Posts

Showing posts from May, 2023

समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

31 मई 2023

Image
➡️ कासगंज : कल्याणपुर में 298वीं राजमाता अहिल्याबाई होलकर जयंती धूमधाम से मनाई गई गडरिया समाज के लोगों ने मुख्य अतिथि विक्रम सिंह यादव जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी की उपस्थिति में होलकर जयंती मनाई गई कल्याणपुर से लेकर रैली निकाली गई गिरधरपुर केडी होते हुए कल्याणपुर में समापन किया गया कार्यकर्ताओं के नाम विनोद प्रधान जगत प्रधान मनोज बघेल पंकज पाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे । ➡️ मेरठ : शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मेरठ में को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर नोडल तम्बाकू प्रतिषेध समिति एवं रेंजर लीडर प्रोफेसर अनुजा गर्ग के नेतृत्व में तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के विषय में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । प्राचार्य प्रोफेसर अंजू सिंह ने छात्राओं को हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रेंजर्स ने स्वास्थ्य, परिवार एवं समाज पर तंबाकू सेवन से होने वाली हानियों को प्रदर्शित करते हुए स्लोगन लेकर "एक दो एक दो बीड़ी सिगरेट छोड़ दो" "एक दो एक दो खैनी गुटखा छोड़ दो" आदि नारे लगाते हुए माधवपुरम के निवासियों को तंबाकू के खिलाफ जागरूक करन...

30 मई 2023

Image
➡️कासगंज : महेश्वरी समाज कासगंज द्वारा आयोजित महेश नवमी महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम एक शाम शिव महिमा के नाम । कार्यक्रम में अध्यक्ष अरविंद महेश्वरी मंत्री सुनील कुमार दरक प्रबंधक राजीव कावरा उपमंत्री हृदेश कवारा भंडारी सच्चिदान्नंद डांगरा निरीक्षक प्रदीप कुमार खासट उप प्रबंधक राहुल महेश्वरी महेश्वरी युवा नेता कुशाग्र डांगरा आदि सभी लोग मौजूद रहे । ➡लखनऊ- कार्यवाहक DGP आरके विश्वकर्मा का आज आखिरी दिन,कल 31 मई को रिटायर्ड हो रहे हैं आरके विश्वकर्मा,अगले DGP के नाम को लेकर चल रहा अभी मंथन,1988 बैच के विजय कुमार हो सकते हैं अगले DGP,आनंद कुमार, प्रशांत कुमार भी DGP की रेस में शामिल,एक साल से पुलिस की कमान कार्यवाहक DGP संभाल रहे,तीन अन्य IPS अफसर भी कल हो रहे हैं रिटायर,DG विशेष जांच चंद्र प्रकाश कल हो जाएंगे रिटायर,आईजी EOW रामलाल वर्मा भी कल हो जाएंगे रिटायर,SP विजिलेंस मानिक चंद्र सरोज भी कल रिटायर होंगे. ➡लखनऊ- सुविधा से वंचित गांवों से भी गृहकर वसूला जाएगा,सुविधा से वंचित गांवों से भी गृहकर वसूलने की तैयारी,हाल ही में शामिल 88 गांव से गृहकर वसूला जाएगा,बिना सुविधाओं के 88 गांव के ल...

आर एस एस कार्यकर्ताओं ने कासगंज में नि:शुल्क दिखाई केरला स्टोरी ।

Image
➡️ कासगंज : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कासगंज के तत्वाधान में नगर कासगंज में केशव बस्ती में बहनों को "द केरला स्टोरी"  फिल्म दिखाने का कार्यक्रम किया गया । यह कार्यक्रम नोवेल्टी टॉकीज मैं संपन्न हुआ जिसमें 220 बहने रही  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री मती मीना माहेश्वरी नगर पालिका अध्यक्ष उपस्थित रहीं। कार्यक्रम मैं मुख्य वक्ता के रूप में दीप्ति शिखा जी जिला शारीरिक प्रमुख राष्ट्रीय सेविका समिति कासगंज रही । संगठन के कार्यकर्ताओं ने फ्री में मूवी दिखाने का फैसला किया है. इसका मकसद हिन्‍दू लड़कियों  को जागरूक करना है । कार्यक्रम के लिए कार्यकर्ताओं ने पहले रजिस्ट्रेशन के माध्यम से एक सूची तैयार की जिसमें कॉलेज में पढ़ने वाली छात्र छात्राएं  घरों की माताएं बहनें भी सम्मिलित थी  तथा उन सभी छात्राओं को नोवेल्टी टॉकीज में 3:00 से 6:00 तक के शो में  द केरला स्टोरी फिल्म निशुल्क दिखाई गई ।    राष्ट्र सेविका समिति की जिला शारीरिक प्रमुख बहन दीप्ति जी ने कहा कि हमको ऐसी भ्रांतियों से बचना चाहिए जो समाज में ऐसी मानसिकता को बढ़ावा दे रही है हमको ...

21 मई 2023

Image
➡️लखनऊ- 2000 की नोटबंदी से ज्वैलर्स की चांदी, बड़ी तादात में लोग खरीद रहे हैं सोना, 2000 नोट के बदले सोने की खरीद तेज, प्रीमियम दरों पर सोना बेच रहे हैं ज्वैलर्स, 2000 के नोट के बदले सोना के रेट ज्यादा, तय रेट से 3 हजार से अधित प्रीमियम ले रहे, नोट के बदले 67 हजार प्रति 10 ग्राम सोना बिक्री, नोटबंदी से फिर मालामाल हो रहे ज्वैलर्स, आम से लेकर खास लोगों का गोल्ड पर जोर. संपादक - डॉ. सर्वेश सुधाकर  ➡️लखनऊ- तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी, आलमबाग क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा, वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल, पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, आलमबाग के मवैया चौराहे के पास का मामला. ➡️लखनऊ- हादसे के बाद भी लापरवाह बना प्रशासन,गोमती तट पर कार से स्टंट करते वीडियो वायरल, इससे पहले इसी जगह हो चुका है बड़ा हादसा, हादसे में कार समेत डूब गए चार लोग,अगर फिर हुई घटना तो किसकी ज़िम्मेदारी?, गोमतीनगर स्थित गोमती तट का मामला. ➡️लखनऊ-नाबालिग का कराया गर्भपात मुकदमा दर्ज, डरा धमका कर कराया गया गर्भपात, नाबालिग से आरोपी ने किया था दुष्कर्म, 4 माह पहले घटना को दिया था अ...

कर्मचारी महासंघ ने किया नव निर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष का जोरदार स्वागत ।

Image
➡️ कासगंज : स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ नगर पालिका परिषद कासगंज ने नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना महेश्वरी के पालिका अध्यक्ष बनने पर कर्मचारी महासंघ ने फूल माला एवं बुके देकर तथा मिठाई खिलाकर स्वागत किया इस अवसर पर सतीश बाबू खलील अहमद विजय राजपूत राजकुमार प्रवीण कुमार सुरेंद्र कुमार  प्रदीप वर्मा इसरार प्रदीप लोधी जया भारती विजयपाल अमर  जयंत  आदि कर्मचारियों की थे । ➡️लखनऊ-मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर कार्यक्रम,निकाय चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव की तैयारी में BJP,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून में करेंगे करीब 20 रैलियां,देश के अलग-अलग हिस्सों में होगी पीएम की रैली,यूपी में अवध,काशी, पश्चिम क्षेत्र में रैली की कार्ययोजना,गोरखपुर क्षेत्र में भी एक रैली की BJP बना रही योजना,जेपी नड्डा, अमित शाह समेत बड़े नेता भी रैली करेंगे,25 मई तक क्षेत्र और जिला कार्यसमिति की बैठक होंगी,इस बैठक में सभी सांसद और विधायक होंगे शामिल,लोकसभा स्तर पर 5, विधानसभा स्तर पर 4 कार्यक्रम होंगे,गोविंद नारायण शुक्ला, संजय राय की अध्यक्षता में कमेटी. ➡️लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो ने इमरजेंसी मी...