प्रत्येक कैडेट्स को 05 पौधे अपने घर के आसपास लगाने हेतु उपलब्ध करवाए गए जिसमें मुख्य रुप से जामुन, कनेर, आमला ,कचनार, अमलतास, बॉटलब्रश, अमरूद आदि के वृक्ष शामिल हैं। महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर अंजू सिंह ने एनसीसी इकाई  के प्रयासों की सराहना की और कहा कि महाविद्यालय में वृक्षारोपण हेतु स्थान न होने के कारण महाविद्यालय की विभिन्न इकाइयाँ, छात्राएँ और प्राध्यापकों द्वारा भूमि चिह्नित कर जुलाई माह में वृक्षारोपण कर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जाएगा। साथ ही महाविद्यालय वह हर संभव कोशिश करेगा कि रोपित वृक्षों की देखरेख सुनिश्चित हो। आयोजन में 15 एनसीसी कैडेट्स की उपस्थिति रही।

➡️मेरठ : पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण का विशेष महत्व- लेफ्टिनेंट सविता चौधरी । 
श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज दवथुआ विद्यालय के प्रांगण में 22 यूपी गर्ल्स बटालियन की एनसीसी कैडेट्स ने बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल महेश कुमार चौहान  व बटालियन की प्रशासनिक अधिकारी मेजर रिजु रावत तथा कॉलेज के प्रबंधक श्री ओम करण चौधरी व प्रधानाचार्य श्री जीत नारायण भारती जी के निर्देशन में तथा एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट सविता चौधरी के मार्गदर्शन में  वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, 
जिसमें एनसीसी कैडेट्स ने विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे जैसे आम, नीम, बबूल, कनेर, गुड़हल, जामुन इत्यादि के लगभग 45 पौधे लगाएं इसके साथ ही पौधों की देखभाल करने का भी संकल्प लिया। लेफ्टिनेंट सविता चौधरी ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए करते हुए कहा कि पेड़ पौधे हमारे जीवन का आधार है यह हमें न केवल छाया ,फल ,फूल देते हैं बल्कि जीवन उपयोगी ऑक्सीजन भी देते हैं। इसलिए हमें पर्यावरण संरक्षण को सुरक्षित रखने के लिए अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी देखभाल भी स्वयं करनी चाहिए तथा अपने आसपास के लोगों को भी वृक्षारोपण के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। कॉलेज के प्रबंधक श्री ओम करण जी व प्रधानाचार्य श्रीजीत नारायण भारती जी ने एनसीसी कैडेट्स के कार्य ,लगन, व साहस की सराहना की।

➡️दिल्ली- प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी दौरे को लेकर किया ट्वीट,बाबा विश्वनाथ की नगरी में एक और पड़ाव आने वाला है-पीएम,वाराणसी की विकास यात्रा में अहम पड़ाव आने वाला है-पीएम,वहां कई विकास परियोजनाओं के उद्घाटन मिलेगा-पीएम,परियोजनाओं के उद्घाटन,शिलान्यास का सुअवसर मिलेगा-पीएम,तीन रेल लाइनों का लोकार्पण भी शामिल है-पीएम मोदी,यूपी में शत-प्रतिशत रेल विद्युतीकरण पूरा हो गया है-पीएम,कई अन्य रोड प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करूंगा-पीएम मोदी,92 ग्रामीण पेयजल योजनाओं का शिलान्यास करूंगा-पीएम,आयुष्मान कार्ड भी लाभार्थियों को प्रदान करने का अवसर मिलेगा,पीएम आवास के घरों की चाबियां सौंपी जाएंगी-पीएम मोदी.

➡️दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गोरखपुर दौरा आज,1.30 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे पीएम नरेंद्र मोदी,एयरपोर्ट से सीधा गीता प्रेस जाएंगे पीए मोदी,गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समापन में शामिल होंगे,आज गीता प्रेस का शताब्दी वर्ष समापन समारोह,लोगों को संबोधित करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी,3.25 बजे गोरखपुर जंक्शन पहुंचेंगे पीएम मोदी,वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी,ट्रेन का अवलोकन करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,पीएम नरेंद्र मोदी स्कूली बच्चों से बात भी करेंगे,गोरखपुर जंक्शन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे,पीएम,राज्यपाल और सीएम योगी रहेंगे मौजूद.

➡️दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज से दो दिवसीय दौरा,7 और 8 जुलाई को यूपी के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी,आज दोपहर बाद वाराणसी पहुंचेंगे प्रधानमंत्री मोदी,बाबतपुर एयरपोर्ट से सीधे वाजिदपुर जाएंगे पीएम,वाजिदपुर जनसभा स्थल पहुंचेंगे पीएम नरेंद्र मोदी,29 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे,12 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाएं,शाम में भाजपा नेताओं के साथ टिफिन बैठक करेंगे.

➡️दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 राज्यों का दौरा करेंगे,36 घंटे में चार राज्यों का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री,यूपी,छत्तीसगढ़ और राजस्थान का दौरा करेंगे पीएम,तेलंगाना का भी दौरा करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,प्रधानमंत्री सबसे पहले दिल्ली से छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे,पीएम कई परियोजनाओं का रखेंगे आधारशिला,छत्तीसगढ़ से प्रधानमंत्री यूपी के लिए होंगे रवाना,गोरखपुर और वाराणसी पहुंचेंगे पीएम नरेंद्र मोदी.

➡️लखनऊ- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठी में किया रात्रि विश्राम,केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 3 दिवसीय अमेठी दौरे पर हैं,आज 12 कार्यक्रम में शामिल होंगी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी,जगदीशपुर हलियापुर में जन संवाद करेंगे स्मृति ईरानी,विकास यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगी स्मृति ईरानी.

➡️लखनऊ- यूपी में 6 आईएएस अफसरों के तबादले,सौम्या पांडेय को अपर श्रम आयुक्त कानपुर नगर बनाया गया,IAS बालाकृष्ण त्रिपाठी विशेष सचिव एपीसी बने रहेंगे,विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा का तबादला निरस्त किया गया,IAS आलोक कुमार विशेष सचिव माध्यमिक बनाए गए,लक्ष्मी एन. सीडीओ कानपुर देहात बनीं.

➡️चंदौली- न्यू डीडीयू जंक्शन का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से करेंगे शुभारंभ, डीएफसीसी की 3 रेल लाइनों का भी करेंगे लोकार्पण, डीडीयू नगर से सोननगर के बीच DFCC की 3 रेल लाइन,परियोजना का लोकार्पण, शिलान्यास करेंगे पीएम, 6760 करोड़ की परियोजना का लोकार्पण, शिलान्यास, फ्लाइओवर का भी शिलान्यास करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी,डीडीयू जंक्शन के मध्य में बनेंगे फ्लाइओवर, चंदौली के लोगों को बड़ी सौगात देंगे पीएम नरेंद्र मोदी, वाराणसी में जनसभा के दौरान चंदौली को देंखे सौगात.

➡️गोरखपुर- सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखुपर में,बाबा गोरक्षनाथ का लिया CM ने आशीर्वाद,महंथ अवैद्यनाथ की समाधि पर माथा टेका,सीएम ने गोरक्षनाथ मंदिर में किया रात्रिविश्रम,आज सुबह CM लगा सकते हैं जनता दर्शन,आज PM के दौरे की CM करेंगे अगुवाई.

➡️गाजीपुर- मुख्तार अंसारी गैंग पर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई,गैंग के सदस्य उमेश राय की संपत्ति कुर्क की ,उमेश राय की करीब 4 करोड़ 60 लाख की संपत्ति कुर्क,सदर में गोरा राय की मां की 60 लाख की संपत्ति कुर्क,मुहम्मदाबाद में गोरा राय की 4 करोड़ की संपत्ति कुर्क,मुख्तार अंसारी की पत्नी के आवास पर नोटिस चस्पा की ,सदर कोतवाली आवास,मोहम्मदाबाद आवास पर पर नोटिस चस्पा,80 सीआरपीसी की नोटिस पुलिस ने की चस्पा,आफसा अंसारी को न्यायालय ने भगोड़ा किया है घोषित.

➡️कानपुर- नौबस्ता रामादेवी फ्लाईओवर पर हुआ बड़ा हादसा,DCM में टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक,ट्रक पलटने से बाइक सवार दो लोग नीचे दबे,बाइक सवार युवक की मौत,दूसरे को भेजा अस्पताल,ट्रक में क्षमता से ज्यादा लदा था आलू और प्याज,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन,ट्रक में कई और लोगों के दबे होने की आशंका,चकेरी के कोयला नगर चौकी के सामने पर हादसा.

➡️सुल्तानपुर- पत्रकार को एएनएम सेंटर की खबर दिखाना पड़ा मंहगा,एएनएम की तहरीर पर पत्रकार पर एफआईआर दर्ज,पुलिस ने पत्रकार को आज गिरफ्तार कर भेज दिया जेल,एएनएम सेंटर पर गंदगी की दिखाई जा रही थी खबर,खबर बनते ही नाराज एएनएम ने पत्रकार को पीटा था,कूरेभार थाना क्षेत्र के सराय गोकुल गांव का मामला.

➡️बरेली- प्रेमी ने प्रेमिका को तहसील परिसर में पीटा,प्रेमिका को धोखा देकर दूसरे से शादी रचा रहा था,तहसील परिसर में जमकर हुआ हंगामा,प्रेमी प्रेमिका के बीच 1 घंटा चला हंगामा,बहेड़ी थाना क्षेत्र के तहसील परिसर का मामला.

➡️उत्तराखंड- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भेजा निमंत्रण,प्रधान और उनकी पत्नी को किया आमंत्रित,34 ग्राम पंचायतों के प्रधान को किया आमंत्रित,स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले के लिए किया आमंत्रित,राज्य सरकार आईटीबीपी की लेगी इसमें मदद,आमंत्रित अतिथियों को 15 अगस्त को भेजा जाएगा दिल्ली,15 अगस्त को ITBP की मदद सें भेजा जाएगा दिल्ली,दिल्ली में पीएम मोदी की इनसे विशेष बातचीत करेंगे,विशेष बातचीत के साथ ही इन्हें सेंट्रल विस्टा का करेंगे भ्रमण,51 सीमावर्ती गांवों को वाइब्रेंट विलेज के तौर पर चुना है,इन गांवों के विकास के लिए बनाई जाएंगी योजनाएं.







| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022