➡️कासगंज : भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन संपंन ...27 अप्रैल 2023
शहर के रेलवे रोड स्थित गंगा देवी माहेश्वरी धर्मशाला में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। इस दौरान पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने और संगठन मजबूती के लिए कार्य करने के निर्देश दिए गए। सम्मेलन के शुभारंभ की औपचारिकताएं मुख्य अतिथि बिल्सी विधायक हरीश शाक्य ने दीप प्रज्जवलित कर पूरी कीं।
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता संगठन की मजबूती के लिए कार्य करें। सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दें। पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास करें। इस दौरान मंचासीन भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत, नवल कुलश्रेष्ठ, गौरीशंकर शर्मा, डा. ज्ञान प्रकाश गुप्ता, अनिल पुंढीर, रमेश साहू, अशोक सिसोदिया, मीना माहेश्वरी, नीरज शर्मा, राजेंद्र बौहरे, शरद गुप्ता ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
इस दौरान संचालक मनोज शर्मा, राजवीर सिंह भल्ला, संजय सोलंकी, कौशल साहू, प्रवेंद्र सिंह राना, शिव कुमार भारद्वाज, अनुरोध प्रताप सिंह, रामनिवास राजपूत, डा. खूब सिंह, शांतनु चौधरी, विजय लक्ष्मी कश्यप, स्नेहलता शर्मा, अमित गुप्ता बाबा, सुनील पांडेय, हरी सिंह बघेल, उत्तमचंद्र पाथरे, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।
➡️ कासगंज : भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन ।
नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने तैयारियों को तेज कर दिया है। इसी के तहत गुरुवार को भाजपा के कासगंज नगर पालिका प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन की औपचारिकताएं मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया ने फीता काटकर पूरी कीं।
इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वह पार्टी प्रत्याशी मीना माहेश्वरी के पक्ष में प्रचार करें, इससे पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित हो सके। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, सदर विधायक देवेंद्र राजपूत, गौरीशंकर शर्मा, नवल कुलश्रेष्ठ, नीरज शर्मा, राजवीर सिंह भल्ला, अनिल पुंढीर, डा. ज्ञान प्रकाश गुप्ता,रमेश साहू, राजेंद्र बोहरे,शिवकुमार भारद्वाज,कौशल साहू, रामनिवास राजपूत, प्रवेंद्र राणा, अनुरोध प्रताप सिंह, नगर अध्यक्ष शरद गुप्ता, महेंद्र सिंह राना, अमित बाबा, कार्यालय प्रभारी बबलू ठाकुर, मनोज शर्मा, सुनील पांडेय,जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना समेत अन्य मौजूद रहे।
| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com