➡️मेरठ : श.मं.पा. राजकीय महाविद्यालय, मेरठ में भूजल संरक्षण अभियान के अंतर्गत एनसीसी इकाई द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन ।
श०मं०पा० राजकीय पीजी कॉलेज, माधवपुरम की एनसीसी इकाई द्वारा 22 यूपी गर्ल्स बटालियन, एनसीसी मेरठ के कमांडिंग आफिसर कर्नल महेश चौहान और महाविद्यालय प्राचार्य डा. अंजू सिंह के संरक्षण तथा एन०सी०सी० अधिकारी लैफ्टि० डा० लता कुमार के नेतृत्व में भूजल संरक्षण अभियान चलाकर लोगों को भूमिगत जल के संरक्षण और वर्षा जल के संचयन की आवश्यकता के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर एनसीसी इकाई द्वारा दि. 16.07.2023 को जल संरक्षण पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कैडेट्स ने पोस्टर के माध्यम से भूमिगत जल के संरक्षण और वर्षा जल के संचयन की की जानकारी दी। साथ ही जल संरक्षण के लिए घर के लॉन को कच्चा रखें, घर के बाहर सड़कों के किनारे कच्चे रखें या ढीले स्टोन पेवमेंट बनायें, पार्कों में रिचार्ज ट्रेंच बनाई जाये, पानी पीते समय गिलास को जूठा नहीं करें, सुबह मग में पानी लेकर मंजन करें, बाल्टी में पानी लेकर मग से नहायें जैसी बातों पर जागरूकता अभियान चलाया।
आज प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया जिसमें प्रथम स्थान कैडेट निक्की, द्वितीय स्थान कैडेट पूजा और तृतीय स्थान अंडर ऑफिसर मीनू ने प्राप्त किया। महाविद्यालय प्राचार्य डा. अंजू सिंह ने कैडेटस के प्रयासों की सराहना की और कहा कि भूजल की लगातार हो रही कमी बहुत गंभीर चिंता का विषय है, सभी को इस पर कार्य करने की आवश्यकता है ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए पेयजल सुरक्षित रह सके। महाविद्यालय एनसीसी अधिकारी और अभियान की संयोजक लैफ्टि० डा० लता कुमार ने कैडेट्स को इस अभियान में निरंतर कार्य करते रहने के निर्देश दिए और कहा कि भू जल संरक्षण सभी की सामूहिक ज़िम्मेदारी है। समवेत प्रयासों से ही इसको बचाया जा सकता है। अभियान में अंडर ऑफिसर मीनू, सार्जेंट अन्नू रानी, कैडेट रेखा, शिवानी और कैडेट पूजा सहित 16 कैडेट्स ने सहभागिता की।
➡️कासगंज : राष्ट्रीय लोधी बौद्धिक संगठन के बैनर तले सूरज प्रसाद डागा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में प्रतिभा सम्मान समारोह एवं कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।
मुख्य अतिथि वरिष्ठ आई.ए.एस श्री नरेंद्र बहादुर सिंह संयुक्त सचिव प्रधानमंत्री कार्यालय दिल्ली एवं कार्यक्रम अध्यक्ष श्री वेद राम वर्मा जी पूर्व प्रवक्ता शेरवानी इंटर कॉलेज नगरिया कासगंज रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री मदन चंद राजपूत एवं श्री अनार सिंह वर्मा जी ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम में वर्ष 2023 की कक्षा 10 व 12 के लगभग 600 मेधावीछात्र-छात्राओं के साथ-साथ 10 नव चयनित अधिकारी कर्मचारियों एवं विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि प्राप्त छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों का का सम्मान किया गया।कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों एवं जनपदों से राष्ट्रीय लोधी बौद्धिक संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित हुए। कार्यक्रम में उपस्थित केएस वर्मा एडी बेसिक अलीगढ़ मंडल, गौरव वर्मा आई ई एस, पूरन सिंह आई ई एस, प्रेमपाल सिंह एसडीएम सहसवान, पंकज कुमार एसडीएम कासगंज आदि विषय विशेषज्ञों ने अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित बहुत ही बारीकियों से बच्चों को जानकारियां साझा की। कार्यक्रम संयोजक धनंजय लोधी ने पूरी टीम की ओर से उपस्थित सभी अतिथियों, बच्चों एवं अध्यापकों को धन्यवाद ज्ञापित किया| कार्यक्रम में मनोज कुमार ईडीएम प्रांतीय संगठन मंत्री, डॉ अजय माहोर ,धर्मेंद्र राजपूत कस्टम अधीक्षक, दिलीप राजपूत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली, डॉ विजय पाल सिंह ,गोपी सिंह ,राकेश राजपूत, राकेश लोधी, जितेंद्र सिंह, विजेंद्र सिंह, नन्नू सिंह, मुन्नी सिंह, शिवकुमार ,मनोज कुमार, आशीष वर्मा ,अरविंद कुमार ,पूनम राजपूत ,पूजा वर्मा ,रेखा रानी, सरिता राजपूत, सोनी ,राजकुमार लोधी, अजय कुमार, रोहित नंदन ,आराध्या, यशिका सहित अनेकानेक समाज बंधु उपस्थित रहे ।
➡️कासगंज : डा० अखिलेश चन्द्र गौड़ हुए सम्मानित, अलीगढ़ की साहित्यिक संस्था "हिन्दी प्रचारिणी सभा ( रजि०) द्वारा डा० गौड़ का किया गया अभिनंदन एवं सारस्वत सम्मान" भव्य काव्य- सध्या का हुआ आयोजन ।
डा० गौड़ की कविताओं की रही धूम .... खूब बही रसधार ....!!!!
नगर के वरिष्ठ अस्थिरोग विशेषज्ञ एवं सुकवि डा० अखिलेश चन्द्र गौड़ का अलीगढ़ की साहित्यिक संस्था, "हिन्दी प्रचारिणी सभा (रजि०) द्वारा अभिनंदन एवं सारस्वत सम्मान किया गया! सभा द्वारा एक भव्य- काव्य सध्या सुरेन्द्र नगर अलीगढ़ में आयोजित की गई थी, जिसमें डा० गौड़ को स्मृति- चिन्ह,शाल,पटका आदि ओढाकर सम्मानित किया गया | इस अवसर पर कासगंज के कवि डा० राम प्रकाश 'पथिक', अखिलेश सक्सेना, को भी स्मृति- चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया| डा० गौड़ ने अपने अनेक गीतों- ग़ज़लों की सरस प्रस्तुति से श्रोताओं रससिक्त कर दिया! कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डा० सुभाष चन्द्र दीक्षित उपस्थित रहे ।
डा० गौड़ को अलीगढ़ में सम्मानित किए जाने पर डा० विमलेश अवस्थी, डा० शिवशंकर मैथिल, मनोज शर्मा 'शलभ', मनोज 'मंजुल', निर्झर के सचिव अखिलेश सक्सेना, डा० राम प्रकाश 'पथिक', देवेन्द्र शर्मा 'भ्रमर', दिनेश उपाध्याय, चक्रेश चन्द्र गौड़, दीपक सक्सेना, मधुर पुंडीर, विनय चंदन, सतीश चन्द्र माहेश्वरी, आदि ने हर्ष व्यक्त किया!
| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com